कुल पाठक

गुरुवार, 2 मई 2019

नारायणपुर : प्रमाणपत्र के नाम पर प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में वसूली का आरोप


राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) -प्रखंड के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में गुरुवार को आठवीं पास छात्रों से प्रमाणपत्र देने के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर सिंह द्वारा   करीब बारह छात्रों से एक-एक सौ की राशि वसूली गई थी। जानकारी मिलने पर उस संकुल के सीआरसीसी हिमांशु कुमार ने विद्यालय पहुंचकर शिकायत को सही पाया तो श्री हिमांशु ने छात्रों से पूछा तो शिकायत  सही पाया। इस पर हिमांशु ने मौके पर  द्वारा ली गई राशि सभी छात्रों को वापस कराते हुए विद्यालय में बैठकर निःशुल्क प्रमाणपत्र दिया।प्रभारी को निर्देश दिया गया अवैध राशि लिया गया तो  विभागीय कार्यवाही होगी।

नारायणपुर : भारी मात्रा में करोड़ों रुपये का गॉजा बरामद करने पर ग्रामीणों ने भवनीपुर पुलिस पदाधिकारी को  सम्मानित किया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर


 नारायणपुर (नवगछिया)-प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के दुर्गा मंन्दिर परिसर साह टोला नारायणपुर में गुरुवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी सुदामा साह की अध्यक्षता में भवानीपुर ओपी के थानाध्यक्ष नीरज कुमार व ए एस आई शाहिद खान को राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर बड़ी मात्रा में करोडों रुपये का गांजा बरामद कर क्षेत्र में तस्करों के बीच हड़कंप कर भय पैदा करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र  देकर सम्मानित किया.वहीं पुर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव ने थानाध्यक्ष की सराहना की व बताया कि युवाओं को खेल के लिए व समाज हित में लोगों के बीच किसी भी परेशानी में हरवक्त खड़े उतरते है.मौके पर सुदामा साह राजेन्द्र यादव,सुमित यादव, जयन्त यादव,प्रभु यादव, चमालाल साह, अशोक सिंह, सुमित कुमार, डबलु कुमार, अतुल कुमार यादव, चंदन, बमबम, गिरधारी साह,  राजेश नितेश, पवन ,गौरव,सुशांत कुमार,प्रशांत कुमार ,धीरज कुमार,रुपेश कुमार, अमन कुमार, रितेश कुमार,प्रताप कुमार राजेश कुमार अशोक सिंह,गौतम कुमार थे .कार्यक्रम का संचालन चमालाल साह धन्यवाद ज्ञापन अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार यादव ने किया.


नारायणपुर : जेपी कॉलेज में चल रहे कार्य में अनियमितता व कई मॉग को लेकर अभाविप व छात्र संघ प्राचार्य से मिलकर जॉच की मॉग की ⚡गुणवत्तापूर्ण ईंट की होगी जाँच-जेई ⚡दीवार तोड़कर ईंट के गुणवत्ता की होगी जाँच-जेई ⚡ अभाविप कार्यकर्ता मो गिरफ्तार करवाने का काम करता है कालेजकर्मी - सुमित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)-जेपी कॉलेज नारायणपुर में तिलकामांझी भागलपुर विश्व विधालय द्वारा विभिन्न मदों में लगभग 14 लाख रुपये की लागत से चल रहे कार्य में घटिया किस्म के ईट लगाने के साथ जुड़ाई एवं प्लास्टर में भारी मात्रा में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र संघ ने आरोप लगाते हुए जॉच की मॉग करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा.राजवंश यादव से मिलकर छात्रों की समस्या को लेकर छात्र हित में महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक देने के कारण समस्या,मैदान में रनिंग ट्रैक,एन एस एस के स्वयं सेवक को प्रमाण पत्र,महाविद्यालय के छात्र छात्रा के लिए ड्रेस कोड लागू करने एवं छात्र संघ कार्यालय व छात्र छात्रा के कॉमन रुम में मासिक प्रतियोगिता दर्पण,समाचार पत्र, शुद्ध पेयजल,बीसीए की पढाई, रेमिडीएल कोचिंग, रात्रि में कॉलेज कैंपस में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा एवं कॉलेज में लगे वाई फाई काम नहीं करने का मुद्दा रखते हुए निवारण की मॉग की.वहीं छात्रों की मॉग पर प्राचार्य डा.राजवंश यादव ने महाविद्यालय में चल रहे कार्य में घटिया ईट लगाने एवं अनियमितता की शिकायत पर छात्रों को आश्वासन देते हुए बताया कि महाविद्यालय द्वारा पॉच सदस्य निगरानी टीम गठित की गई है जिसमें डॉ रविंद्र श्रीवास्तव, प्रो आर के महतों,प्रो शैलैन्द्र कुमार,संजय यादव व अमित कुमार को बनाया गया है. निर्माण में गड़बड़ी पाए जाने पर समिति जाँच करके विवि को लिखेगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में समझौता नहीं होगा।

छात्र संघ के कार्यालय के लिए  कमरा संख्या चार को आवंटित किया गया है. साथ ही प्राचार्य ने कहा कि समाचारपत्र,मासिक पत्रिका व शुद्ध पेयजल जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.वहीं विश्व विधालय के कनीय अभियंता मो.साबिर ने बताया कि निर्माणाधीन दिवाल में प्लास्टर कर दिया गया है. शिकायत पर दिवाल तोड़कर ईट को जॉच के लिए इंन्जिनयरिंग कॉलेज  सबौर,भागलपुर भेजा जाएगा. छात्रसंघ ने कहा कि कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि व छात्र को कर्मचारी सम्मान दे।अपमान संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सुमित ने कहा कि पूर्व में परीक्षा के दौरान कॉलेज़कर्मी ने पुलिस को बुलाकर अभाविप कार्यकर्ता को पुलिस से गिरफ्तार करवाने का  प्रयास किया है। कालेजकर्मी द्वारा विवि  छात्रसंघ महासचिव अंकुश राज के साथ अशिष्ट व्यवहार करने की बात को अभाविप ने गलत बताया है। परीक्षा फार्म भरते समय छात्र, छात्रा का अलग काउंटर बनाने की माँग किया गया।चर्चा में यह भी आया कि पूर्व प्राचार्य द्वारा नियम को ताक पर रखकर एक निजी कंपनी द्वारा अड़तीस लाख का कार्य करवाया जा रहा था जो उसके जाने के बाद बंद है। इस बारे में कुमार इणरप्राइजेज के कर्मी  ने गुरुवार को प्राचार्य से वार्ता भी किया।इसपर प्राचार्य ने कहा कि अब सारा कार्य नियमानुसार होगा।जिसके लिये नैक कार्य सहित कॉलेज विकास कार्य कि देखरेख के लिये चार सदस्य जलेश्वर सिंह, राजकिशोर महतो, प्रो शैलेन्द्र, धीरेंद्र झा को शामिल कर समिति बनाया गया है।  मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुमित कुमार यादव व पंकज कुमार यादव छात्र संघ के जे पी कॉलेज अध्यक्ष राजू कुमार, महासचिव राहुल कुमार, संयुक्त सचिव मोनी कुमारी, काउंसलर रिमझिम कुमारी, विश्वविद्यालय महासचिव अंकुश राज,पुर्व अध्यक्ष अनिल रविदास,सुरज कुमार अन्य कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.



बुधवार, 1 मई 2019

नवगछिया : हर दिल अजीज पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया  डीएमएस पैलेस में श्रद्धांजलि सभा कर दिवंगत पत्रकार को याद किया गया रेफरल अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम चलाया गया अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

   ताजपुर के हरदिल अजिज युवा पत्रकार रवि कुमार के स्मृति दिवस पर उनके याद में आज प्रखंड में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाजार क्षेत्र के डीएमएस पैलेस से किया गया जहाँ बड़ी संख्या में सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी, व्यवसाई, छात्र-नौजवान जुटकर पत्रकार डा० आर० पी० सिंह निराला की अध्यक्षता एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह के संचालन सभा कर दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिवंगत पत्रकार रवि कुमार को दिया गया। दिवंगत रवि कुमार के नौनिहाल पुर अंशुमन एवं फूल-सी पुत्री अविश्री ने जब अपने पिता के तस्वीर पर पुष्पांजलि की, उपस्थित सभी लोगों का गला रूंध गया। तत्पश्चात पत्रकार विजय केशरी, मुकुल उपाध्याय, यशवंत पाण्डेय, देवेन्द्र साह,पप्पु कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, मनोज साह, नवीन कुमार, सुमन कुमार, शिशुपाल कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, पर्यावरणविद वशिष्ट राय वशिष्ट आदि उपस्थित लोगों ने अपने-अपने संबोधन में स्मृतिशेष रवि कुमार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए एक होनहार पत्रकार का समय से पहले अलविदा कह कर चले जाने की घटना को दुखद बताया गया।
   दूसरी ओर रेफरल अस्पताल में जाकर रोगियों के बीच फल वितरण कार्यक्रम चलाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रवि के मित्र-बंधु मौजूद रहे।
   अंत में अस्पताल के परिसर में रवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता जीतेंद्र कुमार की माँ स्व० कौशल्या देवी की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।विदित हो कि लोगों रवि कुमार रजबा निवासी सह डा० एलकेवीडी काँलेज के प्रोफेसर सरयुग महतो के एकमात्र पुत्र थे। गत वर्ष सीढ़ी से गिरकर रवि की मौत हो गई थी। मौके रवि विचार मंच का गठन कर रामचन्द्र महतो को संयोजक बनाया गया।




मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

नारायणपुर : प्रेम प्रसंग में युवक व महिला घर से फरार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) - प्रेम प्रसंग मामले में तीन बच्चों का पिता चार बच्चों की माँ के साथ सोमवार की शाम को घर से पूर्वनियोजित योजना के अनुसार फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार युवक रायपुर के जनार्दन शर्मा का पुत्र है जो सोमवार को शौच के लिऐ गया था।उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। शाम छह बजे तक उसके मोबाईल पर बात बातचीत होता रहा।उसके बाद  मोबाइल  बंद वताया। जब आशीष शाम तक घर नहीं आया तो गांववालों ने गाँव के उस खेत में उसे खोजना शुरू किया जहाँ आशीष शौच के लिऐ गया था।सोमवार की देर रात तक लोगों ने  टार्च की रोशनी में खेत में खोजा लेकिन नहीं मिला।  आशीष के नहीं मिलने पर उसके परिजन हताश व बदहवास होने लगा। आशीष के लापता होने की पड़ताल सूचना मिलने पर भवनीपुर पुलिस ने भी किया।लेकिन किसी को उसके गायब होने की सटीक जनकारी नहीं मिल सका।मंगलवार की सुबह गाँव में चर्चा होने लगी कि चार बच्चों की एक महिला भी सोमवार की शाम से लापता है। जिसके बारे में लोगों ने कहा कि दोनों में प्रेम संबंध भी है तब लोगों को लगने लगा कि उसी महिला के साथ आशीष फरार हुआ है। महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह चार बच्चे की माँ है जिसमें दो पुत्र, एक पुत्री भी घर में नहीं है। लोग कयास लगा रहे हैं कि उसी महिला के साथ आशीष फरार हुआ है। लेकिन उस महिला और पति के बारे में कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। अब यह जाँच का विषय है कि आशीष महिला के साथ फरार हुआ है कि वह लापता है।


नारायणपुर : बालिका मध्य विद्यालय मधुरापुर में सेवानिवृत्त शिक्षक की विदाई

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के बालिका मध्य विद्यालय मधुरापुर में सेवानिवृत्त  शिक्षक  बालकृष्ण शर्मा को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई किया गया।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक  रघुनंदन कुमार झा,कुमार विवेकानंद आदि थे।

नारायणपुर : वेस्ट डी कंपोजर बनाने की  विधि बताया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) -जीविका ग्राम साधनसेवी नारायणपुर द्वारा वेस्ट डी कंपोजर बनाने की विधि बताया गया। वीआरपी अध्यक्ष जयकांत यादव ने डी कंपोस्ट बनाने की विधि बताते हुए  रासायनिक खाद की तुलना में फसल के लिऐ काफी उपयोगी है। जयकांत यादव ने बताया की यह खाद सभी फसल में उपयोग कर सकता है । श्री जयकांत ने बताया की प्लास्टिक ड्राम, पानी, शक्कर, डंडा, वेस्ट डी कंपोजर की वाह्य8 बताया।मौके पर जीविका के नवलकिशोर चौरसिया,अजय कुमार, केदार कुमार, सुधीर यादव, भरत कुमार, श्वेता देवी, गिरिजा देवी, शांति देवी, सुमन कुमारी सहित किसान पवन यादव, परमानंद यादव,  रणवीर यादव, जयकिशोर यादव, कपिलदेव यादव आदि थे।


नवगछिया : बीएन कॉलेज के प्राचार्य ने किया क्रेडल पारामेडिकल इंटिस्टिट्यूट का निरीक्षण , कहा आप ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचेंगे

Gosaingaon Samachar

 नवगछिया के थाना रोड में स्थित क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट में मंगलवार को भागलपुर के बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक ठाकुर ने क्रैडल पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट थाना रोड नवगछिया मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के लर्निंग प्रोग्राम का निरीक्षण किया उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप नवगछिया के ही नहीं पूरे देश के लिए उदाहरण बनेंगे मैं भी आपका ग्रामीण होने के नाते आपके सहयोग के लिए समय-समय पर विशेष शिक्षक उपलब्ध करूंगा और मैं भी आपको पढ़ाऊंगा पारा मेडिकल स्किल से लगना रोजगार पाने का सबसे अच्छा माध्यम है ।

इस अवसर पर प्रोफेसर बिंदेश्वरी सिंह एचडी केमिस्ट्री मदन अहिल्या महिला कॉलेज अमृता ठाकुर भी उपस्थित थे ।

वहीं केंद्र के संचालक अमित कुमार ने संस्था की ओर से सभी के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि अब नवगछिया पारा मेडिकल  भी पूरे देश में अपना स्थान बना कर यहां के बच्चों को सीखने का काम करेगा ।

 इस अवसर पर 140 छात्र-छात्राएं सहित डॉ मीना कुमारी डॉक्टर अमित गुप्ता जमशेद अहमद रंजीता कुमारी रोहित नीरज शिवम शामिल हुए ।

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

बिहपुर : भागलपुर लोस के एनडीए प्रत्याशी सह विधायक अजय मंडल ने की चादरपोशी

Gosaingaon Samachar
दुर्गेश कुमार की ख़बर

बिहपुर प्रखंड के मिल्की गांव में दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैह के 22 अप्रैल से शुरू साथ दिवसीय सालाना उर्स पाक का आखरी दिन नाथनगर विधायक सह भागलपुर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल ने भाजपा व जदयू कार्यकताओं के साथ दाता के पर पहुंच कर चादरपोशी की। मौके पर श्री मंडल ने कहा कि वे दाता से क्षेत्र में अमन चैन व सभी लोगों के लिये सुख समृद्धि की कामना की।मिल्की आने से पूर्व सोनवर्षा दुमुही की सीमा मुखिया निनारानी व मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने अजय मंडल का अभिनंदन किया।विधायक के साथ चादरपोशी करने वालों में बिहपुर 02 के जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह,मो शमीम उर्फ मुन्ना,संजय राय, मो खुर्शीद आलम,बबलू मोदी मनोज लाल,मंटू मंडल,लालमोहन कुमार,बमबम कुमार,ज्ञानदेव कुमार,पारो राय,शिवशंकर चौधरी,भोला कुंवर, संजय कुंवर,आदि भाजपा व जदयू के सैकड़ो कायकर्ताओं शामिल थे। सभी लोगों को उर्स कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।


नवगछिया : ढाई लाख चोरी मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार ,पुलिस ने धर दबोचा

Gosaingaon Samachar
विहान सिंह राजपूत की ख़बर

नवगछिया में बीते माह चोरी की घटना में संलिप्त गिरोह का स्थानीय प्रशासन ने पर्दाफाश कर दिया है ,स्थानीय प्रशासन ने रविवार देर रात नवगछिया नोनिया पट्टी निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र गुरुदेव कुमार को सोये अवस्था में नोनिया पट्टी से गिरफ्तार कर लिया ।

बीते 19 फरवरी को नवगछिया नया टोला के सुभाष चौधरी के घर से करीब ढाई लाख के सामान व पैसे की चोरी की घटना सामने आई थी, मालूम हो कि नया टोला निवासी सुभाष चौधरी ने नवगछिया थाना में चोरी मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।  नवगछिया के थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने मामले में अनुसंधान कर
उद्भेन की जिम्मेवारी अवर निरीक्षक मो.महताब खान को दिया था ।

ढाई लाख चोरी मामले में इससे पूर्व में नवगछिया नोनिया पट्टी के सूरज कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया नयाटोला से गिरफ्तार कर लिया था ,सूरज के पास से साड़ी व परिधान के कई समान मिले थे। इसी मामले में सूरज से पूछताछ के बाद गुरुदेव का नाम सामने आया था, जिसके बाद अवर निरीक्षक मोहम्मद महताब खान की गश्ती दल ने रविवार देर रात करीब 2:00 बजे नवगछिया नोनिया पट्टी से सोये अवस्था में गुरुदेव को गिरफ्तार कर लिया ।


बताते चलें चोरी मामले में गिरफ्तार सूरज व गुरुदेव से पूछताछ के बाद नवगछिया में लगातार हो रही चोरी की वारदात के कई चोर गिरोह का नाम सामने आया है।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सूरज व गुरुदेव के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोरों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा  ।


नारायणपुर : गाँजा तस्कर पर प्रथमिकी, कराया गया मेडिकल जाँच

Gosaingaon Samachar
तस्करी पर राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)- प्रखंड के नारायणपुर चौक पर शनिवार की रात नारकोटिक्स व भवनीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ट्रक पर लदे पाँच सौ एकासी किलो गाँजा के साथ गिरफ्तार चार तस्कर के खिलाफ नारकोटिक्स ने मामला दर्ज कर लिया है। तस्कर के साथ जप्त ट्रक, बुलेट मोटरसाइकिल, गाँजा की भी जप्ती सूची बना ली गई है। चारों तस्कर में पंजाब का ट्रक चालक लखवेंदर सिंह, उपचालक सुखवेंद्र प्रीत सिंह, खगड़िया जिले के चूकती का मिलन यादव, मोथायर दियारा गाँव का मिथिलेश यादव शामिल है। नारकोटिक्स के इंटेलिजेंस अधिकारी विकास कुमार चारों को स्वास्थ्य जाँच के लिये पीएचसी नारायणपुर ले गया।जहाँ से स्वास्थ्य जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा जाएगा।

नवगछिया : नवम में नामांकन के लिऐ लिया गया तीन सौ रुपये मामला उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर का दस छात्रों को वापस की गई अधिक ली  गई राशि अवैध राशि लेना गलत है


अवैध वसूली पर राजेश भारती की रिपोर्ट
Gosaingaon Samachar


नारायणपुर(नवगछिया)-नियम को ताक पर रखकर उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में नवम कक्षा में नामांकन के लिऐ विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों से तीन सौ रुपये वसूले। छात्रा नेहा कुमारी, सरस्वती कुमारी, हिमांशु कुमार, मो किताबुल अली, यशराज, उत्तम कुमार राहुल कुमार, किशन कुमार, अंकित कुमार, राजा कुमार, बिट्टू कुमार, सुजीता कुमारी, शुवानी कुमारी, महताब इंशानियाँ, गोविंद कुमार, आरती कुमारी, राजा बाबू, सूरज कुमार, प्रीति कुमारी, रौशनी कुमारी, डोली कुमारी, मो इसावर अली,प्रियांशु, मो अरशद, मो समिम अली, अविनाश राज राहुल, भोपाल, मनीष, राजा ने बताया कि उच्च विद्यालय नारायणपुर में नवम में नामांकम के लिये तीन सौ रुपये दिया। जिसका कोई रसीद नहीं  दिया गया। छात्रों को गुमराह करने के लिए शिक्षक ने तीन सौ रुपये लेने पर नामांकम के लिये एक फॉर्म दिया। जिसे भरकर जमा करने पर नामांकन होने की बात बताई गई।  इस अवैध वसूली का छात्रों ने विरोध किया तो वसूले गये उनतीस छात्रों में से शहनवाज, दिलखुश, सरस्वती, अमन, मनीष,बिट्टू, राजा, राहुल,  सिद्धार्थ से ज्यादा ली गई राशि वापस किया गया। यही हाल कमोबेस सभी उच्च विद्यालय का है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भवनीपुर में दो सौ पैतालीस रुपये, उच्च विद्यालय रायपुर में दो सौ साथ रुपये लिया जा है।


इस शिकायत पर वयोवृद्ध समाजसेवी सुदामा साह ने विद्यालय पहुंचकर अवैध वसूली नहीं करने की बात प्राचार्य से कहते हुए बताया कि विद्यालय कार्य के लिये विभाग राशि देती है तो छात्रों से वसुली करना गलत है।
नामांकन का क्या है शुल्क- अनुसूचित जाति के छात्रों को नवम में नामांकम के लिऐ एक सौ पचपन रुपये,अन्य जाति के छात्रों को दो सौ पैतीस रुपये शुल्क निर्धारित है।
क्या कहते हैं प्राचार्य- अवैध वसूली के बारे में विद्यालय प्राचार्य शिवेश झा ने बताया कि नियमनानुसार नामांकन में अनुसूचित जाति से एक सौ पचपन रुपये तथा अन्य जाति के छात्रों को दो सौ पैंतीस रुपये निर्धारित है।  अवैध वसूली की बात स्वीकार करते हुये प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में चापाकल सहित अन्य कार्य  करने के लिए नामांकन में सभी से तीन सौ लिया गया है। जिसकी जिम्मेदारी तीन शिक्षकों  को दिया गया है। श्री झा ने बताया की ज्यादा राशि लेने का शिक्षा विभाग से कोई आदेश नहीं है। मौके पर करीब दस छात्रों से अधिक ली गई राशि को वापस किया गया। श्री झा ने कहा कि अब ज्यादा राशि नहीं लिया जायगा।

राजेश भारती की रिपोर्ट

नामांकन लेने से इनकार
नारायणपुर(नवगछिया) - उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में नवम कक्षा में नामांकन लेने से इनकार करने पर छात्र मो आसिफ ने इसकी शिकायत सीआरसीसी हिमांशु कुमार से किया। छात्र ने आठवीं की परीक्षा बालिका मध्य विद्यालय मधुरापुर से पास किया है। वह नवम में नामांकन के लिऐ उत्क्रमित  बालिका उच्च मधुरापुर में गया तो उससे शिक्षक ने कहा कि यहाँ सिर्फ छात्रा का नामांकन होता है। नवम में नामांकन के लिऐ छात्र उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर पहुंचा तो यहाँ भी नामांकन लेने से इनकार करते हुए छात्र से कहा गया कि मधुरापुर में तुम्हारा नवम में नामांकन होगा। इस शिकायत पर  सीआरसीसी हिमांशु ने छात्र के साथ विद्यालय प्राचार्य से मिलकर बातचीत करके नियम की पाठ को पढ़ाया तब आसिफ का नामांकन लेने को तैयार हुआ।