कुल पाठक

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

⚡ रंगदारी के लिये सीने में गोली ठोका ⚡छाती को चीरते हुये गोली निकला बाहर ⚡जख्मी भागलपुर रेफर

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
--------------------------------------

नारायणपुर (नवगछिया): प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के बिरबन्ना गाँव में रात्रि करीब आठ बजे तीस वर्षीय पंकज यादव उर्फ जीवनानंद यादव जीवल  को गाँव के बुदल यादव ने बायें छाती में पीछे से गोली मार दिया। जख्मी हालत में परिजन ने उसे ईलाज के लिये नारायणपुर के निजी क्लिनिक लाया। परिजनों ने घटना की सूचना भवानीपुर पुलिस को  दिया। जख्मी के पिता खखन यादव ने बताया कि गाँव के बादल यादव ने दरवाजे पर आकर  मेरे पुत्र जीवनानंद को गोली मार दिया। वह बताता है कि एक माह से बुदल यादव एल लाख की रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी है। जीवनानंद यादव अपने दरवाजे पर बैठा था तभी बादल ने आकर पीछे से गोली मार दिया। डॉक्टर की मानें तो गोली छाती के बीचोंबीच छाती को चीरते हुये बाहर निकल गया है। जख्मी को बेहतर ईलाज के लिये जेएलएमएनसीएच मायागंज भागलपुर रेफर किया गया। भवानीपुर ओपी के अनि सुभाष यादव, परमहंस सिंह, मो शाहिद खान ने क्लीनिक पहुंचकर जख्मी का ईलाज कराया। घटनास्थल व  क्लीनिक पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी लिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पंकज को गांववाले ने गोली मारी है।जाँच की जा रही है।इधर पंकज के  चाचा माखन यादव ने बुदल के खिलाफ भवानीपुर ओपी में रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है।

⚡जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्राचार्य की नजर में कॉलेजकर्मी चोर है⚡कालेजकर्मी को गाली देता है प्राचार्य⚡छात्राओं के शुभचिंतक हैं  प्राचार्यकि चतुर्थवर्गीय कर्मी को प्राचार्य  करता है बेइज्जत⚡जांचोपरांत होगी कार्यवाही - कुलपति

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया): जेपी कालेज नारायणपुर के प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल का विवादों से चोली दामन का साथ है। हर कालेज में यह विवादों के घेरे में रहा है।जेपीकालेज नारायणपुर में शिक्षकेत्तरकर्मी  ने श्री बिभांशु मंडल के व्यवहार से क्षुब्ध होकर प्राचार्य के बिगड़े बोल, अभद्र भाषा के खिलाफ मोर्चा खोल  दिया है। कालेजकर्मी ने इस बारे में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति,विवि कुलसचिव,विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव,
 संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि महिलाकर्मी व एक अनुसूचित जाति के कर्मी को प्राचार्य द्वारा गाली देकर पप्रताड़ित किया जाता है । इस बारे में कालेजकर्मी ने महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ को आवेदन दिया।इसपर प्राचार्य से संघ ने बातचीत किया जो बेनतीजा रहा। इसके बाद  प्राचार्य ने वैसे कर्मी को बदले की भावना से टारगेट करके कालेज में गाली देकर प्रताड़ित करने लगता है। रोज महाविद्यालय पहुंचते ही जोर जोर से कालेजकर्मी पर चिल्लाकर कालेज की शांति को भंग करके   चतुर्थवर्गीय कर्मी पर दबाव बनाकर काम करवाता है।प्राचार्य की नजर में सभीकर्मी  चोर है।कुलपति को दिये गए आवेदन में चौदह बिंदु पर जाँच कर कार्यवाही की माँग किया गया है।
 जिसमें कहा गया है कि प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के संस्थापक की प्रतिमा लगवाने के लिये,छात्रों से उपस्थिति, जाँच परीक्षा के नाम पर अवैध उगाही करवाया गया है। कर्मी को डरा धमकाकर छात्रों से अवैध राशि वसुलवाय गया है । छात्रों से ली गई राशि व कालेज निधि से खरीदे गए गमला,ईंट, बालू,लकड़ी,पानी का मोटर,इन्वर्टर अपनी गाड़ी से घर ले जाते हैं। प्राचार्य छात्राओं के प्रति ज्यादा मेहरबान हैं तभी तो गौरक़ानूनी तरीके से छात्रा का काम करवाने के लिये कर्मी पर दबाव बनाता है। छात्र को डांट कर भगा दिया जाता है जिससे कर्मी औऱ छात्र के बीच टकराव होता है। प्राचार्य अपने कक्ष में दबंग को बैठाकर कर्मी पर दबाव बनाकर नियम के विपरीत कार्य करवाता है। ऐसा कार्य नहीं करने पर वैसे कर्मी को प्रताड़ित करता है। परेशान करने के लिए कर्मी को चार से पांच दिनों में बेवजह  विभागीय स्थान्तरण करते हैं। महिलाकर्मी व दलितकर्मी के साथ शोषण व उत्पीड़न के समतुल्य व्यवहार किया जाता है। प्राचार्य अपने कक्ष में  छात्रों को कुर्सी पर बैठाकर कालेजकर्मी को  खड़ा रखकर बेइज्जत करता है। हमेशा धमकी देता है कि मेरी पहुँच राज्यपाल तक है। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कर्मी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए निलंबन की धमकी देता है।।इस बारे में प्राचार्य डॉ बिभांशु मण्डल ने कहा कि सारे आरोप गलत है, वैसे इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
कर्मचारी ने कहा है कि यदि विवि ने 27 फरवरी तक पद से श्री मंडल को जाँच करके नहीं हटाता तो 28 फरवरी से कालेज में तालाबंदी करके कालेजकर्मी हड़ताल करेंगे।
इस बारे में कुलपति  लीला चंद साहा ने कहा की आवेदन प्राप्त हुआ है। आरोपों की जांच की जा रही है। प्राचार्य से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जबाव मिलने पर कार्यवाही होगी।


नारायणपुर : पटना ने सेमीफाईनल में बनाई जगह

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर:सनलाइट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का तीसरा क्वार्टर फाइनल  मैच  पटना बनाम बरौनी के तेघरा के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पटना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके सभी विकेट खोकर 23.3 ओवर में 201 रन बनाए। जबाब में  तेघरा की टीम ने सभी विकेट खोकर 21ओवर में मात्र 108 रन बनाकर यह मैच हार गयी। पटना ने यह मैच 93 रन से जीता। मैन आफ द मैच पटना  के  नटवर को मिला। अम्पायर प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर मिथिलेश, कोमेंटेटर जलाल तथा मुख्य अतिथि के  जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया ईशो यादव  थे। इस तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, शहवाग, शमीम, मनीष, अबुतालिब, विशाल, राजा, अब्दुल, अंकित, नौशाद, आशीष, हसीब, समरजीत, मन्टु, रामजी, अजहर एवं संजीत का योगदान रहा।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

नवगछिया : रक्तदान शिविर में 142 यूनिट जमा हुए रक्त रक्त दाताओं  ने कहा मेरा लहू मेरे देश के नाम

Gosaingaon Samachar

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा चौथी बार रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया रक्तदान उत्सव का आयोजन पुलवामा कश्मीर में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि हेतु एवं नवगछिया के समाजसेवी स्वर्गीय स्मृति शेष रामावतार सराफ  के जन्म उत्सव को लेकर स्थानीय बालभारती में आयोजित किया गया था रक्तदान शिविर में कुल 142 व्यक्तियों ने रक्तदान किया कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया अनुमंडल अधिकारी मुकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती सेवार्थ के अध्यक्ष संदीप गुप्ता , पवन कुमार सर्राफ नागेश्वर प्रसाद भगत गणिनाथ सेवा समिति के पंकज कुमार भारती भगत तेरापंथ युवक परिषद के अमृत जैन एचडीएफसी के प्रबंधक श्याम कुमार के सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ जहां सिर्फ राष्ट्र के बारे में जो अपने लहू से खींचकर हिंदुस्तान की वतन को हमेशा आगे बढ़ाने वाले वीर सैनिकों को सलामी देते हुए प्रारंभ की गई ।





रक्तदान उत्सव में जहां दिन भर रक्तदानियों द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम जय जय जयकार चलता रहीं ।


 वहीं भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक डिपार्टमेंट के कर्मियों ने कर्मियों द्वारा रक्त लिया गया ।



मौके पर सेवार्थ सामाजिक कार्य संस्थाओं एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन डॉ जमशेद आलम के द्वारा किया गया भागलपुर ब्लड बैंक के टीम के द्वारा जहां मौके पर 142 रक्त दाताओं का रक्त लिया गया कार्यक्रम में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि मैं खुद तीन माह में रक्तदान करता हूं पिछली बार 26 जनवरी को नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में रक्तदान किया था मेरी इच्छा हमेशा रहती है कि रक्तदान में आगे बढ़े और लोगों को भी इसके लिए प्रेरणा दें । कार्यक्रम में 20 जोड़ों पति पत्नी ने एक साथ रक्तदान किया एवं अलग से 10 महिलाओं ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त शाह ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा रक्त दान उत्सव था अब तक का रिकॉर्ड पिछले वर्ष का 108 था जो टूट कर अब 142 पहुंच गया भागलपुर जिले में नवगछिया एक अनुमंडल स्तर है लेकिन यहां  रक्तदान मैं भी अब काफी आगे बढ़ रहे हैं लोगों में जागरूकता आ रही है मौके पर उन्होंने पूरी टीम की ओर से सभी रक्तदान का आभार प्रकट किया



क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सचिव राजीव गुप्ता मीडिया प्रभारी अशोक केडिया कोषाध्यक्ष विक्रम भूडोलिया , संयोजक श्रीधर कुमार




नारायणपुर में पुलिस ने किये तीन गिरप्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)भवानीपुर ओपीक्षेत्र से मधुरापुर के  मो शमसाद, मो समसेर तथा नारायणपुर के मो भुटो उर्फ मो जुल्फिकार को गिरफ्तार कर भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा।

नारायणपुर : वीर शहीदों के श्रद्धांजलि हेतु युवाओं ने निकाला विशाल तिरंगा यात्रा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के शिवधारी शुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गनौल मे रविवार को श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीदों की श्रद्वांजली के लिए पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरीकन्हैया मिश्र की अध्यक्षता में सिंहपुर पश्चिम पंचायत के प्रत्येक घरों से एक एक व्यक्ति, विद्यालय के छात्र एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने तीन बजे विद्यालय परिसर से सौ मीटर का तिरंगा यात्रा निकाला जो नवटोलिया काली मंदिर होते हुए मधूरापूर, नारायणपुर, बलाहा, शाहपुर, चौहद्दी का भ्रमण कर लगभग 5:00 बजे शिवधारी शुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा गणौल में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। वहीं यात्रा के दौरान भवानीपुर थाना के एएसआई सुभाष यादव अपने दलबल के साथ मुस्तैद दिखे। यात्रा के दौरान युवाओं में साफ तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखा और जहां युवाओं नें पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री से जबाबी कार्रवाई के साथ बदला लेने की मांग की।

नारायणपुर में सर्वदलीय बैठक में सरकार से बीस माँग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया): रविवार को प्रखंड के बलाहा कोयला डिपो परिसर में सर्वदलीय बैठक किया गया। बैठक में सरकार से बीस सूत्री मांग किया गया जिसमें भागलपुर को उपराजधानी, विक्रमशिला विवि को केन्द्रीय विद्यालय का दर्जा दिया जाये,भागलपुर में रेलमंडल, भागलपुर कोर्ट में हाई कोर्ट बेंच की व्यवस्था,अंगिका भाषा को आठवीं सूची में शामिल करने की माँग सहित रेशम, केला, मकई आधारित उद्योग लगे,नवगछिया को जिला का दर्जा मिले, नारायणपुर  गंगा घाट से दूधेला तक गंगा पर पुल निर्माण किया जाये। नारायणपुर से मधेपुरा के कपसिया घाट तक  कोसी नदी पर पीपा पुल बने। नारायणपुर से जयरामपुर तक गंगा किनारे बांध बने। नारायणपुर अंचल में पंचायत परिसीमन, चकरामी पंचायत को फिर से नाम दिया जाए।भागलपुर में एम्स खुलने, हवाई अड्डा चालू हो। गंगा से कटाव पीड़ितों को पुनर्वास, भूमिहीनों को जमीन मिले।सरकारी योजना में लूट बंद हो।नारायणपुर से बरारी तक रेलपुल बनाया जाये । नारायणपुर पीएचसी को रेफरल अस्पताल का दर्जा देते हुए पहाड़पुर में अतिरिक्त स्वास्थ केंद्र बने। नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर, महिला कॉलेज भमरपुर को सरकारी दर्ज मिले। भवानीपुर ओपी को पूर्ण थाना का दर्जा  दिया जाये।
 बैठक में  प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मचारी सिंह,राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रो अयूब अली,भाकपा के शर्मा,भाकपा कामरेड नारायणपुर प्रभारी बिमल यादव, चंद्रशेखर झा, बाबा गोपाल मिश्रा, अनिल पंडित,डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी, गोपाल चौधरी,किशोरा कुमार,चमन सिंह आदि थे।आगामी बैठक बापू चौक मधुरारपुर में होगी।

नारायणपुर : बेव कास्टिंग से किसानों को मिली जानकारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर(नवगछिया)प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेबकास्टिंग  द्वारा जनप्रतिनिधियों व किसानों को इसकी जानकारी  प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में प्रोजेक्टर द्वारा दी गई।किसान ने यूपी में प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को योजना के बारे में दी जा रही जानकारी को सीधा सुना। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमारवार्ड सदस्य राजेश कुमार,कृषि समन्यवक  पंकज कुमार, डॉ राजकुमार गुप्ता, राजकुमार टु, डॉ राकेश कुमार, किसान सलाहकार दिलीप कुमार, मृत्युंजय मंडल, कमलकिशोर कुमार, बैद्यनाथ दास, सत्येंद्र,ब्रजेश, बिजय,भवेश  व किसान मो शमसाद, निर्मला कुमारी,गुड़िया देवी, सिंधु देवी, कावो खातुन, रुवेदा खातुन, सालीग्राम, मांगन मंडल, भरत मंडल, रामकिशुन साह आदि थे।

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

नारायणपुर (नवगछिया) मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिकल काउंसिल नारायणपुर के निदेशक का तीन मार्च से आमरण अनशन करेंगे ⚡कश्मीर से धारा 370  समाप्त करने की माँग

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) मैटी इलेक्ट्रो होम्योपैथीक मेडिकल काउंसिल नारायणपुर के निदेशक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी तीन मार्च से आमरण अनशन करेंगे। इस बारे में श्री सुभाष ने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को दिये आवेदन में कहा है कि पुलवामा में आतंकी हमला दुःखद है। इसका मुंहतोड़ जबाब पाकिस्तान को देना है। बीस फरवरी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि  देश कि अखंडता, सुरक्षा, एकता के लिये  कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर  सात दिनों तक में  अविलंब हटाया जाये। डॉ विद्यार्थी ने बताया की धारा नहीं हटाने पर अपने सहयोगी के साथ प्रखंड के बापू चौक मधुरापुर में दस बजे दिन से आमरण अनशन करेंगे।


नारायणपुर : चैलेंज ट्रॉफी में भागलपुर ने खगड़िया को हराया

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया)सनलाइट स्पोर्टस क्लब  द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का दूसरा क्वाटर फाईनल  मैच भागलपुर बनाम खगडिया के बीच खेला गया।।टाॅस जीतकर खगडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।।खगडिया ने सभी विकेट खोकर 175 रन बनाया। रन बनाए।जबाब में भागलपुर की टीम ने 6 विकेट खोकर 23.3ओवर में 178 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत गयी।  मैन आफ द मैच  भागलपुर  के  कन्हैया को मिला।अम्पायर प्रभाष एवं सोएब, स्कोरर समरजीत, कोमेंटेटर रविन्द्र, संजीव एवं जलाल ।मुख्य अतिथि के रूप में नारायणपुर के  पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा नीतेश ,जयपुर पुरब के शिक्षक समाजसेवी रमेश कुमार,एसएससी के पूर्व खिलाडी सिकन्दर यादव आदि थे। इस चौथे लीग मैच  को सफल बनाने में इजहार अली , कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, मनीष,  गुड्डु, अंकित, नौशाद, आशीष, अबुतालीब, विशाल, राजा, अब्दुल, समरजीत, मन्टु, एवं अजहर का योगदान  रहा।।

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

नवगछिया में  पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एव" एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन

Gosaingaon Samachar

..........दिल दिया हैं जान भी देंगें ऐ वतन तेरे लिए   ( ...वो घड़ी आ गई आ गई हैं , पाक खाक में तुझको मिटा देना है.....)  ( एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम में धीरज कांत के देश भक्ति गीत पर भावुक हूए श्रोतागण )   ( नवगछिया -फोट़ो ) शुक्रवार को सेवार्थ समाजिक संस्था एवं  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा श्री कृष्णा विवाह भवन नवगछिया में  पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एव" एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत श्री पवन सर्राफ,श्री अजय रूंगटा,अजीत कुमार सिंह, डॉ बी एल चौधरी   श्री कृष्णदेव यादव,डॉ वीणा गुप्ता,पंकज कुमार राय,बिपीन मंडल,अनिल केजरीवाल ने  शहीद जवान के तैल चित्र  प्रतिमा पर पुष्प अर्पित के साथ दीप प्रज्जवलन के हुआ। वही मशहूर गायक  धीरज कांत मिश्र के द्वारा  देश भक्ति गीत गायन "ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये " , ..हर करम अपना करेगे.ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया हैं जान भी देंगें ऐ वतन तेरे लिए ., ...दूश्मन मुझे समझे न बेकार, अपने को हिटलर समझे न यार, वो घड़ी आ गई  आ गई हैं पाक खाक में तुझको मिटा .देना है....पर  पुरी जोश के साथ लोगो ने जमकर भारत माता की जय, वीर शहीद जवान अमर रहें, पाकिस्तान मुर्दाबाद  की नारे लगाए ।  वही रविश कुमार तबला पर संगत कर रहे थे ।

मालूम हो कि मशहूर गायक कलाकार धीरज कांत मिश्र  पिछले पांच दिनो से " एक दीया शहीदो के नाम कार्यक्रम आयोजित कर खगडिया जिले के नयागांव, कन्हैयाचक, श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव में लोगो के बीच देश भक्ति का अलख जगा चुके है।  गायक धीरज कांत का मानना है कि जब तक की दूश्मन को कड़ी सजा नही मिल जाती है।तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा । मेरा संगीत  वीर  शहीद जवान के साथ साथ उन सपूतो के लिए जो हर कठिन परिस्थिति का सामना करते हूए  सरहद पर देश की रक्षा करते है।

इस मौके पर सेवार्थ के अध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता सेवार्थ के संयोजक एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती सेवार्थ के डॉ अनंत विक्रम, पुरुषोत्तम कुमार ,ओमप्रकाश सिंह,नितीश सरकार अविनाश कुमार,बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के राज कुमार, विष्णु कुमार  संदीप गुप्ता, मुकेश साह,शंकर साह,सौगन्ध साह,विवेकानंद कुमार,धर्मेन्द्र साह,रंजीत कुमार ,विशाल कुमार,पवन कुमार, श्याम साह  एवं कृष्णा विवाह भवन के संचालक समाजसेवी प्रमोद यादव  ,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव घनश्याम प्रसाद कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।इस मौके पर खगड़िया जिला के पुर्व जिला परिषद पंकज कुमार राय, शंकर महंत डॉ गोपाल भारती जी  एव स्थानीय संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया, लायन्स क्लब, स्याम भक्त मंडल समेत कई संस्था एवं नवगछिया नगर पंचायत के गणमान्य लोग मौजूद थे


नवगछिया : 24 फरवरी को क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा रक्तदान उत्सव का आयोजन

Gosaingaon Samachar

आगामी 24 फरवरी के रक्तदान उत्सव के आयोजन को लेकर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मारवाड़ी विवाह भवन में आयोजित किया गया जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।संयोजक श्रीधर कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा यह चौथा रक्तदान शिविर जो बाल भारती (पोस्ट ऑफिस रोड)में 24 फरवरी दिन रविवार को लगने जा रही है। संस्था के मार्गदर्शक स्मृतिशेष रामवतार प्रसाद सर्राफ जी को श्रद्धांजलि के रूप में और हाल के दिनों में पुलवामा शहीद को भी श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है। मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने कहा कि सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित इस शिविर में भागलपुर जिले से रक्तवीर महिला,पुरुष बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि  पिछली साल  रक्तदान शिविर में 108 यूनिट  रक्तदान  हुआ था  इस बार  अधिक से अधिक  रक्तदान  करने के लिए  लोगों के बीच  प्रचार प्रसार जोर शोर से किया जा रहा है सबसे खुशी की बात ये है कि इस बार सौ से भी ज्यादा डोनर पहली बार इस रक्तदान उत्सव में अपना रक्त दान करेंगे । सोशल मीडिया प्रभारी सन्तोष गुप्ता ने कहा कि स्थानीय रक्तदानी के अलावा भागलपुर,कहलगांव व अन्य जगहों से भी रक्तदानी शामिल होंगे। रक्त दान उत्सव के कार्यक्रम में नगर के सभी गणमान्यों के द्वारा सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव राजीव गुप्ता,बिक्रम भूडोलिया,अरुण मावंड़िया,सुनील जोशी,केशव पांडे,नीरज गुप्ता,शिव शक्ति समीर उपस्थित थे।



बिजली के तार पर पंद्रह दिनों से झुका है  सूखा पेड़, कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के सिंहपुर पूरब मधूरापूर पंचायत अंतर्गत वार्ड 09 में बिजली के 440 बोल्ट के तार पर करीब पंद्रह दिनों से एक सूखा पेड़ झुका  है। यदि पेड़ टूटकर बिजली तार पर गिरता है तो अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है। ग्रामीण वार्ड सदस्य सत्तार अली, मनोज शर्मा, दीपक कुमार शर्मा, मो असलम, राजीव कुमार, रितेश, राजू, मनीष ने बताया कि मधूरापूर के होमनाथ भगत के अर्धनिर्मित मकान के चाहरदीवारी के अंदर पंद्रह दिनों से झुन्खुना का मोटा पेड़ गिरकर झुका है। मकान मालिक होमनाथ करीब दस वर्षों से असम में रह रहा है। पेड़ कि टहनी पूरी तरह से बिजली के तार में सटनेवाला है। यदि यह पेड़ टूट जाता है तो तार पर सीधा गिरेगा। वही इस बारे में बिजली विभाग कि जेई अर्चना कुमारी ने कहा कि मानव बल को भेजकर पेड़ कि टहनी को काटकर तार पर से हटा लिया जाएगा।