कुल पाठक

गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

नवगछिया की नाक वार्ड 21, आखिर कौन पहनेगा ताज, काटें की होगी टक्कर

GS:

नवगछिया  नगर पंचायत के चुनावी नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल में कसमकस बढ़ती जा रहीं हैं । स्थानीय राजनीतिज्ञ के अनुसार वार्ड 21 में निर्विरोध चुनाव नजर आ रही थी । मगर बाजार के  रंजन केडिया के द्वारा चुनाव के लिए नामाकंन पर्चा नवगछिया अनुमडल में भरा गया । जिससे गहमागहमी प्रारंभ हो गया ।  कहते है नवगछिया नगर पंचायत का वार्ड नंबर 21 नवगछिया का हृदयस्थल माना जाता है. क्योकि यहाँ से नगर प्रवेश के लिए सभी द्वार यही से गुजरते है नवगछिया मुख्य  बाजार के सभी चौक चौराहा इसी वार्ड के अंतर्गत आते है. इस वार्ड के लोगों के लिए प्रकाश की व्यवस्था और मच्छर का प्रकोप मुख्य समस्या है. लगाये गये स्ट्रीट लाइट कई सालो से खराब पड़े हैं.वहीं वार्ड न० 21  के प्रत्याशी रंजन केडिया  ने कहा कि वार्ड के सभी योजनाओं में जम कर बंदरबांट हुआ है. नाले सही से नहीं बने. पानी के निकास की समस्या है. कूड़े का अंबार लगा रहता है. डस्टविन दिखाने के लिए है. सभी स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट खराब पड़े हैं. कई लोगों को राशन कार्ड व आवश्यक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हैं । आए हर कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ जाता हैं । इसलिए वार्ड के सदस्यों ने उनसे पर्चा भरने का अनुरोध किया तत्पश्चात उन्होंने नामांकन पर्चा वार्ड नंबर21 के लिए भरा हैं ।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

थाने में दारोगा नें पढ़े मंत्र अनबन भूल प्रेमी-प्रेमिका हुए एक दूजे के

बिहार

लोग कहते है इश्क अंधा होता है, लोग इश्क में ना जात देखते है और न अपना समाज। लेकिन जब औरो कों पता चलता है तो होती है शादी। कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर के नवादा थाना में देखने कों मिला। आपको बता दें कि इस कसमकस प्यार भरी जिंदगी में कुछ ट्विस्ट देखने कों मिला।

हुआ यूँ कि 4 महीने से लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन ये बात घरवालो कों पता नहीं होने के कारण लड़का का शादी ठीक कर दिया गया और तो और कुछ दिन पहलने तिलक का भी रश्म पुरा हो चुका और 28 तारीख कों बारात भी जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और दोनों घर से भाग गए और शाहपुर थाना के एक गांव में जाकर रहने लगे, इसी दौरान दोनों में अनबन हो गई।
अनबन होने के बाद युवती अपने घर चली आयी और आरा के नवादा थाना में युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवा दी। इधर, युवती की शिकायत पर नवादा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूछताछ की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला।

उसके बाद नवादा थाने में तैनात दारोगा ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया और शादी के लिए राजी किया। दोनों परिवार की राजी होने के बाद पंडित की तलाश होने लगी। ऐसे में नवादा थाना में कार्यरत दारोगा बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पंडित बने और वैदिक मंत्रोच्चारण कर थाने में बने भगवान शंकर के मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर दोनों को परिणय सूत्र में बांधा।

बिहार : हैवान पिता ने पुत्री को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला

औरंगाबाद

बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुत्री की हत्या और पुत्र को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मदारपुर गांव निवासी रधेश भुइंया अक्सर अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करता था। कल देर शाम रघेश पत्नी सरिता की पिटाई कर रहा था तभी बच्चों के शोरगुल करने से वह नाराज हो गया और पांच वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला तथा पुत्र मनीष कुमार को गंभीर रुप से घायल कर दिया। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार पिता से पूछताछ कर रही है ।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

नवगछिया : NH31 नवगछिया भवानीपुर चौक के पास सूमो नें मारी साइकिल सवार को धक्का , गंभीर रूप से ज़ख्मी

GS:

नवगछिया NH31 मकंदपुर चौक से मुरली चौक के बीच भवानीपुर चौक पास मंगलवार सुबह बीच सड़क पर सूमो विक्टा ने एक साइकिल सवार को धक्का दे दिया । जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । 

नवगछिया : रंगरा में सिलेंडर के रेगूलेटर में लगी आग , दमकल नें पाया काबू

GS:

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव के पुवारी टोला में मंगलवार  सुबह अमरेश ठाकुर के घर में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर के रेगूलेटर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी । हालांकि बीकोई हता हत नहीं। मौके पर दमकल ने आग पर पाया काबू ।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

भागलपुर :मैट्रिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका में छात्रों का दर्द छलका, जानिए किसने क्या लिखा…

भागलपुर

बिहार राज्य के सभी जिलों में अभी कुछ दिनों से मैट्रिक परीक्षा कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है। इसी बीच कॉपी में उत्तर के साथ-साथ लड़के और लड़कियों के दर्द भी सामने आया है। आप कों बता दे की एक लड़के ने लिखा है कि सर मेरी मंगेतर मैट्रिक परीक्षा पास कर गई है। पिछले साल मैं फेल हो गया था। इस बार फेल हुआ तो शादी टूट जाएगी। ठीक इसी तरह एक शिक्षक ने बताया कि एक छात्रा ने लिखा था कि उसकी सौतेली मां उसके साथ मारपीट करती है। पिताजी को मैट्रिक की परीक्षा के लिए फार्म भरने के लिए पैसे नहीं देने की धमकी दी थी।

फिर सौतेली मां ने पैसे देकर कहा अगर फेल हो गई तो घर से बाहर निकाल देंगे। सर, भगवान के लिए मुझे पास कर दीजिए। यह घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार मैट्रिक के तीन मूल्यांकन केंद्र सीएमएस, मोक्षदा और जिला स्कूल में कॉपी जांच रहे शिक्षकों को परीक्षा दिये छात्रों की अजीबोगरीब समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है। इस तरह का आंसर देख कॉपी जाँच कर रहें शिक्षक अपनी हंशी नहीं रोक नपा रहें है। बताते चले की तीनों केंद्रों से कॉपी जांच कर निकल रहे शिक्षकों ने बताया कि कॉपी के अंदर से 20, 50, 100 और कभी-कभी 500 रुपए के नोट निकलना आम बात हो गया हैं।

चार बच्चों की माँ नें पति को ईंट - पत्थर से कुचल - कुचल कर मार डाला

भागलपुर ।
प्यार का नशा एेसा चढ़ा कि पत्नी ने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची और प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। शनिवार की देर रात एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर बेडरूम में ही पति की जान ले ली। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना खगड़िया जिले के बारूण गांव की है। पति के रहते पत्नी का दूसरे शख्स से संबंध था इस बात की भनक जब पति को लगी तो उसने पत्नी को ऐसा न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन पत्नी ने इसके बाद अपने आशिक के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी  चंद्रिका देवी ने प्रेमी दीपक सिंह के साथ मिलकर अपने पति फेंकन सिंह (32) की शनिवार को बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित महिला चार बच्चों की मां है।

जानकारी के अनुसार फेंकन सिंह रात में रामधुनी सुनकर वापस आए थे। उनके आते ही चंद्रिका देवी ने दीपक सिंह के साथ मिलकर ईंट-पत्थरों से अपने पति के सिर को चूर कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर वहां मृतक के चाचा सत्तन दास वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि चंद्रिका देवी के हाथ खून से सने हैं। इस दौरान उसका प्रेमी दीपक सिंह फरार हो चुका था।

आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बेलदौर थानाध्यक्ष शशि कुमार ने मौके पर पहुंचकर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया।

लोगों के अनुसार पिछले एक वर्ष से आरोपित महिला का पड़ोसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों इसी बात को लेकर पति ने चंद्रिका देवी की पिटाई भी की थी। थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मामले में मृतक के चाचा सत्तन दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्रेमी दीपक सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

भागलपुर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों से डेढ़ लाख बच्चे गायब !

भागलपुर  :

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में रजिस्टर पर नामांकित डेढ़ लाख बच्चों का आजकल अता-पता नहीं है. यह खुलासा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में बच्चों की अनुपस्थिति से हुआ है. यह बच्चे या तो स्कूल से ड्राप आउट हुए हैं या फिर फरजी नामांकन दर्ज करा कर निजी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं. यदि यह बच्चे स्कूल से ड्राप आउट हुए, तो एमडीएम किसे खिलाया गया. अगर यह बच्चे निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, तो सरकारी स्कूलों में उनकी उपस्थिति कैसे बनती रही. इस साल के पहले तक पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि किसे दी गयी. 2016-17 से पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि खाते में जा रही है, लेकिन इससे पहले यह राशि शिक्षकों के माध्यम से नकद दी जा रही थी.
1867 स्कूलों में 5,79,972 बच्चों का नामांकन

जिले के 1867 स्कूलों में कुल 5,79,972 बच्चे नामांकित हैं. पहली में 64,574, दूसरी में 81,022, तृतीय में  81,334, चतुर्थ में 83,078, पांचवीं में 78,713, छठी में 66,689, सातवीं में 63,860 व आठवीं में 60,702 बच्चे नामांकित हैं. इन स्कूलों में आयोजित वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा में 25 फीसदी से अधिक बच्चों ने परीक्षा नहीं दी. इस प्रकार करीब डेढ़ लाख बच्चे अनुपस्थित रहे. उठ रहे सवाल : यह बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. अगर यह बच्चे ड्राप आउट हुए, तो क्या परीक्षा से पहले हुए. अगर बहुत पहले हुए, तो इनके नाम पर भेजी गयी एमडीएम की राशि क्या हुई. इन ड्राप आउट बच्चों को स्कूल लाने के लिए शिक्षा विभाग ने क्या किया.

फरजी नामांकन तो नहीं : एक साथ इतनी संख्या में स्कूल से बच्चों का ड्राप आउट होना सवाल खड़ा कर रहा है. संभावना है कि इन बच्चों का फरजी नामांकन करवाया गया है. कई बच्चों का दोहरा नामांकन करवाया गया है. यह बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. इनका केवल नाम भर ही सरकारी स्कूलों में लिखा रहता है.

दोहरा नामांकन हटाने का निर्देश :  डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि 25 फीसदी विद्यार्थियों का अनुपस्थित होना चिंता का विषय है. बीइओ के साथ बैठक कर इसकी गहन समीक्षा की गयी है. इन बच्चों को खोज कर स्कूल लाने का निर्देश दिया गया. इन बच्चों की खोज करना और दोहरा नामांकन हटाना विद्यालयों की प्राथमिक जिम्मेवारी होगी. सरकार की मुहिम को धरातल पर लाया जायेगा.

ट्रिक: अगर किसी ने आपको वॉट्सऐप में Block कर रखा है , तो खुद को ऐसे करें Unblock…

GS:
आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है। वॉट्सऐप के प्रति लोगों की सोच ऐसी बनी हुई है की इसके बिना किसी का कोई काम होता ही न हो जैसे। कई बार ऐसा होता हैं कि हमे कोई पहचान का व्यक्ति या दोस्त अपने वॉट्सऐप में हमे ब्लॉक कर देता है। जिसके कारण हम बहुत परेशान हो जाते है। साथ ही उस दोस्त से न जाने कितनी मिन्नतें करते है। फिर भी वह अनब्लॉक नहीं करता हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो परेशान होने की जरुरत नहीं। आइए मै आप कों ऐसे ट्रिक के बारें में बताता हूँ । जिससे आप आसानी से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।

खुद को अनब्लॉक करने का तरीका जाने

अगर आप खुद को किसी के वॉट्सऐप में अनब्लॉक करना चाहते है, तो इसके लिए अपने वॉट्सऐप में क्लिक करे।
इसके बाद सेंटिंग में जाएं।
सेंटिंग में जाने के बाद डिलीट अकांट में जाएं क्लिक करें। इसमें वह आपका नंबर पूछेगा।
इसमें आप अपना नंबर डालकर अकाउंट डिलीट करें। फिर वॉट्सऐप अनइंस्टाल कर दें।
अनइंस्टाल करने के बाद फोन को रिस्टार्ट करें।
फोन रिस्ट्रार्ट करने के बाद फिर से वॉट्सऐप प्ले स्ट्रोर में जाकर इंस्टाल करें। फिर निर्देशन अनुसार लॉगइन करें।
ऐसा करने से आप खुद अपने दोस्त के फोन से अनब्लॉक हो जाएगे।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कोई छति नहीं मगर यात्रियों में मची भगदड़

सहरसा
बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा होते-होते बचा है। आप कों बता दे कि रविवार की सुबह सहरसा स्‍टेशन के निकट सहरसा-पटना राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस की दो कोच अचानक तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गए। दुर्घटना के वक्‍त कोच में भारी कंपन हुआ, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्री चलती ट्रेन से कूदने ही वाले थे कि ट्रेन रुक गई। सौभाग्‍य कि बात तो यह है कि दुर्घटना के समय ट्रेन की रफ्तार कम थी, इसलिए जान-माल की क्षति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी कोई साजिश हो सकती है। हालांकि, रेल प्रशासन व पुलिस ने फिलहाल इससे इन्‍कार किया है।

नवगछिया : ड्राइवर के नींद की झपकी से टेम्पू नें मारी पलटी , 5 घायल , 2 की हालत अत्यंत नाज़ुक

GS:
नवगछिया NH31 के अनुमंडल कचहरी गेट के पास तीनघरिया कुर्सेला से खोपरिया थाना चौसा जिला मधेपुरा जा रही मालवाहक 3 पहिया टेम्पू  BR01C 1700 टेम्पू के चालक की आंख की झपकी नें टेम्पू पलटी मार दिया । जिससे माल वाहक के बॉक्स में बैठे 5 लोग जो कलाई का खरीद बिक्री का कार्य करते हैं  दुर्घटना के शिकार हो गए । घायलों को तुरंत राहगीरों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । घायल में सभी खोपरिया के रहनें वाले हैं । घायल में मंजू देवी पति कारे सिंह उम्र 40 वर्ष , गोविन्द कुमार पिता श्रवण सिंह उम्र 13 वर्ष , मनोज सिंह पिता लखनपुरिया उम्र 38 वर्ष , अंजू देवी पति अजय सिंह उम्र 43 वर्ष , छोटेलाल सिंह उम्र 60 वर्ष हैं ।

घायलों में मंजू देवी तथा मनोज सिंह की हालत अत्यंत नाजुक होने के कारण नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया से मायागंज रेफर कर दिया गया हैं । वहीं गाड़ी चालक तथा खलासी को वाहन साथ नवगछिया थाना भेज दिया गया ।

शनिवार, 22 अप्रैल 2017

स्कूल हैंडपंप के पानी में मिलाया जहर : बाल-बाल बचे बच्चे, मची अफरातफरी

बिहार

कौन हो सकता है जो इस तरह का अपराध कर सकने की जुर्रत कि हो. जी हाँ, आपको बता दें कि किसी ने स्कूल के हैंडपंप में जहर घोलदिया है. दरअसल ये घटना पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा प्रखंड के रामपुरवा गाँव कि है। गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रमपुरवा के एक स्कूल के चापाकल में अज्ञात लोगों द्वारा जहर डालने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है। इस बात कि खुलासा तब हुई जब गुरुवार रात जब एक बच्चा पानी लेने गया तब उसे एहसास हुआ कि पानी में कुछ डाला गया है। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी गई। फिर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को दी गई।

इसके बाद शुक्रवार की सुबह बीडीओ नीलम समीर व बीईओ विजय कुमार वर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया है। चापाकल को सील कर दिया गया है । इस विद्यालय में 290 छात्र होस्टल मे रहते हैं । जबकि यहां पढ़नेवाले छात्रों की कुल संख्या 1160 हैं ।यह घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है। वहीं शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची बीडीओ नीलम ने खुद की देखरेख में उक्त चापाकल सील करवाया और पानी के नमूने एकत्र करवा जांच के लिए भेजा।

भागलपुर : तिलकामांझी पेट्रोल पंप के पास चलती नैनो कार में लगी आग , ड्राइवर की किसी तरह बची जान

भागलपुर
शहर के तिलकामांझी चौक पर अभी एक बड़ा हादसा होती होते बच गया तिलकमांझी चौक के पेट्रोल पंप के पास अचानक एक नैनो कार में अचानक आग लग गया मौके  पर मौजूद फिरब्रिगेड़ की ने आग बुझाया गाड़ी बुरी तरह जल गयी लकिन उसमे बैठे ड्राइवर को बचा लिया गया ।