कुल पाठक

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए कारीगर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती 

नारायणपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को मूर्ति कलाकार अपने परिवार के छोटे बड़े सदस्यों के साथ ठंड के बावजूद दिन रात एक कर प्रतिमा को अंतिम रूप देने की तैयारी जोरों पर है। इस बार सरस्वती पूजा दस फरवरी को किया जाना है। कारीगर और उनके सहयोगी भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात परिश्रम कर रहे है। कारीगरों की माने तो इस वर्ष भी काफी संख्या में कई स्थलों पर प्रतिमाएं व मूर्तियां बनाई जा रही है। कम से कम एक कारीगर एक सौ मूर्ति बना रहे है। जहाज घाट स्थित पुष्पराज मूर्ति कला केंद्र के मूर्तिकार सुधांशु कुमार, राजू कुमार रजक, क्षत्रिय पंडित आदि का कहना है कि हम लोग दिसम्बर माह से ही मूर्ति बनाने का कार्य शुरू कर देते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मूर्ति बनाया जा सके और समय पर मूर्ति उपलब्ध हो सके। मूर्तियों की बनावट के अनुसार उनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार तक की मूर्ति बनाई गई है। प्रतिमा के साजो सज्जा तथा रंग आदि की बढ़ती कीमत इस कला पर धीरे धीरे आर्थिक रूप से भारी पड़ने लगा है।

लाइसेंस की बाध्यता से प्रतिमाओं की बिक्री में कमी:-
मूर्ति निर्माण की पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही इस परंपरा को जीवित रखने के लिये कठोर परिश्रम करना पड़ रहा है। विगत कुछ वर्षों से सरस्वती प्रतिमा को स्थापित करने के लिये लाईसेंस लेने की बाध्यता के कारण अब प्रतिमाओं की बिक्री में साल दर साल कमी आ रही है।





नवगछिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, सावित्री पब्लिक स्कूल सहित बाल भारती के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकली

Gosaingaon Samachar

आज नौगछिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर पंचायत नौगछिया के वार्ड पार्षदों, बाल भारती विद्यालय और बाल भारती स्कूल एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नौगछिया बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन के गोलम्बर में जा के समाप्त हुई। बच्चों के द्वारा महाराज जी चौक, दुर्गा स्थान चौक और रेलवे स्टेशन गोलम्बर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही उम्दा और सत्य को प्रकट करने वाला था, कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही का अंजाम पूरे परिवार को एक सदस्य के खो देने का होता है और पूरा परिवार शोक संतप्त हो जाता है।रैली के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चालकों को गुलाब का फूल दे कर हेलमेट के महत्व को बताया गया और उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया गया।
आज की रैली में समाजसेवी डब्लू यादव , राम कुमार साहू , अजय रुंगटा, नगर थानाध्यक्ष लालबहादुर, CO साहब, मौसम बाबा, पप्पू ,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष गुप्ता,केशव,पार्षदगण में मुन्ना भगत, विनोद, फ़िरोज़, सिकंदर, मोनी, इम्तियाज,मोनी,मुकेश राणा,अंजार साथ साथ चल रहे थे।

समाजसेवी डब्लू यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है। सड़क यातायात अनुसरण कर्ताओं की कमी और गाड़ी चलाते समय की गलतियों के कारण लोगों की मृत्यु और रोज होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को हम गिन नहीं सकते हैं। सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के साथ चोट और मृत्यु का खतरा बना रहता है। जैसे पैदल पथ पर चलने वाले, मोटर साईकिल चलाने वाले, साईकिल चलाने वाले, राहगिर आदि। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन), ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है।
सड़क पर होने के दौरान सड़क सुरक्षा बहुत ही जरुरी है और सभी के द्वारा जरुर जानना चाहिये क्योंकि मृत्यु की मुख्य वजहें सड़क दुर्घटना बन रही है।




गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के आशाटोल गाँव के नीपेश कुमार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस पर गाँव के शैलेस कुमार के घर में पांच फरवरी की रात्रि करीब आठ बजे खिड़की से  घर में आग लगाने का आरोप है जिसमें शैलेस की दो वर्षीय बच्ची झुलस गई थी।

भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम ने नेपाल से 3-0 से श्रृंखला जीते

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की अंतरराष्ट्रीय खेल समाचार
बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ एशिया के तत्वावधान में एवं बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के द्वारा मदर टेरेसा स्कूल, विराटनगर ( नेपाल ) में आयोजित इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला के बालक वर्ग के फाइव्स इवेंट के तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने नेपाल को 35-18,35-18 से एवं बालिका वर्ग में भी तीसरे व अंतिम मैच में भारत ने नेपाल को 35-13,35-20 से पराजित कर दोनों वर्गों में श्रृंखला पर कब्जा जमाया। पुरूष वर्ग के मैच में भारत की ओर से कप्तान राहुल कुमार,प्रभात राणा,वैभव दीक्षित,फैसल खान,कुन्दन दिवान ने व नेपाल की ओर से राजीव राय, पप्पू यादव,अनिल यादव ने अच्छे खेल दिखाये। जबकि बालिका वर्ग में भारत की ओर से कप्तान सोनाली घोष,तुलसी कुमारी,कंचन सिंह, श्रुति जीवाने,तनुश्री नाथ ने व नेपाल की ओर से सुप्रिया चौधरी,अस्मिता श्रेष्ठज्योति यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के टूर समन्वयक-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार  ने बताया कि बालक वर्ग के युगल मुकाबले में भारत के फैसल खान व गुलशन की जोड़ी ने नेपाल के राजीव राय व मो.इजरायल की जोड़ी को 35-31,35-17 से एवं बालिका वर्ग में भारत की मेघा दुकारे व खुशबू सोनकर की जोड़ी ने ज्योति यादव व संजीता दास की जोड़ी को 35-17,35-18 से हराकर श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा किया।वहीं मिश्रीत युगल में भारत के शुभम पांडेय व श्रुति जीवाने की जोड़ी ने नेपाल के ज्योति यादव व राजीव राय की जोड़ी को सीधे दो सेटों में 35-22,35-18 से पराजित कर श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रदेश नम्बर-1 के एम.एल.ए जयराम यादव व विशिष्ट अतिथि प्याबसन मोरंग के अध्यक्ष अर्जुन वशनेत ने किया। समारोह की अध्यक्षता इंडो-नेपाल बॉल बैडमिंटन श्रृंखला के संयोजक संजय कुमार यादव ने किया। अतिथियों का स्वागत बॉल बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ नेपाल के महासचिव अमीश रेग्मी ने किया। इस अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम के दल प्रभारी हनुमंत राव,टूर समन्वयक गौरी शंकर को नेपाली टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर भारतीय टीम के प्रशिक्षक अंकित जैन,प्रबंधक संगीता कुमारी, तकनीकी पदाधिकारी बादल कुमार सहित नेपाल के सभी पदधिकारी उपस्थित थे।




नारायणपुर : लत्तीपुर ने बेगूसराय को दस रन से हराया

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती

सनारायणपुर(नवगछिया) :- सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में गुरुवार को सनलाईट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का तीसरा लीग मैच लत्तीपुर बनाम बेगूसराय के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर लत्तीपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रण बनाया। लत्तीपुर के वीरू नें 37 रन, नीतीश 27 रन  एवं आदित्य नें 26 रन का योगदान रहा। जबकि बेगूसराय की टीम के मुकेश ने 5 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं जवाब में बेगूसराय की टीम ने सभी विकेट खोकर 22.4 ओवर में 157 रन बनाकर मैच हार गई। जिसमे बेगूसराय के बल्लेबाज गुलशन नें 29 रन, अजहर 24 रन, राजीव 18 रन का योगदान रहा। वहीं लत्तीपुर के गेंदबाज गौतम नें 5 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट एवं राजेश ने  4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। लत्तीपुर नें यह मैच 10 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच लत्तीपुर के गौतम को मिला। वहीं अंपायर की भूमिका में प्रभाष एवं शोएब, स्कोरर इक्रामूल, कमेंटेटर संजीव एवं जलाल थे। मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफिल अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव सहित कई युवाओं का योगदान रहा।

⚡बीडीओ सामुहिक अवकाश पर हैं तो पंचायत सचिव फरार ⚡नारायणपुर में ठप हो गया है सारा कार्य,सीओ मजिस्ट्रेट ड्यूटी में

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती


नारायणपुर (नवगछिया) राज्य भर के बीडीओ अपनी माँग के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर गये हैं तो प्रखंड में कार्यरत दो पंचायत सचिव सुरेश रजक, बनारसी रजक पर शिक्षक नियोजन से जुड़ा मामला दर्ज होने पर फरार  हैं। प्रखंड मुख्यालय या पंचायत में नजर नहीं आता है।ऐसे में तो प्रखंड का सारा कार्य ठप हो गया है। प्रखंड कार्यालय सूना-सूना लगने लगा है। आम व्यक्ति किसी काम से मिलने आते हैं तो न तो बीडीओ से मुलाकात होती है, न हीं सचिव से।दो सचिव पर प्रखंड के सभी ग्यारह पंचायत का जिम्मा है। दोनों सचिव पर शिक्षकों के नियोजन से जुड़ी 2003 से 2013 तक की फाइल शिक्षा विभाग को नहीं सौंपी गई है। शिक्षक नियोजन से जुड़ी गड़ बड़ी की जाँच निगरानी विभाग करती है लेकिन निगरानी को भी फाइल नहीं मिल सका। इस कारण विभाग के आदेश पर बीईओ अशोक कुमार ने 14 जनवरी को भवानीपुर ओपी में दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रथमिकी दर्ज होने पर सचिव क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं। लोग  रोज प्रखंड का चक्कर लगाते हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पाती है जिसके कारण कई कार्य बाधित  है। इधर जानकारी मिली है की अंचलाधिकारी रामजपी पासवान को बीडीओ का दैनिक प्रभार मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मिला है। लेकिन यह क्या प्रभार मिलने के साथ सीओ को इंटर की परीक्षा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। अब सवाल खड़ा होता है कि लोग प्रखंड में बीडीओ से मिले या सीओ से काम के लिये मुलाकात तो किसी से नहीं होगी।बीडीओ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो बीडीओ के प्रभार में सीओ मजिस्ट्रेट ड्यूटी में औऱ पंचायत सचीव मामला दर्ज होने पर फरार हो गया है। सीओ ने बताया कि मुझे दैनिक के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रभार मिला है तो अन्य योजनाओं का क्या होगा। इस प्रकार के हालात अन्य प्रखंड का नहीं है।


मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

Gosaingaon

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।



*सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।



*सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।


नवगछिया : नगरह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में BCC रंगरा ने मारी बाजी


Gosaingaon Samachar
नगरह में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीसरा लीग मैच BCC रंगरा और जोनिया नगरह के बीच खेला गया जिसमें BCC रंगरा ने जोनिया को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
    टॉस जोनिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए।
जबाब में उतरी BCC रंगरा ने 11वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
   आज के मैच में BCC रंगरा की ओर से शानदार प्रदर्शन 4 ओवर 8 रन 4 विकेट और नाबाद 12 रन के लिए आदर्श बिक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।उक्त जानकारी रंगरा के प्रत्यूष कुमार ने दी ।

ख़रीक : चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत

Gosaingaon Samachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत 
खरीक के विशवपुरिया गांव में चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से मंगलवार को मानस सिंह के दो वर्षीय पुत्र शिवम की मौत हो गई। शिवम ढोढिया पंचायत की मुखिया नीलम देवी का पोता था। इस घटना से मुखिया परिवार में कोहराम मच गया।

गांव में सरकारी चापाकल निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क किनारे मजदूरों द्वारा मिट्टी की खुदाई की गई है। खुदाई के बाद एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें पानी भरा है। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे उसी गड्ढे में खेल रहे थे। इसी बीच गड्ढे के ऊपर की मिट्टी सरकने लगी, जिसकी चपेट में आकर शिवम नीचे दब गया। यह देख बाकी बच्चे वहां से भाग निकले। शिवम के घर नहीं पहुंचने पर जब परिजन ने खोजबीन शुरू की तो दो घंटे बाद वह गड्ढे में मृत पाया गया। पुलिस ने आकर शव को गड्ढे से बाहर निकला।

पीडि़त परिजन और ग्रामीणों ने चापाकल निर्माण करा रही एजेंसी को घटना का जिम्मेदार बताया है। घटना से शिवम की मां रानी देवी समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। रानी के दो पुत्रों में शिवम में सबसे छोटा था। उसकी दो बहन भी हैं। मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिहं ने कहा कि नदी थाना में केस दर्ज करा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीडि़त परिवार को आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि के लिए अंचलाधिकारी से बात की गई है। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

नारायणपुर: ⚡जीजा अपनी साली  संग फरार हुआ ⚡मामला प्रेम प्रसंग

नारायणपुर से राजेश भारती की खबर

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड  के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के दो बच्चों के पिता नारायणपुर वासी मो डबलू अली ने एक फरवरी को विद्यालय जाने के क्रम में अपनी साली (काल्पनिक नाम साजिदा) का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। डबलू की साली घर के पास हीं मध्य विद्यालय साहपुर की छात्रा है। प्राथमिकी छात्रा की माता शहनाज खातुन पति मो अमजद अली ने अपने दामाद मो डबलू अली के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दर्ज कराई है। जिसका अनुसंधान एएसआई मो शाहिद खां भादवि की धारा 363,366 के तहत कर रहे हैं। दिये गए आवेदन में कहा गया है कि एक फरवरी को बेटी करीब नौ बजे विद्यालय के लिए घर से निकली थी तो रास्ते में डबलू ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।



नारायणपुर : मोदी फार पीएम आर्गनाइजेशन का जिला सचिव बने भ्रमरपुर के त्रिलोचन झा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती
नारायणपुर प्रखण्ड के भ्रमरपुर निवासी श्री त्रिलोचन झा (पूर्व जिला सचिव जदयू (यू)) को "मोदी फार पीएम "आर्गेनाइजेशन का भागलपुर जिला सचिव मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो कि यह संस्था बीजेपी का आइटी सेल के रूप में कार्य करती है। इस आर्गेनाइजेशन का मुख्य कार्य प्रचार-प्रसार को देखना है। इनका मनोनयन बतौर  बिहार संयोजक जैनेन्द्र कुमार द्वारा की गई है।