नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को कुल 33 लोगो का सेंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है। जिसमे 30 लोग बिहपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के चेन के हैं. जबकि तीन व्यक्ति नवगछिया प्रखंड के हैं जिनका सेंपल लिया गया है. कोरोना पाॅजीटिव मरीज के संपर्क में आए 30 लोगों लोगों में पीड़िता की माँ, देवर, बिहपुर पीएचसी पदाधिकारी, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ कर्मी व लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को कुल 33 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. मालूम हो कि नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब तक कुल 117 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. जिसमें नवगछिया में लिए गए जांच टेंपल में बुधवार को बिहपुर के एक महिला मरीज की रिपोर्ट पोजेटिव आई थी. 83 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि अन्य 33 की सेंपल गुरुवार को भेजी गई है. नवगछिया में चार अप्रैल को मिले पहले संक्रमित मरीज की जांच भागलपुर अस्पताल में हुई थी. इसके बाद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कोरोना कलेक्शन सेंटर की स्थापना की गई थी.
कुल पाठक
गुरुवार, 23 अप्रैल 2020
नवगछिया के गोपालपुर क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने किया कटाव निरोधी कार्यों की जांच GS NEWS
नवगछिया के गोपालपुर - इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्यों की जाँच करने कटिहार से क्वालिटी कंट्रोल टीम के कार्यपालक अभियंता ई अनिल कुमार स्पर संख्या पाँच पर देर शाम को पहुँचे. उन्होंने स्पर संख्या पाँच पर बालू भरे जिओ बैग का वजन लिया तथा जिओ बैग व नाइलेन कैरेट का नमूना जाँच के लिये लिया. बताते चलें कि मुजफ्फपुर के ठेकेदार मेसर्स किशोर कुमार के द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा तीन करोड रुपये की लागत से स्पर संख्या पाँच व पाँच एन वन पर कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से क्वालिटी कंट्रोल की टीम ने 38 लाख रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों में लगाये जा रहे कार्यों की जाँच कर नमूना जाँच के लिये लिया. मौके पर सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार व मुरारी कुमार की मौजूदगी देखी गई.
नवगछिया में वार्ड पार्षद पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप, दोनों पक्षों से मारपीट की प्राथमिकी दर्ज GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के वार्ड 21 में राशन कार्ड के सर्वे के दौरान वार्ड पार्षद व वार्ड के युवकों के बीच मारपीट की घटना घटी घटना के संदर्भ में दोनो पक्षों से नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक पक्ष दीपक कुमार भगत ने वार्ड पार्षद रंजीत कुमार भगत उर्फ मुन्ना भगत एवं सुजीत कुमार भगत पर मारपीट करने, अवैध हथियार निकाल कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगया है. जबकि वार्ड पार्षद रंजीत भगत ने दीपक भगत व विकास भगत पर मारपीट करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगया है. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनों पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नवगछिया में आज से पुनः न्यायिक कार्य बंद रखेंगे अधिवक्ता GS NEWS
नवगछिया - भागलपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवगछिया बार एसोसिएशन ने एसोसिएशन पटना के वरीय पदाधिकारियों के सलाह पर 24 अप्रैल से न्यायालय का कार्य पुनः बंद रखेंगे. नवगछिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी कौशल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय का कार्य अगले लॉक डाउन तक करने में असमर्थता जाहिर की है. सत्येंद्र नारायण चौधरी ने इस आशय की सूचना संबंधित न्यायालय नवगछिया के न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ नवगछिया के सभी अधिवक्ताओं को दी है
नवगछिया के हाई स्कूल के समीप स्थित किराना दुकान में चोरी GS NEWS
नवगछिया हाई स्कूल के पास एक किराना दुकान में बुधवार को देर रात चोरी हो जाने की सूचना है. इस बाबत किराना दुकान के मालिक गौशाला रोड निवासी पंकज कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि लॉक डाउन से पहले उन्होंने अपने दुकान में 15000 का सामान रखा था, जो बुधवार की रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के महादलित मोहल्ला के साथ अन्य जगहों पर भी करीब1000 लोगों के बीच बांटा गया मास्क GS NEWS
नवगछिया - भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शहर खरीद दक्षिण क्षेत्र की जिला पार्षद कुमकुम देवी के नेतृत्व में गुरुवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के महादलित मोहल्ला के साथ अन्य जगहों पर भी करीब 1000 लोगों के बीच ट्रिपल लेयर मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर भाजपा नेत्री कुमकुम देवी ने कहा कि नर सेवा नारायण की सेवा के सूत्र वाक्य पर वह जनसेवा के मैदान में उतरी हैं. जनता है तो हम हैं. उन्होंने कहा कि विपत्ति की घड़ी में सभी सक्षम लोगों को जनता की सेवा और सुरक्षा के लिये आगे आना चाहिये. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता सह जिला कार्यकारिणी सदस्य परमानंद भगत, सुशील चौधरी, बबलू सहनी, घोलती सहनी, बाल्मीकि मंडल, रिंकू देवी, गुड्डी देवी आदि अन्य भी मौजूद थी.
नवगछिया:ढोलबज्जा में बकरी को जान मारने की नीयत से युवक लगा रहा था फांसी बकरी पालक ने देखा तो युवक के खिलाफ थाने में दिया आवेदन GS NEWS
ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा निवासी निरंजन सिंह के बकरी को जान मारने की नीयत से फांसी लगाते हुए गांव के ही एक युवक सातों सिंह के पुत्र विनय कुमार को बकरी पालक ने पकड़ लिया. बकरी पालक निरंजन सिंह ने युवक के खिलाफ कदवा थाने में आवेदन देते हुए अपने जन-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. आवेदन में निरंजन ने कहा है कि- मेरी बकरी घर के पीछे खूंटे से बंधा हुआ था. इसी बीच विनय कुमार के द्वारा मेरी बकरी को फांसी लगाकर जान मारने का प्रयास किया गया. आरोपित युवक बार-बार मुझे कुछ से कुछ क्षति पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं. कदवा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- उक्त मामले को लेकर बकरी पालक ने थाने में आवेदन दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
BREAKING : राहत बिहार में किताब दुकानों को खोलने की मंजूरी मिली, बिजली पंखे की दुकानें भी खुलेंगी, लेकिन देखिये क्या हैं शर्त
:बिहार सरकार ने सूबे में किताब दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने आज ये आदेश जारी कर दिया. सूबे में बिजली पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी गयी है. हालांकि दुकानदारों को कई शर्तों का पालन करना पड़ेगा.
बिहार के गृह विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आज जारी अपने पत्र में कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 21 अप्रैल से शैक्षणिक किताबों और बिजली के पंखे की दुकानों को खोलने का आदेश दिया था. लेकिन बिहार में कई जिलों के अधिकारियों ने दुकानें खुलने पर कोरोना के प्रसार की आशंका जतायी थी. बिहार के अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा के सारे प्रबंध होने के बाद ही दुकानों को खोलने की मंजूरी दी जानी चाहिये.
गृह विभाग ने आज के अपने आदेश में कहा है कि अब जिले के जिलाधिकारी किताब और बिजली पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी देंगे. लेकिन उनके लिए कई शर्तें लागू रहेंगी. गृह विभाग ने उन शर्तों को भी बताया है. आप भी नजर डालिये क्या होंगी किताब और पंखे की दुकानों के लिए शर्तें.
• कई जगहों पर किताब और बिजली पंखे की ढ़ेर सारी दुकानें आस-पास अवस्थित हैं. प्रशासन ऐसा प्रबंध करेगा जिससे दुकानों पर भीड़ नहीं हो. इसके लिए अगल बगल की दुकानों को अल्टरनेट डे पर खोलने की अनुमति दी जा सकती है. यानि एक दुकान अगर आज खुलेगी तो बगल की दुकान अगले दिन. उसी तरह दुकानों के खुलने का समय तय होगा. अगर एक दुकान सुबह में खुलेगी तो दूसरी दुकान शाम में.
• सारी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्था होगी. यानि दुकानों के आगे सफेद पेंट से घेरा बनाया जायेगा. जिससे कि खरीददार पर्य़ाप्त दूरी बनाकर रहेंगे.
• दुकानदार और ग्राहक दोनों मास्क पहन कर ही रहेंगे. वहीं दुकानदार ग्लब्स पहन कर ही किताब देंगे और पैसा लेंगे. दुकानदार को अपनी दुकान पर हैंड सेनेटाइजर का प्रबंध भी करना होगा.
• दुकानदार ग्राहकों से फोन पर आर्डर लेकर किताबों की होम डिलेवरी करने का भी प्रबंध करेंगे.
• सभी जिलों के डीएम, एसपी और दूसरे पदाधिकारी स्थिति की समीक्षा कर कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे.
नवगछिया कोरोना पॉजिटिव मामला : बिहपुर के हरियो पहुँचें SDO - SDPO सील का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश GS NEWS
नवगछिया अनुमण्डल के बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत में एक 19 वर्ष की महिला का कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होनें के बाद अनुमण्डल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी हैं । आज गुरुवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती अपनें दल बल के साथ मौक़े पर पहुँचें ।
जहां पहलें SDO, SDPO नें सील का किया निरीक्षण वहीं मौक़े पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार नें बताया कि बिहपुर के हरियो के 3 किलोमीटर की क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं । हरियो महेशपुर में आवागमन पर पूरी तक रोक लगा दी गयी हैं सील में गांव के सभी दुकान व भीड़ वाले सभी स्थान बंद रहेंगें साथ ही घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
ग्राउंड रिपोर्ट : रणवीर कश्यप
बुधवार, 22 अप्रैल 2020
बिग फैन फैमिली : GS NEWS को प्रमोट करने के लिए खैरपुर कदवा के देव जयसवाल नें पृथ्वी दिवस के पोस्टर को 100 लोगों के साथ लगाया व्हाट्सएप स्टेटस, चैनल करेगा उपहार से सम्मानित
सोशल मीडिया वेब पोर्टल की दुनिया में बिहार सहित बंगाल उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित कई राज्यों में जीएस न्यूज़ का लगातार दबदबा बढ़ता जा रहा है इसी बीच भागलपुर जिला अन्तर्गत नवगछिया के खैरपुर कदवा बाज़ार निवासी देव जयसवाल ने GS NEWS को प्रमोट करने के लिए अपने पूरे परिवार रिश्तेदारों के साथ मिलकर बीते 22 अप्रैल 2020 को पृथ्वी दिवस के पोस्टर को व्हाट्सएप स्टेटस में लगाया।
बताते चलें कि GS NEWS द्वारा जारी पोस्टर बैनर को देव जयसवाल के पूरे परिवार मित्र और रिश्तेदार ने मिलकर अपने स्टेटस पर लगा कर चैनल को प्रमोट किया इसकी जानकारी न्यूज़ चैनल को मिलने के बाद चैनल के मनोरंजन कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी एवं धीरज शर्मा द्वारा इसकी घोषणा की गई है ।
दूरभाष पर देव नें बताया कि जीएस न्यूज़ को आगे बढ़ाने में हमारे परिवार का पूरा प्रयास जारी है हम लोग कहीं रहते हैं तो जीएस न्यूज़ के पाठक होने के नाते समाचार खबरों को अग्रसारित भी करते हैं और हमें बहुत पसंद भी आता है वही इस बाबत जीएस न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष रंजन चौधरी ने कहा कि जल्द ही इन सबों को उपहार से सम्मानित किया जाएगा ।
नारायणपुर में छेड़खानी व मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS
नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में छेड़खानी व मारपीट के आरोपी वारंटी मधुरापुर निवासी विशाल यादव को भवानीपुर पुलिस के कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि अनिल रविदास ने पुलिस बल की मदद से गुप्त सुचना पर बुधवार की संध्या गिरफ्तार किया.आश्य् की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेजा जाएगा.
नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय परिसर में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा प्रदान संस्था द्वारा जरूरतमंद जीविका दीदी राशन वितरण के दौरान पहुंची अपार भीड़ सोशल डिस्टैंस की उड़ी धज्जियां GS NEWS
नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 किनारे नारायणपुर के सफलता संकुल महिला जीविका कार्यालय परिसर में प्रदान संस्था और जीविका के द्वारा नगरपारा पुरब, नगरपारा उत्तर,नागरपारा दक्षिण पंचायत के चार सौ जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न वितरण किया गया. खाद्यान्न लॉक डाउनलोड होने को दौरान लोगों को भोजन में उत्पन्न हो रही समस्या के कारण दिया जा रहा था कि अचानक विभिन्न पंचायत के विभिन्न गांवों की महिलाओं की अपार भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टैंस की धज्जियां उड़ती देखा गया. जीविकाकर्मी की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के अनि गणेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,अभाविप के सुमित यादव के सहयोग से खाद्यान्न वितरण कराकर बंद करवाया गया. इस दौरान महिलाओं की लंबी भीड़ लगी रही. मौके पर प्रदान के संतोष मंडल, जीविका के उत्तमानंद भारती, सपना कुमारी, जेआरपी धर्मेंद्र शर्मा, जयकांत यादव, गौतम गोविंद मंडल, उत्तम कुमार, श्यामानंदन दास, भरत कुमार सहित कई जीविका दीदी का सराहनीय सहयोग रहा. जीविका के बीपीएम ने बताया कि वितरण की सुची जीविका दीदी के द्वारा तैयार किया गया था.
नवगछिया के बिहपुर के हरियो मेंं एक कोरोना संक्रमित मरीज की हुई पुष्टि, महिला के दिल्ली से आने की सामने आ रही बात, परिजनों का कहना है घर मे ही रहती थी महिला GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ पंचायत महेशपुर गांव की एक 19 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके में खलबली मच गई है. महिला का सेंपल मंगलवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में लिया गया था. सेंपल लेने के बाद सेंपल को जांच के लिए भेजा गया था. महिला के साथ कुल सात लोगो का सेंपल जांच में भेजा गया था. बुधवार को महिला की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. बताया जाता है कि बुधवार को ग्रामीणों की सूचना पर बिहपुर पुलिस के सहयोग से महिला को एम्बुलेंस से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी जांच की गई. इस दौरान बिहपुर प्रखंड के तीन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया था. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पोजेटिव पाई गई महिला का ट्रैवलिंग हिस्ट्री रही है. कुछ दिन पहले ही महिला दिल्ली से गांव आई थी. जांच कराने के लिए जब वह आई थी तो उनके साथ एक बालक और एक महिला थी. बताया जाता है कि जांच कराने के बाद महिला ने वहां पर दो लीटर का माजा एवं एक गुड्डे बिस्किट मंगई और वही पर तीनों मिलकर खाने लगे. अस्पताल प्रशासन द्वारा उसे मना भी किया गया लेकिन उसका उसपर कोई असर नहीं पड़ा. अस्पताल सूत्रों से यह भी पता चला कि महिला में कोरोना जैसे कोई सिम्टम्स भी नहीं दिख रहे थे. इधर से पीड़ित महिला के परिजनों दिल्ली से आने की बात को खारिज कर दिया है. उनलोगों कहा कहना है कि दिल्ली से आने वाली बात की अफवाह फैलाई गई है. परिजन बताते है कि महिला घर मे ही रहती थी. वह कहीं गयी भी नहीं यही. पीड़िता के परिजनों कहा कहना है कि महिला एक सप्ताह से सर्दी खाशी व फिवर से ग्रशित थी. जिसका इलाज के लिए इधर उधर भटक चिकित्सक के पास जा रही थी. बुधवार के दिन अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज कराने गयी थी. जहाँ उसका सैपल लिया गया था. परिजन बताते है की मेरे घर से कोई भी आदमी बाहर से नहींं आया हैंं. हम सब घर मेंं ही रह कर खेती व मजदुरी कर अपना जिवन यापन करता है. मुझे समझ मे नही आ रहा हैं कि मेरे परिवार यह बीमारी कैसे पहुची. मरीज के परिजनों एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी में हो रही भिन्नता इस परिस्थिति में चिंता जनक स्थिति की ओर इशारा करती है साथ ही अस्पष्ट जानकारी नवगछिया प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.पीड़ित महिला को इलाज के लिए भेजने से परिजन कर रहे है इंकार, कर रहे हैं हंगामा.महिला की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला को देर रात एम्बुलेंस महिला को इलाज के भागलपुर मायनगंज अस्पताल ले जाने के लिए पहुची. एम्बुलेंस के पहुचने पर महिला के परिजनों एवं पीड़ित महिला ने इलाज में जाने से इंकार कर दिया. जिससे पिछले दो घंटे से एम्बुलेंस पीड़ित महिला के गांव में उसके घर के समीप खड़ी है. परिजन व पीड़ित का कहना है कि रिपोर्ट दिखाई तब ही वह जाएंगी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुची हुई थी और संक्रमित मरीज को भेजने की दिशा में पहल कर रही थी. खबर लिखने तक पीड़ित महिला को ले जाने के लिए आया एम्बुलेंस गांव में ही खड़ी थी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)