नवगछिया प्रतिनिधि : रंगरा ओपी क्षेत्र के भवानीपुर टावर चौक के पास एनएच 31 पर गुरुवार की दोपहर दो बजे ट्रक एवं नेक्सटॉन कार में आमने सामने की हुई भीषण टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल. दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल हुए कार सवार को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घायल हुए दोनो यात्रियों में मधेपुरा जिले के मधेपुरा गणेश स्थान निवासी नीतीश कुमार 35 वर्ष पिता सुभाष यादव एवं मधेपुरा के ही वार्ड 12 साहूगढ़ निवासी अंनत कुमार 18 वर्ष पिता सिकंदर प्रसाद यादव शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कर चालक कटिहार की ओर जा रहा था जबकि ट्रक नवगछिया को ओर आ रही थी. इसी दौरान ट्रक ने ओवरटेक करने के क्रम में कार में धक्का मार दिया. जिससे कार पर सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर पहुची रंगरा पुलिस ने दोनो दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
कुल पाठक
गुरुवार, 5 मार्च 2020
भगवान श्री राम कई रूपों में प्रकट होकर किया अहंकारियों का नाश : स्वामी आगमानंद - दशरथ के घर.आनंद भयो' जय श्रीराम की से वातावरण हूआ भक्तिमय G.S.News
नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गरैया ढोलबज्जा गांव में श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन एवं संरक्षण चल रहें पाँच दिवसीय श्रीश्री 108 विष्णु महायज्ञ सह श्रीराम कथा के तीसरे दिन श्रोताओ की आपार भीड़ उमड़ पड़ी है. कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज के संगीतमय अमृतवाणी से भक्तगण भावविभोर हो रहे है. कथा के तीसरे दिन स्वामी जी ने भगवान श्री राम के जन्मोत्सव विस्तार पूर्वक से चर्चा करते हूए उन्होने कहा कि संसार स्वप्न की तरह है. जिनको मोह है वह जग कर भी सोये हूए है. श्रीराम कथा तन-मन को पवित्र कर उज्जवल करने के साथ-साथ जीवन शैली और आत्मा को नया रूप देती. भगवान श्री राम कई रूपों में प्रकट होकर अहंकारियों का नाश किया. श्री राम कथा के आलोक में शिव शक्ति ओर शिव जी की महिमा अनुपम है. सबको राम प्रेम प्राप्त करने के लिए शिव तत्व को समझना चाहिए. प्रभु श्री राम का चरित्र हम सबको अपने माता पिता की सेवा करना उनकी आज्ञा का पालन करना सिखाता है. श्रीराम की कथा भगवान शंकर ने माता पार्वतीजी को सुनाई थी. उस कथा को एक कौवे ने भी सुन लिया. उसी कौवे का पुनर्जन्म कागभुशुण्डि के रूप में हुआ. कागभुशुण्डि को पूर्व जन्म में भगवान शंकर के मुख से सुनी वह रामकथा पूरी की पूरी याद थी. उन्होंने यह कथा अपने शिष्यों को सुनाई. इस प्रकार रामकथा का प्रचार-प्रसार हुआ. भगवान शंकर के मुख से निकली श्रीराम की यह पवित्र कथा अध्यात्म रामायण के नाम से विख्यात है. इसके अलावा एक कथा और प्रचलित है. कहते हैं कि सर्वप्रथम रामकथा हनुमानजी ने लिखी थी और वह भी शिला पर यह रामकथा वाल्मीकिजी की रामायण से भी पहले लिखी गई थी और 'हनुमन्नाटक' के नाम से प्रसिद्ध हुआ. कथा के दौरान झांकी चित्रण लोगो का मन मोह लिया.
- यज्ञ मंडप एवं प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र
महायज्ञ स्थल पर मंडप एवं भगवान की प्रतिमा आकर्षक का केन्द्र बना हूआ है. तीन मंजिला मंडप को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है. साथ ही रोशनी की खास व्यवस्था अपनाई गई है. शाम को यज्ञ मंडप की अनुपम छटा दूर से दिखती है. वही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए लोगो की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यज्ञ मंडप का तोरण द्वार लोगो को अपने ओर आकर्षित कर रहा है. बांस की कमाची द्वार निर्मित कलाकृति पंच रंगो से सुजज्जित मंडप ओर तोरण द्वारा कई मायने में चर्चा का बिषय बना हूआ है. गुरूवार को दर्जनो महिला एवं पुरूष ने स्वामी से दीक्षा प्राप्त किया.
- भजन पर झूमे श्रद्धालु
स्वामी जी द्वारा रचित अंगिका में .."भैया जग में आयकैय राम नाम तोहै जपिहौ हो जीवन सफल बनिहौ हो.." भजन पर श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं नामचीन संगीत कलाकर माधवान्द ठाकुर एवं बलबीर सिंह बघ्घा की टीम ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत कर लोगो के बीच समां बांधे रहा. यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष योगेंद्र भगत, संरक्षक राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, सचिव सच्चो यादव, मुख्य यजमान अशोक दास एवं मनोरंजन भगत मंच व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण लोगो की सेवा में तत्पर्य दिखें. वहीं शिव शक्ति योग पीठ के कुन्दन सिंह, शिव शंकर ठाकुर, संजीव भगत, पंकज भारती, आशु, गौरव, सोनु,गौरव, शभम मौजूद थे.
नवगछिया शहर से निकाली गई श्री श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा G.s News
नवगछिया में श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में गुरूवार को मारवाड़ी विवाह भवन से सुबह 6:00 बजे 201 श्याम भक्तों द्वारा निशान पूजन कर श्याम प्रेमी श्याम के भजनो पे झुमते नाचते गाते हुए संग रासमंडली अबीर गुलाल खेलते श्याम भक्त नवगछिया नगर के मुख्य मार्ग दुर्गा स्थान चौक स्टेशन रोड होते हुए NH31 होते हुए भागलपुर मंदरौजा स्थित श्याम मंदिर पहुचे इस निशान यात्रा में भक्तों के ऊपर नगर वासियों के तरफ से पुष्प वर्षा भी की जा रही थी जो आकर्षण का केंद्र था इस निशान पदयात्रा में नवगछिया एवं भागलपुर कि पुलिस प्रशासन भी साथ साथ चल रही थी इस विशाल निशान पद शोभा यात्रा में पूरे रास्ते जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए कई प्रकार की सेवा प्रदान की गई जिसमें नवगछिया स्टेशन रोड में सेवार्थ हरीकुंज के पास एनएच 31 नवगछिया जीरोमाइल फूड प्लाजा में फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार एवं श्याम दिवाने के तरफ से खगड़ा में वैभवव होटल में बाबा का हुक्म तथा जगतपुर में अवधेश साहू के तरफ से पेट्रोल पंप पर भागलपुर जीरोमाइल के पास चाणक्य कॉलोनी में केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा सेवा दि गई उसके बाद बहाँ विश्राम कर निशान पुनः मंदरौजा स्थित श्याम मंदिर के लिए अबीर गुलाल खेलते हुए झूमते नाचते श्याम बाबा को अपना निशान अर्पण किया निशान अर्पण करने के बाद देवी बाबू की धर्मशाला भागलपुर में महा प्रसाद की व्यवस्था कि गई थी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि इस निशान यात्रा में फारबिसगंज से से भी श्याम भक्त निशान यात्रा में भाग लेने हर साल आते हैं श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल मनोज चौधरी रवि सर्राफ नंदलाल तिवारी रूपेश रुंगटा संदीप चिरानिया शंभू रुंगटा अशोक केडिया बिनय केजरीवाल गौरीशंकर सर्राफ एवं सभी सदस्य गण श्याम प्रेमी इस निशान यात्रा में साथ साथ चल रहे थे .
मुंगेर : DIG मनु महाराज के नाम से सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी एकाउंट बनाकर चलाने वाला दो शिक्षक गिरफ्तार G.S News.
नवगछिया : पुलिस उप महानिरीक्षक ,मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर मनु महाराज के नाम से इंस्टाग्राम एवं फेसबुक साइट पर दो फर्जी आई0 डी0 manumaharaj.co.in एवं maharajipsofficer.com बनाकर उसका गलत ढंग से इस्तेमाल कर रहे गया जिला के दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है,इस संदर्भ में मुंगेर जिला के दो अलग अलग थानों ईस्ट कॉलोनी एवम कोतवाली में सुसंघत धाराओं में कांड दर्ज कराया गया है।पुलिस उप महानिरीक्षक ,मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक के नेतृतित्व में एक विशेष टीम का गठन कर गया पुलिस के सहयोग से उक्त फेक आई0डी0 का इस्तेमाल करने वाले यूजर नीरज कुमार, पिता-अजय कुमार गुप्ता,सा0-नियर रामजी मार्केट बेलागंज,जिला-गया को गिरफ्तार किया गया।
Vo:-इस संदर्भ में डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े के बाद नीरज कुमार ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि उनके व उनके भाई धीरज कुमार उर्फ राज कुमार द्वारा डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर के नाम से सोशल मीडिया पर फेक आई0 डी0 बनाकर उसका गलत ढंग से इस्तेमाल किया जारहा था,पुलिस ने इन दोनों के पास से दो मोबाइल सेट बरामद कर लिया है और जांच के क्रम में पाया कि फेक आई0 डी0 से कोचिंग संस्थान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसके अलावा इनके मोबाइल से कुछ छात्राओं के अशलील फोटो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का मामला भी सामने आया है।
गिरफ्तर व्यक्ति की माने तो वो लगभग डेढ़ दो सालों से डी0 आई0 जी0 मुंगेर क्षेत्र, मुंगेर मनु महाराज के नाम से फेक आई0डी0 बनाकर उसका उपयोग कर रहा था।
बिहार : होली के रंगों के साथ पोषण का त्यौहार, 8 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा GS NEWS
• 15 दिनों तक अलग-अलग पोषण गतिविधियों का होगा आयोजन
• होली के पकवान में पोषण का होगा जायका
• पखवाड़े के लिए पोषण कैलेंडर किया गया जारी
• जिले से लेकर सामुदायिक स्तर पर पोषण जागरूकता गतिविधियों के दिखेंगे विविध रंग
मुंगेर/ 5, मार्च: होली के त्यौहार के साथ इस माह पोषण का भी त्यौहार मनेगा. राज्य के सभी जिलों की गलियों में 15 दिनों तक ‘सही पोषण, देश रोशन’, ‘पोषण में मुस्कान है, स्वास्थ्य की पहचान है’, पोषण है हम सब का आधार, संतुलित भोजन, स्वस्थ विचार’ जैसे नारे गूंजेंगे और जीवन के प्रथम 1000 दिनों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे . गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोषण पर अलख जगाने के लिए 8 मार्च से 22 मार्च तक पोषण पखवाडा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पोषण से संबंधित जन-आन्दोलन गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर आईसीडीएस निदेशक आलोक कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विस्तार से दिशा निर्देश दिया है.
जिले से लेकर समुदाय स्तर पर होंगे विभिन्न आयोजन:
आईसीडीएस के सहायक निदेशक श्वेता सहाय ने बताया कि 7 मार्च को पटना के फुलवारी में विशेष गोदभराई का आयोजन कर पोषण पखवाड़े की अधिकारिक शुरुआत की जाएगी. इस पखवाड़े में आयोजित होने वाले विभिन्न पोषण गतिविधियों में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा. पोषण पर आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़े के दौरान जिले से लेकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों को पोषण कैलेंडर भी जारी किया गया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं. जिसमें जीवन के पहले 1000 सुनहरे दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है. पखवाड़े के दौरान पोषण के पाँच सूत्रों पर विशेष जन-जागरूकता बढाई जाएगी.
विभिन्न विभागों की होगी सहभागिता:
पोषण पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग मिलकर सहयोग करेंगे. जिसमें समाज कल्याण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचइडी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग शामिल होंगे. 8 मार्च को जिला स्तरीय पोषण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. जिसके दौरान पखवाड़े में होने वाले गतिविधियों एवं विशेषकर 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पका खाना खिलाने, भोजन में विविधिता सहित पोषण के महत्व पर विस्तार से चर्चा होगी.
विशेष आयोजन होंगें आकर्षण के केंद्र :
पोषण पखवाड़े की शुरुआत 8 मार्च से होगी. लेकिन इसके एक दिन पूर्व यानी 7 मार्च को विशेष गोदभराई का सभी जिलों में आयोजन होगा. इस विशेष आयोजन में इसमें गर्भवती महिला के साथ उनके पति को भी आमंत्रित किया जाएगा एवं उन्हें गर्भावस्था के दौरान जरुरी आयरन एवं कैल्शियम की गोली एवं पोषण के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही घर के खाद्य पदार्थों में मौजूद पोषक तत्त्व की महत्ता पर भी चर्चा की जाएगी. पखवाड़े के दौरान अन्नप्राशन दिवस, उपरी आहार अभ्यास दिवस एवं होली मिलन समारोह का आयोजन आकर्षण के केंद्र होंगे, जिसमें बेहतर पोषण से जुड़े अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन एवं उचित सलाह दी जाएगी. साथ ही खाना खिलाने एवं खाने से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धुलने के अभ्यास पर जागरूक किया जाएगा.
प्रमुख पोषण गतिविधियों का होगा मूल्यांकन :
पोषण पखवाड़े के माध्यम से समाज में व्यापक जागरूकता एवं बेहतर परिणाम के लिए नयी पहल भी की जाएगी. पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले गोदभराई , अन्नप्राशन, पोषण मेला एवं पोषण प्रभात फेरी के मूल्यांकन के लिए लाभार्थियों की जरुरी राय एवं फीडबैक ली जाएगी ताकि ऐसे आयोजनों की गुणवत्ता में सुधार कर पोषण व्यवहारों का अभ्यास जन समुदाय द्वारा किया जा सके.
इन प्रमुख गतिविधियों का होगा आयोजन:
• पोषण मेला
• विशेष अन्नप्राशन दिवस
• जिला स्तरीय पोषण सेमिनार
• जिला स्तरीय अभिसरण बैठक
• पोषण रैली/ प्रभात फेरी
• होली मिलन सह गृह भ्रमण
• ऊपरी आहार अभ्यास दिवस
• हैण्ड वाशिंग ( साबुन से हाथ धुलने का अभ्यास)
• माता समूह सह किसान बैठक
मंगलवार, 3 मार्च 2020
नवगछिया के लाल की उपलब्धि : केरल के राज्यपाल ने रंगरा के वेदांत को बुलाया GS NEWS
नवगछिया : नमो मंत्र फाउंडेशन के लिए हाल में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर आधारित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले रंगरा के 6 वर्षीय वेदांत को केरल के राज्यपाल ने बुलाया है. खुशी की बात यह है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से वेदांत की मुलाकात आगामी 10 मार्च को होली के अवसर पर ही होगी. नमो मंत्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी पीताम्बर मिश्रा ने बताया कि दरअसल वेदांत के कार्यों को उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी राज्यों के राज्यपाल को संज्ञान में भेजा था तथा आगे की कार्ययोजना के लिए सभी से समय देने का आग्रह भी किया गया था, जिसके बाद केरल के राज्यपाल ने वेदांत को 10 मार्च को होली के ही अवसर पर बुलाने का ई-मेल भेजा. इस खबर के बाद वेदांत के परिवार के बीच हर्ष का माहौल है. सभी को केरल राजभवन में राज्यपाल के साथ वेदांत की मुलाकात का इंतजार है. हाल में एक टीवी चैनल पर भी इंटरव्यू के दौरान वेदांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि हाल में मशहूर गायक तथा सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनसुख लाल मांडविया, सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तर प्रदेश से सांसद बृजभूषण शरण सिंह जैसे कई राजनीतिक हस्ती वेदांत के मुरीद होकर उसे बुलाकर आशीर्वाद दे चुके हैं.
नवगछिया के समाजसेवी विष्णु कुमार साह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन GS NEWS
बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में नवगछिया रेलवे स्टेशन परिसर मे बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सचिव सह सेवार्थ के संयुक्त सचिव एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सक्रिय सदस्य समाजसेवी विष्णु कुमार साह का श्रद्धांजलि एवं शोक सभा का आयोजन किया गया ।इस आयोजन की शुरुआत में 2 मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को सहनशक्ति देने के लिए परम पिता परमेश्वर की प्रार्थना के साथ की गई ।इस अवसर पर दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया गया ।जिसमें हजारों की संख्या मे लोगों ने भोजन किया ।साथ ही उनकी याद में पुत्र केशव कुमार एवं उनके परिजनों के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।इस मौके पर उनके परिजन कृष्ण कुमार साह,शंकर साह, अरविंद साह,रविन्द्र साह,नीरज कुमार, रंजीत कुमार एवं बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया अध्यक्ष पंकज भारती, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता , संरक्षक चन्द्रगुप्त साह, निरंजन साह,शंकर साह,उदय गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत साह, शशी शेखर,विशाल,गुप्ता, चंदु, पवन, एवं सभी सदस्य के साथ साथ नवगछिया की सभी संस्थाओ के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित थे साथ ही साथ नवगछिया के समाजसेवी गणमान्य प्रवीण भगत, स्थानीय वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, समाजसेवी डॉ संदीप गुप्ता,रेल वाणिज्य के अमीर साह, अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर, अनंत विक्रम,संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार,राजु सिंह ,प्रिन्स भारती , मनोज केजरीवाल, फैयाज भाई, समाजसेवी त्रिपुरारी भारती समेत सैकड़ों की संख्या शहर के गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया ।
नवगछिया : गुरुवार 5 मार्च को निकलेगा श्री श्याम विशाल शोभायात्रा GS NEWS
नवगछिया के श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में आगामी 5 मार्च 2020 गुरुवार को सुबह 6:00 बजे नवगछिया नगर से भागलपुर स्थित श्याम मंदिर हेतु विशाल निशान पद शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके पूर्व 4 मार्च बुधवार को नवगछिया के स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा मौके पर भजनों की प्रस्तुति होगी .
5 मार्च गुरुवार को नवगछिया नगर के मुख्य मार्ग दुर्गास्थान स्टेशन रोड होते हुए एनएच 31 होते हुए भागलपुर के मदरोज़ा स्थित श्याम मंदिर भक्तों का जत्था जाएगा इस विशाल निशान पद शोभायात्रा में जगह-जगह पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निशान लिए भक्तों के लिए सेवा प्रदान की जाएगी ।
जिसमें नवगछिया स्टेशन रोड में सेवार्थ द्वारा हरीकुंज के पास, नवगछिया एनएच 31 जीरोमाइल फूड प्लाजा में फूड प्लाजा के संचालक संतोष कुमार एवं श्याम भक्त मंडल की ओर से सेवा कैंप लगाया जाएगा वही खगड़ा वैभव होटल में बाबा का हुक्म व जगतपुर में अवधेश साहू की ओर से एवं भागलपुर जीरोमाइल के पास केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा सेवा शिविर कैंप लगाया जाएगा । पुनः भागलपुर जीरोमाइल से निशान यात्रा मंदरोजा स्थित श्याम मंदिर भक्त झूमते अबीर गुलाल खेलते पहुंचेंगे व अपना निशान श्याम बाबा को अर्पण करेंगे ।
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020
नवगछिया : श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नवगछिया से 201श्याम भक्त जाएंगे भागलपुर श्याम मंदिर GS NEWS
नवगछिया श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में नवगछिया से भागलपुर मंदौजा स्थित श्री श्याम मंदिर में नवगछिया के 201 श्याम भक्तों द्वार 05--03--2020 दिन गुरूवार को निशान चढ़ाया जाएगा यह निशान यात्रा नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से बड़े ही धूमधाम से गाजे-बाजे रास लीला के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए भागलपुर श्री श्याम मंदिर जाएगी इस निशान यात्रा में रास्ते में जगह-जगह निशान लिए भक्तों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाएं भी दी जाएगी इसके पूर्व 04-03- 2020 दिन बुधवार को मारवाड़ी विवाह भवन में श्री श्याम बाबा की जोत जगाई जाएगी और भक्तों द्वारा श्री श्याम को भजनों से रिझाया जाएगा इस कार्यक्रम की जानकारी संस्था के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने दी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल उपाध्यक्ष रवि सराफ पंकज सराफ सचिव रूपेश कुमार रूगँटा कोषाध्यक्ष संदीप कुमार चिरानिया उपकोषाध्यक्ष राकेश कुमार भरतिया मीडिया प्रभारी अशोक केडिया नंदलाल तिवारी मनोज चौधरी शंभू रूगँटा संतोष यादुका नंदलाल तिवारी एवं सभी श्याम भक्त मंडल के सदस्य लगे हुए है.
नवगछिया के बालभारती विद्यालय में पुष्प प्रदर्शनी का हुआ आयोजन GS NEWS
नवगछिया : लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के तत्वावधान में पुष्प गोष्ठी शनिवार को गौशाला रोड स्थित स्थानीय बालभारती विद्यालय परिसर में पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक की संख्या में पुष्प प्रेमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. पुष्प प्रेमिका ने प्रदर्शनी में अपने फूलों के गमले को लेकर प्रदर्शनी प्रतियोगिता के प्रतिभागी बने. नवगछिया में पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम पहली बार आयोजित की गई है. लायंस क्लब के इस अनूठे पहल को लोगों ने काफी सराहना की और शहर के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूल, टमाटर के विभिन्न प्रकार के प्लांट, नारंगी के प्लांट, गमले में लगे 42 वर्ष पुराना वट वृक्ष के प्लांट, सहित अन्य प्रकार के प्लांट को लोगो ने प्रदर्शनी में लगया था. प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतिभागियों के प्लांट का निरीक्षण करने एवं प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करने हेतु सबौर कृषि विश्व विद्यालय के उद्यान एवं पुष्प विभाग के एचओडी डॉ रणधीर कुमार, प्रो परमवीर सिंह पहुचे हुए थे. जिन्होंने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी प्रकार के प्लांट का क्रमशः अवलोकन किया. देर शाम तक आयोजन समिति के द्वारा पुष्प प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रतिभागी की चयन प्रक्रिया ही चल रही थी.
कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी, बालकृष्ण पंसारी, सुभाष चंद्र वर्मा, बालभारती विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डीपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे. नवगछिया लायंस क्लब के सुभाषचंद्र वर्मा ने कहा कि पुष्प प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतिभागियों के विशिष्ट अतिथि के द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है. रविवार को उत्कृष्ट प्रतिभागियों की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020
नवगछिया में धूमधाम से निकला श्री खाटू श्याम निशान शोभायात्रा GS NEWS
नवगछिया शहर की सड़कों पर खाटू श्याम बाबा के भजनों पर दर्जनों श्याम भक्त हाथों में निशान लेकर चल रहे थे मौका था खाटू धाम राजस्थान निकलने के पूर्व श्री श्याम फागुन उत्सव को लेकर शोभा यात्रा की । आज गुरुवार निशान शोभायात्रा नवगछिया शहर में निकाली गई जिसके बाद रात्रि गरीब नवाज एक्सप्रेस से 61 भक्त रींगस राजस्थान के लिए रवाना होंगे और वहां से पुनः 17 किलोमीटर पैदल चल खाटू धाम मंदिर जाकर शाम बाबा को निशान अर्पित करेंगे । रवाना होने से पूर्व निशान पूजन के बाद निशान शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ नगर में अबीर गुलाल खेलते हुए निकाला गया । मौके पर कार्यक्रम संयोजक नंदलाल तिवारी,मनोज चौधरी,अनिल केजरीवाल, बरुण केजरीवाल सहित कई भक्त मौजूद थे ।
बुधवार, 26 फ़रवरी 2020
नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में NSS का साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम का समापन GS NEWS
नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बुधवार को एनएसएस का साप्ताहिक शिविर कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक किया गया।कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एनएसएस के विश्वविद्यालय पदाधिकारी डॉ दीपो महतो एवं प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव के द्वारा कुलध्वज फहरा कर किया। इसके बाद महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया।सांस्कृति कार्यक्रम का आगाज छात्रा अंजली के द्वारा देवा श्री गणेश पर नृत्य प्रस्तुति कर किया गया।
मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय एनएसएस पदाधिकारी डॉ दीपो महतो ने कहा कि साप्ताहिक शिविर में जो सीखा है उसे अपने जीवन में आत्मसात करें एवं सदैव समाज सेवा हेतु तत्पर रहें।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अरुण झा कर रहे थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सीता भगत कर रही थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूजा, संजू, खुशी, अभिलाषा, अर्चना, अनुष्का, अन्नू, शालिनी, राधिका, कृतिका, पूजा, स्वीटी, सोनाली, प्रीति सहित अन्य कई Nss की छात्राओ ने नृत्य, संगीत एवं कविता की प्रस्तुति दी।।
नवगछिया : चित्रकला प्रतियोगिता में आइडियल विद्या मंदिर के बच्चों का जलवा GS NEWS
नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस सप्ताह के उपलक्ष में बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में गोपालपुर प्रखंड के आवासीय आइडियल विद्या मंदिर के बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी विद्यालय के प्रिया कुमार प्रथम स्थान पर दुर्गेश कुमार द्वितीय स्थान पर एवं सावित्री पब्लिक स्कूल के बच्चे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया मौके पर पुलिस जिला नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । मौके पर विद्यालय पर शिक्षक दिनेश शर्मा , अमरदीप चौधरी,भावना चौधरी,माधुरी चौधरी,संतोषी चौधरी,शंकर सिंह, मणिकांत सिंह कृष्णानंद चौधरी सहित कई अन्य उपस्थित थे ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)