कुल पाठक

रविवार, 17 मई 2020

नवगछिया के रंगरा में कोरनटाइन सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, आधे दर्जन मजदूर हुए घायल GS NEWS


रंगरा प्रखंड क्षेत्र के न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में बनाए गए प्रखंड स्तरीय कोरनटाईन सेंटर में रविवार को रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर प्रवासी मजदूरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई ।आलम यह था कि एक दूसरे को परास्त करने के लिए दर्जनों लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े ।आधे घंटे तक कोरनटाईन सेंटर पूरी तरह से रणक्षेत्र बना रहा। इस मारपीट के दौरान दोनों गुटों के लगभग आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए ।घटना की सूचना  मिलते ही रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझा कर   स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए  रंगरा पीएचसी पहुंचाया  गया । इलाज के बाद एक पक्ष के सभी घायलों को  न्यू माॅडल बिल्डिंग स्थित  कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।जबकि दूसरे गुट के घायलों को वहां से जगह बदल कर थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा स्थित कोरनटाईन सेंटर में भेज दिया गया ।वहीं दूसरी ओर इस संबंध में रंगरा सीओ    जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि रंगरा गांव के लगभग एक दर्जन प्रवासी मजदूरों को  पिछले 13 मई को कोरनटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था इसके बाद आज रविवार को बनिया गांव के कुछ प्रवासी मजदूरों को  हॉस्पिटल में चेक करवाने के बाद  सेंटर पर  भेजा गया था ।सभी मजदूर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए काउन्टर पर  लाइन में लगे हुए थे इसी दौरान एक गुट के मजदूर लाइन से निकलकर आगे चले गए ।इसी बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया और दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई ।वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर एक गुट के लोगों को न्यू मॉडल प्रखंड कार्यालय भवन में रखा गया है जबकि दूसरे गुट के 3 लोगों को तीन टंगा दियारा स्थित कोरंटाईन सेंटर में भेज दिया गया है ।ताकि पुनः इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो ।एहतियात  के तौर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए  घटनास्थल पर  में अतिरिक्त पुलिस बलों को लगा दिया गया है  ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें