ढोलबज्जा : ढोलबज्जा बाजार में सांसद निधि कोष से निर्माण किए जा रहे नाले को आधा-अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण उसके पानी सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ढोलबज्जा के अभिषेक भगत ने इसकी जानकारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को ट्वीट पर देते हुए जल्द इस समस्या का निदान करने की मांग किया है. ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद भी ढोलबज्जा बाजार में हो रहे नाले का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. जिससे बाजार के सारे पानी महादलित परिवारों के घर के आगे से सड़कों पर बह रहे हैं. जिससे स्थानी लोगों के साथ अन्य राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कुछ घरों में तो बरसात के दिन इस नाली की पानी घरों में घुस जाते हैं. जिस जगह इस पानी का बहाव हो रहा है उसी जगह करीब 50 मीटर की दूरी पर मवि ढोलबज्जा को क्वारेंटिन सेंटर भी बनाया गया है. पिछले साल इसी गंदगी के कारण यहां दर्जनों लोग डेंगू के भी शिकार हुए थे.
कुल पाठक
गुरुवार, 21 मई 2020
गोपालपुर में बिना किसी सुविधा के प्रवासी मजदूर स्कूल में हो रहे क्वारंटाइन GS NEWS
गोपालपुर - बिहार सरकार के बडे -बडे दावों के बीच बिना किसी सुविधा के गंगा के कटाव से विस्थापित होकर महानगरों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण -पोषण करने वाले दो दर्जन प्रवासी मजदूर क्वारंटिन हो रहे हैं स्कूल में.गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के बुद्धूचक के रामानुज ठाकुर पिता स्व विन्देश्वरी ठाकुर ने बताया कि हमलोग फरीदाबाद से ट्रेन के द्वारा 17 मई को बरौनी आये.बरौनी से भागलपुर होते हुए गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया.पीएचसी से स्क्रीनिंग कर मध्य विद्यालय नवटोलिया भेजा गया.परन्तु उस विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नहीं रहने दिया गया.इसके बाद हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय बुलाया गया .जहाँ से हमलोगों को मध्य विद्यालय वीरनगर भेजा गया.जहाँ आज तक हमलोग बिना किसी सुविधा के रहने को विवश हैं .ना तो बिजली की व्यवस्था की गई और ना ही भोजन पानी की.स्थानीय वार्ड सदस्य द्वारा चूडा -दालमोट उपलब्ध करवाया गया .घर से भी भोजन मँगाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
क्वारेंटाइन सेंटर पर खर्च का ब्यौरा-
भोजन, नाश्ता पर 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक खर्च प्रतिदिन एक प्रवासी मजदूर पर
सामान्य मेन्यू-चूडा या अंकुरित चना -मूँग व गुड,दो केला तथा चाय या दूघ 200एमएल सुबह का नाश्ता
दिन का भोजन-
चावल ,दाल, मौसमी सब्जी, सलाद व पापड, शाम का नाश्ता-भूजा या छोटा बिस्कुट पैकेट एवं चाय.
रात का भोजन-
चावल या रोटी, दाल, मौसमी सब्जी, सलाद, दूध 200 एमएल प्रति वयस्क पुरुष /महिला- थाली, कटोरा, ग्लास, बेडशीट, तकिया, लुँगी, धोती, गंजी, गमछा, साडी,साया, ब्लाउज, सेनटरी नेपकीन, पैंट शर्ट, फ्रॉक-पैंट छह सौ रुपये का बाल्टी, मग, साबुन, सैंपू, तेल , कंघी,आइना, टुथब्रश, पेस्ट, मास्क, सेनेटाइजर, मच्छरदानी व दरी.
कहती है बीडीओ
गोपालपुर से कोविड पॉजेटिव के दो मित्रों का सैंपल जाँच हेतु भेजा गया GS NEWS
गोपालपुर - मुंबई से आये धरहरा निवासी के कोविड19 पोजेटिव पाये जाने के बाद से धरहरा सहित पूरे प्रखंड में हडकंप मच गया है. पीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार उसके दो मित्रों कन्हैया कुमार व निताश कुमार का सैंपल जाँच हेतु आज भेजा गया है तथा बुधवार को कोविड 19 के साथ इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में एक कमरे में साथ रहने के कारण पिंटी कुमार, कैलाश कुमार व अवधेश कुमार का सैंपल जाँच हेतु बुधवार को भेजा गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने बताया कि देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है.
