Gosaingaon Samachar
कुल पाठक
बुधवार, 5 जून 2019
नारायनपुर : नारायणपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारपण शिक्षक, छात्र, परिषद कार्यकर्ताओं ने लगाया पौधा
Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर की जगह पौधरोपण किया गया। एलेनबीजे भमरपुर में प्रभारी प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र सहित शिक्षक प्रेम कुमार मिश्र, प्रो सत्यनारायण झा, प्रो सुदीप कुमार, कालेजकर्मी आशीष कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, बिदुर कुमार, कैलाश शर्मा, अखिलेश ठाकुर ने मिलकर कॉलेज परिसर में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधरोपण किया। समाज में बढ़ रही कुप्रथाओं के कारण भी पर्यावरण संरक्षण को गहरा ठेस लगता है ।शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा ।इन्होनें कहा कि आज किसी भी खास अवसर पर डी जे बजाना आम बात हो गई है ।एक तो इसमें अश्लील गीत बजता है दूसरा इसका आवाज इतना तेज होता है कि छोटे बच्चे एवं कमजोर हृदय के लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है लोगों में बहरापन बढ़ता जा रहा है और ध्वनि प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है ।रंजीत कुमार मंडल नें कहा कि पर्यावरण संरक्षण हित मरण डी जे बजाने पर प्रशासनिक स्तर से पूर्णतया प्रतिबंध लगनी चाहिए ।इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ,शंकर यादव ,प्रभुनारायण पंडित, गोपाल कुमार भारती , डॉ सुधांशु कुमार , डॉ शिवराज कुमार , पुष्पराज कुमार ,अरुण कुमार शर्मा आदि नें जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए डी जे बजने एवं अश्लील गीत बजाने पर पाबंदी लगाने की बात कही । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा के किनारे एक पेड़ लगाया गया। मौके पर उपस्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, जयप्रकाश महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल कुमार, नारायणपुर इकाई के नगर सह मंत्री मधुर मिलन नायक, गायत्री परिवार के रमेश जी, चित रंजन कुमार, विशाल मणि, आशीष, बिपिन, अभिनव, रॉकी तथा दर्जनों कार्यकर्ता थे। विश्व पर्यावरण दिवस पर जेपी कॉलेज परिवार ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजवंश यादव के अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। डॉ०राजवंश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण पूरे विश्व मे मनाया जाता है । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।आज पर्यावरण एक जरुरी सवाल ही नही बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। लेकिन आज लोगों में इसे लेकर कोई जागरूकता नही है।जब तक इसके प्रति लोगों में एक स्वाभाविक लगाव पैदा नही होगा तबतक पर्यावरण संरक्षण एक दूर का सपना बना रहेगा।पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ०सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अगर हर परिवार का एक सदस्य एक-एक पौधा लगाते है तो प्रर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को को आसानी से हरा भरा रख सकते है। मौके पर मौजूद राजनीतिक शास्त्र के प्रो०शेलेन्द्र कुमार,राजीव यादव,धीरेंद्र झा,संजय यादव,मुन्ना आलम,जुबेर, अली,मिथलेश झा, रमेश,चंदन,मोनी ,निकेता,सुप्रिया,टूसी,निक्कू चौधरी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड में मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर की जगह पौधरोपण किया गया। एलेनबीजे भमरपुर में प्रभारी प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार मिश्र सहित शिक्षक प्रेम कुमार मिश्र, प्रो सत्यनारायण झा, प्रो सुदीप कुमार, कालेजकर्मी आशीष कुमार मिश्र, राजीव कुमार मिश्र, दिलीप कुमार झा, बिदुर कुमार, कैलाश शर्मा, अखिलेश ठाकुर ने मिलकर कॉलेज परिसर में पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये पौधरोपण किया। समाज में बढ़ रही कुप्रथाओं के कारण भी पर्यावरण संरक्षण को गहरा ठेस लगता है ।शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर के कार्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा ।इन्होनें कहा कि आज किसी भी खास अवसर पर डी जे बजाना आम बात हो गई है ।एक तो इसमें अश्लील गीत बजता है दूसरा इसका आवाज इतना तेज होता है कि छोटे बच्चे एवं कमजोर हृदय के लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है लोगों में बहरापन बढ़ता जा रहा है और ध्वनि प्रदूषण काफी बढ़ता जा रहा है ।रंजीत कुमार मंडल नें कहा कि पर्यावरण संरक्षण हित मरण डी जे बजाने पर प्रशासनिक स्तर से पूर्णतया प्रतिबंध लगनी चाहिए ।इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ,शंकर यादव ,प्रभुनारायण पंडित, गोपाल कुमार भारती , डॉ सुधांशु कुमार , डॉ शिवराज कुमार , पुष्पराज कुमार ,अरुण कुमार शर्मा आदि नें जनहित एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए डी जे बजने एवं अश्लील गीत बजाने पर पाबंदी लगाने की बात कही । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नारायणपुर इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा के किनारे एक पेड़ लगाया गया। मौके पर उपस्थित तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, जयप्रकाश महाविद्यालय के छात्र संघ महासचिव राहुल कुमार, नारायणपुर इकाई के नगर सह मंत्री मधुर मिलन नायक, गायत्री परिवार के रमेश जी, चित रंजन कुमार, विशाल मणि, आशीष, बिपिन, अभिनव, रॉकी तथा दर्जनों कार्यकर्ता थे। विश्व पर्यावरण दिवस पर जेपी कॉलेज परिवार ने बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कॉलेज प्राचार्य डॉ० राजवंश यादव के अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। डॉ०राजवंश ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण पूरे विश्व मे मनाया जाता है । 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।आज पर्यावरण एक जरुरी सवाल ही नही बल्कि ज्वलंत मुद्दा बना हुआ है। लेकिन आज लोगों में इसे लेकर कोई जागरूकता नही है।जब तक इसके प्रति लोगों में एक स्वाभाविक लगाव पैदा नही होगा तबतक पर्यावरण संरक्षण एक दूर का सपना बना रहेगा।पर्यावरण का सीधा संबंध प्रकृति से है। एनएसएस पदाधिकारी डॉ०सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अगर हर परिवार का एक सदस्य एक-एक पौधा लगाते है तो प्रर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण को को आसानी से हरा भरा रख सकते है। मौके पर मौजूद राजनीतिक शास्त्र के प्रो०शेलेन्द्र कुमार,राजीव यादव,धीरेंद्र झा,संजय यादव,मुन्ना आलम,जुबेर, अली,मिथलेश झा, रमेश,चंदन,मोनी ,निकेता,सुप्रिया,टूसी,निक्कू चौधरी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
सोमवार, 3 जून 2019
नारायणपुर : ट्रक के धक्के से बाईक सवार जख्मी
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार को दोपहर बाद ट्रक ने आशाटोल निवासी बाईक सवार जयकांत शर्मा एवं सवार दो आदमी जख्मी हो गए. जिसे भवानीपुर पुलिस ने निजी क्लिनिक में इलाज कराया व खदेड़ने पर ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया जिसे भवानीपुर पुलिस ने जब्त किया.सोमवार की शाम में भी चौक पर दो ट्रक का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमें एक ट्रक का चालक ट्रक में फस गया तो भवानीपुर पुलिस ने उसे किसी तरह बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये भेजा।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार को दोपहर बाद ट्रक ने आशाटोल निवासी बाईक सवार जयकांत शर्मा एवं सवार दो आदमी जख्मी हो गए. जिसे भवानीपुर पुलिस ने निजी क्लिनिक में इलाज कराया व खदेड़ने पर ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया जिसे भवानीपुर पुलिस ने जब्त किया.सोमवार की शाम में भी चौक पर दो ट्रक का आमने सामने टक्कर हुआ। जिसमें एक ट्रक का चालक ट्रक में फस गया तो भवानीपुर पुलिस ने उसे किसी तरह बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिये भेजा।
नवगछिया : करंट से दो झुलसा, मानव बल करेगा बैठक
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव में बिजली के पोल चढ़ कर काम करने के समय मानव बल ब्रजेश कुमार विद्युत प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से झुलस गया। इसकी मदद के लिये जब भमरपुर गाँव का अमर उसे बचाने का प्रयास करने लगा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की झुलसे हालत में नारायणपुर में एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। जहाँ दोनों खतरे से बाहर है। इस घटना से मानव बल में विभाग के प्रति आक्रोश है। मानव बल मो शरीफ, गिरधारी, शंकर पोद्दार, सुभाष दास ने बताया कि घटना के बाद विभाग का कोई अधिकार हाल जानने या घटना की जानकारी तक लेने नहीं आया। हमलोगों से विभाग मनमाना काम करवाती है। छह माह से मानदेय नहीं दिया गया है। हमारी समस्या सुनने वाला कोई।नहीं नहीं है। इस सभी समस्या पर मंगलवार को ग्यारह बजे विद्युत उपकेंद्र नारायणपुर में मानव बल सामूहिक बैठक करके विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव में बिजली के पोल चढ़ कर काम करने के समय मानव बल ब्रजेश कुमार विद्युत प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से झुलस गया। इसकी मदद के लिये जब भमरपुर गाँव का अमर उसे बचाने का प्रयास करने लगा तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की झुलसे हालत में नारायणपुर में एक निजी क्लीनिक में इलाज कराया गया। जहाँ दोनों खतरे से बाहर है। इस घटना से मानव बल में विभाग के प्रति आक्रोश है। मानव बल मो शरीफ, गिरधारी, शंकर पोद्दार, सुभाष दास ने बताया कि घटना के बाद विभाग का कोई अधिकार हाल जानने या घटना की जानकारी तक लेने नहीं आया। हमलोगों से विभाग मनमाना काम करवाती है। छह माह से मानदेय नहीं दिया गया है। हमारी समस्या सुनने वाला कोई।नहीं नहीं है। इस सभी समस्या पर मंगलवार को ग्यारह बजे विद्युत उपकेंद्र नारायणपुर में मानव बल सामूहिक बैठक करके विभाग की मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।
रविवार, 2 जून 2019
नवगछिया : एटीएम में चोरी का प्रयास , चोरों ने एटीएम को किया क्षतिग्रस्त
Gosaingaon Samachar
शनिवार देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार के एटीएम से चोरो द्वारा चोरी में असफल होने पर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । दरअसल सुकटिया बाजार के एटीएम में देर रात चोर चोरी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे , चोरी में असफल होनै पर चोरों ने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं सुबह होते ही एटीएम क्षतिग्रस्त की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी , मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन ने बताया तहकीकात की जा रही है ।
शनिवार देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार के एटीएम से चोरो द्वारा चोरी में असफल होने पर एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । दरअसल सुकटिया बाजार के एटीएम में देर रात चोर चोरी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे , चोरी में असफल होनै पर चोरों ने एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं सुबह होते ही एटीएम क्षतिग्रस्त की सूचना स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी , मौके पर पहुंच स्थानीय प्रशासन ने बताया तहकीकात की जा रही है ।
नारायनपुर : बैंक प्रबंधक रंजय की विदाई
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: शनिवार को यूको बैंक नारायणपुर में विदाई समारोह कर बैंक प्रबंधक रंजय कुमार को बैंक कर्मी ने विदाई दिया। विदाई समारोह का संचालन केशियर राजेश कुमार ने किया। श्री रंजय ने सहायक बैंक प्रबंधक रीमा कुमारी को प्रबंधक का प्रभार सौंपा। रीमा बताती है कि श्री रंजय ने जून 2018 में बैंक में योगदान दिया था जिसका तबादला अगरतल्ला अंचल कार्यालय हो गया। मौके पर मौजूद स्पेशल असिस्टेंट एमपी तिवारी, दयानंद पोद्दार, प्रमोद ठाकुर, शंभु पोद्दार, वेदानंद सिंह,दीपक कुमार सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे ।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर: शनिवार को यूको बैंक नारायणपुर में विदाई समारोह कर बैंक प्रबंधक रंजय कुमार को बैंक कर्मी ने विदाई दिया। विदाई समारोह का संचालन केशियर राजेश कुमार ने किया। श्री रंजय ने सहायक बैंक प्रबंधक रीमा कुमारी को प्रबंधक का प्रभार सौंपा। रीमा बताती है कि श्री रंजय ने जून 2018 में बैंक में योगदान दिया था जिसका तबादला अगरतल्ला अंचल कार्यालय हो गया। मौके पर मौजूद स्पेशल असिस्टेंट एमपी तिवारी, दयानंद पोद्दार, प्रमोद ठाकुर, शंभु पोद्दार, वेदानंद सिंह,दीपक कुमार सहित कई बैंक कर्मी मौजूद थे ।
नारायणपुर : पीएचसी में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास एवं संतुलित खानपान से बिना किसी दवाई के सेवन किये मानव स्वस्थ रह सकता है । उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं, इसके लिए योगासन एक सहज, सुलभ और कारगर माध्यम है । इस अवसर पर डॉ विद्यार्थी के द्वारा प्रखंड के मधुरापुर, बलहा, आशाटोल, पहाड़पुर, रायपुर, शाहपुर, नागरपाड़ा, भ्रमरपुर, चकरामी, भोजूटोल, कुशहा, भवानीपुर, बैकुंठपुर दुधेला, सहजादपुर ग्राम से आई हुई कुल 62 आशा कार्यकर्ताओं को त्रिकोण आसन, ग्रीवासन, हस्तपादासन, ताड़ासन, कटि आसन आदि का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर को सफल बनाने में डॉ सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, गोलू कुमार ,शिवराज सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा ।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- नियमित योग प्राणायाम का अभ्यास एवं संतुलित खानपान से बिना किसी दवाई के सेवन किये मानव स्वस्थ रह सकता है । उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रांगण में प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के प्राचार्य डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । इन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी हम स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना कर सकते हैं, इसके लिए योगासन एक सहज, सुलभ और कारगर माध्यम है । इस अवसर पर डॉ विद्यार्थी के द्वारा प्रखंड के मधुरापुर, बलहा, आशाटोल, पहाड़पुर, रायपुर, शाहपुर, नागरपाड़ा, भ्रमरपुर, चकरामी, भोजूटोल, कुशहा, भवानीपुर, बैकुंठपुर दुधेला, सहजादपुर ग्राम से आई हुई कुल 62 आशा कार्यकर्ताओं को त्रिकोण आसन, ग्रीवासन, हस्तपादासन, ताड़ासन, कटि आसन आदि का अभ्यास कराया गया। इस योग शिविर को सफल बनाने में डॉ सुधांशु कुमार, पुष्पराज कुमार, गोलू कुमार ,शिवराज सहित अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग रहा ।
नारायणपुर : तेज आंधी में डीलर के घर पर गिरा पेड़
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर के पास नागरपारा उत्तर पंचायत के डीलर जयकिशोर पोद्दार के घर पर तेज आँधी में पुराना विशाल ईमली का पेड़ गिरा। घर में डीलर का पुत्र राहुल सोया था। पेड़ गिरने से राहुल जख्मी हुआ लेकिन बाल- बाल बचा। घर में रखा मोटरसाइकिल,टीवी क्षतिग्रस्त हुआ। घर भी टूट गया।उस घर में किराना का दुकान भी है जिसमें रखा सामान बर्बाद हुआ है। सूचना पर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने स्थल पर पहुँचकर इसकी जानकारी लिया। सबंधित अधिकारी से संपर्क कर सूचना दिया।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- पीएचसी नारायणपुर के पास नागरपारा उत्तर पंचायत के डीलर जयकिशोर पोद्दार के घर पर तेज आँधी में पुराना विशाल ईमली का पेड़ गिरा। घर में डीलर का पुत्र राहुल सोया था। पेड़ गिरने से राहुल जख्मी हुआ लेकिन बाल- बाल बचा। घर में रखा मोटरसाइकिल,टीवी क्षतिग्रस्त हुआ। घर भी टूट गया।उस घर में किराना का दुकान भी है जिसमें रखा सामान बर्बाद हुआ है। सूचना पर पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने स्थल पर पहुँचकर इसकी जानकारी लिया। सबंधित अधिकारी से संपर्क कर सूचना दिया।
शनिवार, 1 जून 2019
नवगछिया : सड़क हादसे में मुखिया के गोतनी की मौत, देवर जख्मी
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर
नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी मुखिया तनीशी सिंह की गोतनी शनिवार को दोपहर बाद भागलपुर विक्रमशीला पुल के नीचे पति मनोज सिंह पत्नी मंजू देवी के साथ बाईक से अनियंत्रित होकर भागलपुर पुल के नीचे पत्थर के नीचे लुढक गए जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई पति मनोज सिंह का इलाज चल रहा है.परिजनों ने देर शाम दुर्घटना के शिकार मृतका का शव नारायणपुर प्रखंड के बलाहा आवास पर लाया गया.
नवगछिया- नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी मुखिया तनीशी सिंह की गोतनी शनिवार को दोपहर बाद भागलपुर विक्रमशीला पुल के नीचे पति मनोज सिंह पत्नी मंजू देवी के साथ बाईक से अनियंत्रित होकर भागलपुर पुल के नीचे पत्थर के नीचे लुढक गए जिससे दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई पति मनोज सिंह का इलाज चल रहा है.परिजनों ने देर शाम दुर्घटना के शिकार मृतका का शव नारायणपुर प्रखंड के बलाहा आवास पर लाया गया.
नारायनपुर : ⚡बलाहा की वार्ड सदस्या मुंगेर में जाली नोट के साथ गिरफ्तार⚡ ⚡हत्याकांड, जाली नोट कारोबार में थी वांछित⚡
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की वार्ड संख्या छः की वार्ड सदस्या रजनी देवी को मुंगेर जिला से जमालपुर पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर थाना पुलिस ने कोठियारी दुर्गा मंदिर में एक किराये के मकान में छापेमारी कर 50,100,200 रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन के गिरफ्तार किया। बरामद रुपये चौदह हजार दो सौ पचास है। जिसमें 50 रुपये का 11 नोट,100 रुपये 61 नोट,200 रुपये का 38 जाली नोट के साथ एक प्रिंटर मशीन बरामद किया है। पति मरने के बाद रजनी अपने पुत्र के साथ यह गोटखधंधा करती है। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियारी में एक किराये के मकान में रहकर जाली नोट का धंधा करती थी। इस संबंध में जमालपुर पुलिस ने कांड संख्या 108/19 दर्ज करते गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि रजनी पर भवानीपुर ओपी में भी जाली नोट व हत्या का मामला दर्ज है जिसमें भवानीपुर पुलिस को रजनी की तलाश थी। रजनी के घर से भवानीपुर पुलिस ने नकली नोट के साथ प्रिंटिंग मशीन बरामद किया था। जिसमें रजनी के पुत्र प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, रजनी नामजद था। उसके बाद शक के कारण इस सभी ने मिलकर अपनो गोतिया नन्हकी साह की हत्या कर दिया था। जिसमें इन लोगों को शक था कि नन्हकी पुलिस का जासूस है जिसके कारण नकली नोट कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। नन्हकी साह हत्याकांड में रजनी देवी,प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, नामजद है। जिसमे पुलिस ने प्रवीण साह को गिरफ्तार किया था।इसके बाद रजनी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत की वार्ड संख्या छः की वार्ड सदस्या रजनी देवी को मुंगेर जिला से जमालपुर पुलिस ने जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जमालपुर थाना पुलिस ने कोठियारी दुर्गा मंदिर में एक किराये के मकान में छापेमारी कर 50,100,200 रुपये के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन के गिरफ्तार किया। बरामद रुपये चौदह हजार दो सौ पचास है। जिसमें 50 रुपये का 11 नोट,100 रुपये 61 नोट,200 रुपये का 38 जाली नोट के साथ एक प्रिंटर मशीन बरामद किया है। पति मरने के बाद रजनी अपने पुत्र के साथ यह गोटखधंधा करती है। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जमालपुर थाना क्षेत्र के कोठियारी में एक किराये के मकान में रहकर जाली नोट का धंधा करती थी। इस संबंध में जमालपुर पुलिस ने कांड संख्या 108/19 दर्ज करते गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि रजनी पर भवानीपुर ओपी में भी जाली नोट व हत्या का मामला दर्ज है जिसमें भवानीपुर पुलिस को रजनी की तलाश थी। रजनी के घर से भवानीपुर पुलिस ने नकली नोट के साथ प्रिंटिंग मशीन बरामद किया था। जिसमें रजनी के पुत्र प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, रजनी नामजद था। उसके बाद शक के कारण इस सभी ने मिलकर अपनो गोतिया नन्हकी साह की हत्या कर दिया था। जिसमें इन लोगों को शक था कि नन्हकी पुलिस का जासूस है जिसके कारण नकली नोट कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। नन्हकी साह हत्याकांड में रजनी देवी,प्रवीण साह, अनमोल, मंगल, नामजद है। जिसमे पुलिस ने प्रवीण साह को गिरफ्तार किया था।इसके बाद रजनी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है
नारायनपुर : डॉक्टर आनंद मोहन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे डॉक्टर साहब
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की ख़बर
नारायणपुर- प्रखंड के भवनीपुर ओपीक्षेत्र में काली मंदिर बिरबन्ना के सामने राजमार्ग संख्या एक तीस पर सदर अस्पताल कहलगाँव में कार्यरत डॉ आनंद मोहन की गाड़ी शनिवार की दोपहर दुर्घटना ग्रस्त हुआ। जिसमें श्री आनंद सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि डॉ मधुरापुर से घर भागलपुर जा रहा था। बिरबन्ना कि पास गाड़ी असंतुलित होकर राजमार्ग किनारे लोहे से बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे गाड़ी को क्षति तो हुई लेकिन डॉ सकुशल रहा।
नारायणपुर- प्रखंड के भवनीपुर ओपीक्षेत्र में काली मंदिर बिरबन्ना के सामने राजमार्ग संख्या एक तीस पर सदर अस्पताल कहलगाँव में कार्यरत डॉ आनंद मोहन की गाड़ी शनिवार की दोपहर दुर्घटना ग्रस्त हुआ। जिसमें श्री आनंद सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि डॉ मधुरापुर से घर भागलपुर जा रहा था। बिरबन्ना कि पास गाड़ी असंतुलित होकर राजमार्ग किनारे लोहे से बने डिवाइडर से टकरा गया। जिससे गाड़ी को क्षति तो हुई लेकिन डॉ सकुशल रहा।
नारायणपुर : पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में महेशखूंट के दो की मौत, मृतक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक था
Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नवोदय विद्यालय चौक के पास राजमार्ग संख्या 31 पर दोपहर में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट हरंगीनगर के रहने वाले सोने लाल चौरसिया के 28 वर्षीय पुत्र प्राइवेट शिक्षक रवि चौरसिया और कपिलदेव चौरसिया का पुत्र सूरज चौरसिया के रूप में हुआ है। पिकअप में मोटरसाइकिल पूरी तरह से फस गया था। इसलिए पिकअप और मोटरसाइकिल राजमार्ग किनारे के गड्ढे में जा गिरा। मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने दोंनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के आधार पर किया गया।
जानकारी के मुताबिक नवोदय चौक के पास पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01जीई 3710 नवगछिया की ओर जा रहा था जबकि काले रंग की बजाज प्लेटिना बीआर 34सी 6819 विपरीत दिशा से आ रहा था।
युवक लहेरिया चाल में मोटरसाइकिल चला रहा था।सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग देखने पहुंचे। लोगों के अनुसार पिकअप चालक जख्मी हालत में कराह रहा था जो किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकला। बाहर निकलने पर पुलिस के आने से पहले वह फरार हो गया।लेकिन दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गया। मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
मृतक सूरज चौरसिया तीन भाई में दूसरे स्थान पर था जो प्रदेस में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पिता की मौत पहले हो गया है। सूरज की मौत पर भाई पंकज, चंदन, बहन निर्मला का रो रो कर बुरा हाल है। रवि गाँव के आरएन पब्लिक स्कूल हरिनगर में प्राइवेट शिक्षक था। रवि दो भाई में बड़ा था। पिता गाँव में किराना दुकान चलाता है तो मां अस्पताल में एएनएम है। रवि की मौत पर भाई व बहन सुमन, स्मिता का रो -रो कर बुरा हाल है। दोनों भागलपुर से घर लौट रहा था।
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नवोदय विद्यालय चौक के पास राजमार्ग संख्या 31 पर दोपहर में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट हरंगीनगर के रहने वाले सोने लाल चौरसिया के 28 वर्षीय पुत्र प्राइवेट शिक्षक रवि चौरसिया और कपिलदेव चौरसिया का पुत्र सूरज चौरसिया के रूप में हुआ है। पिकअप में मोटरसाइकिल पूरी तरह से फस गया था। इसलिए पिकअप और मोटरसाइकिल राजमार्ग किनारे के गड्ढे में जा गिरा। मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने दोंनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के आधार पर किया गया।
जानकारी के मुताबिक नवोदय चौक के पास पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01जीई 3710 नवगछिया की ओर जा रहा था जबकि काले रंग की बजाज प्लेटिना बीआर 34सी 6819 विपरीत दिशा से आ रहा था।
युवक लहेरिया चाल में मोटरसाइकिल चला रहा था।सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग देखने पहुंचे। लोगों के अनुसार पिकअप चालक जख्मी हालत में कराह रहा था जो किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकला। बाहर निकलने पर पुलिस के आने से पहले वह फरार हो गया।लेकिन दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गया। मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
मृतक सूरज चौरसिया तीन भाई में दूसरे स्थान पर था जो प्रदेस में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पिता की मौत पहले हो गया है। सूरज की मौत पर भाई पंकज, चंदन, बहन निर्मला का रो रो कर बुरा हाल है। रवि गाँव के आरएन पब्लिक स्कूल हरिनगर में प्राइवेट शिक्षक था। रवि दो भाई में बड़ा था। पिता गाँव में किराना दुकान चलाता है तो मां अस्पताल में एएनएम है। रवि की मौत पर भाई व बहन सुमन, स्मिता का रो -रो कर बुरा हाल है। दोनों भागलपुर से घर लौट रहा था।
शुक्रवार, 31 मई 2019
भागलपुर की शान प्रो० देवज्योति मुखर्जी को कश्मीरी युवाओं को ट्रेनिंग देंनें के लिए मिला आमंत्रण
Gosaingaon Samachar
भागलपुर शहर के शहर के जाने माने जीवनोपयोगी शिक्षक तथा उद्यमिता विकास कार्यकर्ता प्रो डा देबज्योति मुखर्जी जी को कश्मीरी युवा - युवतियों को उद्यमिता तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । देबज्योति कश्मीर के विभिन्न प्रांत में जा कर 15 से 18 जून तक युवाओं से मिलेंगे, बात करेंगे और पढाएंगे भी । बुलाने वाली संस्था युसुफ मेहरौली सेंटर, मुम्बई का मानना है की देबज्योति का सान्निध्य ही काफी होगा कश्मीरी युवाओं के लिए की वह एक सुन्दर जीवन जी सके । ज्ञात हो की देबज्योति आज देश - विदेश मे एक बड़े शिक्षाविद के रूप में प्रतिष्ठित है ।
ज्ञात हो कि श्री मुखर्जी वर्तमान में मैं इंडियन आर्मी, बिहार पुलिस ऐकडमी - राजगीर, नावार्ड, बर्ड ( बैंकिंग इंस्टीट्यूट फार रूरल डेवलपमेंट ), भारतीय कृषि अनुसंधान आयोग ( ICAR ), युसुफ मेहरौली सेंटर-मुंबई, विभिन्न विश्वविद्यालयों, कालेजों और ग्कूल तथा बहुत सारे गैर सरकारी संस्थाओं के रिसोर्स पर्सन के रूप में काम कर रहें हैं ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)