कुल पाठक

रविवार, 21 जून 2020

अभी अभी बिहार में मिले कोरोना के 99 नए मरीज, राज्य में पहुंचा आंकड़ा 7602 GS NEWS

बिहार में कोरोना की तादात काफी तेजी से बढ़ रही है राज्य में रविवार को 99 नये कोरोना पॉजिटिवों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7602 हो गयी है. नये संक्रमित मरीज राज्य के 13 जिलों में पाये गये हैं. इसमें से 5367 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गये हैं. 


कोरोना पॉजिटिवों में अब तक कुल 49 लोगों की मौत हो गयी है. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव की आशंका में राज्य के क लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच जा चुकी है। 
सबसे ज्यादा के दरभंगा जिले से हैं. दरभंगा में 33 नए मामले सामने आए हैं. जबकि भागलपुर से 9 और बांका जिले से भी 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.


 पटना में 5 नए मरीज मिले हैं जबकि रोहतास में 5, समस्तीपुर में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. सीवान जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. वैशाली में एक और पश्चिम चंपारण में 2 नए मरीज मिले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें