बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार लुटेरों ने बैंक में धावा बोलकर 52 लाख रुपये लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है।
बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी पटना के अनिसाबाद में बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 52 लाख लूटकर फरार हो गए हैं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक 8 से 10 की संख्या में आए बाइक सवार बदमाशों ने बैंक प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों को बंधक बना लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बैंक लुटेरों ने गार्ड से भी मारपीट की। घटना पर डिटेल जानकारी लेने में पुलिस लग गई है। जांच को पहुंचे एसएसपी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें