कुल पाठक

बुधवार, 24 जून 2020

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना के 130 नए मरीज, राज्य में आकंड़ा पहुंचा 8180 GS NEWS

बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आज 130 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 8180 पहुंच गया है.
 वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 3, औरंगाबाद में 7, बांका में एक मरीज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. भागलपुर में 6, भोजपुर में 4,दरभंगा में 4, गया में 12, और कटिहार में 2 कोरोना मरीज मिले हैं. 
लखीसराय में 5, मधुबनी में 6, मुंगेर में 1,मुजफ्फरपुर में 24, नालंदा में 3 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावे पटना के सिटी इलाके में चार कोरोना मरीज मिले हैं. जिसमें दो महिला भी शामिल हैं. सहरसा में 3 समस्तीपुर में 7,सारण में 1, सीतामढ़ी में 1और सीवान में 28 कोरोना मरीज मिले हैं.  सुपौल में 4, शेखपुरा में एक मरीज मिले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें