कुल पाठक

शनिवार, 8 अक्टूबर 2016

नवगछिया की पूर्व भाजपा नेत्री व मशहूर महिला चिकित्सक को नम आँखों से किया विदा |


GS:
नवगछिया अनुमंडल की मशहूर महिला डॉक्टर सह पूर्व भाजपा नेत्री डॉ विमला राय दीदी को आज नवगछिया वासियों ने नम आखों से विदा कर दिया |
 ज्ञात हो की विमला दीदी का निधन लम्बें इलाज के दौरान गुरुवार रात्रि दिल्ली पानीपत में हुआ था , जिनका पार्थिक शरीर आज शनिवार दोपहर उनकें निज आवास नवगछिया लाया गया तत्पश्चात उनकें पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार हेतु बरारी घाट ले जाया गया | मौके पर भाजपा के कई नेता व नवगछिया के कई समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे |

सैदपुर : मंदिर में पिंडी पर स्थापित हुई माँ दुर्गा, दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा जन सैलाब

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर में स्थित दुर्गा मंदिर में आज सातवीं पूजा की रात्रि माँ के दरबार का पट खोल दिया गया । मैया भवानी के दर्शन में जनसैलाब उतर आया हैं । 



नवगछिया : मेन रोड में स्थित मैया भगवती दरबार का खुला पट, लगी भक्तों की भीड़

GS:
नवगछिया के मेन रोड में स्थित माँ भगवती मंदिर का पट खुलनें के साथ भक्तों की भीड़ लग गयी हैं ।

GS का नवरात्री पोस्ट (8/11) : पकरा आचार्य टोला दुर्गा मंदिर ।

GS

यूँ तो कहतें हैं कि माँ की ममता के आगे दुनिया की सभी सुख,मोह नगण्य  हैं । इसलिए आज नवरात्रि पूजा के सातवें दिन माँ दुर्गा के कालरात्रि रूप के चरणों में अपना शीश झुकानें चलतें हैं पकरा के आचार्य टोला में स्थापित दुर्गा मंदिर ।

नौगछिया - लक्ष्मीपुर सड़क के बीच एक महोल्ला स्थित हैं जिसे आचार्य टोला पकरा के नाम से जाना जाता हैं । टोला में लगभग 100 ब्राह्मण परिवार एक साथ रहतें हैं  इन्हीं के परिवार के आंगन में  माँ जगत जननी  दुर्गा  का मंदिर हैं । मंदिर का निर्माण आज से 200 वर्ष पहले मदन बाबु आचार्य के द्वारा किया गया था। मंदिर में पारिवारिक लोगों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती हैं । मंदिर के नवनीकरण स्वo अवधेश आचार्य ( गोसाईं गाँव के मास्टर साहब ) के सौजन्य से किया गया था ।

मैया के इस दरबार में कई तरह के तथ्य जुडें हैं । यहाँ मैया की प्रतिमा विराजमान हैं । कलश व जयंती बिठाई जाती हैं । नवाह पाठ परिवार के लगभग सभी मर्द जन करतें हैं । महिलाओं द्वारा हर संध्या भक्ति भजन गीत संगीत होता हैं ।  हर दिन पूजा के बाद ब्राह्मण व कन्या कुमारी को भोजन कराया जाता हैं । प्रत्येक संध्या यहाँ महाआरती होती हैं । जिसमें परिवार के लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित होते हैं । आज मंदिर में काफ़ी धूम हैं । सप्तमी पूजा में आज रात्रि  झींगे की निशाबलि (कुष्मांडबलि ) दी जाती हैं । छागर की बलि यहाँ पूर्णतया वर्जित हैं । परिवार जनों ने बताया कि मैया बहुत ही शक्तिशाली हैं । किसी भी विपदा में मैया भगवती तुरंत बेडा पार लगाती हैं । इसलिए हर साल परिवार के सभी जन चाहे वो भारत के किसी भी कोनें में हो दुर्गापूजा में पैतृक घर  जरूर आते हैं ।

वर्तमान में मंदिर के पंडित अखिलेश आचार्य व मंदिर में पुजारी के रूप में रंजन आचार्य हैं । परिवार के बिपिन बिहारी आचार्य , उग्रमोहन आचार्य , अवधेश आचार्य , तपेश आचार्य,डॉo मुरलीधर आचार्य , राजेंद्र आचार्य , कृष्णानंद आचार्य के द्वारा पूजन धूमधाम से हो रहा हैं ।

मंदिर के व्यवस्थापक उग्रमोहन आचार्य ने बताया कि यहाँ दशमी के दिन गाजे - बाजे ,ढोल -नगाड़े के साथ कलश का विषर्जन लक्ष्मीपुर गंगा घाट पर किया जाता हैं ।
पूरे दस दिनों तक परिवार का माहौल पूर्णतया भक्तिमय रहता हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल ।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

नवरात्रि विशेष : कन्या भोजन के जुठल पत्तों से करें व्रत की समाप्ति मिलेगा यश , होगी धन की प्राप्ति ।

Gs:
नवरात्री का व्रत या अष्ठमी का व्रत आप अगर कर रहें हैं तो आपके लिए एक विशेष जानकारी हैं कि आप अपना व्रत घर में भोजन कराये कन्या कुमारी के जुठल पत्तों से ही व्रत तोड़े । कुछ भी खानें से पहले मैया को आराधना कर कन्या कुमारी के जुठल प्रसाद से अपना व्रत तोड़ें ।

शास्त्रों में ही नवरात्री कन्या भोजन का कई महत्त्व हैं ।।

राशि के अनुसार मंत्र से करे इस नवरात्रि में सुख,समृद्धि,धन,यश की वृद्धि ।

इन मंत्रों का कोई विशेष विधान नहीं है लेकिन सामान्य सहज भाव से स्नान के पश्चात अपने पूजा घर या घर में शुद्ध स्थान का चयन कर प्रतिदिन धूप-दीप के पश्चात ऊन या कुशासन पर बैठें एवं अपनी शक्ति अनुरूप एक, तीन या पांच माला का जाप करें। निश्चित ही इसका प्रभाव होगा, जिससे धन, यश और समृद्धि की वृद्धि होगी।

किसी भी कार्य के लिये घर से निकलने से पूर्व, अपनी राशि के अनुसार मंत्र का २१-बार जप करने के बाद ही घर से निकलें। मंत्र के प्रभाव से कार्य में आने वाली बाधाएं समाप्त होंगी तथा सफलता के योग बनेंगे। साथ ही जो लोग आपकी राह में बाधा उत्पन्न करते हैं वह भी कमजोर हो जाते हैं। प्रस्तुत है आपकी राशि के अनुसार अचूक दिव्य मंत्र-

मेष --चू चे चो ला ली लू ले लो अ.....ॐ ऐं क्लीं सो:
वृषभ --इ उ ए ओ वा वी वू वे वो......ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन --का की कू घ ङ छ के को.....ॐ ओम क्लीं ऐं सो:
कर्क --ही हू हे हो डा डी डू डे डो......ॐ ऐं क्लीं श्रीं
सिंह --मा मी मू मे मो टा टी टू टे.......ॐ ह्रीं श्रीं सो:
कन्या --टो पा पी पू ष ण ठ पे पो.......ॐ क्लीं ऐं सो:
तुला --रा री रू रे रो ता ती तू ते......ॐ ऐं क्लीं श्रीं
वृश्चिक --तो ना नी नू ने नो या यी यू......ॐ ऐं क्लीं सो:
धनु --ये यो भा भी भू धा फा ढा भे......ॐ ह्रीं क्लीं सो:
मकर --भो जा जी खी खू खे खो गा ग......ॐ ऐं क्लीं श्रीं
कुंभ --गू गे गो सा सी सू से सौ दा.....ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मीन --दी दू थ झ ञ दे दो चा ची......ॐ ह्रीं क्लीं सो:

साभार :
डॉ रजनीकांत देव

नवगछिया के युवक का हुआ हैं पूर्णिया में हत्या ।

GS :

पूर्णिया में आज संध्या गोली से   शिकार हुआ युवक नवगछिया का हैं ।  पूर्णिया में आज अपराधियों ने सैकड़ों  लोगो की मौजूदगी में दुर्गा पूजा पंडाल के सामने बीच रोड पर गोली मार  मौत के घाट उतार कर आराम से भाग निकल गया । पुलिस ने मृत युवक के जेब से आधार कार्ड बरामद किया हैं ।  जिससे मृत युवक की  पहचान अमन कुमार सिंह, पिता अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र नगर नौगछिया के रूप में की गई ।  घटना न्यू सिपाही टोला स्थित  माता स्थान की है जहाँ दुर्गा पूजा मेला लगा हुआ है । भक्तों के लंबी कतार लगी थी ।  ठीक पूजा पंडाल के 10 कदम की दुरी पर अचानक ताबड़तोड़ गोली चलने लगी ।  प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार करीब आधे घंटे से खड़ी बिना नंबर की XQV में 4 अपराधी किसी का इंतज़ार कर रहे थे । जैसे ही अपाची मोटर साइकल (BR 11H 1100) पर सवार युवक आया की अपराधी नें  उसपर पाँच गोली दाग दी जिससे मौकें पर ही उसकी मौत हो गयी ।  घटना के बाद अपराधी पूर्णिया शहर के तरफ ही भाग निकले । गोली की आवाज सुनकर मेले में अफरा - तफरी मच गई ।  जिसे जिधर रास्ता मिला उसी और भाग निकले । लोग अपने घरो में दुबक गए । पुलिस आने के बाद सब अपने घरो से निकले ।  मृत युवक के बारे में बताया जा रहा है की यह भी एक अपराधी तत्व का हैं ।  जो नौगछिया से किसी की हत्या कर पूर्णिया में छुपा हुआ था । सम्भवतः उसी हत्या का बदला लेने के लिए इसे मारा गया हो ।  शहर में फ़िल्मी स्टायल में इस तरह की पहली घटना को अंजाम दिया गया है ।  जहाँ सैकड़ो के भीड़ में किसी को गोली मारा गया हो । इतनी बड़ी घटना के बाद भी पूर्णिया एसपी कही नज़र नहीं आये ।  एसडीपीओ राजकुमार साह घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।  पूजा के मद्देनजर जगह जगह बेरियर बनाये गए है, पुलिस भी गस्ती कर रही है फिर भी अपराधी के वाहन पकड़ से दूर है ।

पूर्णिया : सरेआम बीच चौराहें पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

GS:
पूर्णिया शहर के  सरेआम बीच चौराहें पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी हैं । आज शुक्रवार की  संध्या न्यू सिपाही टोला के माता स्थान के पास अपराधियों ने अपाची बाइक सवार  युवक अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं । लगातर 5 गोली दागनें से मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस पहुँच कर मामलें की छान-बीन शुरू कर दी हैं ।

पूर्णिया : सरेआम बीच चौराहें पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

GS:

पूर्णिया शहर के  सरेआम बीच चौराहें पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी हैं । आज शुक्रवार की  संध्या न्यू सिपाही टोला के माता स्थान के पास अपराधियों ने अपाची बाइक सवार  युवक अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं । लगातर 5 गोली दागनें से मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस पहुँच कर मामलें की छान-बीन शुरू कर दी हैं ।

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (7/11) : नई दुर्गा मंदिर , ध्रुवगंज खरीक से ।

GS:
आज नवरात्रि का छठा पूजा  हैं मगर आज पूजन का 7वां दिवस हैं । आज गोसाईं गाँव समाचार की टीम पहुंची हैं  भागलपुर जिलें के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज में स्थित नई दुर्गा मंदिर ।

जो नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर में से एक हैं । आज से लगभग 62 वर्ष पहले ध्रुवगंज चौक पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया था ।
 मंदिर के साथ कई कहानियां जुडी हैं । कहा जाता हैं कि मैया के दरबार में जो भी सच्चे श्रद्धाभक्ति से आता हैं मैया उसकी मुरादें जरूर ही पूरा कर देती हैं ।  आज दरबार में काफी चहल-पहल हैं , मंदिर परिसर में मांगन बाबा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा कही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग उनके मुखारविंद ने निकलनें अनमोल वचन को सुन रहे हैं ।  मंदिर के पुजारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया मंदिर में वैदिक मंत्रों से पूजा कर मैया को प्रसन्न की जाती हैं । जिसके लिए हर दिन 11 पंडित एक साथ पाठ करतें हैं । ध्रुवगंज न्यू दुर्गा मेला कमिटी भी बनाई गयी हैं । जिसके संयोजक चितरंजन झा व सहयोगी में  कुमकुम कुमर, प्रेमरंजन कुमर सहित कई लोग हैं । 

मंदिर प्रांगण में मेला लगना शुरू हो गया हैं । बच्चों का हुजूम खिलौनें दुकान के पास अधिक लगा हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल

नवगछिया खगड़ा : तेज ट्रक ने मारी पलटी , मौकें पर चार भैंस की मौत ।

GS:
तेतरी जीरो माइल के समीप स्थित खगड़ा गाँव , अजित शर्मा पेट्रोल पंप के पास अभी संध्या 5 बजे एक ट्रक  पलट कर नीचे गिर गयी । जिससे  मौकें पर ही हुई चार भैस की मौत । ट्रक चालक फरार , पूर्णिया की हैं ट्रक ।।

दुर्गा पूजा स्पेशल पोस्ट (6/11) : 

GS:
माता भवानी दुर्गा के आज छठे रूप षष्ठी कात्यायनी के चरणों में लाल पुष्प , सिंदूर अर्पित कर श्रद्धा की दीप जलाने चलतें हैं आज नवगछिया अनुमण्डल के खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव ।

तुलसीपुर चौक, तेतरी ज़ीरो माइल से पश्चिम जानें वाली सड़क से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर हैं । चौक के दाहिने अर्थात उत्तर मुह गाँव की मुख्य सड़क हैं । चौक पर हाट बाजार लगनें के कारण थोड़ी भीड़ लगती हैं । खैर उसे नजरअंदाज करते हुए भीड़ को चिरतें आगे लगभग 200 कदम पर  माँ भगवती का स्थान हैं ।
मंदिर का मुख्य पूर्व की और मुख्य द्वार सामनें की और हैं ।
गाँव में एक ही भगवती का मंदिर हैं और लोग श्रद्धा और आराधना हेतु हमेशा 365 दिन कोई ना कोई जरूर नज़र आता हैं । आज मंदिर में काफ़ी हलचल हैं । बाजें पर नवाह पाठ पूरें गाँव में गूंज रही हैं । 

मैया के इस दरबार में कई रोचक तथ्य हैं । यहाँ नवरात्री में 9 दिनों तक 24 घंटे का नवाह पाठ होता हैं । अर्थात पुरे दुर्गापूजा पाठ होता हैं । मैया अपनें भक्तों को वर देनें हेतु स्वगं विराजमान हैं ।  दरबार में पटैत द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । 
महिलाओं का एक जत्था पूजन अर्चना में लीन हैं । 
मैया के इस दरबार में काफ़ी रौनक हैं । गर्भगृह के सामने दुर्गा पूजा नवमी व दशमी में होनें वाले महाहवन के लिए बड़े साइज का हवन कुंड बनाया गया हैं । जिसमें हवन का कार्य होता हैं । दरबार में चारों और उच्च किस्म की टाइल्स मार्बल लगें हुए हैं । फूलों व बेलपत्र से दरबार के सामने का हिस्सा बगीचें की तरह बना हुआ हैं । 
दरबार में विराजमान मैया दुख पल भर में हर लेती हैं अगर कोई साँचे व पवित्र मन से मैया का आराधना करें तो ।
इस दरबार में बलि प्रथा बिलकुल निषेध हैं । सिर्फ धुप,दीप ,फूल माला व प्रवित्र मन से किये प्रार्थना  से ही मैया प्रसन्न हो जाती हैं ।

रचना : 
बरुण बाबुल

नगरह में होगा दुर्गा पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित : रूपेश 

GS:

नवगछिया अनुमण्डल के नगरह गाँव में स्थापित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में वार्षिक शारदीय दुर्गा पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर नगरह नाट्य कला परिषद् की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक प्रस्तुत करने जा रही हैं । जिसकी जानकारी रूपेश कुमार ने दी ।

नवगछिया : भाजपा नेत्री सह महिला चिकित्सक का निधन

नवगछिया भाजपा की नेत्री व खगड़िया लोकसभा  व बिहपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्यासी डॉo विमला राय धर्मपत्नी डॉo आर सी रॉय का लंबे इलाज के दौरान आज सुबह पानीपत में निधन हो गया । कल श्रीमती राय के पार्थिक शरीर को नवगछिया उनके निज निवास पर लाया जाएगा । उनकें निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं ।