कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

भागलपुर : जब DGP ने एक चौकीदार को किया फोन, बोले-आपकी सोच को सलाम GS NEWS

गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले भागलपुर के चौकीदार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सराहा, बोले-मैं दूंगा पढ़ाई का खर्च 
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को नाथनगर थाने के चौकीदार सचिन पासवान उर्फ सिंघम व कुंदन पासवान से मोबाइल पर बातकर गरीब बच्चों के पढ़ाने के काम की सराहना की । डीजीपी ने उक्त चौकीदारों को गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाए जाने पर बिहार पुलिस की मानवता भरी छवि उजागर करने के लिए धन्यवाद दिया! 

 साथ ही , गरीब बच्चों के लिए कॉपी , कलम , पेंसिल , किताब आदि में होनेवाले खर्च भेजने की बात कही । डीजीपी ने कहाकि आपदोनों ने बिहार पुलिस का मान बढ़ाया है । उन्होंने शराब माफिया व अपराधियों को गिरफ्तार कराने में भी मदद करने को कहा ।


 डीजीपी ने नाथनगर इंस्पेक्टर मो . सज्जाद हुसैन के मोबाइल पर बातचीतमें नाथनगर आकर बच्चों को पढ़ते देखने की इच्छा जाहिर की है । 


इस बीच रविवार को समाजसेवी विजय यादव ने चौकीदार सचिन उर्फ सिंघम पासवान के नेक काम को देखते हुए उन्हें बुके देकर सम्मानित किया व स्लम बस्ती के एक दर्जन बच्चों के बीच कॉपी , कलम , पेंसिल और किताबें बांटीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें