कुल पाठक

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नवगछिया में जदयू जिलाध्यक्ष की पहल पर 12 जरूरतमंदों के लिए चावल का किया व्यवस्था GS NEWS

 नवगछिया के विभिन्न मुहल्लों के करीब 12 ऐसे जरूरतमंद जिनका घर नवगछिया में नहीं है उन्हें चावल दिलवाने की पहल जदयू जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने की है. जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुरूवार सुबह में करीब 12 ऐसे लोग आए जो बाहर के हैं और यहां घूम घूम कर ठेले पर समान बेचते हैं. लॉक डाउन के कारण इनलोगों के आय के सभी स्रोत बंद हो गए हैं. उन्होंने मामले की जानकारी नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार को दी. जिस पर उन्होंने दो डीलरों को चावल मुहैया करवाने का निर्देश दिया है.

नवगछिया के छोटी परबत्ता में किशोर की गोली मारकर हत्या, छत पर घात लगाए अपराधियों ने छुपकर मारी गोली, मामूली विवाद में दिया वारदात को अंजाम GS NEWS

नवगछिया : इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में अपराधियों ने गांव के ही विभूति मंडल के पुत्र छोटू कुमार उर्फ राहुल कुमार (16) की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना को उस समय अंजाम दिया जब राहुल सड़क पर ठहलने के लिए निकला था. अपराधियों की राहुल को छत से निशाना बनाया है. सड़क के बगल वाले घर के छत पर सभी अपराधी पहले से घात लगाए हुए बैठे थे. घटना देर रात 9 बजे की है. परिजनों के अनुसार जैसे ही उनलोगों ने गोली की आवाज सुनी वे लोग स्थल पर पर गए तो देखा कि राहुल सड़क पर घायल अवस्था में है. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात इस्माइलपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही थी. 

जानकारी मिली है कि राहुल कुमार मंडल को अपराधियों ने दो गोली मारी थी. इधर घटनास्थल पर परवत्ता गांव में  इस्माईलपुर, गोपालपुर, परबत्ता एवं नवगछिया थाना की पुलिस गांव के हालात पर नजर बनाए हुए है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी कर रही है. घटना स्थल पर छानबीन कर है नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि राहुल मंडल सड़क पर निकला था. इसी दौरान छत पर से खोखा कापरी और उसका पुत्र  महंथा ने उसे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. उन्होंने कहा  कि 10 दिन पूर्व राहुल मंडल का खोखा कापरी से मूंग काटने बात को लेकर विवाद हुआ था.  उसी विवाद को लेकर देर रात  खोखा कापरी द्वारा राहुल मंडल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नवगछिया:बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ बारिश में हो रहा ध्वस्त कभी भी हो सकती बड़ी सड़क दुर्घटना GS NEWS

 ढोलबज्जा: नवगछिया के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ इन दिनों लगातार बारिश से ध्वस्त होते जा रहे हैं. बूढ़ी धार के समीप संपर्क पथ के पश्चिम तरफ वाली लेन चार जगहों पर ध्वस्त हो चुके हैं. इस जगह पर पिछले साल से हीं बारिश में सड़क टूटना शुरू हुआ है. बीते मंगलवार को हुई बारिश में जिस तरह सड़क टूटकर धाराशाही हो गई है इसमें कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है. उधर गोलाटोला व पचगछिया कदवा के बीच भी कई जगहों सड़क बीचो-बीच टूटकर गड्ढानुमा बन गया है. जहां अबतक दर्जनों लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. ग्रामीण फुलेश्वर राय व उमाकांत राय के साथ अन्य ने बड़ी अनहोनी की आशंका बताते हुए नवगछिया अनुमंडलाधिकारी से सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं

नवगछिया:ढोलबज्जा में विनीत आनंद ने भगत सिंह की प्रतिमा की कराई पेंटिंग GS NEWS

 ढोलबज्जा: आईएसीटी कम्प्यूटर सेंटर ढोलबज्जा के निदेशक सह समाजसेवी विनीत आनंद ने अपने खर्च से मजदूरों को मजदूरी देते हुए बाजार में स्थापित भगतसिंह की प्रतिमा को पेंट कराई

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर नवगछिया में शोक GS NEWS


बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर नवगछिया में उनके फेन एवं स्थानीय अभिनेताओं में शोक की लहर है। भोजपुरी फिल्म के अभिनेता दिलीप आनंद, निर्देशक आर के राजू सहित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, पंकज भारती,  अशोक केडिया ने शोक व्यक्त किया। वहीं गुलशन राजा के बैनर तले गुलशन कुमार,।अभिनेता अजेश साहू बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता ऋषि कपूर निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। गुलशन कुमार ने कहा अभिनेता ऋषि कपूर के देहांत पर फिल्म जगत की अपूर्णीय क्षति है।

नवगछिया:रंगरा प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित, परेशान हैं लोग GS NEWS


लोकडॉन एवं इस भीषण गर्मी के दौरान रंगरा प्रखंड की लचर बिजली व्यवस्था से आम लोग परेशान हैं। बिजली विभाग मनमाने तरीके से सर्ट डाउन लेकर रखरखाव का काम करवाते हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली काटने में कोई नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। लगातार दो दिनों से 10-10 घंटे बिजली काट दी जा रही है। हर महीने बिजली बाधित ही रहती है। समाजसेवी विश्वास झा ने कहा कि वरीय पदाधिकारी जाॅच कर पता करें कि आखिरकार सबसे ज्यादा शिकायत मदरौनी फिडर से ही क्यों आती है। उन्होंने कहा कि वक्त रहते इसमें सुधार हो अन्यथा लाॅक डाउन के बाद पूरजोर आंदोलन होगा।

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को 10 लोगों का लिया गया सैंपल GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के द्वारा नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए कोरनटाइन सेंटर में गुरुवार को दस लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। बिहपुर प्रखंड के छह, नारायणपुर के दो, रंगरा के एक एवं नवगछिया प्रखंड के एक व्यक्ति का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। वहीं गुरुवार को 19 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की गुरुवार को दस लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है।जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया उन सभी लोगो को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रखा गया है।  पूर्व में जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन लोगों में 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष लोगो की रिपोर्ट शुक्रवार तक आने की संभावना है।

नवगछिया में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रहे बाबा गणिनाथ सेवा समिति संस्था के सदस्य GS NEWS


नवगछिया में चार अप्रैल को शहर में एक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज निकलने के कारण पूरे शहर को सील कर दिया गया है। इस परिस्थिति में भी बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया द्वारा नंबर जारी कर जो दवाई नवगछिया में उपलब्ध नहीं हो पा रही है उसे इस संस्था द्वारा भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है।इस संदर्भ में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह मानवीय  सेवा हमारी संस्था के सदस्य विशाल गुप्ता प्रतिदिन भागलपुर जाकर जो दवाई यहां उपलब्ध नहीं होती है। उसे भागलपुर एवं अन्य जगहों से उपलब्ध कर पहुंचाने का काम कर रहा है। एवं वही हमारी संस्था द्वारा स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन पर प्रतिदिन संध्या में साम्ब शिव सेवा संगठन के सम्मिलित सहयोग से लगातार नवगछिया रेलवे माल गोदाम में रह रहे लोगों को रात्रि में प्रतिदिन भोजन देने का काम कर रही है। इस विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत एवं वार्ड पार्षद मनीष रंजन ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा दी जा रही सेवा काफी सराहनीय है ।अभी तक इस संस्था द्वारा लगभग 400 से अधिक लोगों को बाहर से दवाई उपलब्ध कराया है।एवं लगातार सम्पर्क कर जरूरमंदो लोगों तक सुखा राशन सामग्री दे रही है ।

नारायणपुर में डीलरों की बैठक GS NEWS

नारायणपुर में डीलरों की बैठक
नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में नारायणपुर के पीडीएस बिक्रेता की बैठक बीडीओ अजय प्रकाश राय, प्रभारी एमओ अजीत सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने लिया। बैठक में सभी डीलर को कहा गया कि  राशनकार्डधारी उपभोक्ताओं का आधार संख्या, बैंक संख्या, राशनकार्ड संख्या,मोबाइल संख्या की सूची तैयार करके कार्यालय में जमा करें ।

भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
भ्रमरपुर कॉलेज में ऑनलाइन पढाई शुरू

नारायणपुर के एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में भूगोल विषयों की पढ़ाई ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से शुरू हुई। भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर महेश प्रसाद साह एवं प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह व्याख्याता भूगोल विभाग ने छात्राओं का ग्रुप बनाकर भूगोल विषय की पढ़ाई प्रारंभ की। भूगोल की छात्रा पूजा एवं नीलू खुश हुई और उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजीव रंजन झा ने इस कार्यक्रम की सराहना की। अब लॉक डाउन में छात्राओं को घर बैठे भूगोल की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। उन छात्राओं को घर बैठे भूगोल विषय की जानकारी और एग्जाम से संबंधित मार्गदर्शन और जरूरी जानकारी मिलती रहेगी।

नरायणपुर में अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर अभाविप करवाएगी कवि सम्मेलन

राजेश भारती की रिपोर्ट
कवि सम्मेलन अभाविप करवाएगी 
 1 मई अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऑनलाइन कवि सम्मेलन करवाएगी। इसकी जानकारी अभाविप के भागलपुर जिला संयोजक पंकज यादव देते हुए कहा कि इसका कार्यक्रम प्रमुख मधुर मिलन नायक को बनाया गया है।

नारायणपुर के बलाहा में लोगों को जागरूक किया GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
बलाहा में लोगों को जागरूक किया
नारायणपुर प्रखंड में शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब बलाहा पंचायत में कोरोना जागरूकता अभियान के 24 वें दिन डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें लोगों को घर घर जाकर साफ सफाई पर पूरा ध्यान देने , सोशल डिस्टेंशिंग के साथ लॉकडाउन का पूरा पालन करने , शाकाहारी सुपाच्य भोजन करने पीने में  गर्म पानी का ही प्रयोग करने की बात कही । इन्होंने कहा कि अगर कोई भी लोग समाज में कहीं बाहर से आते हैं तो उन्हें सबसे पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जाँच करा दें तभी उसे घर घुसने दें ताकि हमारा क्षेत्र सुरक्षित रह सके । डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि खान पान इस तरह का हो जिससे शरीर के अंदर इम्यून पॉवर बनी रहे । इस अवसर पर पचास लोगों को इम्यून पॉवर को बढ़ाने हेतु इलेक्ट्रो होम्योपैथी की  औषधि स्क्रोफोलोसो वन निःशुल्क वितरित की गई । इस अभियान में गोपाल कुमार भारती , डॉ शिवराज कुमार , अरुण कुमार शर्मा की सक्रिय योगदान रहा ।