कुल पाठक

रविवार, 30 अप्रैल 2017

दानापुर के शहीद सौरव के परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने दिया सांत्वना

पटना
दानापुर शहीद सौरव के घर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सांसद पप्पू यादव। पप्पू यादव शहीद सौरव के पिता कमलेश व परिजनों को सांत्वना दी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार बिल्कुल संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने सुकमा घटने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश से नक्सल को जड़ से समाप्त करने की जरूरत है। साथ ही सांसद पप्पू यादव ने शहीद सौरव का छह माह का बेटा प्रीतम को अपने गोद में लाकर दुलार किया। यादव ने शहीद के परिजनों को 75000 रूपया दिये।

पूर्णिया: मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को शिक्षक लगायेंगें जिला मुख्यालय में झाड़ू 

पूर्णिया
समान काम के बदले समान वेतन के लिए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संध के अह्रान पर जारी अनिश्र्चितकालीन हड़ताल की समीक्षा बैठक की गई। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ पूर्णियां के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जयसवाल ने प्रेस विज्ञपत्ति जारी कर बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पदीप कुमार पप्पु के नेतत्व में राज्यस्तरीय बैठक की गई।

जिसमंे हड़ताल की समीक्षा के उपरान्त आन्दोलन को तेज करते हुए समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्ते, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे प्रशिक्षित शिक्षको के मामले में 2 साल का सेवा बाध्यता समाप्ति की मांग को लेकर हड़ताल जारी रहेगा। आन्दोलन को तेज करने उद्देश से 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में झाड़ू लगाएगें।

3 मई को सभी प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। राज्यस्तरीय बैठक में जिला कोषाध्यक्ष धनानंद मंडल भी मौजूद थे। राज्यस्तरीय बैठक का संचालन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अनवार करीम कर रहे थे। 19 अप्रैल से हड़ताल के कारण विद्यालय का पठन पाठन बाधित हैं।

नवगछिया के सिंघिया मकंदपुर गाँव में मना बैसाखी छठ , पूजा समय जानकार आप भी रह जाएंगे दंग , पढ़िए पूरी ख़बर

GS:

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकंदपुर गाँव में रविवार को एक दिवसीय  बैसाखी छठ धूम धाम से मनाया गया । गाँव के चौधरी टोले में इस अवसर पर स्थानीय घरों के लोगों ने 12 बजे दिन में सूर्य को अर्घ देकर पूजा पाठ किया । मौके पर ग्रामीण कोमल  चौधरी नें बताया कि प्रत्येक वर्ष सिंघिया मकंदपुर गाँव के इस टोले में उनके परिवार में एकमात्र स्थान गाँव में मनाया जाता हैं जिसमें परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं । नियम तथा पूजा विधि बिलकुल हिंदी के कार्तिक माह वाले छठ पर्व की तरह होती हैं , बस पूजा का समय दोपहर के 12 बजे के बाद एक ही दिन मात्र होता हैं । परवैतनी पानी में खड़ी होती हैं तथा भक्त सूर्य देव को अर्घ देते हैं । । आज अर्घ के बाद मौके पर सभी भक्तों को प्रसादी भी बांटा गया ।

नवगछिया : सड़क पर कड़ाके की धुप में चलनें से पहले साथ ले लें पानी , अन्यथा प्रयास से तड़पने लगेंगें : मनीष रंजन चौधरी

GS:

नवगछिया अनुमंडल के मकंदपुर गाँव से सैदपुर गोपालपुर प्रखंड कार्यालय , पुलिस थाना की ओर अगर आप सफ़र कर रहें है या सोच रहें तो एक मिनट और देरी कर पानी साथ ले लें । अन्यथा कड़कती धुप में आप झुलस जायँगे मगर सड़क के किनारे आपको एक भी चापाकल का दर्शन नहीं होगा । अपनी आपको किसी गृहस्वामी से पूछकर उनके घर से मांगकर पीना पड़ेगा । वरना इस कड़ी धूप में उमस भरी गर्मी में आप छटपटाते रह जाएंगे । बिना पानी बोतल का ग्रामीण क्षेत्र में चलना आपके लिए जानलेवा हो सकता हैं ।  लिखित कागजात पर जितनी भी बात कर लो जाए मगर वास्तविक सबों के नजरों पर हैं । मकंदपुर चौक से गोपालपुर की दुरी तक़रीबन 16 किलोमीटर की है । जिसमें तक़रीबन कई दर्जन चापाकल तो हैं , मगर लगभग ख़राब या चोरी हो चुके है । सिंघिया मकंदपुर के निवासी मनीष रंजन चौधरी नें बताया कि गाँव के अंग द्वार से लेकर सैदपुर कहीं दूर दूर तक चापाकल नजर नहीं आता हैं । अगर आता भी हैं तो वो काम करना बंद कर चुका हैं ऐसे में ठेला , रिक्शा चालक सहित कई अन्य राहगीर प्यास से तड़प जाते हैं ।

इसमें पंचायत से लेकर जिलाधिकारी तक को सुधि लेकर इस बड़ी समस्या का हल निकालना चहिये , वरना घटना किसी भी दिन हो सकती हैं बिन पानी के ।

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर गाँव में अखंड रामधुन का आयोजन : चंद्रभानु चंदन

GS:

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर गाँव के साह ठाकुरबाड़ी में अक्षय तृतीया के अवसर पर 24 घंटे का अखंड राम धुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें दर्जनों युवा दिन- रात रामधुन कर रहें हैं ।
उक्त जानकारी सिंघिया मकंदपुर के चंद्रभानु कुमार चन्दन नें दी ।

शनिवार, 29 अप्रैल 2017

मधेपुरा : चौसा प्रखंड के फुलौत में बिजली के तार गिरने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

GS:

नवगछिया क्षेत्र से सटे मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के फुलौत गाँव में अचानक बिजली खंभे से अचानक बिजली के तार गिरनें से 8 वर्षीय बच्ची लक्ष्मी कुमारी पिता वीरेंद्र मंडल की मौत हो गयी । वीरेंद्र मंडल गाँव के वार्ड नंबर 8 के निवासी हैं । गुस्साए गाँव के लोगो के बीच काफी आक्रोश हैं । पुलिस स्थल पर पहुंचनें वाली हैं ।

TMBU- बिना पार्ट 1 एवं पार्ट 2 पास किये छात्र नें दे पायेंगें पार्ट 3 की परीक्षा

भागलपुर :

 तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय के वैसे प्रमोटेड छात्र जो परीक्षा देने के इंतजार में थे. उनको यूजीसी नियम के तहत विश्वविद्यालय से बड़ा झटका लगा है. वैसे छात्रों को तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय 2018 में होने वाले पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं होने देगा. तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे प्राँक्टर डॉ योगेन्द्र ने बताया कि प्रमोटेड छात्रों के पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने से पार्ट थ्री के नियमित छात्रों का भी रिजल्ट पेंडिंग में चला जाता है.

जिससे सत्र में देरी होती है. इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कठोर निर्णय लागू करने का मन बना लिया. वहीं इस निर्णय से कई छात्र पीड़ित होंगे. अभी भी प्रमोटेड छात्रों का विश्वविद्यालय में भंडार लगा हुआ है. बता दूँ कि प्रमोटेड छात्रों को पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं करने का नियम पूर्व से ही बना हुआ था. यूजीसी के नियमावली में यह स्पष्ट निर्देश है कि जब तक कोई भी छात्र पार्ट वन एवं टू उत्तीर्ण नहीं कर ले तबतक वो पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है.

परन्तु विश्वविद्यालय के द्वारा भी इस निर्देश का पिछले दस वर्षों से उल्लंघन किया जा रहा था. वहीं विश्वविद्यालय जब भी अपने इस निर्णय पर अडिंग होता था. उन्हें फिर छात्र संगठनों के आगे नतमस्तक होना पड़ता था. वहीं प्राँक्टर ने बताया कि पार्ट थ्री की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रमोटेड छात्रों को पहले पार्ट वन एवं टू की परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा. तब जाकर वो पार्ट थ्री की परीक्षा दे सकते हैं.

शुरू हो गया नवगछिया NH31 पर लंबा जाम का खेल


GS:
नवगछिया NH31 पर भीषण जाम का स्थिति अब और रुकनें वाला नहीं हैं । मकंदपुर चौक पर स्थित कई धर्मकांटा पर वजन के लिए आए ओवरलोड ट्रैक्टर , ट्रक के कारण शनिवार शाम भी लंबा जाम लगा हुआ हैं । जाम में अनुमंडलीय पदाधिकारी तक की गाड़ी फसी हुई है । जाम इतनी ही जबरदस्त हैं कि काफी मसक्कत के बाद किसी तरह पैदल या साइकिल सवार का आगमन हो पा रहा हैं ।

नवगछिया : मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय की छात्रा नें किया आत्म हत्या

GS:
नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय  की छात्रा नें कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन मकनपुर ढाला के पास डाउन महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूदकर रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली निवासी मोहम्मद सलीम की बेटी अख्तरी खातून ने खुदकुशी कर ली.शव के पास से मिले पहचान पत्र और मोबाइल नंबर द्वारा छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल अस्पताल पहुंची छात्रा के परिजनों ने का रो रो कर बुरा हाल था.अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा मोहम्मद जब्बार अली ने बताया कि मृतिका अख्तरी खातून की शादी की बात चल रही थी. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

नवगछिया : भीषण गर्मी एवं कड़ी धूप को ले बाजार के तीन स्थानों पर निःशुल्क जल सेवा प्रारंभ

GS:

भीषण गर्मी तथा कड़ी धूप को देखते हुए क्लींन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा आज मुख्य बाजार के महाराज जी चौक के पास दो और विक्रम ज्वेलर्स के पास एक यानि कुल तीन निःशुल्क पेय जल सेवा की शुरुवात की गयी । अक्षय तृतीया के कारण आज बाजार में काफी भीड़ भी थी । इस तपती गर्मी में आम राहगीरों ने फिल्टर्ड ठंडे जल से अपनी प्यास बुझाई। संस्था के सदस्यों के उपस्थिति में इस नेक कार्य को किया गया। संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि यह जलसेवा हर साल गर्मी के मौसम में संस्था द्वारा  शुरू किया जाता है जो मानसून गिरने तक अनवरत जारी रहता है। उन्होंने अन्य सभी लोगों से भी भीषण गर्मी में पशु,पंछी और मानव के लिये जलसेवा से जुड़ने की अपील की। मिट्टी के बर्तन में पंछीयों के लिये छत पर जल पर रखने के लिए संस्था के सदश्य प्रतिबद्ध है एवं अन्य लोगों को भी संस्था प्रेरित करेगी । इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। अध्य्क्ष चंदगुप्त साह ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में स्वच्छ जल आम जनों को उपलब्ध कराने की परिकल्पना को साकार कराने में संस्था का ये एक छोटा सा कदम है। इसी गर्मियों में लोगों को कच्चे आम का शर्बत, बेल का शर्बत, एवं निम्बू पानी के भी राहत पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ।  इस कार्यक्रम को हम सभी और भी आगे ले कर जाएंगे जिसमे प्राकृतिक पेय पदार्थों को बढ़ावा देने का कार्य भी करेंगे। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि संस्था द्वारा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी यह सेवा देने पर विचार कर रही है। कार्यक्रम में जयप्रकाश भगत, बिष्णु कुमार, संतोष गुप्ता, संदीप चिरानियां, विक्रम भुडोलिया आदि ने भी उपस्थिति दी।

शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017

भागलपुर : जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयन में प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।

भागलपुर :

 जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय प्रातः कालीन कक्षा प्रारंभ ।

भागलपुर जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में प्रातः कालीन कक्षा संचालन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के ज्ञापांक 1093 दिनांक 28 अप्रैल 2017 के द्वारा आदेश जारी किया गया ।।।

भागलपुर : पुलिस थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी का रास्ता साफ , पढ़ें पूरी ख़बर

भागलपुर। 

भागलपुर के महत्वपूर्ण थानों में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने का रास्ता साफ हो गया है। ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में तकनीकी सहयोग की व्यवस्था हो गई है। गृह विभाग के निर्देश पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी ने 64 कार्यपालक सहायकों की बहाली को स्वीकृति दे दी है। बहाल कार्यपालक सहायकों में 34 पुलिस विभाग को दिया जाएगा। इनमें 24 भागलपुर व 10 नवगछिया को दिया जाएगा। पुलिस विभाग इन कार्यपालक सहायकों को ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने में सहयोग करने के लिए थानों में तैनात करेगा। कोतवाली, नाथनगर, मोजाहिदपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव सहित दो दर्जन थानों में कार्यपालक सहायक तैनात किए जाएंगे। स्थापना शाखा के वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम ने कहा कि गृह विभाग ने अपराध नियंत्रण की दिशा में यह कदम उठाया है। इसके अलावा सभी 16 प्रखंडों को दिया गया है। ये कार्यपालक सहायक प्रखंडों के निबंधन केंद्रों में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण में सहयोग करेंगे। बहाली पूर्व के पैनल से की गई है। सामान्य शाखा व पथ के अधीक्षण अभियंता को भी एक-एक सहायक दिया गया है। बैठक में डीडीसी अमित कुमार, आइटी मैनेजर आदि थे।

नवगछिया : बाहुबली 2 द कन्क्लूज़न फिल्म देखने युवाओं के बीच होड़ 

GS: 
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न' एक लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार आज रिलीज़ हो गई। रिलीज़ से पहले ही 500 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था। इसे देखने की बेताबी कुछ इस कदर थी कि फिल्म का फर्स्ट शो देखने के लिए लोग सवेरे से ही सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगाए खड़े थे। ​बाहुबली 2 देखने वालों में कई लोग तो इतने प्रभावित हुए कि इसे दोबारा देखना चाहते हैं।

बिहार के नवगछिया के श्री कृष्ण चित्र मंदिर में आज सुबह काउंटर खुलने के पहले ही लंबी लाइन लगी रही। इलाके के एकमात्र हॉल के कारण भीड़ भी काफी दिखाई दी ।

फिल्म को लेकर युवाओं में काफी क्रेज दिखा। बातचीत में उन्होंने बताया कि हमें बस यह देखना है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस प्रश्न का जवाब इसी फिल्म में देखने को मिलेगा, जिसका हमने काफी इंतजार किया है।