कुल पाठक

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

बिहार बोर्ड व्यवस्थाएं हुई डिजिटल ,फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड तक सबकुछ ऑनलाइन

GS:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अब फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं अन्य सारी चीजें ऑनलाइन होंगी। इसी साल कंपार्टमेंटल परीक्षा से ऑनलाइन फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल कंपार्टमेंटल के अलावा साल 2017 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।

परीक्षार्थियों को इस बार अपना मोबाइल नंबर, इमेल आई व आधार कार्ड नंबर भी फॉर्म में देना होगा। मोबाइल नंबर और इमेल के जरिए उनको एडमिट कार्ड उपलब्ध होने या परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी भी भेजी जाएगी। अध्यक्ष ने अपील की कि इन तीनों से कोई एक जरूर  दें, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा हो। हालांकि यह अनिवार्य नहीं किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई छात्र इन जानकारियों को नहीं देता है तो उसे फॉर्म भरने से नहीं रोका जाएगा।

*त्रुटियां रोकने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया*

बिहार बोर्ड ने त्रुटियों पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन पद्धति अपनाई है। इससे पहले ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भराया जाता था, जिससे जिलों से लाखों फॉर्म बोर्ड पहुंचते थे। उसके बाद उनकी कंप्यूटर में इंट्री होती थी, जिससे बड़े पैमाने पर त्रुटियां रह जाती थीं। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि में त्रुटि को ठीक कराने के लिए बाद में परीक्षार्थियों को बोर्ड का चक्कर लगाना पड़ता था, जो अब नहीं होगा।

अब संबंधित स्कूल सभी परीक्षार्थियों की सही जानकारी, समिति को सारे पहलुओं की जांच के उपरांत उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा विद्यालय को यह प्रमाणपत्र देना होगा कि परीक्षार्थी के संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है तथा संबंधित विद्यार्थियों से भी इसका सत्यापन करा लिया गया है।

*छात्र बनवा लें आधार कार्ड*

बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों से अपील की है कि वे अविलंब आधार कार्ड बनवा लें। ताकि बिहार बोर्ड उन्हें डिजिटल लॉकर के माध्यम से प्रवेश पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, अंकपत्र, अंतिम प्रमाणपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र आदि उपलब्ध करा सके। अध्यक्ष ने कहा कि नई परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रत्येक जिले से एक अपर समाहर्ता एवं शिक्षा पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

*कॉपी जांचने वाले का मानदेय बढ़ेगा*

इस बार कॉपी जांच करनेवाले शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला भी बिहार बोर्ड ने लिया है। हालांकि यह कितना बढ़ेगा, इसका अंतिम निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपियों की जांच में  इस बार सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी लगाया जाएगा।

मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) : माता की भक्ति से सराबोर आज चौथे , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव

GS:

नवरात्रि स्पेशल पोस्ट (4/11) :  माता की भक्ति से लगातार सराबोर आज चौथे दिन , माँ के कुष्मांडा रूप के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करनें चलतें हैं रंगरा गाँव ।

NH31 रंगरा चौक से 3 किलोमीटर दक्षिण रंगरा गाँव के विषहरी स्थान के परिसर में माँ जगत जननी का दरबार हैं । जिसका सन 1982 में अनुरूद्ध ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ था ।  इस मंदिर में राजसी विधि विधान व वैदिक रूप से पूजा अर्चना की जाती है । यहाँ स्थापित मैया की छवि बहुत ही शक्तिशाली हैं । प्राथनाएं  मैया बहुत ही कम समय में सुनती हैं । जो भी भक्त  श्रद्धा भक्ति से मैया के इस दरबार में मन्नत माँगता हैं उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं । मनोकामना पूर्ण होनें पर प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के नवमी व दशमी पूजा को भक्तों द्वारा  सैकड़ों छागर की बलि दी जाती हैं ।

साथ ही नवमी व  दशमी के रात में भक्ति जागरण भी होता है ।
मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम प्रसाद सिंह ने कहा की यहाँ  माता पूजा वैदिक धर्म के अनुसार किया जाता है ।  मंदिर में माँ के प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा के साथ एकादशी के सुबह सूर्योदय के पहले ही किया जाता है ।  मंदिर में पठैत की भीड़ लगी रहती हैं ।
मंदिर के पंडित शंभूनाथ के  द्वारा वैदिक मंगलाचरण के द्वारा पाठ किया जाता है ।

रचना : बरुण बाबुल

सोमवार, 3 अक्टूबर 2016

बिहपुर : अज्ञात शव बरामद

GS:
बिहपुर परिक्षेत्र के झंडापूर ओपी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव NH 31 के किनारे मिला है । ग्रामीणों ने शव को देखते ही तुरंत पुलिस को जानकारी दी । मौकें पर पुलिस पहुँच कर शव को कब्जें में मिला । ख़बर लिखें जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है । झंडापुर  पुलिस ने ही शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया था ।  जहाँ पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वापस थाना ले गई है।

गोसाईं गाँव समाचार का नवरात्री स्पेशल (3/11) :

GS:

 नवरात्री के तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा के रूप को प्रणाम करते हुए , मैया के दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी ।

नवगछिया स्टेशन के सामने महज 100 मीटर दुरी पर नवगछिया का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र राजेंद्र कॉलोनी हैं । कॉलोनी में ज्यादातर विस्थापित लोग कोशी नदी से हुए कटाव में घर गवाएं ,आकर बसें हैं । लोग ज़मीन खरीद कर घर बनाकर स्थाई रूप से रहनें लगे ।  पुनमा प्रतापनगर में स्थापित मैया भवानी के मंदिर भी कोशी में विलीन होनें पर मैया की धरा को गाँव वासियों ने अपने साथ राजेंद्र कॉलोनी लाया गया व माँ भगवती की ज्योत की स्थापना की गयी । यह विगत 10 वर्ष पहलें हुआ ।

कई चीजें हैं वर्जित :
मंदिर में परंपरा के अनुसार कई चीजें वर्जित हैं ।

1. राजपूत का ही प्रवेश :
मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ राजपूत वंश के लोग ही प्रवेश कर सकतें हैं । वो भी मात्र पाठ करनें के लिए , इसके अलावे किसी भी जाति के लोगों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित ।

2. महिला प्रवेश पूर्णतया वर्जित :
मंदिर में महिला वर्ग का प्रवेश पूर्णतया वर्जित हैं । कोई भी महिला मन्दिर के बाहर ही पूजा कर सकती हैं बरामदें पर ही ।

3. व्यवस्था से चकाचोंध हैं मंदिर

मंदिर में हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध हैं बड़े मैदान में कई आयोजन किये जाते हैं ।

मैया के इस दरबार में माँ भगवती साक्षात विराजमान हैं । कहतें हैं कि भक्त की विनती मैया बहुत जल्द सुनती हैं । मंदिर में प्रतिमा नहीं बिठाई जाती हैं । मगर कलश में माँ साक्षात् उपस्थित रहती हैं कष्ठ को हरनें जिसकें कारण बलि प्रथा में हर दशहरे के नवमी व दशमी में हजारों छागर की बलि दी जाती हैं । पुरे 10 दिनों तक मैया के पिंडी पर ज्योत जलतें रहता हैं ।

राजेंद्र कॉलोनी के लोग इस नवरात्रि महोत्सव को प्रत्येक वर्ष अपनें पूर्वजों द्वारा चलाये गये परंपरागत रूप से मनाते हैं ।

रचना : बरुण बाबुल
साभार : धरतीपुत्र मोनू 

बिहपुर : गाड़ी टकराने से लगी आग ।

प्रतिनिधि :

बिहपुर के सिंपु होटल के पास NH31  पर आज सुबह ट्रक व मोटर साइकिल के टकराने से आग लग गयी । टकराहट इतनीं ही जोरदार थी की बाइक टक्कर के बाद ट्रक के अंदर घुस गई ।
मौकें पर ही  बाइक सवार जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया ।  घटना के तुरंत बाद ही ट्रक का  ड्राइवर व खलासी घटनास्थल से फरार हो गया । घटनास्थल पर बिहपुर पुलिस छानबीन में जुटी हैं ।
दुर्घटना स्थल पर धू- धू कर जलतें वाहन  को देखनें में वाहन की कतार लग रही हैं ।

रविवार, 2 अक्टूबर 2016

नवगछिया : आरएसएस ने फुलपैंट गणवेश में निकाली पहली बार पथ संचलन ।

आज रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नौगछिया में नई गणवेश में पथसंचलन निकाला गया। पथ संचलन घोष के साथ बाल भारती (अंग्रेजी माध्यम) से निकलकर समूचे बाजार का भ्रमण कर पुनः बाल भारती में समाप्त हुआ,एवं उसके बाद विजयादशमी उत्सव मनाया गया। प्रांतीय घोष प्रमुख राजीव नयन जी द्वारा बौद्धिक दिया गया। उन्होंने विजयादशमी उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन 1925 में संघ की स्थापना परमपूजनीय केशव बलिराम हेडगेवार जी ने की थी और उससमय से लेकर आज तक संघ में कई परिवर्तन हुए। इन 91 सालों में संघ की प्रार्थना से लेकर बेल्ट, जूते, आज्ञा आदि में कई परिवर्तन हुए। उसीप्रकार कोई कहते हैं,की राबड़ी जी के कहने पर संघ हाफ पैंट से फुलपैंट में हो गया तो कोई कहते हैं युवाओं को आकर्षित करने के लिए,जबकि ऐसी बात नही है। संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में विगत 10 सालों से इसपर मंथन हो रहा था,जिसे इससाल विजयादशमी पर लागू किया गया,जो संघ का स्थापना दिवस भी है। वो कहते हैं कि संघ के गणवेश में आगे भी कुछ छोटे परिवर्तन देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला संघचालक रामकृष्ण यादव,नगर संघचालक दयाराम चौधरी,जिला कार्यवाह मुकुल जी,जिला बौद्धिक प्रमुख सुशिल जी, जिला प्रचार प्रमुख विदुशेखर जी, जिला सेवा प्रमुख भूपेंद्र जी,भानुप्रताप जी,भोला जी, सच्चिदानंद जी, शिवशंकर प्र. सिन्हा जी, रामसागर जी,हंसराज जी,प्रेम जी, केशव जी, राहुल जी, सुदर्शन जी, चन्दन जी, अभिनन्दन जी, आशीष जी, नितेश जी, रंजीत जी, मणिकांत जी, राजेंद्र जी, विशाल जी, मंगल जी, विजय जी, राकेश जी आदि सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।


नगरह : दुर्गा पूजा को ले कर पुलिस - पूजा समिति की बैठक ।

GS:
नगरह पंचायत में पुलिस और पूजा समिति के सदस्यों के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक आयोजित हुआ । ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से मेले के लिए महिला सिपाही व दस्ती पार्टी की मांग की । सभी ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगाने पर जोर डाला तो नौगछिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मैं वरीय पदाधिकारी से बात कर कैमरा लगवाने का प्रयास करूँगा ।मौके पर मेला अध्यक्ष अरुण प्रसाद सिंह,सरपंच श्री शंभु प्रसाद सिंह,मुखिया भरतलाल पासवान,शिक्षक रुपेश कुमार सिंह,सच्चिदानंद सिंह,नंदकिशोर सिंह,माधवानंद ठाकुर,धनश्याम कुमार,मुकेश कुमार ठाकुर,सुमित कुमार,अरुण कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।

नवरात्रि विशेष : दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूप का , पचगछिया से ।

नवरात्रि विशेष पोस्ट (2/11) :
दूसरे दिन कीजिये दर्शन , माँ दुर्गा के एक अनुपम रूपी दरबार का ।

आज दूसरी पूजा माँ ब्रह्मचारिणी के पूजनोत्सव  पर दर्शन करनें चलते हैं  नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के पचगछिया पंचायत के ही पचगछिया गाँव में स्थापित माँ दुर्गा मंदिर का ।
जहाँ अभी मैया की आज का पूजन प्रारंभ हैं । दरबार में  भक्त की मंडली द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । प्रतिमा बनकर तैयार ,  सप्तमी को मैया की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होंगीं ।

पूजन करने आई कई महिला भक्तों ने बताया कि मैया कृपा की बहुत ही धनी हैं । हर छण हर पल , गाँव के कण - कण में मैया विराजमान हैं ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैया का दरबार सजावट व रंगीन लाइट से चकाचोंध कर इस उत्सव को पूरे ग्रामीण बहुत ही उल्लास से मनाते हैं ।
परंपरा गत चलती आ रहीं बलि प्रथा यहाँ बंद हैं । बस बलि वाले चढ़ावा को चढ़ाकर भक्त छागर को अपनें साथ ही लेते जाते हैं ।

बाजार क्षेत्र होनें के कारण हमेशा ही भीड़ लगी होती हैं । मगर दुर्गा पूजा में पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो जाता हैं ।

रचना
बरुण बाबुल

युवा क्लव में मनी गांधी जयंती , युवा क्लव के पूर्व संयोजक की रचना का हुआ विमोचन

गांधी जयंती के शुभ अवसर पर युवा क्लव में गांधी जयंती मनाई गई । मौकें पर पूर्व संयोजक अमरनाथ झा द्वारा एक रचना की गयी कविता का विमोचन हुआ ।

शनिवार, 1 अक्टूबर 2016

GS खास : जान हथेली पर ले करतें हैं बांस की ख़तरनाक चचरी पुल से पार

गोसाईं गाँव समाचार GS:
मकंदपुर चौक से गोपालपुर रोड में बड़ी मकंदपुर धरहरा के पास 14नo मुख्य सड़क पर स्थित भमरा के पास बाढ़ से ध्वस्त हुए सड़क पर तात्कालिक बनें चचरी पुल से होकर मोटर सवार तक गुजरने में पीछे नहीं हो रहे हैं ।
बांस का बना चचरी पुल भी आवागमन के कारण कई स्थानों पर कमजोर पड़ गया हैं । जो किसी भी समय वजन अधिक होनें पर ध्वस्त हो सकती हैं और सवार की जान जा सकती हैं । भमरा के नीचें पानी नहीं हैं । बिलकुल सूखा बड़ा गड्ढा  होनें पर भी प्रशासन का ध्यान नहीं गया हैं जबकि हर दिन गोपालपुर प्रखंड के सभी कर्मचारी व अधिकारी भमरा के पास होते हुए धरहरा गाँव होकर गुजरते हैं । ।

टेम्पू से लगा बकरी को ठोकर , विवाद में दो लोग घायल

नवगछिया प्रतिनिधि :
रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपूर निवासी रितेश कुमार यादव उम्र 20 वर्ष,गुरुदेव कुमार 12  पिता उमेश कुमार यादव , टेम्पू लेकर नवगछिया से भवानीपूर घर पहुँचने के बाद घर के पास ही टेम्पू को खड़ी करनें  के दौरान बगल में बैठी  एक बकरी टेम्पू के नीचे आ गई । हालांकि बकरी को कुछ नहीं हुआ पर बकरी मालिक गोपाल यादव, प्रमोद यादव, विनोद यादव ने तू-तू मैं - मैं व गाली गलौज शुरू हो गयी  । जिससे मामला बिगड़ गया सब मिलकर रितेश के साथ मारपीट करने लगा ।  जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।  रितेश के परिजनों ने उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया ।  अस्पताल में इलाज करवाने के बाद परिजनों द्वारा  रंगरा थाना को सूचना दिया गया। थानाअध्यक्ष सुचित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन किया जाएगा ।

सड़क हादसे में युवती की मौत , दो मासूम हुए घायल ।

GS:
खगड़िया जिला के गोगरी थाना क्षेत्र के गोगरी अनुमंडल के सामने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में  दुःखा टोल निवासी 18 वर्षीय युवती काजल कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गयी । तो वहीं 5 वर्षीय आरती 4 वर्षीय अमन दोनों  घायल हो गया । दोनों बच्चों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया ।

दो गुटों के आपसी विवाद में चली दो राउंड फायरिंग

नवगछिया प्रतिनिधि :
नवगछिया थाना क्षेत्र के सिमरा गाँव के साकेत कुमार झा, पिता चंदन कुमार झा , वर्तमान में  भागलपूर में  किराए के मकान में रहता है शुक्रवार को भागलपूर से अपने घर सिमरा दुर्गा पूजा करने के लिए आया था ।
आज आपसी विवाद के कारण जान बचा कर नवगछिया थाना पहुंचा व अपना आवेदन थाना में दिया की
आज संध्या मेरा  चचेरा भाई नीतिश कुमार उर्फ(बबलू झा) पिता अमरनाथ झा ने मुझे और मेरी मम्मी को गाली गलोज की और कहा कि यहाँ पर किसी को भी पूजा घर में नहीं करने देंगे और घर में कोई भी सदस्य नज़र आया तो उसे गोली मार दूंगा । मेरे घर में डर का माहौल बन गया और में नवगछिया थाना अध्यक्ष को फोन पर सूचना दी मौके पर टाइगर मोबाइल पुलिस पहुँची लेकिन वो अपना गाड़ी छोड़ कर भाग गया ।  पुलिस के जाने के बाद नीतिश कुमार उर्फ बबलू झा के माँ पूनम देवी ने कहा कि परिवार के इस परिवार से कोई भी सदस्य थाना गया तो उसे जान मरवा दूंगी ।
पीड़ित ने बताया कि  पूर्व में भी उसके साथ कई बार विवाद हुआ है । कुछ महीने पहले भी मेरी माँ के साथ  नीतिश कुमार ने मारपीट किया है. जिसका रिकार्ड थाना में  है फिर आज शनिवार दिन के 12 बजे नीतिश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने मेरी माँ नवीना देवी के ऊपर ईंट का टुकड़ा, वो दो राउंड गोली चलाई  लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से मेरी माँ बच गयी ।

साकेत ने बताया कि मेरी माँ अकेली घर में रहती  हैं । नवगछिया पुलिस को सूचना देनें के बाद मौके पर एस एन यादव पहुँच कर ग्रामीणों से पूछताछ किया ।  ग्रामीणों ने बताया कि उसका संबंध अपराधियों के साथ है उससे ग्रामीणों को भी डर लगता है. उसके पास में तरह तरह का हथियार वो अपने घर में रखता है.पूर्व में भी गोली चलाकर वो भाग जाता था । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यह जमीन नविना देवी का है । उसनें अब इस जमीन पर कब्जा कर लिया है।
नविना देवी का पति चंदन कुमार झा बिहार पुलिस में एएसआइ पद पर पटना में ड्यूटी पर है इनको तीन बच्चे हैं जो दो बेटी व एक बेटा साकेत जो भागलपूर में रह रहा है। 

साकेत ने नवगछिया पुलिस से सुरक्षा की मांग की हैं ताकि उसके परिवार में सभी सदस्य सुरक्षित रह सकें साथ ही नवगछिया एसपी से भी सुरक्षा की गुहार लगाई हैं ।