GS:
नवगछिया NH31 पर भीषण जाम का स्थिति अब और रुकनें वाला नहीं हैं । मकंदपुर चौक पर स्थित कई धर्मकांटा पर वजन के लिए आए ओवरलोड ट्रैक्टर , ट्रक के कारण शनिवार शाम भी लंबा जाम लगा हुआ हैं । जाम में अनुमंडलीय पदाधिकारी तक की गाड़ी फसी हुई है । जाम इतनी ही जबरदस्त हैं कि काफी मसक्कत के बाद किसी तरह पैदल या साइकिल सवार का आगमन हो पा रहा हैं ।
कुल पाठक
शनिवार, 29 अप्रैल 2017
शुरू हो गया नवगछिया NH31 पर लंबा जाम का खेल
नवगछिया : मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा नें किया आत्म हत्या
GS:
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा नें कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन मकनपुर ढाला के पास डाउन महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी अख्तरी खातून ने खुदकुशी कर ली.शव के पास से मिले पहचान पत्र और मोबाइल नंबर द्वारा छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल पहुंची छात्रा के परिजनों ने का रो रो कर बुरा हाल था.अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा मोहम्मद जब्बार अली ने बताया कि मृतिका अख्तरी खातून की शादी की बात चल रही थी. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
नवगछिया : भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप को ले बाजार के तीन स्थानों पर निःशुल्क जल सेवा प्रारंभ
GS:
भीषण गर्मी तथा कड़ी धूप को देखते हुए क्लींन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा आज मुख्य बाजार के महाराज जी चौक के पास दो और विक्रम ज्वेलर्स के पास एक यानि कुल तीन निःशुल्क पेय जल सेवा की शुरुवात की गयी । अक्षय तृतीया के कारण आज बाजार में काफी भीड़ भी थी । इस तपती गर्मी में आम राहगीरों ने फिल्टर्ड ठंडे जल से अपनी प्यास बुझाई। संस्था के सदस्यों के उपस्थिति में इस नेक कार्य को किया गया। संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि यह जलसेवा हर साल गर्मी के मौसम में संस्था द्वारा शुरू किया जाता है जो मानसून गिरने तक अनवरत जारी रहता है। उन्होंने अन्य सभी लोगों से भी भीषण गर्मी में पशु,पंछी और मानव के लिये जलसेवा से जुड़ने की अपील की। मिट्टी के बर्तन में पंछीयों के लिये छत पर जल पर रखने के लिए संस्था के सदश्य प्रतिबद्ध है एवं अन्य लोगों को भी संस्था प्रेरित करेगी । इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। अध्य्क्ष चंदगुप्त साह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में स्वच्छ जल आम जनों को उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार कराने में संस्था का ये एक छोटा सा कदम है। इसी गर्मियों में लोगों को कच्चे आम का शर्बत, बेल का शर्बत, एवं निम्बू पानी के भी राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी । इस कार्यक्रम को हम सभी और भी आगे ले कर जाएंगे जिसमे प्राकृतिक पेय पदार्थों को बढ़ावा देने का कार्य भी करेंगे। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि संस्था द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी यह सेवा देने पर विचार कर रही है। कार्यक्रम में जयप्रकाश भगत, बिष्णु कुमार, संतोष गुप्ता, संदीप चिरानियां, विक्रम भुडोलिया आदि ने भी उपस्थिति दी।
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017
भागलपुर : जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयन में प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।
भागलपुर :
जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।
भागलपुर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में प्रातः कालीन कक्षा संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के ज्ञापांक 1093 दिनांक 28 अप्रैल 2017 के द्वारा आदेश जारी किया गया ।।।
भागलपुर : पुलिस थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी का रास्ता साफ , पढ़ें पूरी ख़बर
भागलपुर।
भागलपुर के महत्वपूर्ण थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने का रास्ता साफ हो गया है। ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में तकनीकी सहयोग की व्यवस्था हो गई है। गृह विभाग के निर्देश पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने 64 कार्यपालक सहायकों की बहाली को स्वीकृति दे दी है। बहाल कार्यपालक सहायकों में 34 पुलिस विभाग को दिया जाएगा। इनमें 24 भागलपुर व 10 नवगछिया को दिया जाएगा। पुलिस विभाग इन कार्यपालक सहायकों को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग करने के लिए थानों में तैनात करेगा। कोतवाली, नाथनगर, मोजाहिदपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव सहित दो दर्जन थानों में कार्यपालक सहायक तैनात किए जाएंगे। स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम ने कहा कि गृह विभाग ने अपराध नियंत्रण की दिशा में यह कदम उठाया है। इसके अलावा सभी 16 प्रखंडों को दिया गया है। ये कार्यपालक सहायक प्रखंडों के निबंधन केंद्रों में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण में सहयोग करेंगे। बहाली पूर्व के पैनल से की गई है। सामान्य शाखा व पथ के अधीक्षण अभियंता को भी एक-एक सहायक दिया गया है। बैठक में डीडीसी अमित कुमार, आइटी मैनेजर आदि थे।
नवगछिया : बाहुबली 2 द कन्क्लूज़न फिल्म देखने युवाओं के बीच होड़
GS:
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न' एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज रिलीज़ हो गई। रिलीज़ से पहले ही 500 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था। इसे देखने की बेताबी कुछ इस कदर थी कि फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए लोग सवेरे से ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाए खड़े थे। बाहुबली 2 देखने वालों में कई लोग तो इतने प्रभावित हुए कि इसे दोबारा देखना चाहते हैं।
बिहार के नवगछिया के श्री कृष्ण चित्र मंदिर में आज सुबह काउंटर खुलने के पहले ही लंबी लाइन लगी रही। इलाके के एकमात्र हॉल के कारण भीड़ भी काफी दिखाई दी ।
फिल्म को लेकर युवाओं में काफी क्रेज दिखा। बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें बस यह देखना है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस प्रश्न का जवाब इसी फिल्म में देखने को मिलेगा, जिसका हमने काफी इंतजार किया है।
दिल्ली की दिल जीतेंगी भाजपा , यह तो कास्टिंग था : रामरंजन झा रामु
GS:
दिल्ली नगर निगम में भाजपा के रिकॉर्ड तोड़ जीत पर गोसाईं गाँव मिथिला निवासी राम रंजन झा " रामु " नें अपनें बातें गोसाईं गाँव समाचार को भेजीं हैं ।
उनोहनें कहा कि दिल्ली नगर निगम विश्व के सबसे नागरिक निकायों में से एक हैं । इन चुनावों में 270 में 181 सीट जीत ली हैम जो दिल्ली के किसी भी चुनाव का भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं । इसे अप्रगिक एवं स्थाई रखनें में दिल्ली निवासियों और सहयोग संयम विश्वास की आवश्यकता , आस्था रखनी होगी ।
स्वच्छ मोदी , स्वच्छ भारत की भविष्य के लिए कामना करता हूँ
राम रंजन झा "रामू "
उत्तरीय जिला मंत्री , भाजपा दिल्ली ।
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017
हे भगवान ! भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिली 80 मीटर की लंबी सुरंग पढ़ें पूरी ख़बर
किशनगंज
भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे किशनगंज में एक 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। लगभग छह फीट उंचाई और पांच फीट चौड़ाई वाले इस सुरंग खोज सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
सुरंग पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत फतेहपुर बीओपी इलाके तक खोदी गई है। इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की 139वीं बटालियन के पास है।
सेक्टर मुख्यालय के जी ब्रांच द्वारा जुटाई गई सूचना के आधार पर चाय बगान के बीचोबीच खोदी जा रहे सुरंग का उद्भेदन सोमवार देर रात किया गया। पूरे मामले से बीएसएफ मुख्यालय और गृह मंत्रालय को अवगत कराया गया है।
सीमा से सटे इलाके में इतना लंबा-चौड़ा सुरंग मिलना भी बीएसएफ के लिए सवाल है। हालांकि बीएसएफ इसे अपनी कामयाबी मान रही है। अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर इस तरह की सूचना स्थानीय पुलिस या भारत सरकार की एजेंसियों के माध्यम से मिलती है।
इस बार यह कामयाबी बीएसएफ की आंतरिक खुफिया एजेंसी ने जुटाई और सुरंग का उद्भेदन किया। सुरंग मिलने की सूचना पर बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं।
सीमा से सटे इलाके में सुरंग खोदे जाने की जानकारी मिलते ही बीएसएफ अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। सुकमा में हुए नक्सली हमले और मंगलवार को गृहमंत्री के सहरसा दौरे के मद्देनजर बीएसएफ डीआइजी से लेकर तमाम अधिकारी सोमवार से सीमा पर सुरंग का पता लगाने में जुट गए। देर रात में सुरंग का पता चलते ही इलाके को सील कर दिया गया।
139वीं बटालियन के जवानों ने इलाके में गश्त तेज करते हुए संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है। वहीं बीएसएफ अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुरंग भारतीय सीमा में खोदा जा रहा था। समय रहते सुरंग का पता चल गया अन्यथा सीमा पार सुरंग चले जाने से अनहोनी की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता था।
हालांकि बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला पशु तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। वहीं, अधिकारी यह भी बताते हैं कि अन्य कारणों को लेकर भी बीएसएफ जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कहा-डीआइजी बीएसएफ ने
भारत-बांग्लादेश सीमा पर 80 मीटर लंबी सुरंग मिली है। भारतीय सीमा में खोदा जा रहा यह सुरंग सीमा तक नहीं पहुंच सका था। चाय बगान के बीचोबीच खोदे जा रहे सुरंग का बीएसएफ इंटेलीजेंस ने उदभेदन किया है। सुरंग के साथ-साथ इलाके को सील कर जांच की जा रही है। प्रथमष्टया यह पशु तस्करी से जुड़ा मामला प्रतीत होता है लेकिन बीएसएफ तमाम ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है।
नवगछिया की नाक वार्ड 21, आखिर कौन पहनेगा ताज, काटें की होगी टक्कर
GS:
नवगछिया नगर पंचायत के चुनावी नामांकन के साथ ही चुनावी माहौल में कसमकस बढ़ती जा रहीं हैं । स्थानीय राजनीतिज्ञ के अनुसार वार्ड 21 में निर्विरोध चुनाव नजर आ रही थी । मगर बाजार के रंजन केडिया के द्वारा चुनाव के लिए नामाकंन पर्चा नवगछिया अनुमडल में भरा गया । जिससे गहमागहमी प्रारंभ हो गया । कहते है नवगछिया नगर पंचायत का वार्ड नंबर 21 नवगछिया का हृदयस्थल माना जाता है. क्योकि यहाँ से नगर प्रवेश के लिए सभी द्वार यही से गुजरते है नवगछिया मुख्य बाजार के सभी चौक चौराहा इसी वार्ड के अंतर्गत आते है. इस वार्ड के लोगों के लिए प्रकाश की व्यवस्था और मच्छर का प्रकोप मुख्य समस्या है. लगाये गये स्ट्रीट लाइट कई सालो से खराब पड़े हैं.वहीं वार्ड न० 21 के प्रत्याशी रंजन केडिया ने कहा कि वार्ड के सभी योजनाओं में जम कर बंदरबांट हुआ है. नाले सही से नहीं बने. पानी के निकास की समस्या है. कूड़े का अंबार लगा रहता है. डस्टविन दिखाने के लिए है. सभी स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट खराब पड़े हैं. कई लोगों को राशन कार्ड व आवश्यक सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला हैं । आए हर कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ जाता हैं । इसलिए वार्ड के सदस्यों ने उनसे पर्चा भरने का अनुरोध किया तत्पश्चात उन्होंने नामांकन पर्चा वार्ड नंबर21 के लिए भरा हैं ।
बुधवार, 26 अप्रैल 2017
थाने में दारोगा नें पढ़े मंत्र अनबन भूल प्रेमी-प्रेमिका हुए एक दूजे के
बिहार
लोग कहते है इश्क अंधा होता है, लोग इश्क में ना जात देखते है और न अपना समाज। लेकिन जब औरो कों पता चलता है तो होती है शादी। कुछ ऐसा ही मामला भोजपुर के नवादा थाना में देखने कों मिला। आपको बता दें कि इस कसमकस प्यार भरी जिंदगी में कुछ ट्विस्ट देखने कों मिला।
हुआ यूँ कि 4 महीने से लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन ये बात घरवालो कों पता नहीं होने के कारण लड़का का शादी ठीक कर दिया गया और तो और कुछ दिन पहलने तिलक का भी रश्म पुरा हो चुका और 28 तारीख कों बारात भी जाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही दोनों ने घर से भागने का निर्णय कर लिया और दोनों घर से भाग गए और शाहपुर थाना के एक गांव में जाकर रहने लगे, इसी दौरान दोनों में अनबन हो गई।
अनबन होने के बाद युवती अपने घर चली आयी और आरा के नवादा थाना में युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज करवा दी। इधर, युवती की शिकायत पर नवादा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और पूछताछ की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला।
उसके बाद नवादा थाने में तैनात दारोगा ने दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया और शादी के लिए राजी किया। दोनों परिवार की राजी होने के बाद पंडित की तलाश होने लगी। ऐसे में नवादा थाना में कार्यरत दारोगा बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पंडित बने और वैदिक मंत्रोच्चारण कर थाने में बने भगवान शंकर के मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर दोनों को परिणय सूत्र में बांधा।
बिहार : हैवान पिता ने पुत्री को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला
औरंगाबाद
बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में पुत्री की हत्या और पुत्र को घायल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मदारपुर गांव निवासी रधेश भुइंया अक्सर अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट करता था। कल देर शाम रघेश पत्नी सरिता की पिटाई कर रहा था तभी बच्चों के शोरगुल करने से वह नाराज हो गया और पांच वर्षीय पुत्री रुपा कुमारी को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला तथा पुत्र मनीष कुमार को गंभीर रुप से घायल कर दिया। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार पिता से पूछताछ कर रही है ।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
नवगछिया : NH31 नवगछिया भवानीपुर चौक के पास सूमो नें मारी साइकिल सवार को धक्का , गंभीर रूप से ज़ख्मी
GS:
नवगछिया NH31 मकंदपुर चौक से मुरली चौक के बीच भवानीपुर चौक पास मंगलवार सुबह बीच सड़क पर सूमो विक्टा ने एक साइकिल सवार को धक्का दे दिया । जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया ।
नवगछिया : रंगरा में सिलेंडर के रेगूलेटर में लगी आग , दमकल नें पाया काबू
GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत रंगरा गाँव के पुवारी टोला में मंगलवार सुबह अमरेश ठाकुर के घर में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर के रेगूलेटर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी । हालांकि बीकोई हता हत नहीं। मौके पर दमकल ने आग पर पाया काबू ।।