कुल पाठक

गुरुवार, 14 मई 2020

नारायणपुर : रौशन बने छात्र जदयू के जिला उपाध्यक्ष GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर: छात्र जदयू नवगछिया जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल के नेतृत्व में प्रखंड नारायणपुर के डायनामिक्स
 शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रौशन कुमार को छात्र जदयू का नवगछिया जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास आदि थे।

दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश जा रहे बाईक सवार दो प्रवासी को नारायणपुर में ट्रक ने रौंदा GS NEWS




राजेश भारती की कलम से दुर्घटना अपडेट।

नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के सामने  रात्रि लगभग 8:15 बजे  बाईक सवार दो प्रवासी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा।जिससे घटना स्थल पर ही दोनों युवक का मौत होगया। मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की सुचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार,सअनि सुभाष यादव,सअनि परमहंस सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मृतक प्रवासी के पास से बरामद मोबाईल से परिजनों से बात हुई तो बताया कि दोनों युवक  दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश घर को लौट रहे थे जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के बेल्डूहा निवासी संतोष मोर्या के पुत्र अमित कुमार एवं रामआशीष मोर्या के पुत्र गोकूल कुमार के रुप में की गई। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मृतक टीभीएस कंपनी के वाहन संख्या यूपी 58 डी 6297 दोनों सवार थे जिसे ट्रक संख्या बीआर 10 जी 8059 गाड़ी की चपेट में आने से दोनों युवक की मौत हो गई।ट्रक को जब्त किया गया है जबकि चालक फरार है।दोनों प्रवासी दार्जिलिंग से उत्तर प्रदेश जा रहा था।मृतक के बरामद मोबाईल के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया है।

भागलपुर का नया बाज़ार हुआ सील, नवगछिया के अस्पताल स्वास्थ कर्मी किराये मकान में रहकर करतें थे आन- जान GS NEWS


  भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल के एक  स्वास्थ्यकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने यहाँ भागलपुर शहर के नयाबाजार से लेकर आदमपुर तक के एरिया को सील कर दिया जाएगा यह कर्मी वार्ड -18 के महंथ नारायण दास गली स्थित एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था ।वह प्रतिदिन अपने घर से आता -जाता रहता है ।
    फिलहाल, पता चलते ही उस स्वास्थ्यकर्मी को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है ।प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी हरकतमें आ गए हैं ।वैसे ,आज सुबह कर्मी के परिजनों ने घर पर पहुंची पुलिस को इस बारे में गलत सूचना दी थी ।लेकिन पड़ोस के जागरूक कुछ लोगोंके प्रयास से प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई ।बहरहाल ,इस गली और मोहल्ले के लोगों में कोरोना का भय बढ़ गया है ।

बिहार के खगड़िया और पूर्णिया में 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में संक्रमित बढ़कर 966 GS NEWS



स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना अपडेट को लेकर जारी अपने पहले ट्वीट में बताया कि खगड़िया में 4 और मरीज बेलदौर, अलौली, चांदपुरा और झलकौरा में मिले हैं। इनकी आयु क्रमश: 25,25,46 और 25 साल की है। वहीं पूर्णिया में 9 मरीज मिले हैं। इनमें से 8 रुपौली के और एक इस्लामपुर का मरीज है। रुपौली में नौ मरीज 18, 18, 21, 25, 26, 26, 32, 35 और साल का युवा कोरोना प्रभावित है वहीं इस्लामपुर का एक मरीज 26 साल का है।

बिहार में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट GS NEWS



बिहार के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। ...

इन जिलों में नहीं हैं बारिश के आसार

जिन जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं उनमें बक्सर, भोजपुर ,रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया, नालंदा, बेगूसराय , नवादा, लखीसराय , कटिहार के साथ पटना शामिल है। लेकिन आस पास के ज़िलों में मौसम के तापमान गिरने से पूरे बिहार का पारा जरुर कम होगा।

समस्तीपुर में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, दो की मौत GS NEWS



समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रवासी मजदूरों से सवार बस की ट्रक की टक्कर एक ट्रक से हो गई. जिसमें करीब दर्जन प्रवासी घायल हो गए हैं. वहीं, दो की मौत हो गई है. जिसमें एक चालक भी शामिल है! 
समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित शंकर चौक पर प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी. वहीं, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर और एक प्रवासी की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर की पहचान कटिहार निवासी तरुण झा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक प्रवासी भी वहीं का रहने वाला था.
घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए. सूचना मिलते ही उजियारपुर थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह सहित दल बल के साथ जांच के लिए पहुंचे. जहां साथ में मेडिकल टीम मौजूद रही. बता दें कि हादसे में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि करीब तीन दर्जन प्रवासियों को चोट लगी है. सभी को सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है.समस्तीपुर घायल प्रवासीमुबंई से लौटे थे प्रवासी
जानकारी के अनुसार सभी प्रवासी मुंबई से स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. जहां से सभी को कटिहार के क्वारंटीन सेंटर में बस से भेजा जा रहा था. तभी हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक के संतुलन खोने से यह घटना घटी है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिक की ट्रेन से उतरते ही हुई मौत,मचा हड़कंप GS NEWS

 बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां भागलपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिक ट्रेन से उतरते ही मजदूर की मौत हो गई है. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से चलकर भागलपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरते ही एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा. स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी जांच की तो थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान 102 फारेनहाइट था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्यकर्मियों ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया.

बुधवार, 13 मई 2020

कोरोना नें नहीं छोड़ा 20 दिन के नवजात शिशु को, अस्पताल में चल रहा है इलाज GS NEWS




स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी अपनी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पटना से 9 संक्रमित मिले हैं. इनमें बेलछी के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है. यह बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है.

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को पटना से 9 संक्रमित मामले की पुष्टी की. इनमें बेलछी के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है. यह बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है और क्वारेंटाइन सेंटर में है. इस बच्ची के अलावा एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की 1-1 नर्स और बेलछी, खुशरूपुर से 1-1 और बाढ़ से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पटना में ही बीएमपी 14 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमपी से दो नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है.
17 जिलों से मिले 65 संक्रमित 
पटना के चार मामलों के अलावा 15 अन्य जिलाें से 65 और संक्रमित मामले सामने आये हैं. इनमें बांका सिवान से 4-4, खगड़िया, रोहतास, सुपौल, बक्सर, मुजफ्फरपुर से 3-3, मधुबनी, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर और पूर्वी चंपारण से 1-1, बेगूसराय और भोजपुर से 7-7, मुंगेर और भागलपुर से 6-6, नवादा से 9, गोपालगंज से 2 और संक्रमित मामले सामने आये हैं. ये सभी प्रवासी हैं. मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट में एक आइएएस में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. यह अधिकारी फिलहाल नालंदा में पदस्थापित हैं. एक महिला की मौत 
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को 1719 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 74 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राज्य में अभी तक 39149 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें कुल 953 संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को पटना से कुल 9 संक्रमित समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कुल 74 नए संक्रमित मामले मिले हैं. एक आइएएस में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार को कोराेना संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. महिला आलमगंज की रहने वाली थी और गॉल ब्लाडर के कैंसर की मरीज थी. कोरोना से राज्य में यह सातवीं मौत है.
पटना में मिले 9 संक्रमित 
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी अपनी मेडिकल बुलेटिन बताया कि पटना से नौ संक्रमित मिले हैं. इनमें बेलछी के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती 20 दिन की बच्ची भी है. यह बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौटी है और क्वारेंटाइन सेंटर में है. इस बच्ची के अलावा एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की 1-1 नर्स और बेलछी, खुशरूपुर से एक-एक और बाढ़ से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पटना में ही बीएमपी 14 के दो जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बीएमपी से दो नए मामले मिलने के बाद यहां संक्रमित जवानों की संख्या 22 हो गई है.

एनएमसीएच की नर्स कोरोना पाॅजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या हुई 953 GS NEWS



बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना का प्रसार हो चुका है. बुधवार को राज्य के 14 जिलों में कुल 74 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है. नये मामले आने के बाद सूबे में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 953 हो गयी है. वहीं, बुधवार को बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और मौत हुई, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या सात हो गयी है.

बिहार में प्रतिदिन 10 हजार कोरोना संक्रमण टेस्ट हो : सीएम नीतीश कुमार GS NEWS



पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिदिन कम से कम 10 हजार टेस्ट कराने का आदेश दिया है। उन्होंने लॉकडाउन की वजह से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अफसरों को पांच सूत्री टास्क दिए। इनमें श्रमिकों को रोजगार (प्रवासी श्रमिकों को स्किल के अनुसार), सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड, किसानों को कृषि इनपुट अनुदान का शीघ्र वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के योग्य नए लाभुकों को पेंशन की शीघ्र स्वीकृति और अधिक से अधिक टेस्टिंग की व्यवस्था शामिल है।


कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की बुधवार को समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अफसरों को ये जिम्मेदारियां साैंपी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए ब्लाॅक क्वारेंटाइन सेंटर सबसे महत्वपूर्ण रणनीति है। यह कम्यूनिटी स्प्रेड रोकने में कारगर होगा। अगर ब्लाॅक क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को नहीं रखा जाएगा तो संक्रमण गांव-गांव तक फैल जाएगा, फिर स्थिति गंभीर हो जाएगी।

इन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों की योजनाबद्ध टेस्टिंग के कारण कोरोना पाॅजिटिव मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन बाद में इसका सकारात्मक परिणाम आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की टेस्टिंग कैपिसिटी कम से कम 10 हजार जल्द हो जानी चाहिए। सभी जिलों में टेस्टिंग शीघ्र प्रारंभ की जाए। इसके लिए हरसंभव स्रोत से आरटीपीसीआर, सीबीनैट मशीन, ट्रूनैट मशीन, टेस्टिंग किट्स और कार्टेज की अधिकाधिक व्यवस्था रणनीति बनाकर की जाए, ताकि टेस्टिंग की संख्या बढ़ सके।
खाद्य व उद्योग विभाग को दिया सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी राशन कार्डधारियों को एक हजार रुपये की सहायता और नया राशन कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी तेजी से काम करें। ताकि, कठिन समय में गरीबों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग से कहा कि चुनौती को अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग के आधार पर संचालित औद्योगिक इकाईयों में रोजगार उपलब्ध कराएं। प्रवासी मजदूरों के स्किल का, राज्य की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान हो सकता है।

नवगछिया के एसडीओ ने किया क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षणव्यवस्था देख केंद्र प्रभारी पर बिगड़े GS NEWS


 प्रखंड के अंतर्गत लालजी उच्च विद्यालय मकनपुर के प्रांगण में बना क्वॉरेंटाइन केंद्र  का जायजा नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने लिया ।वहीं प्रवासियो ने बताया कि पीने के लिए शुद्ध जल ,मच्छरदानी ,गर्मी में बिना पंखा का ही रह रहे हैं। वहीं जब एसडीओ ने खुद खाने की जांच की तो दाल की गुणवत्ता देखकर भड़के । मौजूद केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई ।और कहा कि जल्द से जल्द मच्छरदानी पीने का पानी और पंखा की व्यवस्था कराएं।
प्रवासियों से एसडीओ ने अपील कि आप लोग एक घर की तरह माहौल बना कर रहे। आपलोग नियमित सुबह योगा करें ।जिससे आपके शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी । आप स्वस्थ भी रहेंगे।

नवगछिया के गोपालपुर कोरनटाइन सेंटर से 6 लोगो को मिली छुट्टी GS NEWS


नवगछिया पुलिस जिला का अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत लालजी उच्च विद्यालय में छह लोगों को करंट टाइम केंद्र से छुट्टी दे दी गई है यहां लोग 14 दिन से को रनटाइम केंद्र पर शांति ढंग से रह रहे थे वहीं मंगलवार को डॉक्टर मनोहर जयसवाल एएनएम अनिता कुमारी अन्य लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ताली बजाकर निर्गत प्रमाण पत्र देकर छुट्टी कर दिया

नवगछिया: प्रवासी मजदूर से संक्रमित होने की व्यक्त की जा रही आशंका GS NEWS


नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि जो स्वास्थ्य कर्मी पोजेटिव पाए गए थे। उसकी पूर्व में भी नवगछिया शहर में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कोरोना की जांच की गई थी। पूर्व में हुए उसकी जांच रिपोर्ट पेंडिंग हो गई थी। रिपोर्टर पेंडिंग होने के बाद भी उसमें कोई लक्षण सामने नहीं आई थी। लेकिन दो दिन पूर्व उनमें कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उनकी पुनः जांच की गई । जिसमें उसकी जांच रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। उक्त स्वास्थ्य कर्मी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में जांच में आने वाले व्यक्तयों का दस्तावेज तैयार करते थे। पिछले दिनों प्रवासी मजदूर जिसकी जांच कोरोना सेंटर में की गई थी जिसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त प्रवासी मजदूर जो कोरोना के मरीज था उसके दस्तावेज तैयार करने के दौरान ही वे संक्रमित हुए होंगे। स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित हो जाने से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल है।