नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में नया टोला ब्राह्मण समाज के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें एक पक्ष कार त्रिभुवन झा, संजीव मिश्रा के अनुसार इनके जमीन का कुल हिस्सा 50 डिसमिल और 2 डिसमिल अलग से कुल 52 डिसमिल जमीन को लेकर 3 पक्षों के बीच बंटवारा बराबर बराबर होना है. जिसमें कुछ लोगों ने अपने हिस्से में भवन निर्माण भी किया लेकिन वहीं दूसरे पक्षकार दीपक झा एवं विष्णु झा द्वारा जमीन से सटे स्थित पुलिया पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका विरोध लगातार ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है ।मौके पर त्रिभुवन झा एवं संजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिया में जो जमीन गया है वह तीनों पक्षकारों के हक से गया है लेकिन हम दो पक्षकारों को छोड़ दीपक झा जबरदस्ती उपरोक्त पुलिया पर निर्माण कर कब्जा कर रहा है. वही दोनों पक्षकारों ने बताया कि निर्माण रोकने पर दीपक झा द्वारा बार-बार रंगरा थाना में गलत तरीके से झूठा एवं मन ग्रंथ आरोप लगाकर त्रिभुवन झा व संजीव मिश्रा सहित परिवार के सदस्यों को मुकदमे में फसा दे रहा है. दीपक झा के द्वारा पूर्व में भी कई मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. यह दोनों बताते हैं कि दीपक झा पंचायत के फैसले को मानने को तैयार नहीं होता है और जबरदस्ती अपने हिस्से की जमीन से ज्यादा उपभोग करना चाहता है. मालूम हो कि जमीनी विवाद पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार चलते आ रहा है. दोनों पक्षकारों ने पुलिस पर सवाल किया कि रंगरा थाने के अनि.राधेश्याम सिंह को किसने हक दे दिया कि एक पक्ष कार को सुनकर खड़े होकर निर्माण कार्य शुरू करवाने का. जबकि ये मामला पंचायत प्रक्रिया धीन है. हम दोनों पक्षकारों से पुलिस ने अब तक किसी प्रकार का अनुसंधान भी नहीं किया जो कि न्यायोचित नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें