कुल पाठक

शनिवार, 16 मई 2020

निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की चौथी किस्त जारी की, कोयला क्षेत्र में निजीकरण, ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी GS NEWS



केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी में 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के चौथी किस्त की आज घोषणा की. उन्होंने कहा, पीएम मोदी का सुधारों को लेकर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते हैं, तो हम इसके अंदर नहीं देख रहे. यह अलगाववादी नीति नहीं है. इसमें भारत को अपनी ताकत पर भरोसा करना है. वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम आज 8 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं. कोयला, खनिज रक्षा उत्पादन, हवाई क्षेत्र प्रबंधन, MROs बिजली वितरण कंपनियां, अंतरिक्ष क्षेत्र और परमाणु ऊर्जा.

कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड
कोयला सेक्टर में प्राइवेट कंपनियों की राह खोल दी गई है. कोयला क्षेत्र में निजी कंपनियों को मौका दिया जाएगा. इससे कोयला सेक्टर में सरकारी एकाधिकार खत्म हो जाएगा. वित्त मंत्री ने कोयला सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़ का फंड जारी किया है. उन्होंने कहा ज्यादा कंपनियां आएंगी तो ज्यादा कोयला निकलेगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि खनिजों के खनन के लिए क्षेत्रीय सुधार से विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. 500 खनन ब्लॉकों को एक खुली और पारदर्शी नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से पेश किया जाएगा. एल्यूमिनियम उद्योग की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए बॉक्साइट और कोयला खनिज ब्लॉकों की एक संयुक्त नीलामी शुरू की जाएगी.

डिफेंस में बढ़ गया एफडीआई

डिफेंस प्रोडक्शन में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है. रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आयात न किए जाने वाले उत्पादों की लिस्ट बनेगी. सेना को आधुनिक हथियारों की जरूरत है, उनका उत्पादन भारत में होगा. हथियारों का उत्पादन देश में ही हो, विदेशों पर कम निर्भर हो. जो पुर्जे मंगाने पड़ते हैं. उनका उत्पादन यहीं हो ये सुनिश्चित किया जाएगा. कुछ हथियारों के आयात में कटौती की जाएगी. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बोर्ड में बदलाव होंगे. रक्षा क्षेत्र में FDI बढ़ाने का फैसला लिया गया है. FDI 49% से 74% करने का फैसला लिया गया. रक्षा क्षेत्र में अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा.

6 और एयरपोर्ट की नीलामी जल्द
समय बचाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा के लिए सिर्फ 60% हवाई क्षेत्र ही नागरिक उड़ानों के लिए हैं. इससे ज्यादा समय लगता है. हवाई क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा. एयर स्पेस के विस्तार से 1 हजार करोड़ रुपए बचेंगे. वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पीपीपी के माध्यस से विकसित किए जाएंगे. प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए AAI ने 6 में से 3 एयरपोर्ट का अनुबंध प्राप्त किया है. 6 और एयरपोर्ट की नीलामी जल्द होगी. 12 हवाई अड्डों में पहले-दूसरे चरण में 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश आएगा. सिविल या मिलिट्री विमान के मेंटेनेस देश में ही करने की कोशिश की जाएगी. इससे देश में रोजगार पैदा होगा.

केंद्र शासित  प्रदेशों में बिजली कंपनियों का निजीकरण होगा. इससे विद्युत उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. अंतरिक्ष क्षेत्र की गतिविधियों में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ेगी.  अनुमानित नीति लाकर अतंरिक्ष क्षेत्र में बढ़ा सुधार लाएंगे. भविष्य में ग्रहों के खोज की बात हो तो इसमें प्राइवेट सेक्टर बढ़कर आगे आएं. ISRO की सुविधाओें का प्रयोग भी निजी कंपनियां कर पाएंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान अब तक किए गए राहत पैकेज की कुल रकम 20 लाख करोड़ रुपए होगी. यह रकम देश की जीडीपी के 10% के बराबर है.


- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में मिले 85 नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1118 हुई GS NEWS


बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में 46 नये मरीज मिलने के बाद अब 39 और नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में अधिकतर बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 27 मरीज ठीक हुए हैं, बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया के भवानीपुर में पुलिया अतिक्रमण को लेकर पंचायत को दिया आवेदन,पुलिस पर भी मनमानी का लगाया आरोप GS NEWS



नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत में नया टोला ब्राह्मण समाज के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें एक पक्ष कार त्रिभुवन झा, संजीव मिश्रा के अनुसार इनके जमीन का कुल हिस्सा 50 डिसमिल और 2 डिसमिल अलग से कुल 52 डिसमिल जमीन को लेकर 3 पक्षों के बीच बंटवारा बराबर बराबर होना है. जिसमें कुछ लोगों ने अपने हिस्से में भवन निर्माण भी किया लेकिन वहीं दूसरे पक्षकार दीपक झा एवं विष्णु झा द्वारा  जमीन से सटे स्थित पुलिया पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसका विरोध लगातार ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है ।मौके पर त्रिभुवन झा एवं संजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिया में जो जमीन गया है वह तीनों पक्षकारों के हक से गया है लेकिन हम दो पक्षकारों को छोड़ दीपक झा जबरदस्ती उपरोक्त पुलिया पर निर्माण कर कब्जा कर रहा है. वही दोनों पक्षकारों ने बताया कि निर्माण रोकने पर दीपक झा द्वारा बार-बार रंगरा थाना में गलत तरीके से झूठा एवं मन ग्रंथ आरोप लगाकर त्रिभुवन झा व संजीव मिश्रा सहित परिवार के सदस्यों को मुकदमे में फसा दे रहा है. दीपक झा के द्वारा पूर्व में भी कई मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है. यह दोनों बताते हैं कि दीपक झा पंचायत के फैसले को मानने को तैयार नहीं होता है और जबरदस्ती अपने हिस्से की जमीन से ज्यादा उपभोग करना चाहता है. मालूम हो कि जमीनी विवाद पिछले दो-तीन वर्षों से लगातार चलते आ रहा है.  दोनों पक्षकारों ने पुलिस पर सवाल किया कि रंगरा थाने के अनि.राधेश्याम सिंह को किसने हक दे दिया कि एक पक्ष कार को सुनकर खड़े होकर निर्माण कार्य शुरू करवाने का. जबकि ये मामला पंचायत प्रक्रिया धीन है. हम दोनों पक्षकारों से पुलिस ने अब तक किसी प्रकार का अनुसंधान भी नहीं किया जो कि न्यायोचित नहीं है.

नवगछिया अनुमंडल में 50 हजार प्रवासी मजदूरों के आने की संभावना- बाहर से आने वाले मजदूरों को होम क्वारन्टीन करना एक जोखिम भरा कदम GS NEWS

ऋषव मिश्रा, मुख्य संपादक GS
नवगछिया :  देश के विभिन्न महानगरों से स्पेशल ट्रेन से आये दिन आने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरंटाइन सेंटरों में समुचित व्यवस्था के साथ रखना भी एक चुनौती से कम नहीं होगा. अनुमान है कि स्पेशल ट्रेनों और यातायात के अन्य माध्यमों से नवगछिया अनुमंडल में करीब 50 हजार प्रवासी मजदूर घर आएंगे. शुक्रवार को देर रात से ही नवगछिया और भागलपुर रेलवे स्टेशनों पर प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल में करीब 17 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्यरत है. एक सेंटर पर 200 से 300 लोगों को एक साथ रखने की क्षमता है. इस हिसाब से एक साथ अधिकतम पांच से छः हजार लोगों को रखा जा सकता है. ऐसी स्थिति में नवगछिया अनुमंडल के प्रत्येक पंचायत में क्वारन्टीन सेंटर की आवश्यकता है. जानकार बता रहे हैं कि नवगछिया अनुमंडल में आए दिन कम से कम एक सौ क्वारंटीन सेंटरों की आवश्यकता होगी. वर्तमान में नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय के क्वारन्टीन सेंटरों को छोड़ दिया जाय तो प्रखंडों के क्वारन्टीन सेंटरों पर बड़े पैमाने पर अव्यवस्था की बात भी सामने आ रही है. तो दूसरी तरफ बाहर से साइकिल, ट्रकों या अन्य यातायात के माध्यमों से नवगछिया आने वाले कई ऐसे मजदूर हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ स्क्रीनिंग कर दिया गया और उसे घर भेज दिया गया.


केस स्टडी एक 


पिछले दिनों नवगछिया के मुमताज मुहल्ला में चार प्रवासी मजदूर आये. मुहल्ले वासियों से सबसे पहले अस्पताल जाने को कहा. जब चारों युवक अस्पताल पहुंचे तो वहां स्क्रीनिंग की गयी और पूछताछ की गयी. फिर सभी लड़कों को घर मे ही क्वारन्टीन रहने को कहा गया. स्थिति ऐसी है कि चारों युवकों के घर इतने संसाधन नहीं है कि उसे क्वारन्टीन किया जा सके. स्थानीय प्रोफेसर सानू ने स्वास्थ्य विभाग के इस तरह के कदम पर चिंता व्यक्त की है. 


केस स्टडी दो

नवगछिया के श्रीपुर अमघट्टा में सात मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर आये. अनुमंडलीय अस्पताल में सभाओं का स्वास्थ्य जांच करने के बाद बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज स्थित क्वारन्टीन सेंटर भेजा गया. लेकिन वहां से मजदूरों को लौटा दिया गया. लेकिन गांव के ग्रामीण मजदूरों को गांव में नहीं रहने देना चाहते थे. फिर मत्स्य जीवी संघ के पंकज कुमार सामने आए और स्थानीय विद्यालय में सभाओं के लिए रहने की व्यवस्था की. पकरा और तेतरी गांव से भी इसी से मिलता जुलता मामला सामने आ चुका है.

जोखिम भरा कदम है बाहर से आने वाले मजदूरों को घर भेजना


नवगछिया में कोरोना के अब तक 13 मामले सामने आ चुके हैं. 13 में से नौ लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. इसमें आठ प्रवासी मजदूर हैं. ऐसी स्थिति में नवगछिया के बुद्धिजीवियों आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव, सीएनजीएन के अशोक केडिया, खिलाड़ी फाइटर जेम्स आदि ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को घर भेज देना एक जोखिम भरा खतरनाक कदम है. प्रशासन को एक मास्टर प्लान के तहत काम करना चाहिये और आने वाले सभी मजदूरों को क्वारन्टीन सेंटर में ही तय समय तक रखना चाहिये. उम्मीद है आये दिन ऐसा ही होगा.
प्रत्येक पंचायत में बने कोरेन्टीन  सेंटर

वरिष्ठ भाजपा नेता सह बिहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक ई कुमार देश के विभिन्न क्षेत्रों से अपने घर के ही लोग आ रहे हैं. जिन्हें अपने गृह प्रखंडों में ही किसी विद्यालय में रखा जा रहा है. एक विद्यालय में 200 - 300 लोग ही रह सकते हैं. एक प्रखंड में लगभग 3400 से भी अधिक लोगों के आने की संभावना है. ऐसे में प्रत्येक पंचायत में एक सेंटर बनाये जान की आवश्यकता है. अतः बिहपुर विधानसभा के तीनों प्रखंड और नवगछिया अनुमंडल के सभी पंचायत के लोगों से आग्रह है. आप सभी सेंटर बनाने में प्रखंड के बीडीओ सीओ की मदद करें और जो प्रवासी सेंटर में क्वारन्टीन हैं भरपूर मदद ग्रामीण भी करें.

कहते हैं एसडीओ

नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अनुमंडल में 17 क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है. जरूरत के हिसाब से इसमें बढ़ोतरी की जाएगी. 
- - - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

शुक्रवार, 15 मई 2020

औरैया हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख GS NEWS



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है. सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

😳नवगछिया के क्वारेंटाइन सेंटर के भोजन में निकल रहा कीड़ा GS NEWS



प्रवासी बिहार के  बिहार में लगातार वापसी लगातार जारी है और इसी बीच नवगछिया अनुमंडल के रंगरा एवं गोपालपुर प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर का हाल खस्ता होते दिख रहा है बताते चलें कि नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड कोरनटाइन सेंटर सबसे अधिक चर्चा में है जहां शुद्ध पीने की पानी नसीब में नहीं है लेकिन इससे बड़ा भी मामला प्रकाश में आया है जो नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड  लाल जी मध्य विद्यालय से है । 

नवगछिया के गोपालपुर क्वारेंटाइन सेंटर के लालजी उच्च विद्यालय सिंधिया मकनपुर में प्रवासियों के लिए शुक्रवार शाम में होटल से रोटी मंगवा कर दी गई थी जिसमे कीड़ा निकल गया प्रखंड नाजिर  ने बताया कि प्रवासियों के  कहने पर एक होटल से रोटी मंगवाया गया था ।
 इस संबंध में एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र के बाहर से रोटी मंगाई गई है तो यह गंभीर मामला है जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की 

बिहार में कोरोना के 47 नए मरीज मिले, 1080 पहुंची संक्रमित की संख्या GS NEWS




पटना. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार की सुबह  शुक्रवार को राज्य में 47 नये मरीज मिले. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1080 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में 530 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है.

प्रवासियों ने बढ़ाई बिहार की मुश्किल

बता दें कि शुक्रवार को भी कोरोना के 33 नये मरीज मिले थे. बाहर से बिहार आ रहे मज़दूरों के कारण बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में भारी इजाफा हुआ है. चार मई मजदूरों को बिहार लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हुई है. तब से आजतक बिहार में 490 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 425 बाहर से आने वाले मजदूर हैं.
लगातार बाहर से आ रहे प्रवासी

दूसरी ओर मजदूरों को बिहार लाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. अब तो एक दिन में बिहार पहुंचने वाले मज़दूरों का आँकड़ा अब 40 हज़ार के पार पहुंच गया है. ऐसे में सरकार के सामने बिहार आ चुके लाखों मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

सीएम ने मजदूरों समीक्षा की

मज़दूरों के लगातार कोरोना पोज़िटिव निकलने के बाद अब सरकार भी इनकी जांच को लेकर गम्भीर है. बिहार सरकार की माने तो कहीं ना कहीं प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता शुक्रवार को हुई बैठक में समीक्षा की गयी. इस बैठक में सीएम ने प्रवासियों के लिए जोन के हिसाब से टेस्टिंग और क्वारंटीन किए जाने के रणनीति बनाने का निर्देश दिया है.

औरैया में भीषण सड़क हादसा :-24 मजदूरों की मौत GS NEWS

BREAKING

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा राज्य के औरेया जिले में हुआ है. सभी राजस्थान से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. अधिकांश मजदूर बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

औरैया : उत्तर प्रदेश में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. औरैया में ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई. इनमें सवार सभी मजदूर फरीदाबाद से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत-बचाव कार्य जारी है. यह देर रात की घटना है.
गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर किया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.सड़क हादसे में 24 लोगों की मौतऔरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कुल 35 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है. 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मुख्यमंत्री का प्रवासियों से अपील छुपकर या पैदल ना आए, थाने में फोन करें, गाड़ी मिलेगी GS NEWS




पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेन किराए और साथ में 500 रुपए अतिरिक्त (न्यूनतम 1000 रुपए) उनके खाते में ट्रांसफर करने की तैयारी अभी से कर लेने का आदेश दिया है ताकि क्वारेंटाइन की अवधि पूरी करने के साथ ही श्रमिक को तत्काल आर्थिक सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसलिए लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए लोग पैदल न चलें।
ऐसे लोगों द्वारा नजदीकी थाने या प्रखंड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के रोकथाम के उपायों की समीक्षा की। मुख्य सचिव दीपक कुमार को प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द ट्रेन के जरिए लाने की व्यवस्था करने का आदेश दिया। कहा कि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहां संक्रमण ज्यादा है। ऐसे मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। क्वारेंटाइन केन्द्रों पर पूरी व्यवस्था रखी जाए।

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत में मुखिया की लापरवाही से सेंटर में प्रवासी मजदूर हो रहे हैं परेशान GS NEWS


नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत बनिया पंचायत के मध्य विद्यालय को प्रवासी मजदूरों के लिए क्वाॅरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहाँ पर असुविधा के कारण केंद्र से निकल कर प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर भी चले जाते हैं. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उनके लिए भोजन एवं सोने की उचित व्यवस्था तक नहीं है. ना ही नहाने के लिए साबुन उपलब्ध होता है न सोने के लिए विस्तर. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यहाँ पर कोई प्रशासनिक या पंचायत स्तरीय इंतजाम तक नहीं है. प्रवासी जब चाहे दुकान या गाँव से जो भी समान खरीदना या लाना चाहते हैं बेखौफ जा सकते हैं. वहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर वो पुख्ता इंतजाम न होने का हवाला देते हैं. बनिया पंचायत की मुखिया बबीता देवी का इस ओर कोई ध्यान नही है. सरकारी आदेश की यहाँ जम के धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसे न मुखिया देखने वालीं हैं न प्रशासन. इसका परिणाम महामारी को बढ़ावा जरूर दे देगा.

नवगछिया:कोरोना को लेकर चल रहे लॉक डाउन में नवगछिया की समाजिक संस्था करीब 70000 से अधिक भूखे एवं राहगीरों को खिला चुकी खाना GS NEWS




समाजिक संस्था बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं सांब शिव सेवा संगठन इस दुख के घड़ी में  हमारी संस्था ने नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से संपर्क स्थापित कर उन सभी लोगों को चिन्हित किया जो बाहर से आए इस क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर, दिव्यांग एवं राशन कार्ड से वंचित लोगों तक जाकर उसे सुखा राशन मास्क  सैनिटाइजर पहुंचाने का काम किया, एवं उन लोगों से घर में सुरक्षित रहने अपील किया साथ आरोग्य सेतु एप्स के बारे में जानकारी देने का कार्य किया। पुनः देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा दूसरा लोग डाउन के घोषणा होते ही शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में बाबा गणिनाथ सेवा समिति एवं शाम शिव सेवा संगठन द्वारा लगातार प्रतिदिन 300 से अधिक राहगीरों, मजदूरों एवं  फंसे लोगों को पका भोजन खिलाने का काम कर रही है यह सेवा वर्तमान में भी जारी है अभी तक करीबन 70,000 से अधिक लोगों को भोजन करा चुकी है एवं इस बाबा गणिनाथ  सेवा समिति द्वारा लाॅक डाउन में नवगछिया शहर के एक लोग को कोरोना पोजिटिव हो जाने के कारण पूरे शहर को 28 दिनों तक के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा शील कर दिया गया था, इस स्थिति में लोगों को दवाइयां की किल्लत होने लगी तो हमारे संस्था के द्वारा सोशल मीडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों में मोबाइल नंबर जारी कर उन लोगों तक दवाई पहुंचाने का भी कार्य किया। इस संस्था द्वारा वैसे लोगों को  दवाई घर घर जाकर पहुंचाया गया जिनका इलाज शहर से बाहर किसी अन्य शहर से चल रहा था जिसका दवाई स्थानीय शहर में उपलब्ध नहीं हो पा रही थी वैसे दवाइयां बाहर से उपलब्ध कराकर पहुंचाने का भी कार्य किया। इस सेवा से यहां के करीबन 500 से अधिक परिवारों तक  दवाई पहुंचा कर लोगों का जाना बचाने का कार्य किया है ।साथ अभी कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी ,सफाईकर्मी, पुलिस प्रशासन, मिडिया कर्मियों को भी सम्मानित कर उनके हौसले बढाने का कार्य किया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है। चारों तरफ चर्चा का विषय है। इस संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती का कहना है कि हमारी संस्था हरसंभव जरूरतमंदों के सेवा में हाजिर रहेगी।

नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में आग लगने से बासा हुआ जलकर राख GS NEWS


नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में शुक्रवार को विषहरी स्थान  के पास स्थित मो बदल के बासा में आग लग जाने से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग इतनी तेजी से फैली की आग बासा के बगल स्थित बांस बिट्टा में भी पकर लिया जिससे आग बेकाबू होने लगी। पकरा में आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने फायर ब्रिगेड को स्थल पर पर भेजा और मौके पर पुलिस बलों के साथ पहुचें। जहां स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बासा में आग कैसे लगी इस संदर्भ में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। नवगछिया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इस संदर्भ में पुलिस छानबीन कर रही है।

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से अफरा-तफरी मचा पच्चीस हजार का नुकसान GS NEWS




राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में दीनानाथ साह के घर में खाना बनाते समय आग लगा। आग लगने से अफरा तफरी मच गया। बाजार सघन आबादी का क्षेत्र है इसलिये लोगों में डर फैल गया। लेकिन आग लगने की सूचना पर गैस एजेंसी से आये कर्मी ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। भवानीपुर ओपी से एएसआई गणेश सिंह ने भीड़ को हटाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची। आग से चौकी सहित करीब पच्चीस हजार की क्षति हुई है।