कुल पाठक

सोमवार, 4 मई 2020

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी के ग्रामीणों ने सील नहीं करने को लेकर रंगरा सीओ को दिया आवेदन, संक्रमित युवक को पूर्णिया का बताया मूल निवासी GS NEWS


नवगछिया के  रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोरोना वायरस संक्रमित  मरीज मिलने के बाद संक्रमित युवक को मायागंज अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. प्रशासनिक स्तर पर जहांगीरपुर बैसी के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे में सील किया जाना था. लेकिन सोमवार शाम तक इस क्षेत्र को  प्रशासनिक स्तर पर सिल नहीं किया गया था जहांगीरपुर गांव के आसपास सील नहीं करने की अपनी मांग को लेकर वहां के जनप्रतिनिधियों के अलावे सैकड़ों लोगों ने अपना हस्ताक्षर युक्त आवेदन रंग राशियों को सौंपा है ग्रामीणों का कहना है कि चूंकि  संक्रमित युवक जहांगीरपुर बैसी का मूल रूप से निवासी नहीं है. उसका यहां ननिहाल है.-वह मूल रूप से पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसगढा का निवासी है. लिहाजा जहांगीर पुर बैसी  के आसपास सील करने की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रशासनिक स्तर पर इस पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा इस पर सील करने को लेकर मंथन किया जा रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें