GS:
नवगछिया पुलिस जिला के अंतर्गत कोसी पार खैरपुर कदवा निवासी व पूर्व मुखिया पति कमलेश्वरी भगत की बीती रात अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी । आज मृतक को देखनें व उनके परिवार को सांत्वना देनें भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल पहुंचें । मौकें पर सांसद नें घटना की घोर निंदा की । सांसद के साथ राजद के अरुण यादव सहित कई नेता उपस्थित थे ।
कुल पाठक
शनिवार, 29 अक्टूबर 2016
नवगछिया : मृतक के घर पहुंचें भागलपुर सांसद, की हत्या की निंदा
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016
गोसाईं गाँव : आज रात्रि होगी माँ काली की प्रतिमा स्थापित , होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन
डिबुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस : नवगछिया के एक युवा नें बयां की दास्तां, पढनें के बाद आप भी हो जायेगें हैरान
नवगछिया अनुमंडल के मुख्य बाजार निवासी विश्वास कुमार शर्मा पिता राधे श्याम शर्मा PNR No. 2704828161, गत 25 अक्टूबर 2106 रविवार को नई दिल्ली - डिबुगढ़ डाउन राजधानी एक्सप्रेस में नई दिल्ली में गुवाहाटी जाने के लिए सवार हुए ।
धनतेरस : सोने - चांदी , बर्तन की हुई जम कर तो वहीँ फ़ीकी रही चाइनीज रंगीन बल्बों की ख़रीददारी
नवगछिया :
आज शुक्रवार दीपावली के 2 दिन पहले धनतेरस के मौकें पर बाजार क्षेत्र में सोनें-चाँदी की जम कर ख़रीददारी हुई । स्टील व अन्य बर्तन के दुकान पर सुबह से ही ग्राहक की काफ़ी भीड़ लगी थी । हीरो हौंडा , बजाज के कई मोटर बाइक , लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित कई अन्य सामग्री की जम कर बिक्री हुई । धनतेरस के मौके पर दिन - भर मेन रोड व स्टेशन रोड में घंटों का जाम लगा रहा । जिससे खरीददारों को काफ़ी दिक्कतें आई ।
बाजार में जहाँ कई दुकानदारों की चांदी रही तो वहीँ चाइनीज रंगीन बल्ब, लाइट झालर बेचनें वाले दुकानदार बैठे रह गए । लगभग इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में बिकनें हेतु रखें गये सामग्री में बहुत मुश्किल से 10 से 20 प्रतिशत तक की बिक्री हुई । जिससे दुकानदार काफ़ी मायूस दिखें । बिजली उपकरण के एक दुकानदार से GS को बताया कि हर वर्ष उनका महज 3 दिन दिवाली के लगभग 10 हज़ार से अधिक रूपये की कमाई होती थी ।
नवगछिया बाजार में लगभग 1 लाख रूपये का लाइट झालर बिकता था । जो इस बार भारत - चीन विवाद व चीन के व्यवहार से गुस्साए लोगों ने विरोध किये जाने के कारण महज़ 10 हज़ार की बिक्री भी नहीं हो पाया ।
गोसाईं गाँव : गंदगी के बीच मध्याह्न भोजन कराया जाता हैं बच्चों को
GS
गोसाईं गाँव में स्थित मध्य विद्यालय गोसाईं गाँव में स्वक्षता का नाम दूर पढाई के साथ - साथ ही दूर होते जा रहा हैं । बच्चों को परोसा जा रहा भोजन भी गंदगी व धूल - मिट्टी से भरे पड़े बरामदें में खिलाया जा रहा हैं । जिससे बच्चों में महामारी की आशंका हो रहीं हैं । आज गुरुवार की हालत भी बद से बदतर थी । रसोई घर में जहाँ सफ़ाई नहीं होने के कारण बदबू आ रही थी तो वहीँ बच्चे के खाने के स्थान व खानें को दिए जाने वाले प्लेट भी अच्छी तरह से धुलें नहीं थे ।
*रसोइये की मनमानी से हो रहा स्थिति ख़राब*
विद्यालय में स्वक्षता व भोजन में साफ - सफाई में अनियमितता में रसोइये की ही गलती हैं । रसोइये की मुहजोड़ के कारण कोई भी शिक्षक यहाँ तक की प्रधानाध्यापक भी चुपी साध लेतें हैं ।
*शिक्षक दोषारोपण के कारण हो जाते हैं मौन*
विद्यालय में दोषारोपण का कार्य सबसे अधिक हैं जिससे शिक्षक अपना मुंह बंद रखतें हैं । हालाँकि महिला शिक्षिका द्वारा बाद में बोला जाता हैं । मगर पुरुष चुप रह जाते हैं ।
*लीपापोती का होता रहा हैं खेल*
विद्यालय में ग्रामीण व शिक्षा समिति के लोग कभी - कभी ही आते हैं । किसी ग्रामीण व अन्य किसी के द्वारा शिकायत करने के बाद , बस बात व आवेदन को लीपापोती ही होता हैं ।
*मुखिया को दी जा रही हैं जानकारी*
मध्याह्न भोजन को लेकर जहाँ मुखिया नें स्पष्ठ रूप से कह दिया हैं कि मध्याह्न भोजन में कहीं भी शिकायत हुई तो उन पर बहुत ही सख्ती से कार्यवाही की जायेगी ।
मुखिया को भी जानकारी दी जा रही हैं ।
नवगछिया : 10 रूपये सिक्के के बारे में उड़ रही अफ़वाह, दुकानदार कर रहे लेनें से मना
GS
नवगछिया बाजार में 10 रूपये के जाली सिक्कों नें अपना पैठ जमा लिया हैं जिसके कारण नवगछिया बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने 10 रूपये के सिक्के लेनें से साफ मना कर दिया हैं । बताया जा रहा हैं । एक ही हुलिया की तरह दिखने वाले 10 रूपये के सिक्के ग्राहकों को बहुत ही गौर करनें पर दिखाई देती हैं । जिसके कारण ग्राहक दुकानदार को दे देते हैं और दुकानदार अपनें पास रख भी लेता था । मगर महज एक दो दिन से दुकानदार भी लेनें से साफ मना कर दिया हैं ।
जिससे छोटे व मजदूर वर्ग जिनके पास सिक्के हैं वो काफ़ी परेशान हो रहे हैं ।
गुरुवार, 27 अक्टूबर 2016
सिंघिया मकंदपुर : हनुमान मंदिर में अखंड रामधुनी का आयोजन
GS:
सिंघिया मकंदपुर गाँव के मकंदपुर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामधुनी का आयोजन किया गया हैं । जिसमें मकंदपुर के कई ग्रामीण इस कार्यक्रम को सफ़ल बनानें में लगे हुए हैं । 24 घंटे के अखंड रामधुन शुक्रवार के दोपहर 2 बजे से हुई हैं जो आज दोपहर 2 बजें समाप्त होगी ।
नवगछिया : नगर भाजपा के नेतागण मिलेंगें सैयद शाहनवाज हुसैन से ताकि बिहार सरकार के कार्य की हो स्वीकृति : मुकेश राणा
GS:
नगर पंचायत नवगछिया के भाजपा नेतागण जल्द ही भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन से मिलेंगें तथा नवगछिया मे बन रहे ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार के हिस्से के कार्य को स्वीकृति के लिए बिहार सरकार मिलेंगें ।
नवगछिया थाना के पास रेलवे फाटक पर केंद्र सरकार अपने हिस्से का कार्य लगभग आधा से अधिक निर्माण करा चुकी है। लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से का कार्य के लिए कोई पहल नही दिख रहा है । इस कार्य की प्रगति के लिए सैयद शाहनवाज हुसैन को आग्रह करेंगें ।
हालांकि इस महत्वपूर्ण योजना के लिए केंद्र सरकार से सैयद शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पहल कर निर्माण कार्य शुरु करवाया था ।
रक्सौल : बिहार का एक सपूत जीतेंद्र कुमार शहीद, परिजनों में शोक की लहर
रक्सौल
‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद से भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव की स्थिती बनी हुई है. लगातार सीजफायर का उल्लंघन की खबरे आ रही हैं. गुरुवार को कश्मीर के आएस पुरा और अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन में बीएसएफ के कांस्टेबल जीतेंद्र कुमार शहीद हो गए. जितेंद्र रक्सौल जिले के रहने वाले थे. जीतेंद्र की शहादत के बाद से परिवार में गम का माहौल है. बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल के जयमंगलापुर के मूल निवासी लक्ष्मी सिंह के पुत्र शहीद जवान जितेंद्र के प्रति मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी संगठन के अध्यक्ष् सुशिल सरि, सचिव दीपक अग्निरथ, कार्यकारी अध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा ,मुनेश राम,राजेश केसरीवाल,लव कुमार शम्भू बोस ,आदि ने श्रधांजलि देते हुए शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया है. बीडीओ अमित कुमार और सीओ हेमेंद्र कुमार घर पहुंचे और शहीद के परिवार को सांत्वना दी.
शहीद जीतेंद्र की छोटी बेटी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि एक हफ्ते पहले ही उसकी पिता से बात हुई थी. वो बता रहे थे की यहां की हालात बहुत ख़राब है. मुझे कुछ हो जायेगा तो रोना मत. शहीद का परिवार रक्सौल के मौजे वार्ड स० 15 जिला-पूर्वी चम्पारण में रहता है.शहीद जवान को दो पूत्री प्रीती कुमारी(15)तथा गुड़िया कुमारी जो वर्ग सात मे पढ़ती है खबर जानकर पारिजनों एवं आसपास के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
वतन की रक्षा करते हुए पाकिस्तान के कायराना गोलाबारी में शहीद हुए जितेंद्र सिंह पर देश को गर्व है. मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में शहीद जवान जितेंद्र सिंह का परिवार रक्सौल मौजे मोहल्ला में रहता है. मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं. शहीद जितेंद्र सिंह दो भाई में छोटे भाई थे. पिता का स्वर्गवाश हो चूका है. घर में लोगों को जितेंद्र सिंह की मौत की जानकारी नहीं थी.
भारत-पाक सीमा पर स्थित आरएसपुरा, अरनिया व नियंत्रण रेखा पर स्थित अखनूर, पुंछ व नौशहरा सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा भारी गोली बारी की गई जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. आरएसपुरा व अरनिया सेक्टरों के अब्दुल्लिया, खोपर, निकोवाल, जतोवाल सहित अन्य क्षेत्रों में हुई इस गोलीबारी में रक्सौल के जितेंद्र सिंह शहीद हो गए और छह लोग घायल हो गए. इसके अलावा 12 मवेशी भी मारे गए.
देर रात लगभग तीन बजे तक गोलीबारी जारी रही. सभी घायलों को जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया है. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान द्वारा इन क्षेत्रों में गोलीबारी की जा रही और इस गोलीबारी में पिछले 24 घंटों के दौरान बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग की वजह से पिछले एक हफ्ते में 3 जवान शहीद हो चुके हैं ।
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016
गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में अखंड राम धुन का आयोजन : राजेंद्र यादव
GS:
गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी के अखंड भवन में अखंड राम धुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें गाँव के साथ साथ आस-पास के भक्तों का जमावड़ा लगा हैं । इसका आयोजन गाँव के राजेंद्र यादव के द्वारा 24 घंटे का अखंड सीता राम धुन करवाया जा रहा हैं । जिसमें आज दोपहर से शुरू हो हुई अखंड राम धुन 24 घंटे तक चलेगा । मौकें पर कई लोग उपस्थित हैं ।
नवगछिया : पागल कुतें ने मचाई तबाही , दो घंटे में 15 बच्चों को काटा, मांस के लिए कर रहा छोटें बच्चों का शिकार
GS:
नवगछिया थाना से हरनाथचक 14 नo NH31 मकंदपुर चौक तक दिनभर गलियों में नहीं दिखे बच्चे ग्रामीणों ने कुत्ते को रंगरा की और खदेड़ा
नवगछिया अनुमंडल के हरनाथचक और उसके आसपास एक नरभक्षी कुत्ते ने दो घंटे तक जम कर आतंक मचाया इस दौरान कुत्ते ने पंद्रह बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, कुत्ते ने ज्यादा तक 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बनाया,कुत्ते ने नवगछिया थाना के पास शिक्षा भारती स्कूल के बच्चों को खेलने के दौरान अपना शिकार बनाया, इस दौरान कुत्ते ने अन्य बच्चों को भी काट कर घायल कर दिया साथ ही बीच बचाव में आये युयक को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया, कुत्ते का आतंक यहाँ भी नहीं रुका कुत्ता जहाँ जहाँ भी गया वहां लोगों को अपना शिकार बनाया,सभी बच्चों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.घायलों में हीरालाल पंडित के पुत्र मनोज कुमार,मुकेश पंडित की छ वर्षिय पुत्री अंजलि कुमारी,विजय यादव के 10 वर्षिय पुत्र संगम कुमार, लालो सिंह की चार वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, महेश्वर पंडित के पुत्र बिपिन कुमार, शुबलेश यादव के पुत्र छनगुरि यादव,गुरुदेव यादव के पुत्र रोहित कुमार, संजय कुमार सिंह के पुत्र टिंकू कुमार,संकर सह के 10वर्षिय पुत्र मनील कुमार,अमर सिंह के पुत्र रवि कुमार अन्य लोग शामिल है,सभी घायलों को एनटी रेबिस सुई दी गयी है.
नरभक्षी भी हो गया है कुत्ता:
नवगछिया. नवगछिया नगर पंचायत के हनाथचक के ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल के साथ साथ नरभक्षी भी था,स्थानीय लोगों ने कहा कि उस कुत्ते को दो दिन पहले भी देखा गया था कुत्ता दो दिन पहले बिल्ली के जिन्दा बच्चे को खाते देखा गया साथ ही लोगों का कहना है कि वही कुत्ता सरक किनारे एक मृत शव को नोच रहा था.कुत्ते के काटने से घायल बच्चों ने कहा कि कुत्ते के मुह में मांस का लूथरा लतम हुआ था,बच्चों के दिल में पागल कुत्ते का भय इतना ज्यादा था कि बच्चे पूरा दिन अपने घर से बाहर नहीं निकले, आसपास के सभी गली मोहल्लों में नरभक्षी कुत्ता का भय बहुत ज्यादा है.
कहते हैं थानाध्यक्ष :
नवगछिया थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांशू ने कहा पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने कुर्सेला की और खदेड़ दिया गया है कुत्ते का आतंक समाप्त हो गया साथ ही घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है.
नवगछिया : भाजपा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित
नवगछिया बाजार क्षेत्र के स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष , पूर्व जिलाध्यक्ष , पूर्व सांसद सहित भाजपा के कई मंत्री व कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए । भाजपा के वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण में कई गुर बातें बताई गयी । मौकें पर भजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा , पूर्व सांसद अनिल यादव सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।