कुल पाठक

मंगलवार, 3 मार्च 2020

नवगछिया के लाल की उपलब्धि : केरल के राज्यपाल ने रंगरा के वेदांत को बुलाया GS NEWS


नवगछिया  : नमो मंत्र फाउंडेशन के लिए हाल में प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर आधारित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले रंगरा के 6 वर्षीय वेदांत को केरल के राज्यपाल ने बुलाया है. खुशी की बात यह है कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से वेदांत की मुलाकात आगामी 10 मार्च को होली के अवसर पर ही होगी. नमो मंत्र फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी पीताम्बर मिश्रा ने बताया कि दरअसल वेदांत के कार्यों को उन्होंने फाउंडेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी राज्यों के राज्यपाल को संज्ञान में भेजा था तथा आगे की कार्ययोजना के लिए सभी से समय देने का आग्रह भी किया गया था, जिसके बाद केरल के राज्यपाल ने वेदांत को 10 मार्च को होली के ही अवसर पर बुलाने का ई-मेल भेजा. इस खबर के बाद वेदांत के परिवार के बीच हर्ष का माहौल है. सभी को केरल राजभवन में राज्यपाल के साथ वेदांत की मुलाकात का इंतजार है. हाल में एक टीवी चैनल पर भी इंटरव्यू के दौरान वेदांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी. बता दें कि हाल में मशहूर गायक तथा सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री मनसुख लाल मांडविया, सांसद मीनाक्षी लेखी, उत्तर प्रदेश से सांसद बृजभूषण शरण सिंह जैसे कई राजनीतिक हस्ती वेदांत के मुरीद होकर उसे बुलाकर आशीर्वाद दे चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें