राज्य भर में मानसून सक्रिय होने के बाद गुरूवार को पटना सहित राज्य के दक्षिणी जिलों में तेज व मध्यम बारिश के आसार हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि मानसून का आगमन सही समय पर हुआ है।
बुधवार तक हल्की और मध्यम बारिश के आसार बने हुए थे, जिसके कारण भागलपुर और गया सहित कई जिलों में बारिश हुई।
बुधवार की शाम पांच बजे तक गया में जहां 21 एमएम बारिश हुई, वहीं भागलपुर में 24 एमएम बारिश हुई। पटना में मात्र 1.9 एमएम बारिश हुई।
अभी दक्षिणी पूर्वी उत्तरप्रदेश पर चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ था, जो मंगलवार को ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे क्षेत्र में सक्रिय हुआ है, जिससे कई जिलों में बुधवार तक अच्छी बारिश हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें