कुल पाठक

शुक्रवार, 1 मई 2020

भागलपुर में रसोई गैस लिक होने से लगी आग GS NEWS

भागलपुर में रसोई गैस लिक होने से लगी आग, 9 झुलसे, JLNMCH में भर्ती

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र के पासी टोला में शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे धीरज चौधरी के घर में रसोई गैस लीक करने के वजह से आग लग गई, जिसमें परिवार के 9 लोग झुलस गए। यह घटना खाने बनाने के क्रम मे घटी।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर नाथनगर सीओ राजेश कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, एमओ अतुल कुमार और ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश दल बल के साथ पर पहुंचे। मौके पर घायलों को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया। इधर आग लग जाने से आसपास में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोगों ने साहस का परिचय देते हुए किसी तरह सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और आग को नियंत्रित किया। नहीं तो सिलेंडर के फटने से बड़ी घटना घट सकती थी। 


सीओ राजेश कुमार ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी सलेंडर विस्फोट हुआ था, लेकिन सलेंडर विस्फोट नहीं हुआ था। धीरज चौधरी के धर खाना बनाने के दौरान सलेंडर से गैस लीक हो रहा था। जिसके वजह से आग लग गई थी, घटना में 9 लोग जख्मी हुए हैं। सभी को बेहतर ईलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ललमटिया थानाघ्यक्ष ओमप्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए सभी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजने का काम किया। इस घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं। जिनके घर में घटना घटी वह बेहद गरीब परिवार से है। इस कारण अासपास के लोग उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे हैं। 

ये लोग जख्मी हुए - पूनम देवी (45 वर्ष) पति धीरज चौधरी, धीरज चौधरी (50 वर्ष)पिता नरेश चौधरी, राधा कुमारी (18 वर्ष) पिता धीरज चौधरी, सिंपल कुमारी (12 वर्ष) पिता धीरज चौधरी, रेनू देवी (50 वर्ष) पति ओम प्रकाश चौधरी, शुभम कुमार (8 वर्ष) पिता ओम प्रकाश चौधरी, सोनू कुमार (9 वर्ष) पिता राजेश चौधरी, कुन्नू चौधरी (28 वर्ष) पिता मुनि लाल चौधरी।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार ज्यादातर जख्मी की हालत ठीक है। कुछ लोग गंभीर रूप में झुलस गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें