कुल पाठक

रविवार, 13 जनवरी 2019

गोपालपुर : डीएलएड कोर्स के समाप्ति पर समापन समारोह का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमण्डल के NIOS स्टडी सेंटर उच्च विद्यालय सैदपुर में डीएलएड कार्यक्रम के दोनों पीसीपी एवमं WBA कक्षा के समापन पर समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
सामूहिक तस्वीर 


जिसमे केंद्र समन्वयक सह प्रधनाध्यापक उच्च वि0 सैदपुर बासुकीनाथ मिश्रा ने कार्यक्रम की उद्धघाटन संस्कृत के श्लोक से किया । श्री मिश्रा ने सभी प्रशिक्षु को बतलाया कि जीवन में कठिन कार्य हैं शिक्षा प्राप्त करना , शिक्षा प्राप्त करना एक तपस्या हैं लेकिन इससे भी कठिन कार्य हैं किसी को शिक्षा प्रदान करना, एक गुरु की भूमिका सबसे बड़ी होती हैं । विद्या से बड़ा धन कुछ नहीं हैं , रुपये पैसे की कीमत विद्या रूपी धन के सामने कुछ नहीं हैं ।



मौके पर  केंद साधन सेवी ब्रजेश कुमार ने प्रशिक्षु को NIOS द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण क्यों और कैसे कराया एवं उसका क्या उधेश्य था ,इसपर गहन चर्चा कर विषय वस्तु पर ढेर सारी जानकारी दी ।


मौके सहायक केंद्र समन्वयक अरविंद कुमार एवमं केंद्र साधन सेवी-ब्रजेश झा,आनन्द सुधा ,राजा राम ,अखिलेश सहित सभी केंद्र के  प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया ।


कार्यक्रम में प्रशिक्षु द्वारा माल्यापर्ण ,अंगवस्त्र एवं चांदी का कलम भेंट स्वरूप प्रदान की गई । केंद्र के प्रशिक्षु शिक्षक ने भी अपनें उदगार को प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में समन्यवक को अंगवस्त्र से सम्मानित करतें प्रशिक्षु 



कार्यक्रम में प्रशिक्षु अभिनव कुमार,एम एस इमरान,अजहर ,चंदन ,सचिन कौशल किशोर सहित सैकड़ों प्रशिक्षु उपस्थित थे ।
साधन सेवी को सम्मानित करतें प्रशिक्षु 

उदघोषणा करतें मंच संचालक अभिनव कुमार 

साधन सेवी राजा राम कुमार को सम्मानित करतें प्रशिक्षु 

प्रमाणपत्र वितरण 










नवगछिया : डी एल एड प्रशिक्षु ने दिया एकदिवसीय प्रशिक्षण

Gosaingaon Samachar
नंद कुमार उच्च विद्यालय नगरह से एन आई ओ एस द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु ने नगरह के मध्य विद्यालय में पाठ्य प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों ने पर्यवेक्षक एवं उपदेशक के दिशानिर्देश में अपना प्रस्तुतीकरण बारी-बारी से दिया। पर्यवेक्षक परविन्द कुमार यादव ने कहा कि नए प्रशिक्षु शिक्षकों ने नए-नए विधियों द्वारा रुचिकर, आनंदमयी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करने को लेकर सराहनीय प्रस्तुति दी है। पर्यवेक्षक टीम में परविन्द कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सुमन कुमार, शंभू राय, संजय कुमार, सुमन कुमार ने प्रशिक्षुओं का प्रस्तुतीकरण संपन्न कराया।मौके पर प्रशिक्षु  विश्वास झा , बरुण कुमार , संजीव कुमार, शंकर कुमार , रोहित कुमार , समर राज ,मनदीप कुमार , सिकंदर शर्मा, मुन्नी कुमारी, पार्वती देवी , नेहा कुमारी , निधि कुमारी ने नए-नए आयाम एवं नवाचारी शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

नारायणपुर : जगदम्बी मंडल कि 19 वीं पुण्य तिथि मनाई

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

 प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में रविवार को अच्छेलाल शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व राज्यसभा सदस्य जगदंबी मंडल की 19वीं  पुण्यतिथि मनाई गई। सभा का संचालन डॉ. सियाराम शर्मा ने किया। मौके पर जगदम्बी मंडल के तस्वीर पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। अतिपिछड़ा अधिकार मंच के बिहार प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी ने नागर जाति से जगदंबी मंडल को राज्य सभा सांसद बनाने का नेक काम किए थे।जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं डॉ. सियाराम शर्मा ने कहा कि जगदम्बी मंडल सदाचारी थे और एक स्वच्छ राजनीति करने वाले कर्त्तव्यनिष्ठ राजनेता थे। मौके पर बिंदेश्वरी शर्मा, जितेन्द्र कुमार,  नकुल कुमार, शिवाकांत शर्मा, सचिन कुमार, अभिजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार, नंदन कुमार, बाजीतलाल शर्मा, शंभू शर्मा, त्रिभुवन कुमार शर्मा, श्रीकान्त शर्मा, लालबिहारी शर्मा, आलोक कुमार, नागेन्द्र शर्मा, तुलसी कुमार, चन्द्र शेखर शर्मा,अरबिन्द शर्मा आदि थे।

नारायणपुर : दुकानदार की मोटरसाइकिल चोरी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की खबर✍

नारायणपुर: रविवार को भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में एसबीआई एटीएम के सामने लगी ब्लेक ब्लू रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल नंबर बीआर 34 जे 0482 चोरी हो गई।  मोटरसाईकिल मालिक रंगरा थाना क्षेत्र के भीम दास टोला तीनटंगा दियारा निवासी दुकानदार प्रह्लाद साह ने भवानीपुर थाना में मोटरसाईकिल चोरी का आवेदन दिया है। दुकानदार ने आवेदन में बताया है कि दोपहर एक बजे के करीब खाना खाने के लिए मकान मालिक के घर के अंदर गया, वापस आकर देखा तो बाईक नही थी।

शनिवार, 12 जनवरी 2019

नारायणपुर : धूमधाम से विवेकानंद की जयंति मनी

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर:उत्तम विचार एवं व्यवहार के कारण ही किसी को समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है तथा ऐसे लोगों के द्वारा किये गए सत्कर्म के बदौलत ही समाज और राष्ट्र का नाम रौशन होता है। उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में मध्य विद्यालय साहपुर में कहा । डॉ विद्यार्थी नें कहा कि स्वामी विवेकानंद सरल स्वभाव के चरित्रवान युवा थे। जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बदौलत अमेरिका शिकागो के धर्म सम्मेलन में भारत का परचम लहराया था।गांधी विचारक रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि आज लोगों में चारित्रिक ह्रास हो रहा है जिसके कारण समाज में भ्रष्टाचार एवं  अराजकता का माहौल व्याप्त है। इसके लिए इन्होंने छात्र छात्राओं को चरित्रवान बनने की बात कही।शिक्षक पी के यादव ,देवी कुमारी ,समाजसेवी कृष्ण किंकर मंडल ने भी स्वामी विवेकानंद जी के बारे में सविस्तार बताते हुए उनके बताए हुए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका चांदनी कुमारी ने किया ।

जेपी कॉलेज नारायणपुर के छात्रसंघ में 2245 छात्र करेंगे मतदान

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की खबर

नारायणपुर(नवगछिया): छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट छात्रसंगठनों में तेज होने लगी है।जेपी महाविद्यालय नारायणपुर में  प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल ने मतदान करनेवाले छात्रों की मतदाता सूची शनिवार को जारी कर दिया। इस बार आठ पदों  अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव,कोषाध्य के लिये एकल पद तथा  काउंसलर के तीन पदों   पर कुल 2245 छात्र मतदान करेंगें।चुनाव के लिये नामांकन सोलह जनवरी को दस बजे से चार बजे  तक तथा सत्रह जनवरी को दस बजे से दो बजे तक नामांकन होगा।17 जनवरी को हीं दो बजे से नामांकन पत्रों की जाँच होगी।18 जनवरी को नामांकन वापस ले सकेंगे।नामांकन संबंधी शिकायत 19 जनवरी को किया जा सकेगा।इक्कीस जनवरी को उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।28 जनवरी को सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा 29 जनवरी को दस बजे से परिणाम आने तक मतगणना होगा।


नारायणपुर : सरकार से होगी आर पार की लडाई-शिक्षक संघ शिक्षक संघ का विस्तार हुआ

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
*************************
पुलिस जिला नवगछिया के बिहार पंचयत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ  (मूल) प्रखंड इकाई नारायणपुर की बैठक मध्य विद्यालय नारायणपुर में संकुल अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह  की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमे मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष  संजय कुमार झा थे।प्रखंड अध्यक्ष ने  कहा कि सभी संकुल अध्यक्ष अपने-अपने संकुलाधीन स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति हेतु शिक्षकों की सूची तैयार कर लें ताकि इस दिशा में पहल कर प्रोन्नति का प्रयास किया जा सके।इसके अतिरिक्त उन्होंने सरकार की दोरंगी नीति का विरोध करते हुए कहा कि हम अपना हक लेकर रहेंगे।संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने कहा कि संगठन हम शिक्षकों के हित में सदा कार्य करती रहेगी। कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार के मेहनत, इमानदारी तथा लगनशीलता के कारण हमें अपना हक व अधिकार जल्द ही मिलने वाला है । वरीय उपाध्यक्ष कुमार विवेकानन्द ने  कहा कि संघ 2003 से लगातार शिक्षकों के हित में कार्य कर रह है, जिसका परिणाम सबों के सामने है।उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी वक़्त है सरकार हमारे अधिकार समान काम समान वेतन को बिना शर्त लागू करे नहीं तो इसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा ।प्रखंड संगठन मंत्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि संगठन की एकता ही हमारी जीत है। संयुक्त सचिव मो.तनवीर आलम ने कहा कि संघ शिक्षकों के हितार्थ कार्य कर रही है,चाहे वह वेतन भुगतान हो या कोई अन्य मुद्दा।
 बैठक में  संगठन की मजबूती के साथ -साथ विश्वास एवम् चट्टानी एकता बनाये रखने का संकल्प लिया गया।  डी.पी.ई.उत्तीर्ण शिक्षकों का मूल प्रमाण पत्र इग्नू क्षेत्रीय केंद्र से कैसे प्राप्त किया जाय पर चर्चा किया गया। बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति पर  चर्चा।इसके अतिरिक्त संकुल स्तर पर संघ के विस्तार की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी मो फारूक अली ने बताया कि
   
*संकुल म.वि.नारायणपुर*
🔹कोषाध्यक्ष-दिलीप कुमार गुप्ता (प्रा.वि.रामूचक)
🔹संकुल संयुक्त  सचिव
1.संजय कुमार साह(प्रा.वि.शर्मा टोला चकरामी)
2.तारा कुमारी (प्रा.वि.पोखरी टोला,नारायणपुर)
3.मो.आफताब (म.वि.मंडल टोला, चकरामी)

 उपाध्यक्ष
1.सुधांशु कुमार (प्रा.वि.पोखरी टोला, नारायणपुर)
2.ओनम भारती (म.वि.मंडल टोला, चकरामी)
3.कुमारी अर्चना वर्मा (म.वि.नारायणपुर)
4.संगीता कुमारी (म.वि.नारायणपुर)
      बैठक में  मो.फारूक अली,प्रकाश कुमार,  गुंजन कुमार गुंजन,फूल कुमार पासवान, मो.अकरम अली, गोपाल दास,सदय कुमार, रविन्द्र कुमार यादव,  नरेश कुमार,मनोज कुमार, कुमारी रेखा, प्रमोद कुमार रजक,प्रीतम कुमार,अखिलेश कुमार सिंह इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे।

नवगछिया : मारवाड़ी युवा मंच ने जरूरतमंद को कम्बल बाँटा


मारवाड़ी युवा मंच का है यह सपना- हर दर्द पराया है अपना,को चरितार्थ करते हुए जैसे ही ठंड की दस्तक बढ़ी ठंड में ठिठुरते,नि: सहाय,बेबस लोगों के लिए मध्य रात्रि में मंच के जुझारू सदस्य कंबल लेकर नवगछिया नगर पंचायत के गली मोहल्लों एवं स्टेशनों को निकले।इस दौरान युवा साथी को जो भी जरूरतमंद मिला उसे कंबल देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस क्रम मैं सदस्य सुनील केडिया के द्वारा एक जरूरतमंद को भूख से विचलित देख खाना भी खिलाएगा।इस दौरान मंच शाखा सचिव चेतन मुनका ने यह जानकारी दी की यह कम्बल वितरण का आज पहला चरण था।हम नवगछिया सदस्यगण कल पुनः इस नरसेवा कार्य हेतु तैयार है।जिसके तहत रात्रि को सभी साथी फिर  नवगछिया NH31,मकन्दपुर चौक,स्टेशन एवं अन्य कई जगह जाकर जरूरतमंद को यह सेवा प्रदान करेंगीं। इस सेवा कार्य मे नगर के लोगों के साथ-साथ मंच के युवा साथी वरुण केजरीवाल,शम्भू सर्राफ,पारस खेमका,सुनील केडिया का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनी

Gosaingaon Samachar
नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई मौके पर विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बच्चों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार रूप से बतलाया वही विद्यालय की प्राचार्या जरीन बहाव में विवेकानंद के जीवन से शिक्षा ले कर अपने जीवन को उपयोगी बनाने की बातें कही.

 मौके पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू शिक्षक सुरेश सिंह रुकमणी कुमारी अमित कुमार रतन कुमार अजीत कुमार पंकज कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिका ने उपस्थित थे .

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

नारायणपुर : जीविका में कार्यशाला का आयोजन


नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट ✍

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के जीविका कार्यालय में शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ग्रामीण कौशल विकास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं का एक कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लिया। वही रीवेल ट्रेनिंग एसोसिएट के तरफ से रिशर्व कुमार एवं प्रियतेस कुमार ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत तीन माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान रहने खाने एवं यूनिफॉर्म तक की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। जबकि प्रशिक्षण के बाद उनका प्लेसमेंट कराया जाएगा। इस मौके पर जीविका की तरफ से क्षेत्रीय समन्वयक उत्मानन्द भारती, सामुदायिक समन्वयक अनिल कुमार,धर्मेंद्र शर्मा, कार्यालय सहायक मनोज कुमार रजक, रवि कुमार एवं जीविका कर्मी गौतम कुमार, भरत कुमार, आदि उपस्थित थे ।

नारायणपुर से मुंगेर के लिये मेमो ट्रेन चलाया जाय-कुंदन यादव  डीआरयूसीसी की बैठक में कई समस्या को रखा गया


नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर(नवगछिया)- शुक्रवार को सोनपुर रेलमंडल कार्यालय सभाकक्ष में सोनपुर रेलमंडल के तृतीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा  की अध्यक्षता में हुई।जिसमे सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने कटरिया, नवगछिया, खरीक, बगड़ी हाल्ट, बिहपुर, नारायणपुर एवं गौछारी स्टेशनों के विभिन्न समस्याओं को रखा।श्री कुंदन ने कहा कि नवगछिया स्टेशन पर तीस बेड का विश्रामालय, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, 2 नं प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढ़ी, छावनी, स्टेशन के दोनों तरफ पहुंचपथ तथा पुर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय। कटरिया स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शौचालय तथा खरीक स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, शेड, स्टेशन पहुंच पथ, शौचालय, फुटओवर ब्रिज, पटना जाने के लिए मेल एक्सप्रेस  15713/14 एवं दिल्ली के लिए 15483/84 का ठहराव किया जाय। बगड़ी हाल्ट पर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव किया जाय।थाना बिहपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊँचीकरण, गरीब नवाज़ एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।नारायणपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 2 का ऊँचीकरण, प्लेटफार्म नं 1,2 पर हटनुमा शेड का निर्माण, कैटरिंग स्टॉल एवं सुधा स्टॉल, सफाई कर्मचारी की नियुक्ति, अर्द्ध निर्मित फुटओवर ब्रिज की सीघ्र निर्माण, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, वेटिंग रूम की सुविधा, अम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव तथा सभी मेल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाय।
गौछारी स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस 15713/14 तथा 15483/84 का ठहराव। कटिहार से मुंगेर के लिए एक जोड़ी मेमो ट्रेन चलाया जाय। बरौनी से कटिहार के बीच जो मेमो ट्रेन चलाया जा रहा है उसमें शौचालय की व्यवस्था किया जाये। आपातकालीन कोटा आवंटन दिया जाय। उपरोक्त आदि माँगों को प्रमुख रुप से श्री कुंदन ने बैठक में उठाया। इस अवसर पर वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक सोनपुर अखिलेश कुमार पांडे उपस्थित थे।


गुरुवार, 10 जनवरी 2019


*राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन में बिहार को काँस्य पदक
* इस पूरे प्रतियोगिता में छाई रही भागलपुर की निधि
नेलोर ( आन्ध्र प्रदेश ) में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में बिहार ने महाराष्ट्र को 35-24,35-22 से पराजित कर काँस्य पदक पर कब्जा किया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार टीम के प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर के हबाले से राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहार के बालिका खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले सर्विस करने का फैसला किया। पहले सेट में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार सर्विस व रिटर्निंग के सहारे कई महत्वपूर्ण अंक अर्जित करते हुए 35-24 से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में भी शानदार टेपिंग व ब्लॉकिंग के सहारे महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर विपक्षी टीम पर दबदबा कायम रखते हुए 35-22 से जीत लिया। इस तरह लगातार दो सेटों में महाराष्ट्र को पराजित किया।इस जीत में बिहार की ओर से काजल,मुस्कान,गीता,पूजा,निधी व रुपाली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान आंध्र प्रदेश से कड़ी टक्कर लेने के बाद बिहार की टीम 35-24,35-22 से हार गयी। अन्य वर्गों में बिहार की बालक व बालिका टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।


             बिहार बालिका बॉल बैडमिंटन टीम ( अंडर-14 ) को राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में काँस्य पदक प्राप्त होने पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह बिष्ट, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव आशीष कुमार सिन्हा,वरीय क्रीडा कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, बॉल बैडमिंटन खेल के संयोजक-सह-उपाधीक्षक शरीरिक शिक्षा जमुई परिमल कुमार,जिला खेल पदाधिकारी पटना संजय कुमार सिंह, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता,राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,प्रशिक्षक सुधीर कुमार, अमर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, विकाश कुमार, संगीता कुमारी ने टीम के खिलाड़ियों व प्रशिक्षक-सह-दल प्रबंधक गौरी शंकर को बधाई दी है।

नवगछिया : तेतरी पकरा हाई स्कूल में आयोजित क्रिकेट मैच में हरनाथचक बना विजेता

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के तेतरी पकरा हाई स्कूल के मैदान में जय माँ दुर्गे तेतरी टूर्नामेंट क्लब द्वारा  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत समिति सुभाष राय एवं मुखिया रबीन्द्र दास ने किया ।

मोके पर ही ग्रामीण आधिकारी द्वारा एवं NTCT school के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान गा कर मैच प्रारंभ किया गया ।

इस टूर्नामेंट में 10 टीमों का मैच  खेला जाएगा। पहला मैच हरनाथचक v/s खरीक के बीच खेला गया जिसमें टॉस हरनाथचक ने जीता तथा पहले मैच खेलते हुए 167 रन का लक्ष्य रखा। वही खरीक दूसरी पाली में खेलते हुए 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

मैच का कॉमेंट्री कुमार मयंक, दीपक कुमार, अजय कश्यप ने किया ।