कुल पाठक

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

नवगछिया : आगामी 14 अप्रैल रविवार को नारायणपुर आयेंगें सीएम नीतीश कुमार

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमण्डल के नारायणपुर प्रखंड में
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी अजय मंडल  के पक्ष में चुनावी सभा करने दिनांक 14 अप्रैल समय 2 बजे बिहपुर विधानसभा अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी आ रहे हैं । उक्त जानकारी  बिजेंद्र शर्मा लोकसभा सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी नवगछिया ने दी ।


बुधवार, 10 अप्रैल 2019

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर के लाल जी मध्य विद्यालय के सामने मुख्य गेट के पास के बथान से पशुपालक गायब , अपहरण की आशंका

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर के श्री लाल जी मध्य विद्यालय के सामने एवं मुख्य द्वार के पास अपनें गाय के लिए बनाए गए बथान से किसान का अपहरण की आशंका व्यक्त की जा रहीं हैं ।

बताया जा रहा हैं कि हर दिन की भांति बीते रात भी सिंघिया मकंदपुर निवासी पशुपालक शंभु शरण चौधरी पिता स्वर्ग० बाबू लाल चौधरी उम्र 50 वर्ष अपनें बथान पर सोने चला गया । आज परिजन ने जब  सुबह पहुँच कर देखा तो बांस का बना गेट तो अंदर से बंद हैं लेकिन बगल से रस्सी काटकर अपहरण की आशंका हैं । अपहृत शभू शरण चौधरी के भाई अशोक चौधरी ने बताया कि कल बुधवार संध्या 7:30 बजे वह घर आया था जहां भाभी भौजाई से मिलकर सोने की बात करने के लिए गया और अंदर से लगा हुआ ताला यह बतला रहा है कि वह सोया हुआ था बिछावन के पास मोबाइल ही पड़ा हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि उनका अपहरण की किया गया है । भाई अशोक चौधरी ने बताया कि जानकारी गोपालपुर थाना को दे दी गई है कुछ ही समय के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करेगी । आस पास के लोगों के बीच इसके लिए आपसी विवाद की भी चर्चा हो रही हैं ।



नारायणपुर : नारायणपुर में ओलावृष्टि से खेत में लगा परबल,करेला बर्बाद

Gosaingaon Samachar
कृषि पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में ओलावृष्टि से खेतों में लगा परबल,करेला बुरी तरह बर्बाद हुआ है। सहजादपुर, बैकठपुर दूधेला में करीब दो सौ बीघा परबल,करेला में की फसल बर्बाद हुआ है। किसान मधुसूदन मंडल, आनंदी मंडल, मंजय मंडल, औरेश मंडल, अनोज मंडल,बासु मंडल, दासु मंडल, रमनदास,कारेलाल मंडल, धन्नी मंडल, सुनील धानुक, बिजय धानुक, विलास यादव, नन्हू यादव, पवन यादव, बाबूलाल मंडल रामजी मंडल, सिवरथ मंडल, मनोज मंडल, खेदन मंडल, शंभु मंडल, जितेंद्र मंडल,छोटेलाल मंडल, फूलो मंडल सहित करीब दो सौ किसानों का परबल और करेला का फसल बर्बाद हुआ है। इस बारे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से बर्बाद सभी प्रकार के फसलों का आकलन करने के लिए किसान सलाहकार को लगाया गया है।पूरा आकलन होने पर विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा।



मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

नारायणपुर : मतदाता जागरूकता को लेकर डीलरों ने निकाली बाईक रैली

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया: नारायणपुर प्रखंड में आगामी 18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रखंड के जन वितरण विक्रेताओं एवं पैक्स दुकानदारों ने प्रखंड कार्यालय परिसर से मंगलवार को बाइक रैली निकाली गयी। बाइक रैली प्रखंड परिसर से चलकर मधुरापुर बाजार, बलहा, बीरबन्ना, चकरामी, भ्रमरपुर होते हुए नगरपारा, भवानीपुर, भोजूटोल, आशाटोल, रायपुर, पहाड़पुर, हसूआखाल, नारायणपुर एनएच 31 का भ्रमण करते हुए साहपुर, चौहद्दी, मौजमा, गणौल, नवटोलिया, सनलाइट मैदान होते हुए पुनः प्रखंड परिसर पहुंचकर समाप्त हुअा। रैली मे करीब पचास डीलर व पैक्स दुकानदार  शामिल थे। नेतृत्व सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामजपी पासवान एवं अनुमंडल सचिव अरविंद चौधरी ने किया। जगह-जगह रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की अपील की गयी। रैली में पोस्टर व बैनर के माध्यम से आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं,  इवीएम का बटन दबाकर करेंगे मतदान, इससे बढ़ेगा लोकतंत्र का मान। पहले मतदान फिर जलपान आदि नारे लगाये गये। मौके पर आपूर्ति सहायक संतोष कुमार, गणपत यादव, पंकज गुप्ता, अशोक लोहिया, नागेश्वर यादव, सलीक शर्मा, नन्दन सिंह, सुदील शर्मा, चन्द्रशेखर आजाद, सिवेन्द्र कुमार, राजकुमार पासवान, कंचन झा, विलास शर्मा, चंदन सिंह, हिमांशु झा, सुधीर कुमार, हरिशंकर झा, रमोतार सिंह, सुभाष यादव, सोनू सिंह, निलाब कुमार, भगवान दास, गिरधारी साह, अशोक शर्मा, हरेराम शर्मा  सहित प्रखंड के सभी डीलर व पैक्स दुकानदार मौजूद थे।


नारायणपुर : आंधी ओलावृष्टि से मकई, गेहूँ, आम, लीची को नुकसान

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर : नारायणपुर  प्रखंड में मंगलवार को बरसात, आंधी के साथ ओलावृष्टि  होने से किसानों को मायूसी मिली है।इससे आम, लीची, केला, मकई को बहुत नुकसान हुआ है खेतों में कटे हुये गेहूँ को पानी ने भीगा दिया। मजदूरों ने गेहूँ को बरसात में पूरा नहीं काट सका।बैकठपुर दूधेला में लगा परबल, करेला की सब्जी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुआ ।इस बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश ने बताया की किसान सलाहकार को क्षति के आकलन के लिये खेत भेजा गया है।


भागलपुर कांग्रेस लोकसभा चुनाव अभियान समिति के संयोजक बने सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुन्दन यादव

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर 

नवगछिया: लोकसभा चुनाव अभियान समिति के इक्कीस सदस्यों में नारायणपुर के युवा कांग्रेस नेता कुंदन यादव उर्फ सत्यम प्रियदर्शी को भागलपुर संसदीय चुनाव के लिये अभियान समिति का संयोजक बनाया गया है। उक्त जानकारी पत्र द्वारा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ  अखिलेश प्रसाद सिंह को समिति बनने पर भागलपुर लोकसभा अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने पत्र प्रेषित कर जानकारी दिया है। जिसमें चार संयोजक सहित इक्कीस सदस्यों का नाम है।




सोमवार, 8 अप्रैल 2019

नारायणपुर : भवानीपुर ओपी में दुकान तोड़कर सामान चोरी करने का आरोप  गिरप्तार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया: नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के पहाड़पुर गाँव की रीता देवीं ने गॉंव के गुलो उर्फ लालो शर्मा व गुलशन शर्मा  के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दुकान तोड़कर सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज  कराई है।


नारायणपुर : परीक्षा से एक छात्र निष्कासित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)जेपी कॉलेज नारायणपुर में स्नातक पार्ट वन, टू की परीक्षा चल रही है।जानकारी देते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि सोमवार को जीबी कॉलेज नवगछिया के पार्ट वन के एक छात्र को द्वितीय पाली अंग्रेजी विषय में नकल करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया है। परीक्षा में 518 छात्र उपस्थित था जबकि बारह छात्र अनुपस्थित थे।


नारायणपुर : दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समाप्त

Gosaingaon Samachar
 राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) :प्रखंड के बलाहा में दो दिवसीय भागलपुर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में दोनों पुल से विजय हुई किशनदासपुर और सबौर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।कबड्डी रविवार को देर रात तक चला। जिसमें किशनदासपुर की मंदिला कुमारी, मुस्कान कुमारी, रेशम कुमारी ने अपने खेल का दमदार प्रदर्शन किया जिसमें अपने टीम के लिए 19 अंक प्राप्त किया। वहीं सबौर की टीम के तरफ से अंशिका भारती, ब्यूटी ब्यूटी कुमारी ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया किंतु अंतिम समय में 1 अंक गंवाकर 18 अंक पर ही सिमट गया। जबकि किसनदासपुर ने 19 अंक प्राप्त कर फाइनल मुकाबला में शील्ड पर कब्जा किया।

वहीं पुरुष वर्ग में सभी टीमों को पछाड़ते हुए सेवन स्टार क्लब नौगछिया ने बजरंगी टीम बलहा को फाइनल मुकाबले में 41 और 33 अंक हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले में बलाहा टीम को परास्त किया । नौगछिया के तरफ से सत्यम कुमार, संजय हंसदा, सुमन के शानदार प्रदर्शन ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और अपनी टीम को विजयी बनाया। जबकि बलाहा के तरफ से चितरंजन, हंसराज, सुमित ने भी काफी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अंत में वह पिछड़ गया और नौगछिया सेवन स्टार ने विजय हासिल की ।

 पुरुष वर्ग में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड हंसराज यादव बलाहा को और बेस्ट कैचर का अवॉर्ड महेश हांसदा नौगछिया को दिया गया । वहीं बालिका वर्ग में बेस्ट कैचर का अवार्ड ब्यूटी कुमारी को और बेस्ट रीडर का अवार्ड मंदिला कुमारी को दिया गया।

विजेता उपविजेता बेस्ट केचर बेस्ट रैडर का अवार्ड पंचायत की मुखिया सह मुख्य अतिथि तनिशी सिंह के करकमलों से दिया गया।

  मंच पर मौजूद भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह सकलदेव सिंह वार्ड सदस्य राजेश कुमार सरपंच बाबू साहब संजय मंडल शिक्षक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हंसराज यादव सुमित कुमार प्रेम कुमार प्रवीण कुमार चितरंजन कुमार अंकित कुमार सौरव कुमार सहित तमाम ग्रामीणों का सहयोग रहा । मौके पर मैच के सफल संचालन में कबड्डी संघ के ऑफिशियल में प्रशांत कुमार,  गोपाल कुमार, सूरज कुमार, मो मोसिम, सक्षम कुमार, कुमार दिलीप कुमार शर्मा आदि थे। मंच का संचालन व काॅमेंट्री गौरव कुमार ने किया।

  अंत में सबों का धन्यवाद मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार ने किया।उक्त आशय की जानकारी नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार ने दी।

 बताते चलें कि सेमीफाइनल में सेवन स्टार नौगछिया ने भागलपुर सदर को 29-27 से हराया वहीं पूर्वी में बजरंगी क्लब बलाहा ने एसईसी क्लब को 17 -25 से हराया।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

नारायणपुर : नववर्ष पर भंडारा आयोजित

Gosaingaon Samachar
नववर्ष पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया) :हिन्दी नववर्ष पर लोगों ने क्षेत्र में लोगों ने अपने अपने तरीक़े से मनाया।कहीं झांकी तो भवानीपुर गाँव के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में नववर्ष पर भंडारा आयोजित कर लोगों को भोजन कराया गया। भंडारा कार्यक्रम में आचार्य रिंकेश कुमार, रतन कुमार आर्यन,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार, अमर प्रताप, अशोक सिंह, अवकाश प्राप्त शिक्षक सनातन सिंह, गोपाल सिंह रितेश सिंह आदि थे।


नारायणपुर में भागलपुर जिला स्तरीय महिला, पुरुष दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
खेल पर राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर  (नवगछिया)आज भागलपुर जिला स्तरीय महिला, पुरुष दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पहाड़पुर बनाम बजरंगी टीम बलहा के बीच हुआ । जिसमें बजरंगी टीम बलहा 17-40 से विजय हुआ।
दो दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन पंचायत के मुखिया तनीसी सिंह ने किया। जबकि मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रमेश शर्मा सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव , पंचायत समिति बाबू साहब, राजेश पंडित, वार्ड सदस्य राजेश शर्मा और अन्य गणमान्य  थे। भागलपुर जिला कबड्डी संघ की देखरेख में चल रही इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 19 टीम जबकि महिला वर्ग में 4 टीमों ने भाग लिया है।आज  खेले गए मैच में श्रीपुर को नवगछिया ने 26-47 पराजित किया । एस. सी.सी  ने बजरंगी टीम बलहा बी को 31-16 से हराया वही के सी सी किसनदासपुर ने 42-28 से मकंदपुर को हराया ।
फाइनल रविवार को होगा।
उक्त आश्य की जानकारी नारायणपुर प्रखंड कबड्डी संघ के सचिव सुमित कुमार यादव ने दी।
महिला कबड्डी का एक मैच हुआ जिसमें पहाड़पुर ने नारायणपुर को 13-11 अंको से हराया ।



नारायणपुर : महवागढ से निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

Gosaingaon Samachar
धार्मिक आयोजन पर वरीय पत्रकार राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के प्रसिद्ध महवागढ स्थित सिद्ध पीठ चैती दुर्गा मंन्दिर से शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहली पुजा के अवसर पर 501 कुंआरी कन्या व नवविवाहिता ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. नारायणपुर,मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण कर चकरामी बलाहा गंगा घाट से कलश में जल भर कर पुनः मंन्दिर परिसर में कलश को स्थापित किया गया.आयोजन समिति के मेला अध्यक्ष भवेश शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन एक पुजा से नवरात्र तक किया जाएगा. मौके पर मुखिया इशो यादव,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, मणिक शर्मा, उदय शर्मा, भोला दास,पंचायत समिति शंकर शर्मा,सरपंच अमित कुमार, सुधांशु कुमार,प्रमोद शर्मा ,नागे महंथ सहित सैकड़ौ महिला पुरुष मौजूद थे.



नवगछिया : 452 अंक लाकर बालक वर्ग में अभिषेक बालिका वर्ग में तन्नु 439 अंक लाकर बने प्रखंड टॉपर

Gosaingaon Samachar
Education पर राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर - मैट्रिक परीक्षा में उच्च बिधालय नारायणपुर से 452 अंक लाकर अभिषेक ऑनंद प्रखंड टॉपर रहा.बालिका वर्ग में शिवधारी सुखदेव उच्च बिधालय मौजमा गनौल से तन्नु कुमारी 439 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी.वहीं एल एन बी जे बालिका उच्च बिधालय भ्रमरपुर से साक्षी कुमारी 434 अंक लाकर बिधालय टॉपर बनी.जबकि नारायणपुर हाईस्कूल में बालिका वर्ग में भावना 410 अंक लाकर टॉपर बनी.प्रखंड टॉपर बने छात्र शाहपुर चौहद्दी निवासी जयप्रकाश गुप्ता व संगीता देवी के पुत्र अभिषेक ऑनंद एवं गनौल निवासी रामबालक मिश्रा व लुसी देवी की पुत्री  पढलिखकर डाक्टर बनना चाहती है और श्रेय मम्मी पापा के साथ ही शिक्षक को बताया वहीं भ्रमरपुर बालिका उच्च बिधालय की टॉपर बनी छात्रा नगड़पारा निवासी कृष्ण कुमार सिंह व मिलन देवी की पुत्री साक्षी कुमारी पढलिखकर फैशन डिजाइनर बनना चाहती है तो हाई स्कूल नारायणपुर से बालिका वर्ग में टॉपर बनी छात्रा बलाहा निवासी प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू यादव व अन्नपुर्णा देवी की पुत्री भावना अफसर बिटिया बनना चाहती है श्रेय मम्मी पापा के साथ ही शिक्षकों को दिया.प्रखंड टॉपर व बिधालय टॉपर बनने पर परिजनों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियॉ बॉटी.वहीं जिलापार्षद उषा मिश्रा, प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव, प्रधानाचार्य शिवेश झा,डा.कुमार चंदन, दिलीप साह,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया इशो यादव,मुखिया बबिता देवी, मुखिया तनीशी सिंह, मुखिया बेबी देवी, मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा,मो.मुन्ना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकों ने टॉपर बने छात्र छात्रा को बधाइयॉ दी.