GS:
नारायणपुर में बलहा घाट चकरामी रेलवे समपार के पास शुक्रवार दोपहर ट्रेन की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि ट्रैक्टर पर आदमी सवार नहीं थे। चालक ने किसी ट्रेन के नजदीक आते ही कूदकर अपनी जान बचाई। इस तरह बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रायपुर पंचायत के कुसहा गांव निवासी दालो शर्मा की शव यात्रा में शामिल ट्रैक्टर चालक बमबम शर्मा ट्रैक्टर घुमा रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर ही ट्रैक्टर बंद हो गया। तब तक बरौनी की तरफ से आनेवाली अवध असम एक्सप्रेस आ गई। टक्कर होते ही ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चालक फरार हो गया। *हादसे के बाद ट्रेन अपनी गति से निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान कर गई।* कहा जा रहा है कि समपार पर मौजूद गार्ड ने ट्रैक्टर चालक को रोका था लेकिन उसने बात नहीं मानी।
नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब एक हजार मीटर पूरब हुई इस घटना में ट्रेन से ट्रैक्टर के साइड में टक्कर लगने के कारण ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची। घटना की सूचना पर बिहपुर जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चालक पर आरपीएफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
कुल पाठक
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016
नारायणपुर: ट्रैक्टर को रौंदतें गुजर गयी अवध आसाम , बड़ा हादसा हैं टला
मुंगेर : मिट्टी धंसने से 4 लोग दबे, बच्ची की दर्दनाक मौत
धरहरा(मुंगेर),
धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में नकटा अहरा के पास शुक्रवार को मिट्टी खुदाई के दौरान धसना गिरने से उसमें चार लोग दब गए जिसमें एक बच्ची की मौत हो गयी। तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना से गांव में मातम फैल गया।
अदलपुर गांव के प्रतिमा देवी पति सेन्टु चौधरी उनकी दस वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी पुत्र आठ वर्षीय अभिषेक और एक अन्य व्यक्ति नकटा अहरा मिट्टी लाने गए थे। दिवाली के मौके पर मिट्टी से घर की लिपाई-पोताई करनी थी। अहरा से मिट्टी काटने के दौरान ही धसना गिर पड़ा। चारो लोग मिट्टी में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर वहां लोगों की भीड़ लग गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। मिट्टी हटाकर किसी तरह चारो लोगों को बाहर निकाला। मिट्टी में दबने से नेहा की स्थिति काफी गंभीर हो गयी। ग्रामीणों ने तत्पराता दिखाते हुए चारों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा पहुंचाया। चिकित्सक ने नेहा को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। नेहा की मौत से गांव में मातम छा गया। दीवाली के ऐन मौके पर बेटी की मौत होने से सेन्टु के घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मिट्टी के अंदर किसी और व्यक्ति के दबे होने की आशंका को देखते हुए मिट्टी हटाई गयी। लेकिन कोई दबा हुआ नहीं मिला। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Jio सिम यूजर के लिए खुशखबरी : रिलायंस जियो को ट्राई की मंजूरी, दे सकेगा आजीवन फ्री वॉइस कॉलिंग
GS:
*प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के लिए जद्दोजहद कर रही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है*
नई दिल्ली: प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट के लिए जद्दोजहद कर रही मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। टेलीकॉम नियामक ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने जियो को आजीवन मुफ्त वॉइस कॉल सेवा को मंजूरी दे दी है। ट्राई ने बताया कि टेलिकॉम सेक्टर में आई इस नई कंपनी का प्लान मौजूदा नियमों के मुताबिक है और यह भेदभावपूर्ण नहीं है। टेलीकॉम ऑपरेटरों को लिखे अपने पत्र में ट्राई ने कहा, 'यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला, मनमानीपूर्ण और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता।'
*देश के दिग्गज टेलीकॉम ऑपरेटरों ने किया था विरोध :*
आपको बता दें कि भारती एयरटेल और वोडाफोन के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने ट्राई से रिलायंस जियो की तरफ से दी जा रही फ्री कॉल सेवा के खिलाफ शिकायत की थी। इन कंपनियों का कहना था कि जियो का टैरिफ प्लान मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं कर रहा है। टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपने नेटवर्क से बाहर जाने वाले हर एक कॉल पर जिस नेटवर्क पर कॉल किया जा रहा है उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे की दर से पैसा देना होता है।
गौरतलब है कि रिलायंस ने बीते 5 सितंबर को ही जियो को लॉन्च किया था। इस पर मुकेश अंबानी का कहना था कि जियो अपने ग्राहकों को इंटरनेट आधारित वॉइस कॉलिंग की सुविधा आजीवन मुफ्त प्रदान करना चाहती है।
भागलपुर : Facebook पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, लगा 24 हजार का चूना
भागलपुर :
फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना टीनएजर छात्र को महंगा पड़ गया। इंटर की छात्रा ने पहलें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा, धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगी और एक दिन लड़की ने लगा दिया 24 हजार का चूना।
मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र की कमलनगर कॉलोनी का है। यहां के प्लस टू के छात्र आनंद कुमार को फेसबुक पर लड़की से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। लड़की ने उससे एंड्रॉयड फोन झटक लिए और जब अहसास हुआ तो छात्र ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।
उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर 20 सितंबर को सराय की एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। लड़की भी एक स्कूल में प्लस टू में पढ़ती है। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 26 सितंबर को उसने कहा कि पांच-छह दिनों के लिए उसे एंड्रायड मोबाइल चाहिए। आनंद ने उसी शाम कोतवाली चौक पर मिलकर लड़की को 24 हजार रुपये का मोबाइल दे दिया, लेकिन बाद से लड़की ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और फेसबुक पर भी कोई जवाब नहीं दे रही है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मोबाइल नंबर के जरिये लड़की के घर का पता लगाने में जुटी है।
नवगछिया : महिला कबड्डी उद्धघाटन मैच में एसएम कॉलेज नें जे पी कॉलेज को हराया
GS:
नवगछिया अनुमंडल के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के मैदान में तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहें अंतर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता महिला वर्ग प्रारंभ हुआ । आज प्रतियोगिता का उद्धघाटन तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति रामाशंकर दूबे एवं प्रतिकुलपति प्रोफेसर अवध कुमार ने दीप जलाकर एवं नारियल फोड़ कर किया ।
प्रतियोगिता के उद्धघाटन मैच में जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर बनाम सुंदरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर के बीच खेला गया । जिसमें सुंदरवती महिला महाविद्यालय ने जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर को 69-43 अंक से पराजित कर दिया ।
मौकें पर कई महाविद्यालय के प्राचार्य - प्राचार्या , महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों कबड्डी खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
दीपावली में करे धन-सौभाग्य वृद्धि के सरल और अचूक उपाय :- डॉ रजनीकांत देव
GS:
दीपावली माँ लक्ष्मी का सबसे प्रिय पर्व है । *लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इससे अच्छा कोई दूसरा शुभ दिन नहीं होता है , इस भौतिक युग में सुख ,समृद्धि और ऐश्वर्य बिना माँ लक्ष्मी की कृपा के संभव ही नहीं है हम यहाँ पर सौभाग्य, सफलता और मनवांछित फलों की प्राप्ति के लिए कुछ बहुत ही सरल उपाय बता रहे है जिनको करने के लिए दीपावली के पाँच दिन का समय सर्वोत्तम माना गया है: -*
1- दीपावली के पांच पर्व होते हैं धनतेरस, चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, यम दितिया । इन पांचों दिन दीपक (चार छोटे और एक बड़ा) जरूर जलाएं। दीपक रखने से पहले उनका आसन बिछाएं फिर खील, चावल कि ऊपर दीपक रखें। इससे घर में धन की सदा आमद बनी रहेगी।
2- दीपावली के दिन प्रातः पूजा के समय पीतल या तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें थोड़ी हल्दी घोल कर उसे पूजा में रखे , पूजा के उपरांत इस जल को पीले फूल से पूरे घर में थोड़ा थोड़ा छिड़क दें और बचा हुआ जल तुलसी या केले के पौधे में चड़ा दें अब इस क्रिया को नित्य पूजा के बाद किया करें घर पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहेगी ।
3- दीपावली पूजन के समय यदि आप अपनी पत्नी को कोई लाल वस्त्र उपहार में देंगे तो निश्चित ही आप पर माँ लक्ष्मी की स्थायी कृपा सदैव बनी रहेगी, कोशिश करें की आप की पत्नी को आपके द्वारा दिए गए उपहार का पहले से पता न हो तो बहुत ही अच्छा होगा । लेकिन अपनी माँ और बहन को भी उपहार अवश्य ही दें ।
4-दीपावली के दिन रात्रि में घर के प्रत्येक कमरे और मुख्य द्वार में गेंहू की ढेरी बना कर उसके ऊपर शुद्ध घी का दीपक प्रज्ज्वलित करना चाहिए जो रात भर जलता रहे .इससे रात्रि में माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है , यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है ।
5- व्यापार में व्यापार लक्ष्मी को प्रसन्न करके धन लाभ के लिए यह एक सिद्ध प्रयोग है। दीपावली की रात्रि को कपूर जला कर उसमे शुद्ध रोली को डाल दें , फिर जो राख प्राप्त होगी उसकी पुडिया बनाकर किसी लाल रुमाल याकपडे में बांधकर उसे तिजोरी/धन स्थान में रखने से व्यापर में आशातीत सफलता मिलती है ,आय के नवीन स्रोत्र खुल जाते है । इस पर रोज धूप/अगरबत्ती दिखलाते हुए माँ लक्ष्मी से प्रार्थना जरुर करें ।
6- दीपावली को संध्या के समय हाथ में एक सुपारी और ताम्बें का सिक्का लेकर पीपल के पेड़ पर जाएँ उनको प्रणाम करके अपनी इच्छा बोलिए फिर सुपारी और ताम्बें का सिक्का अर्पित करके शीश निवा कर घर आ जाएँ । अगले दिन सुबह उसी पीपल का पत्ता लाकर उसे धोकर तिलक लगाकर अपनी गद्दी के नीचे रखेंगे तो व्यापर में किसी भी किस्म की बाधाएं नहीं आएँगी ।
7- दीपावली के दिन सायं काल और उसके बाद हर बुधवार को सात बेसन के लड्डू लायें और उन्हें गृह स्वामी के ऊपर से सात बार उसारने (घुमाने) के बाद उन्हें घर से बाहर रख दें , दुसरे दिन उन लड्डुओं को पीली गाय को खिला दें तो गृह स्वामी की आय में लगातार वृद्धि होने लगती है ।
8- दीपावली के दिन किसी भी लक्ष्मी मंदिर में माँ को सुगन्धित धूप अगरबत्ती अर्पित कर दें , ( उन पैकेट में से कुछ धूप / अगरबत्ती वहीँ पर जला कर माँ को प्रणाम करें )।
9- दीपावली के दिन रात्रि को काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सर से सात बार उसार कर उसे घर के उत्तर दिशा में फेंक दें तो धन हानि बंद हो जाती है ।
10- दीपावली की रात्रि में माँ लक्ष्मी पूजन के पश्चात घर के सभी कमरों घर के कोने कोने में शंख और डमरुं बजाना चाहिए ऐसा करने से अलक्ष्मी/दरिद्रता घर से बाहर निकलती है और माँ लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है ।
11- दीपावली के दिन घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से स्वस्तिक बनायें और बासमती चावल की ढेरी बनाकर उस पर एक सुपारी में कलावा बांधकर रख दें , यह धन प्राप्ति का अचूक प्रयोग है ।
12- दीपावली के दिन अमावश्या होती है अतः अपने पूर्वजो को अवश्य याद करें ,प्रातः उनका तर्पण करें और किसी वृद्ध और गरीब व्यक्ति को भोजन कराएँ या यथा शक्ति दान दें , ऐसा करने से उस व्यक्ति को अपने पित्तरों का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख शांति बनी रहती है ।
13- यदि बहुत प्रयास करने पर भी किसी व्यक्ति को मकान का सुख नहीं प्राप्त हो रहा है , तो वह दीपावली को किसी भूखे को भगवन समझ कर उसे प्रेम पूर्वक भोजन कराएँ और थोडा गुड खरीद कर गाय को खिला दें । उसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को नियम से भूखे व्यक्ति को भोजन और रविवार को गाय को गुड खिलाएं , १ वर्ष तक ऐसा करें आपकी वर्षों की अभिलाषा कैसे पूरी होगी यह आपको भी पता नहीं चलेगा ।
14- यदि आपको यह अनुभव होता है की आपके व्यापर / नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है तो दीपावली की रात्रि में कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंगकर भाई दूज के दिन माँ लक्ष्मी का स्मरण करते हुए अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें , इस प्रयोग से व्यापर में निश्चित ही उन्नति होती है । नौकरी वाले इसे अपनी टेबिल / अलमारी / ड्रार कहीं भी बांध सकते है ।
15- दीपावली को सुबह समय अगर गन्ने की जड़ को नमस्कार करके घर में लाये और रात्रि में लक्ष्मी पूजन के समय उसकी भी पूजा करें , तो ऐसा करने से घर में अटूट लक्ष्मी का वास होता है ।
16- दीपावली की रात्रि में व्यापारिक स्थल में पूजा करने जाते समय शुद्ध केसर मिली मीठी दही खाकर घर से प्रस्थान करें और उसके बाद माँ लक्ष्मी का पूजन करें तो उस व्यापार में बरकत रहती है ।
17- दीपावली के दिन में पाँच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर में ले आयें , रात्रि में लक्ष्मी पूजन के बाद उन पत्तों पर पनीर , दूध से बना कोई भी मिष्टान रख कर उसे पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें और अपनी इच्छा बोल दें , कार्यों में सफलता मिलने लगेगी ।
18- दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा के समय माँ को सुगन्धित इत्र और केसर जरुर अर्पित करें , अगले दिन से पूरे वर्ष इस केसर का तिलक और इत्र लगाकर काम पर जाने से आर्थिक सफलता मिलती है ।
19- यदि आप गृह कलेश से पीडि़त है आपके घर की सुख शांति दूर हो गयी है तो आप दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी के पूजन के बाद २ गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में पहले सिंदूर रखकर उस पर उनको रख दें फिर उस डिब्बी को बंद करके घर के किसी एकांत स्थान में रख दें । इसे घर के किसी भी सदस्य को नहीं बताएं , घर में शीघ्र ही शांति हो जाएगी ।
20- दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के समय २ अकीक लक्ष्मी जी के चरणों में रख दें . पूजन के पश्चात अर्ध रात्रि को इन दोनों को घर के किसी कोने में भूमि में खोद कर गाड दें बिगड़े काम बनते नजर आयेगें ।
21- रात्रि की समाप्ति से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में घर की स्त्रियाँ घर के कोने कोने में कुछ खट खट करते हुए यह कहे की हे अलक्ष्मी अब आप इस घर से चली जाओ क्योंकि यहाँ पर माँ लक्ष्मी का निवास हो गया है ऐसा करने से उस घर में दिनों दिन लक्ष्मी का भंडार बढ़ता है ।
22- दीपावली के दिन विष्णु सहस्त्रनाम , लक्ष्मी सूक्त का पाठ अवश्य करें और अगर हो सके तो इनके कैसेट अवश्य चलायें ।
23- लक्ष्मी पूजन के समय ११ कौड़ियों को गंगाजल से धोकर लक्ष्मी जी को अर्पण करें और उन पर हल्दी कुमकुम लगायें। अगले दिन इन्हें लाल कपडे में बंधकर तिजोरी में रख दें इससे आय में निश्चित वृद्धि होती है ।
24- दीवाली के दिन एक नयी झाड़ू खरीद लायें पूजा से पहले उससे थोड़ी सी सफाई करें फिर उसे एक तरफ रख दें अगले दिन से उसका प्रयोग करें इससे दरिद्रता दूर भागेगी ओर लक्ष्मी का आगमन होगा ।
25- पूजा में माँ लक्ष्मी के चरणों में एक लाल तथा एक सफेद हकिक पत्थर रखें दोनों के योग से चन्द्र मंगल लक्ष्मी योग बनता है , पूजा के बाद इन्हें अपने पर्स में रख लें ।
26- दीपावली पर सांयकाल पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाकर पीपल को प्रणाम करके अपनी मनोकामना कहे, माँ लक्ष्मी का भी ध्यान करें फिर लौट जाएँ और पीछे मुड़कर ना देखे।आपको अवश्य ही माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।यह प्रयोग बिल्कुल चुपचाप करें ।
27- भाई दूज के दिन एक मुट्ठी साबुत बासमती चावल बहते हुए जल में श्री माँ लक्ष्मी का स्मरण करते हुए छोड़ना चाहिए , इससे धन धान्य में वृद्धि होती है । यह प्रयोग हर पुरुष को अवश्य ही करना चाहिए ।
28- यदि आप गृह क्लेश से पीड़ित है घर में सुख शांति दूर हो गयी है तो दीवाली के दिन माँ लक्ष्मी के पूजन के बाद दो गोमती चक्र लेकर एक डिब्बी में पहले सिंदूर रखकर उसके ऊपर इसे रख लें फिर इसे घर के किसी एकांत कोने में रख दे इसे किसी को भी ना बताये घर में क्लेश समाप्त हो जायेगा ।
29.दीपावली की रात लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ काली हल्दी का भी पूजन करें फिर यह काली हल्दी अपने धन स्थान / तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ होगा।
30.दीपावली की रात्रि में हात्थाजोड़ी को सिंदूर में भरकर किसी डिबिया / बर्तन में रखकर तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है।
31.दीपावली के दिन शाम को दीवाली के पूजन से पहले आप किसी भी गरीब सुहागिन स्त्री को अपनी पत्नी के द्वारा सुहाग सामग्री अवश्य दिलवाएं , सामग्री में इत्र अवश्य ही हो । इससे माँ लक्ष्मी की कृपा से उस घर में पूरे वर्ष धन की कोई भी कमी नहीं होती है ।
32.माता लक्ष्मी को कौड़ी बहुत है प्रिय है । माँ लक्ष्मी की स्थाई कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली के दिन कौड़ियों का सुन्दर वंदनवार अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर अवश्य ही लगाएं और समय समय पर इसे साफ भी करते रहे । इस पर धूल, गर्दा बिलकुल भी ना जमने दें । इससे उस घर पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।
33.दीपावली की रात्रि में 12 बजे अपने दाहिने हाथ में काली राई लेकर अपने घर की छत पर तीन चक्कर उलटे काटे, फिर दसो दिशाओं में हाथ की राई के दाने "ऊँ हीं ऋणमोचने स्वाहा"॥ मन्त्र का जप करते हुए फेंकते जाय, इस उपाय से धन हानि बंद होती है ,ऋण के उतरने के योग प्रबल होते है। यह बहुत ही अमोघ प्रयोग है इसे किसी भी अमावस्या को किया जा सकता है लेकिन दीवाली की रात में इसे करने से शीघ्र ही फल मिलता है।
34.दीपावली के दिन घर का मुखिया पूजा के बाद घर के सभी सदस्यों को कुछ न कुछ उपहार अवश्य दे ।
यह कुछ बहुत ही आसान से उपाय बताये गए है इनमे से जो जो संभव जो उनको पूर्ण श्रद्धा , विश्वास , और सच्चे मन से करने पर आपको जीवन में अवश्य स्थायी सुख संपत्ति की प्राप्ति होगी ।
साभार :
डॉ रजनीकांत देव
नवगछिया
CBSE समाप्त करेगा CCE पैटर्न, पुन: शुरू होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा
नयी दिल्ली :
सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा एक बार फिर से शुरू हो सकती है, ऐसा शैक्षिक मानकों के प्रभावित होने के कारण किया जा रहा है. छह साल पहले इसे बंद कर दिया गया था.
इस संबंध में निर्णायक फैसला 25 अक्तूबर को सीबीएसई की एडवाइजरी बोर्ड की मीटिंग के बाद लिया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इससे शैक्षिक मानक प्रभावित हो रहे हैं, साथ ही अभिभावकों का ऐसा कहना है कि परीक्षा बंद करने से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है, वे एकबारगी 12वीं की परीक्षा का प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को बंद कर दिया था और उसके स्थान पर सतत और व्यापक मूल्यांकन (CCE) पैटर्न लागू किया था. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों पर परीक्षा का दबाव कम करना था.
नारायणपुर : बलहा ढाला के पास अवध आसाम एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर , ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे ।
GS:
आज दोपहर कटिहार - बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन के क्षेत्र में मानवरहित समपार के समीप सह बलाहा ढाला के पास डाउन अवध आसाम 15910 से ट्रैक्टर टकरा गई । जिससे किसी की जान की क्षति तो नहीं हुई मगर ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए । ट्रैक्टर नारायणपुर के कुसाहा गाँव वासी बासुदेव शर्मा का है । ट्रैक्टर शवदाह हेतु लकड़ी लेकर ले जा रहा था जो दुर्घटना का शिकार हो गया ।
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016
भागलपुर : चांदी तस्कर गिरफ्तार, 76 किलो चांदी आभूषण जब्त
भागलपुर :
बिहार के भागलपुर जिला के तिलका मांझी थाना अंतर्गत बरहपुरा मोहल्ला के निकट एक वाहन से पुलिस ने बिना वैध कागजात के ले जाया जा रहा 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण आज जब्त कर लिया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज एक हुंडई टोयोटा वाहन से अवैध तरीके से ले जा रहे 76 किलोग्राम चांदी के आभूषण को जब्त करते हुए वाहन चालक और एक आभूषण कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि चांदी आभूषण की यह खेप को वाहन की डिक्की के नीचे एक तहखाना में छुपा कर रखा गया था, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गयी है.
बिहार : 17 दिसंबर को TET, 18 को होगा STET, ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म
पटना :
सूबे में पांच साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) 17 व 18 दिसंबर को ली जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को टीइटी (प्राथमिक और मध्य) और एसटीइटी (माध्यमिक और उच्च माध्यमिक) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. टीइटी जहां 17 दिसंबर को होगी, वहीं एसटीइटी की परीक्षा 18 दिसंबर को ली जायेगी. समिति के अनुसार पहले दिन क्लास वन से आठवीं तक की परीक्षा ली जायेगी वहीं 18 दिसंबर को 9वीं से 12वीं तक के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को दो दिन में लिया जायेगा. हालांकि आवेदन की तिथि अभी घोषित नहीं की गयी है. अगले दो-तीन दिनों में इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
*ट्रेंड अभ्यर्थी ही कर सकते हैं आवेदन*
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी सरकार बनने के बाद 18 दिसंबर 2015 को शिक्षा विभाग की बैठक में टीइटी-एसटीइटी लेने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि जिन विषयों के शिक्षक नहीं मिल रहे, उनके लिए एसटीइटी लिया जाय. इसके एक साल बाद 17-18 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. इस बार टीइटी और एसटीइटी में ट्रेंड अभ्यर्थी ही शामिल होंगे. *समिति से मिली जानकारी के अनुसार जो छात्र बीएड कर चुके है, वही इस बार टीइटी और एसटीइटी की परीक्षा में शामिल होंगे. अगर कोई छात्र अभी बीएड कर रहे है, उन्हें शिक्षक पात्रता परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. समिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो पात्रता नहीं रखते है, वो टीइटी और एसटीइटी का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे.*
*ऑन लाइन भरा जायेगा परीक्षा फार्म*
ऑन लाइन भरा जायेगा परीक्षा फार्म टीइटी और एसटीइटी के परीक्षा फाॅर्म की तिथि जल्द घोषित किया जायेगा. समिति के अनुसार परीक्षा फार्म ऑन लाइन ही भरा जायेगा. ऑन लाइन आवेदन के आधार पर ही वैद्य अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर डाला जायेगा. अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.