कुल पाठक

गुरुवार, 18 जून 2020

बिहार में मिले कोरोना के 53 नये मरीज, राज्य मे संख्या बढ़कर हूई 6993 GS NEWS

अभी अभी बिहार में कोरोना के 53 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में आंकड़ा बढ़कर 6993 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 40 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है।



अररिया में 2 , अरवल में 1, भागलपुर में 1, दरभंगा में 16, गया में 1, कैमूर में 1, किशनगंज 2, मधुबनी में 2, पटना में 1, रोहतास में 17, समस्तीपुर में 6 और सिवान में 3  कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है




बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 40 लोगों की मौत भी हो गई है वहीं, पूरे राज्य में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

4776 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,34,402 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 205 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4776 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें