कुल पाठक

रविवार, 12 मई 2019

नारायणपुर में मातृ दिवस पर संगोष्ठी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर -जननी जन्म भूमिश्च  स्वर्गादपि गरीयसी माँ से बढ़कर इस दुनिया में दूसरा और कोई नहीं है.उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा । इन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों की नैतिकता में काफी ह्रास हुई है और पाश्चात्य संस्कृति हावी हो गई है जिससे लोगों के द्वारा मां की उपेक्षा की जा रही है ।रंजीत कुमार मंडल ने कहा कि मां अपने कई बच्चों को जन्म देती है उसका पालन पोषण करती है लेकिन वही बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो गलत संगत में पड़ने के कारण अपने माँ बाप को भी भूल जाता है जो कि भारतीय संस्कृति का अवमूल्यन है ।अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पूत कपूत भले हो जाता है लेकिन माता कुमाता नहीं होती । कठिन परिस्थिति में भी मां अपने बच्चों की देखभाल करती है । समाजसेवी अधिवक्ता राजेश  यादव ने कहा कि माँ से बढ़कर इस जहाँ में दूसरा कोई जगह ही नहीं है जहाँ बच्चे को सुख चैन मिल सके । आज के इस तमो प्रधान दुनियाँ में लोगों में नैतिकता का पतन हो चुका है जिससे वे अपने माँ की उपेक्षा करते हैं जो न्याय संगत नहीं है । इन्होंने जनमानस को आगाह किया कि मां को  कुपित होने से बचाएं वरना उनके श्राप से नरक में भी जगह नहीं मिलेगा ।इस अवसर पर गोपाल कुमार भारती , इंसान अली ,गुरुदेव सिंह ,पंकज कुमार गुप्ता ,पुष्पराज कुमार , सागर कुमार आदि उपस्थित थे ।


नारायणपुर : बारहवीं के टॉपर छात्र किये गये सम्मानित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में इंटरमीडिएट के साईंस संकाय के छात्र छात्राओं को ए कॉम्प्रिहेंसिव क्लासेस बलाहा  द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया l इसकी अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के द्वारा बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा मे ग्यारहवीं स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शायला खान, बिहपुर प्रखंड की द्वितीय टॉपर रोमा कुमारी, जेएनकेटी खगड़िया कॉलेज की टॉपर साधना कुमारी,तृप्ति, सलोनी, अंजली, के साथ साथ संस्थान के एक सौ छात्र छात्राओं को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह तथा विशिष्ट अतिथि भवनीपुर ओपी के एएस आई शाहिद खान ने छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई दी तथा संस्थान को शुभकामना दी l मौके पर अतिथि के रूप में जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, कैलाश पंडित, चंद्रकांत चौधरी सिकंदर प्रसाद यादव, विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वॉर्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा, करण शर्मा,  अभाविप के सुमित  यादव, संजय कुमार झा, पंकज कुमार यादव, विश्व हिन्दू परिषद के टिंकू मंडल, शिक्षक शंभू पंडित, राजेश पंडित, किशोर कुमार, राजीव कुमार तथा विभिन्न संस्थान के निदेशक ने छात्रों को संबोधित किया l समारोह को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रहलाद कुमार सिंह, अवधेश कुमार पंडित, तथा छात्र छात्राओं ने योगदान दिया ll


नवगछिया : घर से स्नान के लिए निकलें युवक की डूबकर मौत

Gosaingaon Samachar

✍🏻 विहान सिंह राजपूत

रविवार दोपहर बारह बजे करीब नवगछिया थाना क्षेत्र के माक्खातकिया मिल्की गौशाला निवासी बबलू कुमार यादव के सौलह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार  घर से खाना खाकर दोस्तो के साथ खरना धार स्नान के लिऐ गये थे , इसी दौरान विक्रम खरना नदी में डूबने लगा , दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने विक्रम को निकाला तब तक विक्रम काफी ज्यादा पानी पी चुके थे , आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के क्रम में विक्रम की मौत हो गयी ।

विक्रम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया , परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।विक्रम नवगछिया उच्च विद्यालय के नवमीं का छात्र था ।

वहीं देर दोपहर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया ।


नवगछिया : नही रहे वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी

Gosaingaon Samachar

नवगछिया व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी का शनिवार रात्रि साढ़े दस बजे करीब देहांत हो गया । वरीय अधिवक्ता सच्चिदानंद हजारी जी कई दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके देहांत की खबर सुनते ही नवगछिया में मातम सी छा गई । बार एसोसिएशन नवगछिया के युवा अधिवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने बताया सच्चिदानंद हाजरी जी हम सबों के अभिवावक तुल्य थें , वो हमेशा अपने कार्य समय से किया करते थे । पाँच मई को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी , उन्होनें बताया था तेज धूप से लू लग गया , अचानक उनके देहांत हो गया । बार ऐसोसिएशन नवगछिया शोक संवेदना प्रकट करती है , हम सबों के हमेशा अभिवावक समान थे और हमेशा रहेगें । हमसबों के लिऐ अपूरणीय क्षति है ।



शुक्रवार, 10 मई 2019

नारायणपुर : नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक लगी आग से दो घर जलकर राख

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर प्रखंड के मौजमा गाँव में अचानक  घर में आग लगने से मनोहर साह, सकलदेव साहका घर पूरी तरह जल गया।  भवनीपुर पुलिस आग लगने की सूचना पर दमकल लेकर पहुँची थी लेकिन तबतक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद   आग पर काबू पा लिया था। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि आग लगने से दो घर जला है जिसे सरकारी सहायता दी जाएगी।


बुधवार, 8 मई 2019

नारायणपुर : प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र सम्मानीत

Gosaingaon Samachar
शिक्षा से RK भारती की खबर
 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के  दुर्गा मंदिर परिसर भ्रमरपुर में यूथ क्लब भमरपुर द्वारा  प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के प्रखर शिक्षाविद् श्री राजीवकांत मिश्रा व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अरविंद झा, भजन गायक दीपक मिश्रा, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय झा, हेमंत मिश्रा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोहर झा ने दीप प्रज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि राजीव कान्त मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा चरित्र निर्माण का माध्यम हैं न कि पैसा कमाने का माध्यम हैं । भारत ऋषि मुनियों का देश हैं यहाँ ज्ञान का भंडार हैं देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर हैं अतः उनका कैरियर राष्ट्र के लिए समर्पित हो। कार्यक्रम का संचालन संजय झा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन मनोहर झा ने किया । प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में मैट्रिक में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी , द्वितीय स्थान निखिल कुमार,  तृतीय स्थान शुभम कुमार झा तथा इन्टरमीडिएट में प्रथम स्थान खुशी कुमारी, द्वितीय स्थान काजल कुमारी,  तृतीय स्थान साक्षी कुमारी ने प्राप्त किया । मौके पर युवा समाजसेवी नवनीत झा, नित्यानंद झा, कन्हैया झा,  त्रिलोचन झा, सोनू गोस्वामी, सुमित झा, मृत्युंजय झा, नायक कुमार,  कुमार कार्तिक आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों छात्र छात्राएँ एवं ग्रामीण मौजूद थे।


नारायणपुर : विद्यालय के शिक्षक ने प्रभारी से किया विवाद रामकुमार झा पर होगी निलंबन की कार्यवाही- डीईओ

Gosaingaon Samachar
RK भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया)- प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में सहायक शिक्षक राम कुमार झा  द्वारा  प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी के साथ अभद्र,अशिष्ट व्यवहार करने की जानकारी भवनीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार को सीमा कुमारी द्वारा दिये गये आवेदन से मिला। प्रभारी ने रामकुमार झा के बारे में भवनीपुर ओपी सहित, बीईओ, डीईओ को आवेदन दी है। प्राप्त  आवेदन थानाप्रभारी ने विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। उनके साथ संकुल समन्वयक प्रशांत कुमार भी थे ।लेकिन पुलिस आने की सूचना पर रामकुमार झा विद्यालय आकर विद्यालय से फरार हो गया । मौके पर से थानाध्यक्ष ने बीईओ से इस मामले में विभागीय पहल करने की बात मोबाइल पर करके कहा।मालूम हो कि मंगलवार को रामकुमार झा ने प्रभारी से साढ़े ग्यारह बजे विद्यालय आकर अशिष्ट भाषा के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्रभारी ने रामकुमार झा को ऐसा करने से मना किया तो उससे उलझ कर उसे गाली गलौज करने लगा।लोगों की भीड़ जमा हुआ तो  उसे शांत करने के लिऐ विद्यालय के कमरे में बंद किया गया। इस पर रामकुमार झा ने कमरे की कुर्सी  तोड़ कर ट्रंक को इंट से पिचका दिया। कमरे में वह ज्यादा उत्पात मचाने लगा तो कमरा खोलकर उसे बाहर किया गया। इसपर रामकुमार झा प्रभारी को गाली गलौज करते हुये उसे देख लेने की धमकी दिया।
क्या कहते हैं बीईओ- बीईओ दिनेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी है।पूर्व में भी इसके खिलाफ़  कई शिकायतें हैं।इसने वरीय अशिकारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया है। जेल भी गया है।इस बारे में वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन लिया जायेगा।
क्या कहते हैं डीईओ - डीईओ मधुसूदन पासवान ने कहा की मामले की पूरी जानकारी लेकर रामकुमार झा के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही होगी।


जानें रमजान के महत्व को राजेश भारती की कलम ✍ से

Gosaingaon Samachar

नारायणपुर- जामिया इस्लामिक सैयदन्ना अबु बकर सिद्दीक रज़ि० अनहो मदरसा बीरबन्ना (बलाहा) नारायणपुर के प्राचार्य हजरत मौलाना निसार अहमद क़ासमी  ने इस पवित्र रमजान महीने के बारे में बताया कि माहे रमजान अल्लाह के तरफ से गुनाहों के बख्शने का साधन है। रमजान उल मुबारक का महीना रहमत, बरकत,और जहन्नम (नर्क) से निजात दिलाने का एक जरिया है और यह महीना सब्र और गम खारी का महीना है। इस महीने में मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया है भूखों को खाना खिलाओ, प्यासे को पानी पिलाओ,और मजबूर व मोहताज लोगों की मदद करो। इस महीने में जो भी इंसान कोई नेकी अर्थात पुण्य करेगा उसे एक नेकी का सवाब 70 नेकी करने के बराबर सवाब मिलता है। इस महीने के अन्दर ज्यादा से ज्यादा इंसान को लोगों की मदद करनी चाहिए और अपने रब को खुश करने के लिए नमाज़,रोज़े और जक़ात का पाबंद करना चाहिए ।


नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में शिक्षक से छात्र व ग्रामीण परेशान, शिक्षक ने तोड़ा कुर्सी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट


 नारायणपुर (नवगछिया) -प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर दियारा में मंगलवार को सहायक शिक्षक राम कुमार झा से आए दिन छात्र व ग्रामीण परेशान सा हो गए हैं. शिक्षक रामकुमार विधालय में अपनी मनमानी तरीके से चलते हैं विधालय से हट कर उनका अपना अलग रवैया है जब मन हुआ आए और जब मन हुआ चले गए. अपनी एटेंडेंटस हाजरी भी व अपनी रजिस्टर ही बनाते हैं. मंगलवार की विधालय में शिक्षक ने सारी हादों को पार कर दिया.जब वो विधालय के एक कमरे में लगभग 8:30 बजे सोए थे तो बच्चों द्वारा जगाने पर छात्रों को गालीगलौज के साथ गुस्से में  विद्यालय की कुर्सी भी तोड़ डाली.मामले के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी बताती है कि रामकुमार ने सुबह आठ बजे विद्यालय पहुंच कर उपस्थिति बनाया फिर तुरंत बाजार चला गया. बाजार से ग्यारह  बजे नशे की हालत में  विद्यालय पहुंचकर अभद्र व्यवहार करने लगा। अनाप सनाप बकने लगा. चावल व अन्य समान को फेंक कर छिट दिया गया जिसको लेकर प्रभारी औऱ शिक्षक रामकुमार झा के बीच नोंक झोंक हुआ तो रामकुमार झा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आसपास के कई लोग विद्यालय में इकट्ठे हो गए तो रामकुमार झा ने अपना आपा खोकर विद्यालय क़ी कुर्सी तोड़ दिया. ट्रंक को भी ईंट से चूर दिया। उसके बाद लोगों की भीड़ को देखकर विद्यालय से घर की और नवटोलिया भाग गया.ग्रामीणों की मानें तो रामकुमार झा बराबर विद्यालय में  हो हल्ला करता है जिससे विद्यालय का माहौल खराब होता है.ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक रामकुमार झा विद्यालय में शिष्ट व्यवहार नहीं है।



बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं.साथ ही गर्मी की वजह से छात्रों व शिक्षकों के साथ बेतुका व्यवहार करते हैं मामले के बारे में बीआरसी से जिला कार्यालय तक जानकारी है लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं होता है.पुर्व में भी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अभद्रता को लेकर जेल जा चुका है. वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने पर भागलपुर डीओ कार्यालय में नंग धरंग प्रदर्शन कर के साथ आत्म हत्या की धमकी देकर कार्यवाही से मुक्त हो जाते हैं और पुर्व की तरह व्यवहार औरों के साथ करते हैं.जिससे विधालय के प्रधानाध्यापिका,अभिभावक व छात्र छात्रा परेशान हैं.प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी ने भयभीत होकर शिक्षक के विरुद्ध मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के साथ भवानीपुर ओपी में शिक्षक के विरुद्ध आवेदन दी है. रामकुमार झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



मंगलवार, 7 मई 2019

नवगछिया में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई

Gosaingaon Samachar
दुर्गेश कुमार की खबर

हिन्दी नववर्ष के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है। ऋषि परशुराम को भगवान विष्णु का छठा अवतार भी माना जाता हैं। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में ब्राह्मण समुदाय के लोगों द्वारा भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले भगवान परशुराम जी के तैलिय चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। जयंति पर संबोधित करते हुए प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि
परशुराम जी के जन्म समय को सतयुग और त्रेता का संधिकाल माना जाता है। उन्होंने बताया कि
भगवान परशुराम जी की माता का नाम रेणुका और पिता का नाम जमदग्नि ॠषि था। उन्होंने पिता की आज्ञा पर अपनी मां का वध कर दिया था। जिसके कारण उन्हें मातृ हत्या का पाप लगा, जो भगवान शिव की तपस्या करने के बाद दूर हुआ। भगवान शिव ने उन्हें मृत्युलोक के कल्याणार्थ परशु अस्त्र प्रदान किया, जिसके कारण वे परशुराम कहलाए। निर्देशिका शिखा विश्वास ने बताया कि ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, जब परशुराम जी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें शिव से मुलाकात करने के लिए रोक दिया। इस बात से गुस्सा होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था। अभिभावक संरक्षक सुबोध झा ने बताया कि शिवजी परशुराम की पूजा से अधिक प्रसन्न रहते थें। ऐसा माना जाता है कि इन्होंने धरती पर 21 बार क्षत्रियों का संहार किया था। मान्यता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत हुई थी। वहीं परशुराम सेना के प्रशांत झा ने बताया कि पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है। ऐसे में देखें तो भगवान परशुराम ने न सिर्फ श्री राम की लीला बल्कि महाभारत का युद्ध भी देखा। मौके पर प्राचार्य विश्वास झा, निर्देशिका शिखा विश्वास, अभिभावक संरक्षक सुबोध झा, प्रशांत झा, डॉ केशव झा, कुमारी रूपम प्रिया, आर्यन राज, राकेश झा, हिमांशु शेखर झा, सौरभ कुमार, दीपक कुमार,नीरज, पार्वति, अन्नू, रिया, सुधांशु, राजरानी, पंकज, गौरव सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।


सोमवार, 6 मई 2019

नवगछिया : CBSE 10 वीं परीक्षा में सावित्री पब्लिक स्कूल का परचम , सभी परीक्षार्थी पास

Gosaingaon Samachar

सीबीएसई 10 वीं परिणाम में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा है यहां के सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा में पास की, विद्यालय के निदेशक रामकुमार साहू ने बताया कि यहां के छात्र छात्राएं काफी मेघावी है । यहां के कुछ बच्चे काफी निम्न वर्ग के परिवार से आते हैं लेकिन अपनी पुरजोर मेहनत के बदौलत और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देश को पालन करते हुए यहां बहुत ही अच्छा परिणाम हासिल करते हैं इस बार भी परीक्षा में सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें मयूरी केडिया ,अभिषेक चंद, देवेश कुमार भगत, मनीष कुमार सत्संग कुमार श्रद्धा भारती सुनिधि प्रियांशु राज, खुशी भूडोलिया ,  अंकित कुमार शिवम गुप्ता प्रशांत कुमार शिवम राज हर्ष कुमार एवं  दुर्गेश कुमार  हैं ।


मौके पर विद्यालय की सचिव कृष्ण कुमार साहू प्राचार्य जरीन बहाव  सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।


रविवार, 5 मई 2019

नारायणपुर : कबड्डी संघ का गठन

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर- रविवार को प्रखंड के चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर में प्रखंड स्तरीय कबड्डी संघ की बैठक समाजसेवी सुशील पंडित की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष अभिराम सिंह,सत्यम कुमार, सचिव सुमित कुमार ,संयुक्त सचिव निकेता कुमारी,नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार,कार्यकारिणी सदस्य नीतीश,रमभरोश,टिंकू व संरक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक सियायम शर्मा बने। मौके पर भागलपुर जिला कबड्डी संघ सचिव गौतम कुमार प्रीतम, खेल प्रशिक्षक मणिभूषण शर्मा , हंसराज, प्रेम ,टूसी मोनी,सुमन आदि   खिलाड़ी मौजूद थे।


शनिवार, 4 मई 2019

नारायणपुर प्रखंड के भवनीपुर ओपी थाना में लगा जनता दरबार

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर

नारायणपुर-प्रखंड के भवनीपुर ओपी में शनिवार को जमीन विवाद मामले के निष्पादन के लिऐ जनता दरबार लगाया गया। सीओ रामजपी पासवान ने बताया कि जमीन मामले से जुड़ा  दस मामले का आवेदन दिया था।सीओ ने बताया कि मामले की सुनवाई के बाद सात वादी को नोटिस दिया गया है। दरबार में भवनीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार आदि थे।