कुल पाठक

सोमवार, 27 मार्च 2017

नवगछिया : अनुमंडलाधिकारी का सामाजिक संस्था द्वारा भव्य स्वागत , कराया आगामी कार्यक्रम से अवगत

GS: 

भागलपुर जिले के सबसे प्रसिद्ध नवगछिया अनुमंडल के नए अनुमंडल पदाधिकारी महोदय का अभिनन्दन नवगछिया की सामाजिक संस्था  क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के तरफ से पुष्प गुच्छ दे कर किया गया । जिसमें संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह, संयोजक श्रीधर कुमार, कोषाद्यक्ष विक्रम भुडोलिया, केशव पांडेय, काशी गुप्ता आदि मौजूद थे । संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जानने की जिज्ञासा माननीय ने रखी। उसके बाद सदश्यों को संस्था के हर कार्य में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया। श्रीधर कुमार ने माननीय का ध्यान नवगछिया के कदवा प्रक्षेत्र में निवास करने वाले गरुड़ के तरफ आकृष्ट किया।  चंद्रगुप्त साह ने बताया कि विश्व के मानचित्र पर तिरुपति बालाजी का मंदिर के तर्ज पर नवगछिया में भी एक मंदिर है जिसको पहचान दिलाने की जरूरत है। पंचमुखी बालाजी मंदिर में चल रहे नवाह, हनुमान चालीसा पाठ, निशान शोभा यात्रा के बारे में भी जानकारी दी गयी । माननीय ने स्वच्छ भारत अभियान में संस्था एवं अनुमंडलवासियों को सहयोग देने की अपील की है। कहा कि मैं एक डॉ भी हूँ इसीलिए स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखूँगा । संस्था के सदश्यों ने नए एस डी एम सर का इसके लिए आभार जताया । अब हमारा नवगछिया और भी स्वच्छ और सुन्दर बनेगा और मानचित्र पर उभर कर आएगा ।

शनिवार, 25 मार्च 2017

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजी ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

बिहार दिवस : धरहरा के पंकज मेहता के दृश्य पर गांधी मैदान में जम कर बजे ताली

GS:
भोजपुरी फिल्म जगत में अंगप्रदेश का नाम ऊँचा करनें वाले धरहरा के पंकज मेहता का अभिनय  पटना के गांधी मैदान में जलवा बिखरा , बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पंकज मेहता नें जम जा तालियां बटोरी , नुक्कड़ नाटक में अभिनेता पंकज मेहता नें डॉक्टर की भूमिका अदा की ।

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

कार्यशाला में बच्चे नें जीता प्रशिक्षक का दिल , मौके पर युवा क्लव नें किया सम्मानित

GS:

गोसाईं गाँव के मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में कक्षा 6 के एक बालक नें प्रश्नोत्तरी में जबाब सवाल कर प्रशिक्षक विनय कुमार झा का दिल जीत लिया । छात्र का नाम विश्वास कश्यप पिता जीवन प्रकाश झा उर्फ़ कुंदन झा हैं । छात्र गोसाईं गाँव का है । बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मौके पर युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा सम्मानित किया गया ।

गोसाईं गाँव : स्वक्षता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

GS:

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव मिडिल स्कूल में प्रारंभिक कक्षा के छात्र- छात्राओं के बीच स्वक्षता जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम गोसाईं गाँव समाचार एवं भारद्वाज परिवार  मिथिला टोला के द्वारा आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में प्रशिक्षक विनय कुमार झा द्वारा बच्चों को स्वक्षता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी । वहीँ मौके पर बच्चों को साबुन , सर्फ़ , पेस्ट इत्यादि बांटा गया । मौके पर युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , रिशु रंजन , रिया कुमारी , सहित कई ग्रामीण , स्कुल के शिक्षक तथा दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

बुधवार, 22 मार्च 2017

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड में बिहार दिवस पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित

GS:
बिहार दिवस पर गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय तिरासी में बिहार के बारे जानकारी दी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गयी ।जिसमें मध्य विद्यालय तिरासी के सभी शिक्षक और शिक्षिकायें  छात्र- छात्राएं शामिल हुए ।शिक्षक रूपेश सर रूदल सर मनोज सर सुभाष सर मोइम सर । शिक्षिकायें नीलू मेडम अनीता मेडम छात्राये मनीषा कुमारी श्रेया कुमारी सिमरन कुमारी आदि उपस्थित थे ।

नवगछिया : बिहार दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल ब्लड बैंक का शुभारंभ

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सदर अस्पताल में बिहार दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया जिसका  नवगछिया अनुमंडलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने उद्धघाटन किया ।
मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर  में नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , अमित शर्मा ने रक्तदान किया । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल अधीक्षक डॉo  भीo पीo राय , अजय सिंह , अजित प्रकाश , एवं मायागंज के कर्मचारी तथा  सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संतोष गुप्ता , सुनील कुमार , केशव पांडेय , अरुण मवंडिया सहित कई अन्य उपस्तिथ थे ।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

2 एवं 3 अप्रैल को भागलपुर कहलगांव में रहेंगे राष्ट्रपति

भागलपुर:
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दो और तीन अप्रैल को कहलगांव में रहेंगे। वे दो को कहलगांव आएंगे और तीन को ऐतिहासिक धरोहर विक्रमशिला में आम नागरिकों को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर 17 कोषांगों का गठन किया है। उधर, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व किसानों को मुआवजा मिल जाएगा। किसानों ने दो फसल क्षति का मुआवजा देने की मांग की है। राष्ट्रपति के संपूर्ण कार्यक्रम का वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त अमित कुमार को बनाया गया है।

डीएम आदेश तितरमारे ने विधि व्यवस्था कोषांग का प्रभारी भविष्य निधि पदाधिकारी चंदन कुमार व परिवहन एवं कारकेड कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार को बनाया है।

कोषांग को दी गई कारकेड निर्माण की जिम्मेदारी

राष्ट्रपति के लिए कारकेड का निर्माण करने की जिम्मेदारी कोषांग को दी गई है। पास व पहचान पत्र निर्गमन कोषांग का प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। इन्हें जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन सहयोग करेंगे। कार्यक्रम स्थल व्यवस्था कोषांग के प्रभारी एसडीओ व अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी होंगे। ठहराव स्थल व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के एसडीओ होंगे। प्रोटोकॉल कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह होंगे। बैगेज एवं न्यूजपेपर से संबंधी कोषांग के नोडल पदाधिकारी कहलगांव के डीसीएलआर व एसडीपीओ होंगे। स्वास्थ्य कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, राजस्व शाखा अमलेंदु कुमार सिंह होंगे। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता, स्थापना शाखा इबरार आलम होंगे। आकस्मिकता निवारण व नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह होंगे। रूट सेफ्टी कोषांग में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व उप विकास आयुक्त अमित कुमार हैं। गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान कोषांग के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक होंगे। आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था की जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद साह की होगी। हेलीपैड कोषांग के नोडल पदाधिकारी एसडीओ कहलगांव होंगे। डॉक्यूमेंटेशन सह रिपोर्ट राइटिंग कोषांग की जिम्मेदारी जनसंपर्क पदाधिकारी को दी गई है। फोटोग्राफी सह विडियोग्राफी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी एनडीसी होंगे। तामिला कोषांग के प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी होंगे।

स्वक्षता जागरूकता के लिए आगे आए मोहल्ले के लोग , विद्यालय में किया सामग्री का वितरण

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव के मध्य विद्यालय में  मंगलवार को भारद्वाज परिवार ,मिथिला टोला गोसाईं गाँव के द्वारा तथा गोसाईं गाँव समाचार एवं आसरा , नई दिल्ली के तत्वाधान में स्वक्षता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्धघाटन भारद्वाज परिवार की समाजसेवी ममता झा द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच स्वक्षता हेतु साबुन , पेस्ट इत्यादि बांटा गया।  मौके पर राजेश रमण झा , युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल , दीपक मिश्रा , प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार झा , स्वाति सुमन , रिंकू कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।

गुरुवार, 16 मार्च 2017

दर्जन भर मामलों में फरार इनामी छोटुआ उर्फ़ पुरुषोत्तम यादव गिरफ्तार

GS:

पटना/भागलपुर  : बिहार STF को बुधवार तड़के एक अहम कामयाबी मिली है. एसटीएफ  ने करीब दर्जन भर मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी छोटुआ उर्फ़ पुरुषोत्तम यादव को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एसटीफ ने पुरुषोत्तम को नवगछिया से गिरफ्तार किया है. साथ ही उससे पूछताछ के आधार पर सहयोगी सानू झा को भी भागलपुर से  पकड़ लिया गया है. दोनो के पास से हथियार की बरामदगी भी पुलिस ने की है.

दर्जन भर से अधिक मामले, 50 हजार की इनामी राशि
पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटू यादव पर भागलपुर और अन्य जिलों के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. कई मामलों में वो चार्जशीट भी हो चुका है, जबकि कई मामलों में फरार है. पुरुषोत्तम पर पचास हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.पुलिस ने इनाम की राशि गुप्त सूचना पहुंचाने वाले को देने के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. छोटू जो कि पुरुषोत्तम का सहयोगी था, दोनो मिलकर किसी अपराध की योजना बना चुके थे. उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

भागलपुर के गोपालपुर थाना ने दोनो को जेल भेज दिया गया है. एसटीएफ की इस कामयाबी से भागलपुर और पटना में हुए कई अन्य कांडों का खुलासा हो सकता है. पटना पुलिस भी पुरुषोत्तम को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ।

बुधवार, 15 मार्च 2017

कोशी MLC में महागठबंधन के संजीव सिंह ने कब्जें में रखी अपनी कुर्सी

GS:
भागलपुर  कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह जदयू महागठबंधन प्रत्याशी 613 मतों से जीतें । MLC चुनाव में मदरौनी निवासी संजीव सिंह ने अपनी कुर्सी बरकार रखतें हुई MLC की सीट जीता हैं । परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल हैं । 

मंगलवार, 14 मार्च 2017

मोदी जी अब तो बस करों , आपके आवाज के साथ बैंक शब्द सुनकर डर लगनें लगा हैं : डॉ राकेश झा

GS:

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंकिग नियम में लिए जा रहें बदलाव से आम लोगों के साथ साथ कारोबारी भी त्रस्त हो जा रहें हैं । पहलें भारत की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा न्यूनतम राशि तक ठीक थी मगर बैंक में 3 इंट्री से अधिक पर शुल्क , एटीएम से 5 से अधिक withdrawal पर ATM शुल्क , मोदी जी अब बस करों , पब्लिक झेल नहीं पायेगी ऐसा कहना हैं गोसाईं गाँव निवासी तथा वर्तमान में दिल्ली में रह रहे NGO सामाजिक संस्था आसरा के प्रेसिडेंट डॉ० राकेश रमण झा का । उनका कहना हैं कि अब बैंकिंग कुछ नहीं रहा , अब भारत सरकार अपनें तरह से बैंकिंग नियमावली बनानी शुरू कर दी हैं।  कैशलेस TRANSITION के लिए अभी भी बिहार के कई जिलें में 90% स्वेप मशीन की जरुरत हैं , बैंक मशीन उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है और प्रधानमंत्री का यह नियम आम - जनों के लिए सिर्फ एक समस्या होगी ,जिसका समाधान अभी संभव नहीं हो पायेगा ।दी जी अब तो बस करों , आपके आवाज के साथ बैंक सुनकर डर लगनें लगा हैं : डॉ राकेश झा

GS:
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बैंकिग नियम में लिए जा रहें बदलाव से आम लोगों के साथ साथ कारोबारी भी त्रस्त हो जा रहें हैं । पहलें भारत की प्रमुख बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा न्यूनतम राशि तक ठीक थी मगर बैंक में 3 इंट्री से अधिक पर शुल्क , एटीएम से 5 से अधिक withdrawal पर ATM शुल्क , मोदी जी अब बस करों , पब्लिक झेल नहीं पायेगी ऐसा कहना हैं गोसाईं गाँव निवासी तथा वर्तमान में दिल्ली में रह रहे NGO सामाजिक संस्था आसरा के प्रेसिडेंट डॉ० राकेश रमण झा का । उनका कहना हैं कि अब बैंकिंग कुछ नहीं रहा , अब भारत सरकार अपनें तरह से बैंकिंग नियमावली बनानी शुरू कर दी हैं।  कैशलेस TRANSITION के लिए अभी भी बिहार के कई जिलें में 90% स्वेप मशीन की जरुरत हैं , बैंक मशीन उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है और प्रधानमंत्री का यह नियम आम - जनों के लिए सिर्फ एक समस्या होगी ,जिसका समाधान अभी संभव नहीं हो पायेगा ।

सोमवार, 13 मार्च 2017

वसंत फुहार प्रतियोगिता में शेखर शर्मा ने मारी बाजी , हीरालाल दूसरे तथा धीरज शर्मा तीसरे स्थान पर

