कुल पाठक

गुरुवार, 21 मई 2020

नारायणपुर प्रखंड के दो क्वारंटाइन सेंटर पीटीइसी नागरपारा,जेएनवी नागरपारा के कुव्यवस्था का खुल गया पोल GS NEWS


नारायणपुर प्रखंड के दो क्वारंटाइन सेंटर पीटीइसी नागरपारा,जेएनवी नागरपारा के कुव्यवस्था का पोल खुल गया है।पीटीइसी नागरपारा में गुरुवार को प्रवासी को शौच के लिये 
पानी नहीं था। सेंटर के अंदर साफ सफाई नहीं है। चादर को नहीं धोया जाता है। खाना की गुणवत्ता नहीं है। इधर व्यवस्थापक का कहना है कि सरकारी स्तर पर व्यवस्था के लायक राशि नहीं दिया गया है। गुरुवार को सेंटर की समस्या औऱ अन्य मुद्दों पर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुआ। बैठक में बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि प्रखंड स्तरीय तीन अतिरिक्त क्वारंटाइन सेंटर तैयार किया गया है जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, उच्च विद्यालय रायपुर, मध्य विद्यालय आशाटोल है। इन जगहों पर प्रवासी की संख्या पूरा होने पर पंचायत स्तर पर सेंटर खोला जाएगा। उच्च विद्यालय नारायणपुर के सेंटर पर गुरुवार को यूपी, नोएडा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात से आये करीब पचास प्रवासी को रखा गया। सभी को प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव ने नाश्ता  दिया। उच्च विद्यालयनारायणपुर के सेंटर पर सीओ रामजपि ने कहा की सभी प्रवासी को खाने के लिये भोजन, सोने, रहने की व्यवस्था है।रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। सभी को शारीरिक दूरी के तहत कमरे में स्थान दिया जाएगा।समय पर  भोजन दिया जाएगा। सेंटर पर नोडल पदाधिकारी के साथ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। भोजन बनाने के लिए रसोइया की भी तैनाती की गई है। बीडीओ के साथ बैठक में प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव, मुखिया नरेंद्र कुमार, उमाकांत शर्मा, सुनील पासवान सहित पंचायत समाजसेवी सुधीर यादव, प्रीतम मिश्रा रमेश सिंह आदि थे।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नारायणपुर :- ग्रीन हाउस के लिए किसानों की बैठक,जयकांत यादव ग्रीनपॉली हाउस में खेती करेंगे GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में भगवती मंदिर में किसानों की बैठक हुई। जिसमें ग्रीनपॉलीहाउस की खेती के लिए जयकांत यादव का सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मास्टर ट्रेनर गौतम गोविंद मंडल ने बताया  कि प्रदान संस्था द्वारा कुछ आर्थिक मदद के रूप में जयकांत यादव को नगरपारा उत्तर पंचायत के सभी जीविका दीदी के आमदनी को बढ़ाने के लिए यह ग्रीन हाउस नगरपारा उत्तर पंचायत एवं दक्षिण पंचायत में लगाया जाएगा। इस ग्रीनहाउस से स्वस्थ बीज का नर्सरी तैयार किया जाएगा ताकि वहां के किसान दीदी को उनके खेतों तक कम लागत में  पौधा पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों की आमदनी 

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में कोरोना के 96 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1872 पहुंचा GS NEWS

बिहार में कोरोना की सुनामी देखने को मिल रही है. संक्रमण के 96 नए मामले एक साथ सामने आए हैं स्वास्थ विभाग में जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा उछलकर 1872 पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण के अन्य मामले 9 जिले से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस कटिहार शेखपुरा और समस्तीपुर जिलों से सामने आए हैं गोपालगंज में भी कोरोना बम फूटा है. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में खगड़िया के परबत्ता से एक केस और मुंगेर से 3 केस सामने आए हैं. गोपालगंज जिले से कोरोना संक्रमण के 17 नए केस सामने आए हैं जबकि पूर्णिया जिले से 5 मामले आए हैं. कटिहार जिले से 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि लखीसराय से 9 केस सामने आए हैं शेखपुरा जिले से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि समस्तीपुर जिले से 16 नए मामले आए हैं.

बिहार में कोरोना के 11 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर 1674 पहुंचाGS NEWS



PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. इस नई जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 11 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1674 जा पहुंचा है.
यह सभी नए मामले जमुई जिले से सामने आए हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से जुड़ा या पहला अपडेट है. हालांकि सरकार की तरफ से कल स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव का तबादला किए जाने के बाद कोरोना अपडेट से जुड़े आंकड़े सही तरीके से सामने नहीं आ पा रहे हैं. पूर्व प्रधान सचिव संजय कुमार लगातार कोरोना अपडेट से जुड़ी जानकारी साझा करते थे और उनके ट्रांसफर के बाद स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ऐसा सिस्टम डेवलप नहीं कर पाया है जिसके जरिए लोगों तक कोरोना का ताजा अपडेट पहुंचाया जा सके.

बुधवार, 20 मई 2020

कोरोना संकट के बीच नेपाल में आया भूकंप, अनंतलिंगेश्वर था केंद्र GS NEWS



कोरोना संकट के बीच नेपाल में भूकंप आया है. यह भूंकप सुबह आठ बजकर 14 मिनट पर आया है. जिसके बाद लोग डर गए. भूकंप का केंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि भक्तपुर जिले केअनंतलिंगेश्वर इलाके में था. भूकंप की तीव्रता 3.4 था. 

12 मई को भी आया था भूकंप

इससे पहले 12 मई को भी नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज किया गया था. उससे समय भी जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था.

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में कोरोना के 27 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर 1663 पहुंचा GS NEWS



बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार आगे बढ़ रहा है. राज्य में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इस आंकड़े के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1663 पहुंच गया है. 24 घंटे के अंदर बिहार के 14 जिलों में नए कोरोना केस आये हैं.
बुधवार को पूर्वी चंपारण में 2, बक्सर में 21, खगड़िया में 15, भागलपुर में 14, बांका में 11, पटना और सिवान में ,9 नालंदा में 8, नवादा में 7, मधुबनी दरभंगा और भोजपुर में 6, सुपौल में चार, कटिहार और गोपालगंज में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
वहीं पिछले 24 घंटे में बिहार के 37 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है. अब तक कोरोना को हारकर ठीक होने वाले वाले का आंकड़ा 571 हो चुका है. ये सभी लोग स्वस्थ्य होकर हॉस्पिटल से घर जा चुके हैं. वहीं 3 मई के बाद आने वाले कुल प्रवासियों में से 788 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया:गोपालपुर कोरोना पॉजिटिव के तीन नजदीकी का सैंपल जांच हेतु भेजा GS NEWS

 गोपालपुर के इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका छात्रावास स्थित कोरंटिन केन्द्र में रह रहे एक पॉजिटिव मरीज के तीन सहयोगियों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया है.यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी.

नवगछिया अनुश्रवण समिति बैठक की सूचना नहीं मिलने की बात पहुंची उपमुख्यमंत्री तक GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के जिला अध्यक्ष एवं अनुमंडल अनुश्रवण समिति के पदेन सदस्य विनोद कुमार मंडल को पिछले 2 बैठकों से अनुश्रवण समिति बैठक की सूचना नहीं दी जाती है. 


इस संबंध में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने लिखित आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया आवेदन देते हुए कहा है कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है.

 नवगछिया अनुमंडल में भी भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कोरोना योद्धा बनकर आम गरीब की सेवा में लगे हुए हैं. क्षेत्र की छोटी छोटी समस्या उचित माध्यम के द्वारा जिला अध्यक्ष तक पहुंचती है. जिला अध्यक्ष जी उक्त समस्या को अनुश्रवण समिति की बैठक के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखते हैं. जिससे समस्या के त्वरित निष्पादन की उम्मीद जगती है. 

पिछले 2 बैठकों से जिला अध्यक्ष जी को अनुमंडल कार्यालय से बैठक की सूचना नहीं दी जाती है.  इस आशय की जानकारी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री माननीय सुशील कुमार मोदी जी को भी दिया गया है.

बिहपुर के व्यवसाई पप्पू पंडित की हत्या ने सुशासन की पोल खोलकर रख दिया बोले राजद प्रवक्ता GS NEWS

नवगछिया - युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव एवं राजद के जिला अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने बिहपुर बाजार में किराना व्यवसायी पप्पू पंडित की दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में पिछले माह से लगतार हो रहे आपराधिक घटनाओं ने सुशासन की पोल खोलकर रख दिया है.

हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले. नवगछिया पुलिस में अपराध और अपराधी दोनो बेलगाम हो गया है. कानून का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है. इसलिए दिनदहाड़े हत्या, लूट दुष्कर्म की घटनाओं को अपराधी खुलेआम अंजाम दे रहे है. प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि पुलिस जिलों में एक माह के अंदर दर्जनों हत्याओं की घटना हो चुकी है. जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

नवगछिया में 18 लोगों का जांच के हेतु लिया गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बुधवार को कुल 18 लोगो का सेंपल जांच के लिए लिया गया.  

 बुधवार को लिए गए सेंपल में नारायणपुर प्रखंड के सात, नवगछिया प्रखंड के सात एवं गोपालपुर प्रखंड के चार लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया है.

नवगछिया स्टेशन पर टेंट लगाकर बनाए जा रहे काउंटर GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन  के ठहराव व उनसे आने वाले मजदूरों को की विधिवत जांच हो एवं उन्होंने अपने गंतव्य प्रखंड के क्वारनटाइन सेंटर तक विधिवत भेजा जा सके इसको लेकर प्रशासन स्तर से स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी गई है.

 नवगछिया स्टेशन के बाहर इसको लेकर पंडाल लगाया जा रहा है. पंडाल में अलग अलग काउंटर होंगे. काउंटर में डेटा इंट्री से लेकर स्वास्थ्य टीम के द्वारा प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं स्क्रिनिंग के बाद स्टेशन पर लगे बस में बैठकर प्रवासियों को भेजने की व्यवस्था होगी.

 तत्काल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए प्लेट फार्म संख्या एक के टिकट काउंटर के पास यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके बाद प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. वहीं मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश के प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर स्टेशन के बाहर पार्किंग में टेंट कक व्यवस्था की जा रही है.

नवगछिया:बिहपुर में पीड़ित परिवार से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल बिहपुर बाजार में अपराधियों की गोली के शिकार हुए व्यवसायी पप्पू पंडित के परिजनों से मिले.  जिला अध्यक्ष को पीड़ित परिवार ने बताया कि अपराधी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं.    

अभीतक एक चौकीदार भी पीड़ित परिवार के सुरक्षा ने नहीं है. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया से दूरभाष पर बात कर अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी करने और पीड़ित परिवार के सूचक एवं मृतक के पुत्र को गार्ड मुहैया कराने की मांग की.


 पुलिस अधीक्षक ने जिला अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ हैं और सुरक्षा मुहैया करवाया जाएगा. इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, सनी कुमार मौजूद थे.

नवगछिया:गोपालपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का खाता खोलने का कार्य प्रारंभ GS NEWS

 गोपालपुर - इस्माइलपुर प्रखंड के क्वारंटिन सेंटर उच्च विद्यालय रामनगर में नवगछिया डिविजन के द्वारा प्रवासी मजदूरों का खाता खोलने का कार्य बुधवार से शुरु किया गया है.बताते चलें कि प्रवासी मजदूरों के खाते में बिहार सरकार द्वारा एक हजार रुपये आरटीजीएस के द्वारा क्वारंटिन में रहने वाले प्रवासियों को दिया जाना है.बडी संख्या में प्रवासी मजदूरों को किसी भी बैंक का खाता नहीं होने के कारण भुगतान की समस्या को दूर करने हेतु खाता खुलवाया जा रहा है.मौके पर डाक निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ,बीडीओ श्यामल किशोर शर्मा,राजीव कुमार,पुरुषोत्तम कुमार ,अवधेश पाठक व संजीव कुमार पाठक आदि की मौजूदगी देखी गई.