GS:
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल नें माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ.महेश शर्मा से मिलकर भागलपुर स्थित धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित कराये जाने की मांग पत्र सौंपा । जिसमे बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर,बाबा ब्रजलेश्वर नाथ मड़वा, दाता माँगन शाह मजार, श्री चम्पापुर जैन सिद्ध क्षेत्र नाथनगर आदि को विकसित करने के लिए वित्तीय राशि मंजूर कर इन सभी स्थलों का सौन्दर्यकरण कार्य कराया जाने की मांग की ।
कुल पाठक
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016
भागलपुर सांसद मिलें केंद्रीय मंत्री डॉo महेश शर्मा से, सौंपा मांग पत्र ।
नवगछिया गोपालपुर : बीती रात बासा में लगी आग , जानवर के साथ धु-धु कर जला पूरा बासा क्षेत्र
बासा में रात्रि के तक़रीबन 2 बजें आग लगाई गयी थी । बासा में रखा भूसे में पहलें आग लग गयी फ़िर भूसे नें पूरा बासा को जलाकर ख़ाक कर दिया जिससे बासा के कई जानवर इसका शिकार हो गए । आग से बगल में स्थित वोडाफोन के टॉवर का छति हुआ हैं । तो वहीँ मॉडर्न पब्लिक स्कूल कॉलवेन्ट का पानी के बाहरी निकास वाली पाइप भी जल गई हैं ।
सूचना मिलने पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता अनिल कुमार यादव नें गोपालपुर थाना को अनुरोध किया हैं कि मामलें की जाँच कर दोषियों को पकड़ा जाय ।
बुधवार, 19 अक्टूबर 2016
नवगछिया : अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में जीबी कॉलेज नें किया अपनें नाम ख़िताब ।
GS:
नवगछिया के जीबी कॉलेज के मैदान में गत तीन दिनों नें चल रहे अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में आज नवगछिया के जीबी कॉलेज नें ख़िताब अपनें नाम कर लिया और साथ ही प्रतियोगिता के समापन की घोषणा भी कर दी गयी । जीबी कॉलेज नवगछिया नें 3-7 अंकों की बढ़त से विजयी हासिल की । मौकें पर कई खेल पदाधिकारी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे । विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
नवगछिया : करवाचौथ में सुहागिनों नें चाँद को देख किया पति का दीदार ।
सुहागिनों का सबसे प्रमुख त्यौहार करवाचौथ आज पूरे देश में धूम धाम से मनाया गया । इस बार 2016 में चाँद के अपनें रोहणी नक्षत्र में रहनें के कारण यह बहुत ही शुभदायक समय था । जो प्रत्येक 100 वर्ष के बाद आता हैं ।
नवगछिया : नगरह के सिद्ध शक्ति पीठ में आयोजित हो रहें शतचंडी महायज्ञ हेतु बैठक
GS:
नवगछिया के नगरह गाँव में स्थित महाश्मशानी उग्रकालिका सिद्ध शक्ति पीठ में आयोजित होनें वाले श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीराम कथा यज्ञ हेतु आज नगरह बैसी गाँव में कमिटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी । महायज्ञ का आयोजन 8 नवम्बर को कलश यात्रा , 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक महायज्ञ होगा , मौकें पर कई कथावाचक व आकाशवाणी के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति होगी । आज के बैठक में स्वामी आगमानंद जी महाराज उर्फ़ रामु बाबा सहित कई ग्रामीण व बाबा के भक्त उपस्थित थे ।
बिहपुर : बाइक सवार झपट्टे मार नें उड़ा दी शिक्षक की 2 लाख रूपये
GS:
बिहपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक झंडापुर शाखा से 2 लाख रूपए निकाल कर अपनें घर दयालपुर जा रहे शिक्षक सुरेन्द्रनारायण मिश्र का बाईक सवार झपट्टामार नें रूपये छीन लिया । घटना आज दिन के 2 बजें की हैं ।
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016
नारायणपुर : अभाविप के सदस्यों ने किया चाइनीज सामग्रियों के बहिष्कार करनें का अनुरोध ।
GS:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नारायणपुर इकाई के द्वारा गणेश पथ से प्रारंभ कर मेन मार्केट, शिवाजी चौक, होते हुए बापू द्वारा चौक तक चाइनीज समानों का बहिष्कार मार्च निकाला गया। बाजार में प्रत्येक विधुत सामान दुकान संचालन तथा ग्राहकों से अभाविप कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से चाइनीज बस्तुओ को नहीं बेचने एवं ग्राहकों को नहीं खरीदने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री सुमित कुमार ने किया।
मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने कहा की चीन भारत का दुश्मन पाकिस्तान का समर्थन करता है, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था भारत के पैसे से चलता है।अगर चीनी समान का आयात बंद कर दीया जाए तो चीन भूखे पेट मरेगा। हैप्पी आनंद भारद्वाज ने कहा की चीन भारतीय पैसों का उपयोग पाकिस्तानी आतंकवादी गतिविधियाँ को सह संरक्षण देने मे करता है, अतः इस दिवाली चीनी समानों की होली जलाए।* मौके पर काॅलेज मंत्री कुमार गौरव , अजय रविदास, मधुर मिलन नायक, चंदन कुमार, अभिषेक आनंद, गौतम, रौशन, सुमन, कुन्दन, सुनील, विवेक, धर्वेन्द्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सोमवार, 17 अक्टूबर 2016
गोसाईं गाँव के पूर्व सरपंच का निधन , शोक सभा आयोजित ।
GS:
गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के पूर्व सरपंच रमणी रमण झा का आज सोमवार सुबह निधन हो गया । सरपंच साहब 1975 ईo में गोसाईं गाँव पंचायत के सरपंच, चुनाव जीत कर बनें थे । गोसाईं गाँव के ही मिथिला टोला के स्थायी निवासी हैं सरपंच साहब जो वर्तमान में कटिहार में रह रहें थे ।
आज सुबह हृदय गति रुक जानें के कारण उनका निधन हो गया । रमणी रमण झा अपनें पीछे पत्नी ,दो बेटे व एक बेटी को छोड़ गए हैं । उनके निधन पर गोसाईं गाँव के मिथिला टोला में संध्या शोक सभा का आयोजन किया गया । सबों नें उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी मौकें पर विजय नारायण झा , सुभाष झा , अजय कृष्ण झा , मनोज झा ,नितीश शांडिल्य , कुणाल सिंटू , अमित मिश्रा सहित वर्तमान मुखिया व सरपंच ने भी शोक व्यक्त कर श्रधांजलि अर्पित की ।
रविवार, 16 अक्टूबर 2016
नवगछिया : पत्नी को फोन कर - कर किया परेशान, मुलाकाती में बीच बाजार में चली जम कर मारपीट
GS:
नवगछिया बाजार के मुख्य चौराहा महाराज जी चौक के पास बुलाकर तेतरी गांव के अनिल कुमार पंडित की पत्नी को फोन कर परेशान कर रहा कहलगांव का पारसमनी यादव ने अनिल कुमार पंडित को नवगछिया बाजार में खुले आम बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. अनिल यादव की पत्नी से गलती से मिस्ड कॉल चले जाने के बाद पारस मनी यादव पिछले 10 दिनों से अनिल यादव की पत्नी को फोन कर रहा था और जबरन उससे बात करना चाहता था. पत्नी द्वारा जब इस बात की जानकारी अनिल को मिली तो वह पारस के नंबर को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पारस दूसरे नंबर से परेशान करने लगा फिर वो उससे मिलने की मंशा रखकर नवगछिया के धोबिनयां में अपनी बहन के यहाँ आ पंहुचा, अनिल कुमार पंडित ने बहुत समझाया मगर वो फोन करता रहा. फिर पारस ने अनिल कुमार पंडित को नवगछिया महाराज जी चौक के पास मिलने बुला लिया. खरीक में अपने दुकान पर काम रहे अनिल यादव ने अपने साथी बमबम को साथ में लेकर महाराजजी चौक के पास पंहुचा तो चौक पे गुट के साथ पारस मनी यादव मौजूद था. अनिल ने वहां पहुँच कर उसे बोला क्यू फोन कर परेसान करते हो तो इस बात पर पारसमनी यादव गन्दी गन्दी गाली देने लगा फिर बगल से पारस के आदमियों ने हमला बोल दिया, अनिल के साथ आया बमबम को भी सब मिलकर बेरहमी से खुले आम पिटाई करने लगा. बाजार में भीड़ लग गयी मौकें पर पहुँची नवगछिया पुलिस ने दोनों पक्षो को पकड़कर थाना ले आयी और पूछताछ के दौरान पारस मनी यादव की गलती पायी गयी. वहीँ पुलिस को देखकर पारस का सभी साथी भागने लगा भागने के दौरान प्रीतम कुमार पिता बिलास यादव को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही. पीड़ित पत्नी के बयान पर पारस मनी यादव पर नवगछिया थाना में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. साथ ही घायल अनिल कुमार पंडित का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज कर इलाज करवाया गया. नवगछिया पुलिस ने कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन शुरू कर दी गयी है ।
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016
नवगछिया : भगवान से मौत मांग रही लक्ष्मी को नवगछिया प्रभात खबर नें दिलाई जीवन दान
GS:
कहतें हैं कि जीवन देनें वाले से ज्यादा बड़ा जीवन बचानें वाला होता हैं । नवगछिया की धरती पर आज पुनः दैनिक अखबार प्रभात ख़बर की टीम ने नवगछिया की एक बेटी को जीवन दान दिलवा दिया । बात कुछ इस तरह की हैं कि नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के बगडी टोला कदवा निवासी गजाधर मंडल के पुत्री लक्ष्मी कुमारी (16 वर्ष ) भगवान से मौत मांग रही थी ।
लक्ष्मी का कहना था कि ऐसी जिंदगी से मौत ही बेहतर है । हर कोई लक्ष्मी को देख कर सिहर जाता था । महज तीन साल पहले मासूम दिखने वाली लक्ष्मी को देखकर कोई भी हाय काट रहा था ।
महज तीन सालों से मुंह में मांसवृद्धि की बीमारी ने लक्ष्मी की जिंदगी को दोजख बना दिया । जिंदगी और मौत से लड़ रही लक्ष्मी के पिता ने बताया था कि करीब तीन वर्ष से लक्ष्मी को ऐसी भयावह बीमारी के चपेट में थी जिसका कई जगहों पर इलाज कराया पर ठीक नहीं हो पा रहा है । मुंह के अंदर तालु से बढ कर बाहर निकले इस मांस को एक बार चिकित्सको से कटवाए भी थे, लेकिन फिर यह बढकर बाहर निकल गया । इन दिनों लक्ष्मी ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. इसे खाना खाने और पानी पीने में भी परेशानी थी । गरीब परिवार में जन्मे लक्ष्मी बहन में अकेली है ।
कुछ समय पहले लक्ष्मी की व्यथा पर प्रभात खबर नवगछिया की टीम नें लक्ष्मी की व्यथा को प्रमुखता से अख़बार के पहलें पन्ने पर जगह दी । इसके बाद भागलपुर जिला स्वास्थ्य विभाग टीम हरकत में आयी । भागलपुर के जेएलएनएमसीएच. में लक्ष्मी का इलाज किया जा रहा था ।
आज शुक्रवार 14 अक्टूबर को भागलपुर में विशेष सिविल सर्जन के देख रेख में लक्ष्मी के मुख का सफल आपरेशन किया गया । ऑपरेशन में मुँह पर बढ़ें मांस को काट कर बाहर कर दिया गया ।
सफ़ल आपरेशन सुनतें ही नगरवासियों नें थोड़ी चैन की साँस ली हैं । लक्ष्मी के लिए कई लोगों ने भगवान को नमन किया हैं ।
युवा क्लव गोसाईं गाँव नें लक्ष्मी व उसके परिवार को उसकी नई जीवन हेतु बधाई दिया है तो वही प्रभात ख़बर नवगछिया टीम के सभी सदस्यों साथ ही मोहन जी के लिए तालियां बजा कर सबों का अभिवादन किया हैं ।
युवा क्लव के पूर्व संयोजक अमरनाथ झा ने कहा कि ऐसे लोगों पर हम सभी गर्व करतें हैं जो किसी को दुबारा जीवन दें दे या दिला दें ।
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016
शरद पूर्णिमा : जानें महत्त्व व दमा रोग को दूर करने के अचूक उपाय
GS:
अश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है। पूर्णिमा तो हर महीने होती है, लेकिन शरद पूर्णिमा का महत्व कुछ विशेष् है। इस बार शरद पूर्णिमा 15 अक्टूबर, शनिवार को है। हिंदू पुराणों के अनुसार माना जाता है कि शरद पूर्णिंमा की रात को चांद पूरी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है। इस दिन चांदनी सबसे तेज प्रकाश वाली होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत गिरता है। ये किरणें सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक है।
शरद पूर्णिमा को देसी गाय के दूध में दशमूल क्वाथ, सौंठ, काली मिर्च, वासा, अर्जुन की छाल चूर्ण, तालिश पत्र चूर्ण, वंशलोचन, बड़ी इलायची पिप्पली इन सबको आवश्यक मात्रा में मिश्री मिलाकर पकाएं और खीर बना लेंI खीर में ऊपर से शहद और तुलसी पत्र मिला दें, अब इस खीर को चांदी या पीतल के साफ बर्तन में रात भर पूर्णिमा की चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे ऊपर से जालीनुमा ढक्कन से ढक कर छोड़ दें और अपने घर की छत पर बैठ कर चंद्रमा को अर्घ देकर,अब इस खीर को रात्रि जागरण कर रहे दमे के रोगी को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में लगभग 4-6 के बीच सेवन करना चाहिए ।
इससे रोगी को सांस और कफ दोष के कारण होने वाली तकलीफों में काफी लाभ मिलता है I रात्रि जागरण के महत्व के कारण ही इसे जागृति पूर्णिमा भी कहा जाता है , इसका एक कारण रात्रि में स्वाभाविक कफ के प्रकोप को जागरण से कम करना हैI
उक्त खीर को स्वस्थ व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं ,बल्कि इस पूरे महीने मात्रा अनुसार सेवन करने साइनोसाईटीस में भी लाभ मिलता हैI कई आयुर्वेदिक चिकित्सक शरद पूर्णिमा की रात दमे के रोगियों को रात्रि जागरण के साथ कर्णवेधन भी करते हैं, जो वैज्ञानिक रूप सांस के अवरोध को दूर करता हैI
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं :- 'पुष्णामि चौषधीः सर्वाः सोमो भूत्वा रसात्मकः।।'
अर्थात रसस्वरूप अमृतमय चन्द्रमा होकर सम्पूर्ण औषधियों को अर्थात वनस्पतियों को पुष्ट करता हूं। (गीताः15.13)
साभार : डॉ रजनीकांत देव ।
नवगछिया
नवगछिया : दिग्गज क्रिकेटर बसंत सिंह ने छोड़ी दुनियां , युवा क्रिकेटरों को लगा बड़ा झटका
GS:
नवगछिया पुलिस जिला सहित भागलपुर जिले के मशहूर व एक जमाने के खतरनाक बल्लेबाज क्रिकेट खिलाडी वसंत सिंह का आज निधन हो गया । जिन्हें जहाँ जानकारी मिल रही हैं सभी अवाक् हो रहें हैं । युवा वर्ग के खिलाडी व क्रिकेट प्रशंसक काफ़ी उदास हो गए हैं सबों को एक बड़ा झटका सा लगा हैं ।
ज्ञात हो की नवगछिया के ऐतिहासिक क्रिकेट टीम NCC के जनक व हाई स्कूल नवगछिया का मैदान या बाजार समिति या कचहरी का मैदान हो वसंत सिंह ने अपने आक्रामक खेल से इतिहास बना कर छोड़ा हैं । जिसे खेल प्रेमी द्वारा सैदव याद रखा जायेगा । वसंत सिंह ने अपने नेतृत्व में नवगछिया क्रिकेट टीम व अपनें टीम के खिलाडियों को काफी मान- सम्मान दिलाया हैं ।
इस दिग्गज खिलाड़ी हेतु GS टीम द्वारा भी नमन ।