कुल पाठक

गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016

शरद पूर्णिमा : जानें महत्त्व व दमा रोग को दूर करने के अचूक उपाय

GS:
अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। पूर्णिमा तो हर महीने होती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व कुछ विशेष् है। इस बार शरद पूर्णिमा 15 अक्टूबर, शनिवार को है। हिंदू पुराणों के अनुसार माना जाता है कि शरद पूर्णिंमा की रात को चांद पूरी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। इस दिन चांदनी सबसे तेज प्रकाश वाली होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है। ये किरणें सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है।
 
शरद पूर्णिमा को देसी गाय के दूध में दशमूल क्वाथ, सौंठ, काली मिर्च, वासा, अर्जुन की छाल चूर्ण, तालिश पत्र चूर्ण, वंशलोचन, बड़ी इलायची पिप्पली इन सबको आवश्यक मात्रा में मिश्री मिलाकर पकाएं और खीर बना लेंI खीर में ऊपर से शहद और तुलसी पत्र मिला दें, अब इस खीर को चांदी या पीतल के साफ बर्तन में रात भर पूर्णिमा की चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे ऊपर से जालीनुमा ढक्कन से ढक कर छोड़ दें और अपने घर की छत पर बैठ कर चंद्रमा को अर्घ देकर,अब इस खीर को रात्रि जागरण कर रहे दमे के रोगी को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में लगभग 4-6 के बीच सेवन करना चाहिए ।

 
इससे रोगी को सांस और कफ दोष के कारण होने वाली तकलीफों में काफी लाभ मिलता है I रात्रि जागरण के महत्व के कारण ही इसे जागृति पूर्णिमा भी कहा जाता है , इसका एक कारण रात्रि में स्वाभाविक कफ के प्रकोप को जागरण से कम करना हैI

 
उक्त खीर को स्वस्थ व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं ,बल्कि इस पूरे महीने मात्रा अनुसार सेवन करने साइनोसाईटीस में भी लाभ मिलता हैI कई आयुर्वेदिक चिकित्सक शरद पूर्णिमा की रात दमे के रोगियों को रात्रि जागरण के साथ कर्णवेधन भी करते हैं, जो वैज्ञानिक रूप सांस के अवरोध को दूर करता हैI

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं :- 'पुष्णामि चौषधीः सर्वाः सोमो भूत्वा रसात्मकः।।'

अर्थात रसस्वरूप अमृतमय चन्द्रमा होकर सम्पूर्ण औषधियों को अर्थात वनस्पतियों को पुष्ट करता हूं। (गीताः15.13)

साभार : डॉ रजनीकांत देव ।
               नवगछिया

नवगछिया : दिग्गज क्रिकेटर बसंत सिंह ने छोड़ी दुनियां , युवा क्रिकेटरों को लगा बड़ा झटका

GS:

नवगछिया पुलिस जिला सहित भागलपुर जिले के मशहूर व एक जमाने के खतरनाक बल्लेबाज क्रिकेट खिलाडी वसंत सिंह का आज निधन हो गया । जिन्हें जहाँ जानकारी मिल रही हैं सभी अवाक् हो रहें हैं । युवा वर्ग के खिलाडी व क्रिकेट प्रशंसक काफ़ी उदास हो गए हैं सबों को एक बड़ा झटका सा लगा हैं ।

ज्ञात हो की नवगछिया के ऐतिहासिक क्रिकेट टीम NCC के जनक व हाई स्कूल नवगछिया का मैदान या बाजार समिति या कचहरी का मैदान हो वसंत सिंह ने अपने आक्रामक खेल से इतिहास बना कर छोड़ा हैं । जिसे खेल प्रेमी द्वारा सैदव याद रखा जायेगा । वसंत सिंह ने अपने नेतृत्व में नवगछिया क्रिकेट टीम व अपनें टीम के खिलाडियों को काफी मान- सम्मान दिलाया हैं ।

इस दिग्गज खिलाड़ी हेतु GS टीम द्वारा भी नमन ।

शरद पूर्णिमा पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन : मुकुल जी

GS:

शरद पूर्णिमा के अवसर पर सिंघिया मकंदपुर गाँव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं । जिसकी जानकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  के मुकुल जी ने दी । उनोहनें बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिनांक 15 अक्टूबर शनिवार के संध्या 6 से कार्यक्रम स्थानीय लाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में आयोजित किया जायेगा जिसमें युवाओं के लिए खेल कूद , स्वदेशी जागरण विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिया का आयोजन किया जायेगा कार्यक्रम में ही अमृत पान खीर भोजन का भी व्यवस्था की गयी हैं । कार्यक्रम में नवगछिया अनुमण्डल के कई स्थानों के युवा व प्रौढ़ स्वयंसेवक उपस्थित होंगें ।

रंगरा : मुहर्रम तजिया में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में पहुंचें सांसद

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा गाँव में आज मुहर्रम के पवित्र त्यौहार में खेले जाने वाले खेल में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पहुंचें ।
मौके पर खिलाडियों का उत्साहवर्धन व मुहर्रम पर्व की ऐतिसाहिक व उत्प्रेरिक तथ्यों का वर्णन भी किया । सांसद नें आज अनुमंडल के तेतरी पकरा व गोपालपुर के तिरासी में खेल प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया साथ ही कई जगहों पर  ताजिया में भी शामिल हुए ।

मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला अध्यक्ष तिरुपतिनाथ यादव,अतिपिछडा प्रकोष्ट  जिलाअध्यक्ष संजय मंडल , नवगछिया प्रमुख सुमित्रा देवी, शैलेश यादव, प्रमोद चौबे, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, मो आजाद, नंदू यादव, छोटे लाल सिंह, अमर यादव सहित कई अन्य उपस्थित रहें ।


गोसाईं गाँव : ग्राम देवता राय बाबा के मंदिर में भक्ति का आयोजन


GS:
गोसाईं गाँव में ग्राम देवता राय बाबा को खुश करनें व संकट हरने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँव के राय बाबा मंदिर में अखंड भक्ति का आयोजन किया गया हैं । 24 घंटे तक चलने वाले भक्ति में अलग-अलग गाँव के भगत पहुंचें हैं । मौकें पर चंचल मंडल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी से 24 घंटे का अखंड भक्ति का आयोजन किया गया हैं । जिसमें गंगा महारानी व बिशु बाबा का भी गुणगान किया जायेगा । मौकें पर कई ग्रामीण उपस्थित हैं ।


मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016

नवरात्रि स्पेशल (11/11) : मैया भगवती का एक अनुपम दरबार जहाँ भक्तों का मानना, मैया को आप और मैया आपको साक्षात् देखती हैं ।

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखण्ड के अंतर्गत मदरौनी पंचायत के कुमादपुर गाँव में मैया शक्ति स्वरूपा का दरबार हैं जिसे माँ दुर्गा मंदिर कुमादपुर से जाना जाता हैं । पूर्वजों से चलती आ रही इस परंपरा को अभी भी ग्रामीण उसी तरह मानते हुए आ रहें हैं ।

पूजा अर्चना के साथ- साथ एक सबसे बड़ी विशेष  बात इस मंदिर का हैं की यहाँ की  प्रतिमा का निर्माण खास तरीके से किया जाता हैं । 
भक्तों का मानना हैं कि प्रतिमा को गौर से देखनें पर ऐसा लगता हैं कि मैया आपको और आप मैया को वास्तविक रूप से साक्षात देख रहें हैं ।

मैया की प्रतिमा का विषर्जन आज एकादशी के सूर्योदय से पहलें ही मेला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया । मैया अपनें भक्तों को दर्शन देनें पुनः एक वर्ष बाद आएगी । मगर उनकी कृपा हमेशा बरक़रार रहेगी ।

रचना : बरुण बाबुल
साभार : अमृत व गुनगुन 


दरबार :-





नवगछिया : मैया की विदाई में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , DJ व ढ़ाक से प्रतिमा का विषर्जन ।

GS:
सैकड़ों भक्तों की जयकारा , दर्जनों महिला द्वारा विदाई गीत , ढाक की मधुर तान, Dj की धमक के साथ नवगछिया मेन रोड में स्थित दुर्गा स्थान में स्थापित दुर्गा मैया की प्रतिमा का आज संध्या  विषर्जन कर दिया गया। नवगछिया दुर्गा पूजा समिति के सदस्य ने बताया कि माँ दुर्गा की प्रतिमा व पूजा की व्यवस्था बाजार के श्रद्धालुजनों द्वारा किया जाता हैं । आज विषर्जन में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए हैं । भक्त  जयकारें से जहाँ झूम रहे थे , तो वहीं कुछ बाल्य वर्ग के भक्त भक्ति गीतों पर जम कर ठुमके लगा रहे थे । मौकें पर  नवगछिया थानें के महिला व पुरुष दोनों पुलिस बल मौजूद थे । 

नवगछिया दुर्गा मंदिर से निकल कर पूरें नवगछिया बाजार में शोभा यात्रा को घुमाने के बाद हाई स्कूल स्थित पोखर में प्रतिमा का विषर्जन कर दिया  गया ।

नवगछिया : माँ दुर्गा की महाआरती ढाक से ।

नवगछिया दुर्गा मंदिर में आज दशमी की संध्या विषर्जन पूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें ढ़ाक की ताल पर मैया की स्तुति की गयी ।
आरती को लाइव देखें :


तेतरी दुर्गा मंदिर , विषर्जन में उमड़ा जनसैलाब , मैया की प्रतिमा का परिक्रमा ।


विषर्जन : तेतरी दुर्गा मंदिर से LIVE (11-10-16)

GS:

तेतरी में स्थापित दुर्गा मैया की प्रतिमा का  विषर्जन आज संध्या 5 बजे हुआ । विषर्जन के कुछ तस्वीर आपके लिए । 
सभी तस्वीर 2016 की ही हैं ।


प्रतिमा परिक्रमण 







सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

नवरात्री विशेष (10/11) : बिहार के अनुपम मंदिरों में से एक हैं तेतरी का दुर्गा मंदिर

GS:
नौगछिया अनुमंडल के तेतरी गाँव में बिहार के प्रमुख दुर्गा मंदिरों में से एक मंदिर हैं तेतरी का दुर्गा मंदिर ।
9 क्रमागत मंदिरों से मिलकर बना एक विशाल मंदिर तैयार हुआ हैं । जहाँ मैया का साक्षात् विराजमान हैं । इसकी एक खास विशेषता यह है कि यह मन्दिर जमीन पर नहीं बना है। मतलब कि मन्दिर नीचे से हीं कई खंभों पर आधार देकर बनाया गया है। अतः काफी बाढ़ आने की स्थिति में भी यह मन्दिर काफी सुरक्षित है। मन्दिर की सुंदरता देखते हीं बनती है। मन्दिर के प्रांगण में वाहनों की पार्किंग के लिए काफी जगह है। राष्ट्रीय राज-मार्ग संख्या 31 के ज़ीरो माइल जहां पर कि विक्रमशिला पुल का रोड आकर मिलती है, वहाँ से मात्र कुछ हीं मिनटों में पैदल चलकर पहुँचा जा सकता है।

मंदिर के दोनों तरफ व गर्भगृह के नीचें का एक बड़ा परिसर अन्य दिनों के लिए खाली रहता हैं । वर्तमान में नवरात्री के मौकें पर जहाँ मंदिर के दाहिनें तरफ कार्यालय हैं तो वहीँ बाएं तरफ मंदिर के पीछे लगी मेला जानें का द्वार ।

अभी नवरात्री के मौके पर यहाँ का वातावरण पूर्णतया भक्तिमय हैं । कई एकड़ में फैले इस मंदिर के परिसर में ही प्रतिदिन एक मिनी मार्केट बना रहता हैं । आस-पास के लोग दुर्गा पूजा के अलावा भी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अवश्य रूप से जातें हैं । 

बलि प्रथा यहाँ पूर्णतया बंद हैं । मगर भक्त चढ़ावा चढ़ा कर घर ले जा सकतें हैं । 

महाआरती व महापूजन में उमड़ता हैं भक्तों का जनसैलाब ।
मंदिर में स्थापित मैया की महापूजन व महाआरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ जाती हैं । 

सुरक्षा व्यवस्था रहती हैं सालोंभर चुस्त दुरुस्त ।



दरबार में विराजमान मैया :


मंदिर के सामने परिसर में लगी भक्तों की भीड़ व फुटकर दुकान ।


भव्य मेला में लगा झूला : -



रविवार, 9 अक्टूबर 2016

नवरात्री अष्टमी : व्रती की भीड़ से खचाखच भरा नवगछिया का मंदिर, सुहागिनों ने दिया मैया को खोयछा

GS:
नवगछिया के मेन रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में आज अष्टमी  
के अवसर पर भक्तों की खचाखच भीड़ भरी थी । सुहागिनों ने आज मैया के चरणों में खोयछा भी चढ़ाया । आज रात्रि जागरण हैं जिसमें मेन रोड में स्थित माँ दुर्गा मंदिर के सामनें ही जागरण हेतु पंडाल बनाया गया हैं । जिसमें जागरण का आयोजन किया जायेगा ।

नौवें दिन हवन की विधि और उससे चमतकारी लाभ से धन यश की वृद्धि :  डॉ रजनीकान्तदेव

GS:

 नौवें दिन की दुर्गा सिद्धिदात्री हैं। यह दिन मां सिद्धिदात्री दुर्गा की पूजा के लिए विशेष महत्वपूर्ण है। मां भगवती ने नौवें दिन देवताओं और भक्तो के सभी वांछित मनोरथों को सिद्ध कर दिया, जिससे मां सिद्धिदात्री के रूप में सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त हुई।

परम करूणामयी सिद्धिदात्री की अर्चना व पूजा से भक्तों के सभी कार्य सिद्ध होते हैं। बाधाएं समाप्त होती हैं एवं सुख व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इस प्रकार अष्टमी को विविध प्रकार से भगवती जगदम्बा का पूजन कर रात्रि को जागरण करते हुए भजन, कीर्तन, नृत्यादि उत्सव मनाना चाहिए तथा नवमी को विविध प्रकार से पूजा-हवन कर नौ कन्याओं को भोजन खिलाना चाहिए और हलुआ आदि प्रसाद वितरित करना चाहिए और पूजन हवन की पूर्णाहुति कर दशमी तिथि को व्रती को व्रत खोलना (पारण करना) चाहिए।
 *हवन की विधि एवं उससे लाभ:-*
 दुर्गा सप्तशती में बताया गया है कि मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए किस प्रकार से हवन करना चाहिए। हवन के समय लक्ष्मी, ऐश्वर्य और धन संबंधी इच्छा की पूर्ति के लिए पीले रंग के आसन का प्रयोग करें। वशीकरण, उच्चाटन आदि के लिए काले रंग के आसन का प्रयोग करें। बल, शक्ति आदि प्रयोगों के लिए लाल रंग का आसन प्रयोग करें। जबकि सात्विक साधनाओं आदि प्रयोगों के लिए कुश के बने आसन का प्रयोग करें। धन संबंधी प्रयोगों में आप पीले वस्त्रों का ही प्रयोग करें। यदि पीले वस्त्र न हों, तो मात्र धोती पहन लें और ऊपर से शाल लपेट लें। आप चाहें, तो धोती को केसर के पानी में भिगोकर पीला भी रंग सकते हैं।

जायफल से हवन करने से कीर्ति की प्राप्ति होती है। किशमिश से कार्य की सिद्धि होती है। आंवले से सुख और केले से आभूषण की प्राप्ति होती है। इस प्रकार फलों से अर्घ्य देकर यथाविधि हवन करें। खांड, घी, गेंहू, शहद, जौ, तिल, बिल्वपत्र, नारियल, किशमिश और कदंब से हवन करें। गेहूं से होम करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। खीर से परिवार-वृद्धि, चंपा के पुष्पों से धन और सुख की प्राप्ति होती है। आंवले से कीर्ति और केले से पुत्र प्राप्ति होती है। कमल से राज सम्मान और किशमिश से सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है। खांड, घी, नारियल, शहद, जौ, तिल तथा फलों से होम करने से मनवांछित वस्तु की प्राप्ति होती है।

*व्रत करने वाला मनुष्य इस विधान से होम कर आचार्य को अत्यंत नम्रता के साथ प्रणाम करें और यज्ञ की सिद्धि के लिए उन्हें दक्षिणा दें। इस महाव्रत को पहले बताई हुई विधि के अनुसार जो कोई करता है, उसके सब मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। नवरात्र व्रत और हवन करने से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है।*

इस दौरान 'ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र शीघ्र विवाह देने वाला माना जाता है। धन-लाभ के लिए स्फटिक की माला पर 'क्लीं ऐं ह्रीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का जाप करें। परेशानियों के अंत के लिए 'ओम ऐं ह्यीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे' मंत्र का जाप करना चाहिए।

*हवन के उपरांत साधक जानकारी के अभाव में स्वेच्छानुसार आरती उतार लेते हैं, जबकि देवताओं के सम्मुख चौदह बार आरती उतारने का विधान है। चार बार चरणों पर से, दो बार नाभि पर से, एक बार मुख पर से और सात बार पूरे शरीर पर से। इस प्रकार चौदह बार आरती की जाती है। जहाँ तक हो सके विषम संख्या अर्थात 1, 5, 7 की संख्या में बत्तियां बनाकर ही आरती की जानी चाहिए। इस प्रकार विधानपूर्वक मां दुर्गा की प्रसन्नता के लिए किया गया हवन सब प्रकार के रोग-शोक का नाश करता है और साधक को ऐश्वर्य व मोक्ष प्रदान करता है।*