GS
E-News पोर्टल गोसाईं गाँव समाचार के व्हाट्स एप पर गोसाईं गाँव समाचार द्वारा होली के अवसर पर आयोजित किये गए वसंत फुहार प्रतियोगिता में कई दिग्गज नें जोर लगाया जिसमें गोसाईं गाँव समाचार के सदस्य शेखर शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया ।

जिसे गोसाईं गाँव समाचार की ओर से 201, तेजस्वी पब्लिक स्कूल के तरफ से 201 , तथा सौरव पाराशर के तरफ से 201 , अर्थात 603 रूपये का पुरुस्कार दिया जायेगा ।

फाइनल परिणाम : 

होली की उमंग के साथ ही गोसाईं गाँव समाचार पर आयोजित की गयी वसंत फुहार प्रतियोगिता का परिणाम कुछ इस प्रकार हैं । 


प्रथम स्थान : शेखर शर्मा - 54 अंक 

दूसरे स्थान : हीरालाल कुमार - 46 अंक

तीसरे स्थान : धीरज शर्मा - 38 अंक

[3/12, 5:11 PM] BB: और प्रतियोगिता का पहला प्रश्न : 


👉 प्रश्न संख्या 1. होली में किस रिश्तें में सबसे ज्यादा होली खेली जाती हैं , और रिश्ते में उसे ..................कहा जाता है।


1. माँ-बेटा


2. फूआ - फूफा


3. जीजा - जीजू


4. देवर - भौजाई 


टाइम : 5- 10 PM

[3/12, 6:09 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या 2. मुख्य रूप से किस रंग से सबसे अधिक होली खेला  ..................  जाता है।


1. हरा


2. लाल


3. कजली


4. गुलाबी


समय : 06-08

[3/12, 7:03 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या : 03


Q:  होली में कौन सा पकवान बनाया जाता हैं 


1. रसगुल्ला


2. समोसा 


3. तिलवा


4. पुआ


5. दही -  बड़ा 


टाइम 7:03 PM

[3/12, 8:50 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या : 04/11


बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  द्वारा शराबबंदी के बाद कौन से डांस की परंपरा विलुप्त होने के कगार पर है ? 


1. लुंगी डांस 


2. धोती डांस 


3.नागिन डांस


3. ब्रेक डांस


टाइम : 8:50 PM

[3/12, 9:25 PM] BB: 👉प्रश्न संख्या : (5/11)


दीर्घ : कोई एक जोगीरा गाकर या लिख कर भेजें। इसके लिए भी पांच अंक मिलेगें ।।


6 संख्या का प्रश्न पोस्ट यहाँ नहीं किया गया हैं । 

[3/13, 12:25 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या  : 07/11


होली में शराब का विकल्प क्या होना चाहिए


1. भांग


2. खैनी


3. सिगरेट


4. गुटखा

.

टाइम : 12:24

[3/13, 4:32 PM] BB: प्रश्न संख्या 8 : (8/11)


मनुष्य के कुल जीवन को चार भाग में बांटा गया है। मनुष्य के उम्र के चार भाग में एक भाग जो युवा अवस्था के बाद आता है उसे अंगिका में " अधवैसु कहा जाता है। किस उम्र के बाद लोगों को अधवैसु कहा जाता है ? 


1. 60 वर्ष के बाद 

2. 70 वर्ष के बाद 

2. 15 वर्ष के बाद

4. 30 वर्ष के बाद

[3/13, 6:14 PM] BB: 👉 प्रश्न संख्या  : 9/11 


रिक्त स्थान भरें 


ओठ लाली से रोटी ...............। 


1. सान के 


2. थकुच के


3. चबा के


4. इनमें से कोई नहीं

[3/13, 6:51 PM] BB: प्रश्न संख्या 10/11:-


अब दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : होली में बुढ़वा को क्या पसंद है और क्यों.???

[3/13, 9:00 PM] BB: 11वां प्रश्न 


लधु उत्तरीय प्रश्न :

5 पंक्ति अनिवार्य


Q: आप को कौन सा नेता जोकर लगता हैं ,उनके कोई हास्य बातों को लिखकर बताएं ।। 


टाइम 9:10 


लास्ट लगादो जोर भाई ।


अंतिम प्रश्न 10 अंक का हैं ।


प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ।