कुल पाठक

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : एक कि गिरप्तारी


गिरफ्तार
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र से नारायणपुर के मो जुबैद मियां को  भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की जुबैद पर यूको बैंक नारायणपुर का लोन के बारे में सर्टिफिकेट केस था।


नारायणपुर : माँ शारदे अगले बरस तू फिर आना माँ...

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया वार्ड-13 में बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा के परम्पावण अवसर पर नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से अरविन्द चौधरी के दरवाजे पर स्थापित माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार संध्या 6:00 बजे नवटोलिया काली मंदिर गंगा घाट पर किया गया। नवटोलिया युवा पूजा समिति के सभी भक्तों की आंखों में जहाँ माँ से बिछड़ने का दर्द था वहीं साथ ही अगले बरस उनके फिर लौटने की उम्मीद भी। सोमवार को समिति के  व्यवस्थापक सह सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत चौधरी उर्फ अंकज  के नेतृत्व में नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से भव्य झांकी निकाल कर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भवानीपुर ओपी पुलिस की ओर से जवान तैनात रहे। समिति के पंडित सुनील कुमार झा के अनुसार विसर्जन पूजा के बाद प्रतिमा निष्प्राण माना जाता है। समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान कानून एवं विधिव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटा म्युजीक साउंड की थाप पर सबने जमकर मस्ती की। झांकी के दौरान डांस का सिलसिला जारी रहा। मां शारदे की भव्य झांकी नवटोलिया चौक होते हुए काली मंदिर गंगा घाट पहुंची। इस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। माँ सरस्वती की जयकारे की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वहीं सभी युवाओं ने डांस के दौरान खूब अतिशबाजी की जिससे आसमान रौशन रहा। पूजा समिति के युवाओं नें माँ की प्रतिमा को हाथ में उठाकर नम आँखों से पांच फेरे लगाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया और अगले बरस एक बार फिर धरती पर आने की कामना की। इस दौरान नवटोलिया पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी, प्रधान महासचिव सह व्यवस्था पक सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत कुमार चौदरी उर्फ अंकज, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार छोटू, सचिव दीपक कुमार नोज़, वीरेंद्र चौधरी, जयकुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी मिट्ठू, रमन कुमार मीनार, राहुल कुमार, कोरकमिटी सदस्य प्रीतम कुमार, आनंद कुमार, गोलू कुमार, मोहन कुमार, अमित कुमार झाखो, कुणाल चौधरी, दिलीप कुमार मोज़र, भकूल, अमित कुमार, सचिन कुमार झा, मयंक राज मन्नू, परी प्रीयल, प्रीति, रोजी, पूजा, आयुष, आँचल सहित नवटोलिया गाँव के सैकड़ों बच्चे, महिला व पुरुष विसर्जन में शामिल हुए।



सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आशाटोल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
           
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में बसंतपंचमी के मौके पर भागलपुर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  प्रखंड के  आशाटोल  गाँव में आयोजित हुआ । आयोजक युवा समाजसेवी नीतीश कुमार ( युवा शक्ति संघ आशाटोल ) व
प्रतियोगिता का उद्घाटन जयपुर चुहर पश्चिम के युवा सरपंच अमित कुमार , डा अजय शर्मा एवं  प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में सात कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया । रेफरी प्रशांत कुमार एवं कॉमेंटेटर अमरेन्द्र कुमार , इसकोरर सचिन कुमार थे। मौके पर
 भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम प्रीतम, डा सियाराम शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश शर्मा, नकुल कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, प्रभेश शर्मा, मुरारी कुमार , ज्वाला कुमार, अजीत कुमार, भवेश कुमार, पुरूषोत्तम शर्मा, सोनु कुमार, चंदन कुमार, ज्योतिष कुमार, उत्तम कुमार, दूर्योधन शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा केदार पासवान आदि थे।

हेलमेट लगाकर चलें, नारायणपुर में इसके लिये दिया  गुलाब का फूल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव एवं अजय रविदास के संयुक्त नेतृत्व में एनएच 31 नारायणपुर चौक पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले को गुलाब का फूल भेंट किया गया ।भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार  ने लोगों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने घरवालों से दुबारा मिलने के लिए पहनें। वहीं एनवाईभी कुमार गौरव ने  अनुरोध किया कि अगर हेलमेट टूट जाय तो दुबारा बन सकता है या ख़रीदा जा सकता है लेकिन अगर सिर क्षतिग्रस्त हो गया तो किसी फैक्ट्री में नहीं बनेगा। देश में जितनी मौतें बीमारी से नहीं होती हुई है पिछले पाँच वर्षों में सड़क दुर्घटना से हुई है ।दुर्घटना से देर भली का भी संदेश दिया गया। मौके पर  एएसआई सुभाष यादव,एएसआई बिजय नारायणपुर सिंह,अजय रविदास, अजित कुमार,प्रमोद कुमार मधुर मिलन नायक , श्रवण कुमार गौतम कुमार ,सुभाष शर्मा, मुकेश कुमार सिंटू,अशोक शर्मा, गोविंद रजक, शिक्षक  निरंजन कुमार,प्रभु,रूपेश आशीष कु राज


रविवार, 10 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : छात्र जद यू मनायेंगे संत रविदास जयंती

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमण्डल जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रांगण में आज जदयू कॉलेज अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में छात्र जद यू नारायणपुर प्रखंड ईकाई की बैठक हुआ। निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय संत शिरोमणि रविदास जयंती, शोभायात्रा, संतगुरू रविदास की फिल्म प्रस्तुति संतमत सत्संग 19 फरवरी से 20 फरवरी तक अनुसूचित जाति टोला नारायणपुर में होगा। मुख्य प्रवचनकर्ता सत्य स्वरूप साहेब उर्फ शलेदर साहेब जमुई,मुख्य अतिथि जिला जदयू उपाध्यक्ष  अजित पटेल, विशिष्ट अतिथि गौरीपुर कॉलेज के प्रो भोला कुमर, जद यू नेता रवि कुमार, नवीन निश्चल, जिला संगठन सचिव  संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि साधोपुर, मुख्य वक्ता दलित चिंतक अखिलेश कुमार रमण, कार्यक्रम  प्रमुख  मधुर मिलन नायक,अध्यक्षता रमेश कुमार पंसस भवानीपुर,संचालन कर्ता  छात्र जदयू विवि महासचिव अजय रविदास, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र रविदास, मिडिया प्रभारी आशीष कुमार  राज को बनाया गया। मौके पर कुनाल कुमार, प्रदीप कुमार,अजीत कुमार,विजय कुमार,प्रकाश,मिथुन यादव, गौतम यादव ,रमेश, आशीष,नायक,अजय आदि मौजूद थे

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : जे पी कॉलेज में विदाई समारोह

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 

 नारायणपुर(नवगछिया) - जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार को  शिक्षकेत्तर संघ द्वारा कॉलेज कर्मी अमरेन्द्र ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर  विदाई समारोह पुर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. विभांशु मंडल द्वारा मौके पर श्री ठाकुर को पेंशन संबंधित कागजात दिया गया.साथ ही शिक्षकेत्तर संघ द्वारा उन्हें सामूहिक रुप से अंग वस्त्र व फुलमाला से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, प्रधान सहायक मो.अबुल आसीम, धीरेन्द्र झा,मो. जुल्फिकार अली, रवीन्द्र सिंह, सुमन झा,अमित कुमार,संजय यादव,कुमूद पोद्दार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र छात्रा मौजुद थे.


नारायणपुर : शरारती तत्त्वों ने तोड़ा विद्यालय की खिड़की का शीशा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट

नारायणपुर: शरारती तत्वों ने नवनिर्वाचित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरारपुर (नारायणपुर) की खिड़की, दरवाजा का शीशा पत्थर,गिट्टी मार कर तोड़ दिया है। इससे बेखबर शिक्षा विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। शीशा टूटने के बाद विद्यालय बंद होने की अवधि में पत्थर,गिट्टी से कमरा को भर दिया जाता है।शरारती तत्वों का जमावड़ा भी विद्यालय और विद्यालय परिसर में लगा रहता है जिससे विद्यालय संचालन में भी परेशानी होती है।रात के अंधेरे में कई अवांछित लोगों का जमावड़ा लग जाता है जो विद्यालय की सेहत के लिये अच्छा नहीं है ।


शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : लेटर पैड का दुरुपयोग गलत है-जितेंद्र

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर(नवगछिया):बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक  शिक्षक  संघ मूल के प्रखंड उपाध्यक्ष सह चकरामी संकुल समन्वयक जितेंद्र कु सिंह ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव को  आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि मैं मूल में प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर हूँ लेकिन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष पद का मेरे नाम से लेटर पैड का दुरुपयोग कर रहा है। जो गलत मनमानी के साथ धोखाधड़ी भी है। जबकि इस संघ में मैं नहीं हूँ। इस संघ का निबंधन वर्ष 2018 में हुआ है। लेकिन मैं मूल वाले संघ में बहुत पहले से पदधारक हूँ । जितेंद्र ने इसकी प्रतिलिपि बीईओ को भी दिया है।


नारायणपुर : प्रखंड के आरोपी को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के मधुरारपुर वासी मो कुर्बान को मारपीट के आरोप में भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा ।

नारायणपुर के एसविएसएसएम बलाहा में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के परिसर में शुक्रवार को भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं उत्थान हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। आयोजन में लगभग चार सौ भैया-बहनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल एवं विशिष्ट अतिथि बिन्देश्वरी सिंह प्राध्यापक मदन अहिल्या महाविद्यालय नवगछिया ने भैया-बहनों एवं आचार्यों को संबोधित करते हुए भारतीय सभ्यता संस्कृति की वर्तमान समाज जीवन में क्या आवश्यकता है इसकी व्याख्या प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सियाराम यादव, अध्यक्ष सकलदेव सिंह, सचिव दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, समिति सदस्य सच्चिदानंद शर्मा एवं प्रधानाचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति रही। श्री सिन्हा नें कार्यशाला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में अभिनय कला, दृश्य कला एवं हस्त कला की अलग अलग कक्षाओ में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक व्याख्यान प्रस्तुत की गई।


नारायणपुर : सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गए कारीगर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती 

नारायणपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को मूर्ति कलाकार अपने परिवार के छोटे बड़े सदस्यों के साथ ठंड के बावजूद दिन रात एक कर प्रतिमा को अंतिम रूप देने की तैयारी जोरों पर है। इस बार सरस्वती पूजा दस फरवरी को किया जाना है। कारीगर और उनके सहयोगी भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में दिन रात परिश्रम कर रहे है। कारीगरों की माने तो इस वर्ष भी काफी संख्या में कई स्थलों पर प्रतिमाएं व मूर्तियां बनाई जा रही है। कम से कम एक कारीगर एक सौ मूर्ति बना रहे है। जहाज घाट स्थित पुष्पराज मूर्ति कला केंद्र के मूर्तिकार सुधांशु कुमार, राजू कुमार रजक, क्षत्रिय पंडित आदि का कहना है कि हम लोग दिसम्बर माह से ही मूर्ति बनाने का कार्य शुरू कर देते है। ताकि ज्यादा से ज्यादा मूर्ति बनाया जा सके और समय पर मूर्ति उपलब्ध हो सके। मूर्तियों की बनावट के अनुसार उनका मूल्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार तक की मूर्ति बनाई गई है। प्रतिमा के साजो सज्जा तथा रंग आदि की बढ़ती कीमत इस कला पर धीरे धीरे आर्थिक रूप से भारी पड़ने लगा है।

लाइसेंस की बाध्यता से प्रतिमाओं की बिक्री में कमी:-
मूर्ति निर्माण की पीढ़ी दर पीढ़ी चल रही इस परंपरा को जीवित रखने के लिये कठोर परिश्रम करना पड़ रहा है। विगत कुछ वर्षों से सरस्वती प्रतिमा को स्थापित करने के लिये लाईसेंस लेने की बाध्यता के कारण अब प्रतिमाओं की बिक्री में साल दर साल कमी आ रही है।





नवगछिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों, सावित्री पब्लिक स्कूल सहित बाल भारती के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकली

Gosaingaon Samachar

आज नौगछिया में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नगर पंचायत नौगछिया के वार्ड पार्षदों, बाल भारती विद्यालय और बाल भारती स्कूल एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नौगछिया बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए रेलवे स्टेशन के गोलम्बर में जा के समाप्त हुई। बच्चों के द्वारा महाराज जी चौक, दुर्गा स्थान चौक और रेलवे स्टेशन गोलम्बर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही उम्दा और सत्य को प्रकट करने वाला था, कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही का अंजाम पूरे परिवार को एक सदस्य के खो देने का होता है और पूरा परिवार शोक संतप्त हो जाता है।रैली के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चालकों को गुलाब का फूल दे कर हेलमेट के महत्व को बताया गया और उसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया गया।
आज की रैली में समाजसेवी डब्लू यादव , राम कुमार साहू , अजय रुंगटा, नगर थानाध्यक्ष लालबहादुर, CO साहब, मौसम बाबा, पप्पू ,क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, संतोष गुप्ता,केशव,पार्षदगण में मुन्ना भगत, विनोद, फ़िरोज़, सिकंदर, मोनी, इम्तियाज,मोनी,मुकेश राणा,अंजार साथ साथ चल रहे थे।

समाजसेवी डब्लू यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगों की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिये सड़क सुरक्षा एक सुरक्षात्मक कदम है। सड़क यातायात अनुसरण कर्ताओं की कमी और गाड़ी चलाते समय की गलतियों के कारण लोगों की मृत्यु और रोज होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को हम गिन नहीं सकते हैं। सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति के साथ चोट और मृत्यु का खतरा बना रहता है। जैसे पैदल पथ पर चलने वाले, मोटर साईकिल चलाने वाले, साईकिल चलाने वाले, राहगिर आदि। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिये खासतौर से बच्चे और युवा लोगों को जो महत्वपूर्ण सड़क दुर्घटना के खतरे पर रहते हैं। आँकड़ों के अनुसार (विश्व स्वास्थ्य संगठन), ऐसा पाया गया है कि अस्पतालों में ज्यादा भर्ती होने का मामला और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना है।
सड़क पर होने के दौरान सड़क सुरक्षा बहुत ही जरुरी है और सभी के द्वारा जरुर जानना चाहिये क्योंकि मृत्यु की मुख्य वजहें सड़क दुर्घटना बन रही है।




गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती

नारायणपुर: प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के आशाटोल गाँव के नीपेश कुमार को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस पर गाँव के शैलेस कुमार के घर में पांच फरवरी की रात्रि करीब आठ बजे खिड़की से  घर में आग लगाने का आरोप है जिसमें शैलेस की दो वर्षीय बच्ची झुलस गई थी।