कुल पाठक

रविवार, 17 मई 2020

नारायणपुर में दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो हुई मारपीट, शरीर पर फेंका गर्म चाट दो आरोपी गिरफ्तार GS NEWS

दुकानदार ने अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो मारपीट किया।
शरीर पर फेका गरम चाट
दो आरोपी गिरफ्तार
नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र में मधुरापुर बाजार में अंडा, चाट दुकानदार हरीश कुमार से मधुरापुर के  मो नूर, मो शानू ने अंडा खरीदा। अंडा खरीदने पर रुपये मांगा तो दोनों ने मिलकर मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ किया। बचाव करने आये हरीश के भाई संतोष को भी पीटा। मारपीट करने मो नूर की बहन गुलबसा भी आ गई। उसने दौड़ कर घर से तलवार लाकर भाई को दिया। सभी ने मिलकर दुकान के गरम चाट को शरीर पर फेक दिया। दुकान के गल्ले से रुपए ले लिया। जख्मी हालत में हरीश ने पुलिस को सूचना दिया तो दोनों नामजद के विरुद्ध हरीश के दिये गये आवेदन पर उसे गिरफ्तार किया गया है ।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें