नवगछिया : धरती, आकाश और जल में कई तरह के जीव-जंतुओं और पंक्षियों का वास होता है. कई जीव अपने आकार से सबको आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिला के नवगछिया में सामने आया है. मामला यह है की नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में कोसी नदी की धार में एक मछुआरा मछली मार रहा था. इस बीच उसके जाल में 70 किलो की एक मछली फंस गयी. जिसे गाडी पर लादकर मछुआरा अपने घर आ गया. इस मछली को देखने के लिए वहाँ लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सभी लोग उत्सुक होकर मछली को देखने लगे. बाद में लॉक डाउन में लोगों की भीड़ न जमा हो सके.
कुल पाठक
शनिवार, 25 अप्रैल 2020
नवगछिया से 16 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा, पूर्व में भेजे गए सैंपल कि नहीं आई हैं रिपोर्ट GS NEWS
नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के हरिओ गांव में 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संदिग्ध की जांच कर रही है. शनिवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच के लिए सेंपल लेने के बाद सभी लोगों को नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है. मालूम हो कि नवगछिया में चार अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. दूसरा संक्रमित मरीज 22 अप्रैल को पाया गया. पहले संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 21 अप्रैल तक 84 लोगों का जांच किया गया. जांच के बाद 22 अप्रैल को एक मरीज पोजेटिव पाई गई. 22 अप्रैल के बाद से पहले दिन 33 दूसरे दिन 21 एवं शनिवार को कुल 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जिन लोगो का सेंपल भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट अप्राप्त है. शुक्रवार को 16 लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है.
नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेता ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण GS NEWS
नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा के नेतृत्व में भागलपुर जिला के नवगछिया इलाके में विभिन्न जगहों पर ट्रिपल लेयर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला मंत्री प्रणब दास, तिलकामांझी मंडल उपाध्यक्ष सुमन भारती, भाजपा नेता अमित कुमार सरस्वती, अनिल कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, चंदन झा उपस्थित थे. इंदु भूषण झा ने कहा कि कोरोना वायरस के महामारी के दौर में भारतवर्ष के तमाम नागरिक अपने देश का साथ दें और कोरोना वायरस से डटकर सामना करें सतर्क रहें. सावधान रहें एवं इस मुश्किल घड़ी में बिल्कुल भी ना घबराए. प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर तरह की मदद पहुंचाने के लिए हर वक्त तत्पर है. उन्होंने परशुराम जयंती एवं पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी.
नवगछिया के लक्ष्मीपुर में छत से गिरने से युवक घायल प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर GS NEWS
नवगछिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में छत पर गेहूं पसारने के दौरान लक्ष्मीपुर निवासी शैलेश यादव घायल हो गया है. जिसे परिजनों इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया
नवगछिया:गोपालपुर में हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का मुख्य अभियंता ने दिया निर्देश GS NEWS
नवगछिया:गोपालपुर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे व अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने शनिवार की दोपहर को गंगा नदी में विक्रमशिला सेतु के डाउनस्ट्रीम में इस्माइलपुर -बिंद टोली व झल्लू दास टोला में विभाग द्वारा कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया.कटाव निरोधी कार्यों की धीमी गति देख कर उन्होंने विभागीय अभियंताओं व ठेकेदारों को कडी फटकार लगाते हुए सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में 15 मई तक गुणवत्तापूर्ण कार्य कर कटाव निरोधी कार्यों को पूरा करें.उन्होंने मजदूरों की संख्या बढा कर युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.बताते चलें कि गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर नौ तक सुरक्षात्मक बाँध के निकट पहुँच गई है.जिस कारण आने वाले दिनों में कटाव के कारण स्थिति काफी विकट होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है.जल संसाधन विभाग के बाढ कैलेन्डर के अनुसार हर हाल में 15 मई तक कटाव निरोधी कार्य को पूरा किया जाना जरूरी बताया गया है.क्या सब होना है कार्य- स्पर संख्या चार एन वन से स्पर संख्या चार एनटू तक बाँस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या चार एनटू से स्पर संख्या पाँच तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. स्पर संख्या पाँच के डाउन स्ट्रीम में गेवियन कार्य स्पर संख्या पाँच एन वन से पाँच एन टू तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या पाँच एन टू का जीर्णोद्धार बोल्डर से स्पर संख्या पाँच एन टू से स्पर संख्या छह तक बाँस बल्ला गाड कर गेवियन कार्य. स्पर संख्या छह का जीर्णोद्धार बोल्डर से तथा स्पर संख्या छह से छह एन तक बोल्डर से जीर्णोद्धार कार्य. स्पर संख्या नौ का जीर्णोद्धार कार्य बोल्डर से तथा रंगरा प्रखंड के ञानी दास टोला से झल्लू दास टोला तक बांस बल्ला गाडकर गेवियन कार्य. बताते चलें कि पहली बार कटाव की भयावहता को देखते हुए इस बार बाँस बल्ला गाडकल गेवियन कार्य यहाँ करवाया जा रहा है. यह तकनीक यहाँ कितना कारगर होगा. यह तो आने वाले समय में पता चलेगा.मिली जानकारी के अनुसार निविदा के द्वारा दो ठेकेदारों से यहाँ कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. मौके पर सहायक अभियंता ई रमेश साह, कनीय अभियंता ई राजेन्द्र सिंह,ई अनिल कुमार, ई मुरारी कुमार व ई अम्बिका साह की मौजूदगी देखी गई
नवगछिया:बिहपुर महंत स्थान चौक NH31 के पास साइकिल पर लिफ्ट देकर महिला को बगीचे में ले जाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी गिरफ्तार GS NEWS
नवगछिया : भागलपुर जिले के अकबर नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला के साथ बिहपुर थाना क्षेत्र के महंथ स्थान चौक एनएच 31 के किनारे आम बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित महिला के बयान पर नवगछिया महिला थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. महिला थाना ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर तेलघी टोला निवासी बुद्धन मंडल है. नवगछिया महिला थानाध्यक्ष स्वेता कुमारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल जांच भी करवाया गया है. प्राथमिकी में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि पति से विवाद होने के बाद वह शुक्रवार को अपने घर से मेयके के लिए निकली थी. महिला का मेयका खगड़िया जिला में पड़ता है. महिला ने पुलिस को बताया कि भगालपुर में एक मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर बिहपुर पहुची. बिहपुर पहुचने के बाद उन्होंने एक साइकल सवार से लिफ्ट लिया और कहा कि नारायणपुर में उसका रिश्तेदार रहता है वह उसे नारायणपुर छोड़ दे. साइकिल सवार ने महिला को साईकिल पर घुमाते रहा और संध्या समय महंथ स्थान चौक के पास स्थित एक बगीचे में लेजाकर जबरस्ती दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर वहां लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और इस दौरान ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद युवक की पहचान बुद्धन मंडल के रूप में किया ।
नवगछिया में परशुराम जयंती का आयोजन अपने-अपने घरों में जलाया दीया और मोमबत्ती GS NEWS
नवगछिया- लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया के सदस्यों ने अपने-अपने घरों में दीया और मोमबत्ती जलाकर परशुराम जयंती मनायी गयी. संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम तीव्र क्रोध के लिए प्रचलित हैं. पौराणिक कथा के अनुसार एक बार जब भगवान परशुराम जी देवों के देव महादेव के दर्शन करने के लिए कैलाश पर्वत पहुंचे तो भगवान गणेश जी ने उन्हें भगवान शिव से भेंट करने से रोक दिया. इस बात से क्रोधित होकर उन्होंने अपने फरसे से भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया. इसके बाद से ही भगवान गणेश एकदंत कहलाने लगे. वहीं जिलाध्यक्ष ललीत झा, नंदलाल तिवारी, पंडित शैलेश झा, पंडित अश्विनी झा, नीरज झा, श्रीधर महाराज, राम पाठक, प्रशांत झा, हिमांशु शेखर झा, केशव पांडेय, प्रमोद चौबे, विभाष कुमार, पंडित विश्वंभर झा सहित सभी सदस्यों ने परशुराम जयंती अपने अपने घरों में मनाते हुए विश्व कल्याण की कामना की. जिलाध्यक्ष ललित झा ने कहा कि लाॅक डाउन समापन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई ब्राह्मणों को सम्मानित किया जाएगा.
नवगछिया में डिवाइन विजन संस्था के द्वारा नगर पंचायत नवगछिया में 100 लोगों के बीच राशन का किया गया वितरण GS NEWS
नवगछिया - डिवाइन विजन एनजीओ के तत्वावधान में नवगछिया नगर पंचायत स्थित नया टोला कार्यालय में करीब एक सौ जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया. जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री चावल 10 केजी, दाल 2 केजी ,आटा 5 केजी, करू तेल 1 लीटर, साबुन पांच पीस ,सर्फ 2 केजी , साबुन 5 पीस बिस्किट 5 पैकेट, कुरकुरे 5 पैकेट, आलू 3 केजी, प्याज एक केजी, हल्दी मसाला आदि समान मुहैया कराया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, संस्था के चेयरमैन शशिकांत शाह, सचिव अरविंद कुमार यादव, गौतम यादव, जेम्स फाइटर, वरुण कुमार, वीरेंद्र साह, पार्षद प्रतिनिधि विनोद भगत, मोनी गुप्ता, पिंटू यादव, चंदन कुमार, मिथुन महुआ मौजूद
नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न विधाओं के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 5 मई तक, प्रतिभागियों के लिए व्हाट्सएप नंबर किया जारी GS NEWS
नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया द्वारा लॉकडाउन के दौरान छात्र - छात्राओं के लिए 27 अप्रैल से पांच मई तक ऑनलाइन प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिभा प्रदर्शन में देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता पाठ, भाषण, पोस्टर मेकिंग, एवं मेहंदी प्रतियोगिता सम्मिलित है. अभविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने बताया कि एबीवीपी द्वारा इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थिति में छात्र - छात्राओं का कौशल विकास करना एवं उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है, इस प्रतियोगिता में छात्र - छात्राएं अपनी प्रतिभा का ऑन लाइन प्रदर्शन करेंगे. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार दिया जायेगा और सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम प्रमुख आकांक्षा चौधरी एवं सह प्रमुख अंजलि भारती को बनाया गया है. नृत्य, गीत , भाषण एवं कविता पाठ का वीडियो अधिकतम 5 मिनट का बना कर भेजना है. पोस्टर एवं मेहंदी की फोटो खींच कर भेजना है. प्रस्तुति के साथ अपना नाम, विद्यालय - महाविद्यालय एवं क्लास लिख कर भेजना है. इसके लिये परिषद की ओर से व्हात्शप नंबर 8002573183 जारी किया गया है.
नवगछिया में कोरोना योद्धाओं को अंग वस्त्र और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित - एसडीओ ने कहा लॉक डॉन का करें पालन बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले GS NEWS
नवगछिया - कोरोना संकट में रात दिन एक पर अपनी ड्यूटी करने वाले योद्धाओं को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी के संयुक्त नेतृत्व में अंगवस्त्रम और प्रमाण पत्र देकर शनिवार को सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले पदाधिकारियों में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र कुमार भारती, नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीत कुमार सुमन, आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल के कार्यालय सहायक दीपक कुमार, रोजाना फेसबुक लाइव के माध्यम से घंटों कोरोनावायरस जागरूक गीतों का प्रसारण करने वाले गायक मिथुन महुआ, अनुमंडल के कई पत्रकार भी थे. इस मौके पर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें और लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े यह उनका यही है और इस कार्य में वे इन दिनों लगे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क जरूर पहने और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा अपने घर में रहकर ही लॉक डाउन का पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें. सम्मानित होने के क्रम में नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती में कहां की निश्चित रूप से कोरोना से जंग हम लोग जीत जाएंगे. क्योंकि इस जंग में जनता का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने भी लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की. इस अवसर पर नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नवगछिया नगर पंचायत में किसी भी व्यक्ति को भोजन का अभाव नहीं हो इसका वह पूरी तरह से ध्यान रख रहे हैं. यही कारण है उन्होंने इन दिनों वे दिन रात लोगों के बीच जा रहे हैं. जगह-जगह हुए सम्मान समारोह में गायक मिथुन महुवा ने अपनी प्रस्तुति दी और गीतों के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और घरों में ही रहने की सलाह दी. इस अवसर पर भाजपा नेत्री कुमकुम देवी ने कहा कि कोरोना योद्धा के मेहनत के कारण ही वे लोग सुरक्षित हैं इसलिए हर समाज को ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए. भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि हमारे योद्धा अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह डटे हुए हैं उससे लग रहा है निश्चित रूप से हम लोग अपने पुराने दिनों में लौटेंगे एक बार फिर से वही हवा होगी और वही फिजा होगी. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी, भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य गगन चौधरी, फाइटर जेम्स, गायक मिथुन महुवा, विजय आनंद आदि अन्य भी थे.
नवगछिया के तेतरी गांव में कपड़ा सिलवाने में हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज GS NEWS
नवगछिया के तेतरी गांव में दो पक्षों के बीच कपड़ा सिलवाने को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों से छः से अधिक लोग घायल हो गये. सबों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. घटना की बाबत दोनों पक्षों से नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो कुदूस ने नक्कू झा, मदन झा, मिठुआ, श्रीनिवास झा, विजय झा, सुमन झा, रमण झा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है तो मदन झा ने मो खुदीश, मो शमशेर, मो कलीम, मो आफताब, मो नसीर के विरूद्ध पथराव कर घायल और बेहोश कर देने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)