कुल पाठक

रविवार, 10 मई 2020

नवगछिया के विभिन्न प्रखंड के सेंटर पर बढ़ती जा रही है प्रवासी मजदूरों की संख्या GS NEWS

 गोपालपुर - विशेष ट्रेन से देश के विभिन्न भागों से प्रवासी मजदूरों के लगातार आने के कारण प्रखंडों में स्थापित क्वारंटिन सेंटरों में संख्या में बढोत्तरी देखी जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के लालजी मध्य विद्यालय में 82 प्रवासी मजदूर,मध्य विद्यालय पचगछिया में 60 प्रवासी मजदूर,इस्माइलपुर में 26 प्रवासी मजदूर व रंगरा प्रखंड में एक सौ प्रवासी मजदूरों को क्वारंटिन में रखा गया है.

नवगछिया में पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए पीड़िता एसपी कार्यालय के समक्ष देगी धरना GS NEWS



नवगछिया - पकरा निवासी मृतक देव पूजन भारती उर्फ छोटू की पत्नी रिंकू देवी अब अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए धरना पर बैठेगी. पीड़िता रिंकू देवी ने बताया कि उसके पति की हत्या अपराधियों ने 6 फरवरी को गोली मारकर कर दी थी. इसके बाद से अब तक 3 महीने बीत चुके हैं जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी को छोड़ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर अब भी 3 मुख्य आरोपी बाहर घूम रहे हैं जो लगातार केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है अब अपने पति को न्याय दिलाने के लिए उनका पुलिस पर से विश्वास उठता दिख रहा है. इसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया है एक सप्ताह में अगर अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो वह एसपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे.पुलिस की मिली भगत के कारण मंटू नहीं हो रहा गिरफ्तार पीड़िता रिंकू देवी ने पुलिस पर हत्या के नामजद अपराधी मंटू सिंह के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया है. रीता ने बताया कि लगातार नवगछिया में कई अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर रही है मगर मंटू सिंह जो खुलेआम घूमता है. उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. कई बार पुलिस को आवेदन के माध्यम से भी गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई गई थी. मगर लॉक डाउन का बहाना बनाकर पुलिस पल्ला झाड़ने में लगी हुई है.देव पूजन भारती उर्फ छोटू हत्या कांड में 6 लोगों को किया गया था नामजद मालूम हो कि मृतक की पत्नी रिंकू देवी के बयान पर 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था, जिसमें तीन आरोपी खगेश सिंह, तीनों सिंह वह महेश मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मगर अभी बाहर घूम रहे मुख्य आरोपी मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह बाल , किशोर सिंह, ब्रज किशोर सिंह लगातार पीड़िता को केस उठाने की धमकी दे रहा हैं.

गोपालपुर के ध्वस्त हुए कटाव निरोधी कार्य का पुनस्थापन कार्य जारी GS NEWS

 गोपालपुर - लगभग 35 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य स्पर संख्या पाँच एनटू से छह तक बल्ला गाड कर जिओ बैग से करवाया जा रहा कार्य ध्वस्त हो गया था.जिसे नये सिरे से पुनः युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है .मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि एक -दो दिनों में नये सिरे से कार्य पूरा करा लिया जायेगा.उन्होंने बताया कि नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधी कार्य तय समय सीमा पर पूरा करा लिया जायेगा.

नवगछिया में लॉक डाउन में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित GS NEWS


नवगछिया - लॉक डाउन में गरीबों, जरूरतमंदो को बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तरफ से  लगातार  नि:शुल्क भोजन कराने दवा उपलब्ध कराने के कार्य को देखते हुए नवगछिया खेल संघ के तरफ से सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, नरेश साह, अरविंद साह, सुमित कुमार, राम जी, विशाल गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, नन्हे, धीरज, नवीन, राजीव, विवेकानंद, मिथुन महुआ, शशि , पंकज, डब्लू को शामिल थे. इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रवीण भगत को सहयोग के लिए विशेष रूप से अंग वस्त्र देकर  सम्मानित किया गया. इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक घनश्याम प्रसाद, उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, सचिव सह ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स, योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास आदि उपस्थित थे.

नवगछिया में 23 लोगों का जांच के लिए भेजा गया सैंपल 8 की आई रिपोर्ट नेगेटिव GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रविवार को कुल 23 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. जांच में लिए गए सेंपल में खरीक प्रखंड के पांच लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि रंगरा प्रखंड के छह एवं गोपालपुर प्रखंड के 12 लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच में जिन व्यक्तयों का सेंपल लिया गया है उन सभी व्यक्तियों को मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के वार्ड में रखा गया है. वहीं शुक्रवार एवं शनिवार को जिन लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया था। उन लोगो मे अबतक आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शेष सभी लोगो की रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है. मालूम हो की खरीक एवं रंगरा प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद खरीक के 19 एवं रंगरा के नो लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. शुक्रवार एवं शनिवार को भेजे गए कुल 43 सेंपल में आठ लोगों की रिपोर्ट आई है. 35 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है.

नवगछिया के तेतरी में दो पक्षों में मारपीट मुखिया पुत्र गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई है. मारपीट की घटना में एक पक्ष के ब्रह्देव दास एवं दूसरे पक्ष के तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास घायल हुए हैं. दोनों घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. वहीं तेतरी मारपीट के मामले में नवगछिया थाना में दोनों पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष के ब्रह्देव दास ने तेतरी मुखिया पुत्र विश्वमनी दास, सहित रणवीर दास, विकास दास, मुखिया रविंद्र दास, ललन दास, प्रकाश दास, देशमनी दास एवं मनीष दास को नामजद किया है। उन्होंने मारपीट व गाली गलौज करने एवं जान से मारने की नियत से गोली फायरिंग करने का आरोप लगाया है. वही दूसरे पक्ष के मुखिया पुत्र विश्वमनी दास ने हवरवे हथियार से लेश होकर मारपीट कर घायल करने एवं आठ हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगाते हुए संजीव दास, रंजीत दास, अमीत दास, ब्रह्देव दास,विक्की दास, गुड्डू दास, अंजो दास, सुखराज दास, निक्कू दास को नामजद करते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि दोनो पक्षों से मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुखिया के पुत्र विश्वमनी दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नारायणपुर दुर्घटना में मजदूर की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा नन्हकारवासी गमगीन GS NEWS

 नारायणपुर - बिहपुर थाना क्षेत्र कोसी नदी के कर्पूरी तटबंध पर शनिवार की संध्या नगड़पारा तीनगछिया के पास ट्रैक्टर पलटने से बिहपुर के नंन्हकार निवासी मजदुर बमबम शर्मा की मौत हो गई थी जबकि अन्य दो जख्मी इलाज के दौरान डाक्टर ने खतरे से बाहर बताया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मृतक मजदुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. रविवार को बिहपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सोंपा.मृतक के गॉव नंन्हकार पहुंचते ही ग्रामीण गमगीन थे.इधर परिजनों द्वारा घर में कोहराम मच गया मुखिया प्रतिनिधि सिंपु सिंह समाजसेवी पप्पू यादव ने बताया कि मृतक बमबम शर्मा मजदुरी कर परिवार का भरणपोषण करते थे.घर में अकेला जीविका चलाने वाला था अपने पीछे पत्नी एक पुत्र,एक पुत्री  छोड़ गया.बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर चालक सहित आधा दर्जन लोग सवार थे जिनके बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रहा ही.घटना के बाबत थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है.

नवगछिया में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई द्वारा विश्व कल्याणनार्थ हेतु होगा रुद्राभिषेक GS NEWS


नवगछिया- राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते संपन्न की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ललित झा ने करते हुए बताया कि 14 मई को कोरोना महामारी को लेकर विश्व कल्याणार्थ हेतु नगर के गोपाल गौशाला मंदिर परिसर स्थित शिवालय में श्री रुद्रात्मक अभिषेक, हवन एवं स्रोतात्मक जप वैदिक पद्धति से  संपन्न कराया जाएगा. संघ के महासचिव नंदलाल तिवारी ने सभी सदस्यों के बीच फेस मास्क का वितरण किया. बैठक में जिलाध्यक्ष ललित झा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, महासचिव नंदलाल तिवारी, श्रीधर शर्मा, नगर अध्यक्ष भोला लाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार पांडे, रामाकांत मिश्र, कौशलेंद्र नारायण झा, अजीत कुमार मिश्रा, अमित कुमार, हिमांशु शेखर झा उपस्थित हुए.

नारायणपुर में चार करोड़ की लागत से गंगा घाट से 8 किलोमीटर दुधेला के लिए पुल सड़क का होगा निर्माण GS NEWS

 नारायणपुर - क्षेत्रीय विधायिका वर्षा रानी की अनुशंसा पर नारायणपुर के मौजमा गनौल गंगा घाट से दुधैला के लिए प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना से चार करोड़ नब्बे लाख की लागत से आठ किलोमीटर पुल सह सड़क का निर्माण होगा जोकि नारायणपुर के किसानों सहित दो पंचायत के लोगों द्वारा क्षेत्र में वर्षों पुरानी मांग है. सड़क और पुलिया निर्माण को टेंडर को लेकर दैनिक अखबार प्रकाशित कर दिया गया है. टेंडर प्रकाशन होने पर युवा राजद संगठन सचिव अधिवक्ता पवन यादव ने प्रेस विज्ञप्ती के कर बताया.वहीं राजद के वरिष्ठ नेता अशोक यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, कांग्रेस नेता कुंदन यादव,मुखिया इशो यादव,मुखिया नरेंद्र कुमार,उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब यादव ने विधायिका को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. खासकर दुधैला ग्रामवासी एवं किसानों को दुरी कम होने के साथ साथ बहुत राहत मिलेगी.उसके बाद बैकठपुर दूधैला से बीमारी सहित अन्य सुरक्षित प्रसव कराने महिलाओं को भी आने में सुविधा होगी.

नवगछिया : राजद द्वारा महिला प्रकोष्ठ के सभी प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा GS NEWS

नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है. इनमें चुनचुन देवी को बिहपुर, बबीता देवी को नारायणपुर, सिंपल कुमारी को खरीक, लक्ष्मी देवी को नवगछिया ग्रमीण, बबिता देवी को नवगछिया नगर, रीना देवी को  इस्माइलपुर, बबीता देवी को गोपालपुर, रीना देवी को रंगरा महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है. मनोनयन के अवसर पर रामविलास सिंह, शैलेश्वर पंडित, लालमणि पंडित, राज किशोर शर्मा, संजय यादव, गौतम यादव घनश्याम यादव भी मौजूद थे.

नवगछिया में मातृ दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित GS NEWS

नवगछिया में श्री श्याम भक्त मंडल न्यास के सदस्यों ने अध्यक्ष अनिल केजरीवाल के नेतृत्व में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को मातृ दिवस के शुभ अवसर पर अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वाले लोगों में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरूण कुमार राय, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू तुरियार, अस्पताल कर्मी अजीत प्रकाश,  विभाष प्रसाद सिंह, अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार आदि हैं. इस अवसर पर  अनिल केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में हमारे ये योद्धा अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात एक किये हुए हैं. निःसंदेश नवगछिया अनुमंडल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राय ही कोरोना के विरोध में लड़ी जा रही लड़ाई का सफलतम नेतृत्व कर रहे हैं. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार राय ने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में नवगछिया के हरेक व्यक्ति से सहयोग की उम्मीद है और पुलिस पदाधिकारियों के साथ आम लोगों का भी अपेक्षा के अनुसार सहयोग भी मिल रहा है. निश्चित रूप से हम जीतेंगे और सबकुछ पहले जैसा होगा. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ वरुण, डॉ अंजू तुरियार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने भी लोगों को संबोधित किया. मातृ दिवस के अवसर पर डॉ अंजू तृरियार ने सबाे को संबोधित करते हुए कहा कि आज मातृ दिवस का शुभ दिन है. इस दिन हम सबों को यह संदेश देना चाहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हमें बुलंद करना होगा. हमें मातृ शक्ति का हौसला बुलंद करना होगा महिलाओं की रक्षा करनी होगी मां को भी बेटा और बेटी में अंतर नहीं देखना चाहिए इस कार्यक्रम में श्री श्याम भक्त मंडल न्यास ने भी मातृ दिवस पर मंडल की और से उपसचिव वरुण केजरीवाल ने भी डॉक्टर्स को बधाई दी और महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला और बेटी बचाओ,बेटी बढाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को श्री श्याम भक्त मंडल ने बुलंद किया. इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल केजरीवाल,उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, उपसचिव वरुण केजरीवाल, संस्थापक सदस्य मनोज चौधरी, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया कोषाध्यक्ष संदीप चिरानिया, शम्भू सर्राफ आदि सदस्य मौजूद थे.

नवगछिया में लॉक डाउन में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित GS NEWS

कोरोना वायरस महामारी के कारण  लाँक डाउन में गरीब,जरूरतमंदो को बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तरफ से  नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है एवं जरूरत मंदो को दवा पहुंचा जा रहा है । आज नवगछिया खेल संघ के द्वारा बाबा गणिनाथ सेवा समिति के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद ने कहा कि बाबा गणिनाथ सेवा समिति के द्वारा गरीबो को भोजन कराना सराहनीय कार्य है, बिशेष रूप से कोरोना युद्धा विशाल गुप्ता को साधुवाद  देता हूँ जिन्होंने दवा उपलब्ध करा कर कई लोगों की जान बचाई। संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने कहा कि समिति के सदस्यों ने समाज में अच्छी पहल की है इनका हौसला बढाना चाहिए। बाबा गणिनाथ सेवा समिति के द्वारा 20 दिनो से लगातार भोजन कराया जा रहा है। सम्मानित होने वाले में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती नरेश साह, अरविंद साह सुमित कुमार, राम जी, धमेन्द, नन्हे, धीरज, नवीन, राजीव, विवेकानंद, मिथुन महुआ, शशि , पंकज, डब्लू को शामिल थे। इस कार्यक्रम में समाजसेवी प्रवीण भगत को सहयोग के लिए विशेष रूप से अंग वस्त्र देकर  सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव संयोजक घनश्याम प्रसाद उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय सचिव सह ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रिय खिलाड़ी जेम्स योग प्रशिक्षक विनोद विश्वास आदि उपस्थित थे।

नवगछिया के बहुचर्चित छोटू सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी मंटू प्रमुख गिरफ्तार सुबह मृतक की पत्नी ने कहा था अगर नहीं हुई गिरफ्तारी तो देगी धरना नवगछिया थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर मंटू को किया गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा निवासी छोटू सिंह उर्फ
देवपूजन भारती हत्याकांड का मुख्य आरोपी नवगछिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख व पुनामा प्रतापनगर पंचायत के मुखिया पति मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि मंटू
लक्ष्मीपुर स्थित एक मई खेत में बासा बना कर चोरी छिपे रह रहा था. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा की गयी छापेमारी के दौड़ान मंटू पुलिस को देख कर भागने लगा. लेकिन पुलिस
के जवानों ने मंटू को खदेड़ कर दबोच लिया. देर शाम मानकेश्वर सिंह से नवगछिया थाने में रख कर पूछ ताछ किया जा रहा था. मालूम हो कि रविवार को ही मृतक छोटू सिंह की पत्नी ने मीडिया कर्मियों के माध्यम से बयान दिया था कि अगर पुलिस इस हत्याकांड के तीन माह बाद भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे नवगछिया पुलिस कार्यालय के समक्ष धरना देंगी. सूत्र बता रहे हैं कि मृतक की पत्नी के इस तरह के बयान के बाद पुलिस हरकत में आयी और मंटू को गिरफ्तार कर लिया. इधर मंटू की निशानदेही पर पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. मालूम हो कि मंटू सिंह का आपराधिक इतिहास करीब 30 वर्ष पुराना रहा है. कई हत्याकांडों सहित जघन्य मामलों में मंटू सिंह आरोपी रहा है. नवगछिया के राजद नेता विनोद यादव के चर्चित हत्याकांड में भी मंटू का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था. वर्ष 2016 में हुए विनोद यादव हत्याकांड में आत्मसमर्पण किये जाने के बाद मंटू प्रमुख को विधि व्यवस्था संतुलन के दृष्टिकोण से बक्सर जेल में रखा गया था. सात से आठ माह पहले वह जेल से जमानत पर बाहर आया था. नवगछिया पुलिस मंटू के आपराधिक कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है. बता दें कि छोटू सिंह हत्याकांड में कुल छ: आरोपियों में से तीन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अभी भी इस हत्याकांड में बालकिशोर सिंह और ब्रज किशोर सिंह फरार चल रहे हैं.
थानाध्यक्ष ने कहा-
नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. मंटू सिंह से सघन पूछताछ और उसकी निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. जल्द ही सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
30 वर्ष पुराना रहा है मंटू का आपराधिक इतिहास
मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख उर्फ मंटा प्रमुख का आपराधिक इतिहास करीब तीन वर्ष पुराना रहा है. इस्माइलपुर के मूल निवासी मंटू ने वर्ष1990 के शुरूआती वर्षों में ही अपराधिक गितिविधियां शुरूकर दी थी. पहली बार वर्ष 1993 में मंटू नाम नवगछिया में ही हुए एक हत्याकांड में सामने आया था. महज दस वर्ष बाद ही वह नवगछिया में अपराध और राजनीति में गहीह पैठ रखने लगा. वर्ष 2016 में प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर शुरू हुए रंजिश के बाद हुई विनोद यादव हत्याकांड के मास्टर माइंड के रूप में मंटू का नाम सामने आया था. वर्तमान में मंटू की पत्नी पुनामा प्रतापनगर की मुखिया है. 20 अगस्त 2016 में मंटू का नाम विनोद यादव हत्याकांड में सामने आया तो पिछले दिनों ही एक अपहरण मामले में भी मंटू आरोपी था. इसी वर्ष छ: फरवरी को हुए छोटू सिंह की हत्या के बाद मंटू भूमिगत हो गया था. वर्ष 1994, 1997, 2001 आदि वर्षों में भी मंटू पर चोरी, डकैती, लूट जैसे संगीनवारदातों के मामले दर्ज हैं.