सौरव पोद्दार बने नवगछिया के भाजयुमो जिला मंत्री - जिलाध्यक्ष नें कहा - नई उर्जा से मिलेगा नया बल GS NEWS
ABVP के जीबी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सौरव कुमार पोद्दार को भाजयुमो जिला मंत्री मनोनीत किए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप ने कहा कि सौरव कुमार पोद्दार को कार्यभार मिलने से भाजयुमो नवगछिया में एक नई उर्जा उत्पन्न होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है, और सौरभ के उज्जवल भविष्य की कामना की है बताते चलें कि छोटी उम्र से ही सौरभ समाज सेवा करते आए हैं।
For Advertisement call 7004826539, 9709894194
बिहपुर में पीड़ित के घर पर हुई पुलिस की तैनाती GS NEWS
नवगछिया के बिहपुर व्यवसायी पप्पू पंडित की गत दिनों हुई हत्या पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. साथ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष महंथ नवल किशोर दास भी थे, जोकि इस मामले को सांगठनिक रूप से स्थानीय स्तर पर भी देख रहे हैं. नवगछिया भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश मणि ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर पीड़ित परिवार के समक्ष ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की और कहा था कि पीड़ित परिवार को अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है. पीड़ित परिवार के घर पर अभी तक एक चौकीदार की भी व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे पीड़ित परिवार काफी डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कहा कि पीड़ित परिवार के सूचक एवं उनके पुत्र को अविलंब सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराई जाए एवं बिहपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा स्थाई कैम्प की व्यवस्था की जाए. इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष ने बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी से भी बात की और घटना की विस्तृत जानकारी दी. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के बातों पर संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने त्वरित नौगछिया पुलिस अधीक्षक से बात की और समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष के इस पहल के बाद आज नवगछिया पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई और पीड़ित परिवार को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया. साथ ही पुलिस प्रशासन कैम्प लगाकर इस घटना के संदर्भ में उचित कार्यवाही में जुट गई है. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जी ने कहा कि इस दुख और विपत्ति की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ है. पीड़ित परिवार को जो भी आवश्यक मदद है कि जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा.
नवगछिया के 16 स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 18 लोगों का लिया गया सेंपल GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोनावायरस सेंटर मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में गुरुवार को कुल 18 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया. जांच में लिए गए सभी 18 लोगों में 16 स्वास्थ्य कर्मी है. पिछले दिनों नवगछिया पीएचसी में एक साथ तीन स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक स्तर से स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं. वही दो लोग गोपालपुर प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं जिसका सेंपल लिया गया है.
नवगछिया स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों को करवाया भोजन GS NEWS
नवगछिया स्टेशन पर विभिन्न जगहों से उतरने वाले प्रवासी मजदूरों को बाबा गणिनाथ सेवा समिति द्वारा लगातार भोजन और नाश्ता करवाया जा रहा है. गुरुवार को भी बड़ी संख्या में मजदूरों को भोजन वितरण किया गया. इस कार्य में बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती, अरविंद साह, शशीशेखर, विशाल गुप्ता , डब्लू गुप्ता , धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, सुमित कुमार, पंकज साह, गायक मिथुन महुआ मदेशिया एवं साम्ब शिव सेवा संगठन के राजु सिंह आदि मौजूद थे .
नवगछिया के ख़रीक मिरजाफरी में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए उस्मानपुर सरपंच को चाकू मारकर किया घायल GS NEWS
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी में गुरुवार की रात दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए उस्मानपुर ग्राम कचहरी के सरपंच मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी को एक पक्ष की ओर से चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. चाकू लगने के बाद लहूलुहान घायल सरपंच इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक लाया गया. चिकित्सकों ने घायल सरपंच को बेहतर उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेज दिया.
ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक मिरजाफरी के माइन शमशीर और शगुन अंसारी के बीच विवाद हो रहा था. उसी विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच अमानुल्लाह अंसारी मौके पर पहुंचे.कहा जा रहा है कि पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने एक पक्ष पर थप्पड़ चला दिया. सरपंच के द्वारा थप्पड़ चलाने से आक्रोशित युवक ने सरपंच के पेट में चाकू घोंप दिया जिससे सरपंच जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. चाकू लगने से घायल सरपंच की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना के अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया कि उस्मानपुर से सूचना मिली की पंचायती के दौरान उस्मानपुर सरपंच ने थप्पड़ चला दिया जिससे आक्रोशित व्यक्ति ने सरपंच पर छोड़ा से प्रहार कर दिया सरपंच को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. खरीक पीएचसी से घायल सरपंच को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. सरपंच का फर्द बयान दर्ज होने के बाद कार्यवाही की जाएगी. पुलिस सरपंच पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
नवगछिया:पति की लंबी आयु के लिए करोना काल में वट सावित्री व्रत आज, नवगछिया अनुमंडल सहित पूरे भागलपुर जिले में सुहागिन महिला करेगी पूजा-अर्चना GS NEWS
पति की लंबी आयु के लिए किया जाना वाला वट सावित्री व्रत आज 22 मई शुक्रवार को मनाया जाएगा जेठ मास की अमावस्या के दिन मनाने मनाए जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिर में पूजा-अर्चना करती है और वटवृक्ष में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करेंगी ।
इस बार यह व्रत कोरोना महामारी के बीच लॉक डाउन में किया जा रहा है लोक डाउन में होने वाली इस पूजा को लेकर व्रतियों में काफी संशय भी है । लोक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस व्रत को पूरा किया जाएगा
नवगछिया में 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 854 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS
नवगछिया स्टेशन पर आई चार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को कुल 854 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचें. नवगछिया स्टेशन पर सुबह 6:50 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन 04438 स्टेशन पर पहची. उक्त ट्रेन से कुल 198 प्रवासी मजदूर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 03002 तीन बजे।स्टेशन पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 421 प्रवासी उतरे. तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05144 सुबह दस बजे स्टेशन पहुचीं. उक्त ट्रेन से कुल 149 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. 10: 50 बजे 09397 श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर पहुची. उक्त ट्रेन से कुल 86 प्रवासी उतरे. नवगछिया स्टेशन पर उतरे सभी प्रवासी को अनुमंडल प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा कतारबद्ध किया गया. ट्रेन के आगमन को लेकर नवगछिया स्टेशन पर स्वास्थ्य टीम के बने काउंटर पर श्रमिकों की इंट्री के बाद उनकी स्क्रिनिंग की गई.
स्क्रिनिंग के बाद मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रवासियों को बस के माध्यम से उनके गंतव्य जिले के कोरनर्टाइन सेंटर भेजा गया. ट्रेन से आए सभी प्रवासी भगालपुर, बांका, कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा एवं खगड़िया जिले के थे.
नवगछिया:वट सावित्री पर जीएस बेस्ट फोटो कंपटीशन आज सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक भेजकर फोटो पाएंगे एक आकर्षक उपहार GS NEWS
वट सावित्री के अवसर पर पाठिकाओं के लिए जी एस न्यूज़ लाया है बेस्ट फोटो कंपटीशन
जी हां वट सावित्री पूजा के अवसर पर फ़ोटो सेल्फी भेज कर आकर्षक उपहार प्राप्त कर सकते हैं बताते चलें कि प्रतियोगिता निशुल्क होगा और बिना किसी चार्ज के सिर्फ जीएस न्यूज़ की पाठिकाओं के लिए होगा इसके लिए अपना दो फोटो या सेल्फी जो अपने परिवार के साथ हो नाम पते के साथ हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेज कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकती हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 97 098 94194
बिहार :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया निर्देश, प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए जल्द करें कार्रवाई GS NEWS
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की।इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को कई निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन के लिए गठित स्पेशल टास्क फोर्स को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बनाया गया राज्यस्तरीय टास्क फोर्स अविलम्ब कार्य शुरू करे। टास्क फोर्स वर्तमान नीतियों में यदि कोई संशोधन आवश्यक समझे तो इसके लिये शॉर्ट टर्म पॉलिसी/मिड टर्म पॉलिसी के संबंध में सुझाव दें। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स प्रवासी मजदूरों के लिये श्रम नीति तैयार करने के संबंध में शीघ्र सुझाव दे। उन्होंने कहा कि नई इकाईयों की स्थापना हेतु क्या इनसेंटिव दिये जा सकते हैं, इसके बारे में टास्क फोर्स प्रवासी मजदूरों से फीडबैक प्राप्त करे और उसके आधार पर समुचित सुझाव दे। उन्होंने कहा कि कार्यरत इकाईयों में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके, इस संबंध में भी टास्क फोर्स शीघ्र सुझाव दे।
सीएम ने निर्देश दिया कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर ही सभी प्रवासी मजदूरों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग करायी जाय ताकि कोरोना से संबंधित कोई लक्षण हो तो तुरंत उसकी पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिये उपयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय, इससे सभी की सुरक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग की यह प्रक्रिया लगातार जारी रखी जाय। एक अंतराल के बाद पुनः स्क्रीनिंग करायी जाय और इसका फॉलोअप भी किया जाय ताकि कोई प्रवासी मजदूर स्क्रीनिंग से न छूटे और संक्रमण की ससमय पहचान कर कोरोना चेन को तोड़ा जा सके।
नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की जांच एवं बचाव से संबंधित जो भी उपकरण प्राप्त हुये हैं या शीघ्र प्राप्त होने वाले हैं, उन्हें फंक्शनल करने हेतु तुरंत कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि प्राप्त नये उपकरणों के माध्यम से टेस्टिंग में और तेजी लायी जाय। सभी जिलों एवं चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्टिंग तेजी से शुरू की जाय। इसके लिये प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग हरसंभव स्रोत से वेंटिलेटर, टेस्टिंग किट, पी0पी0ई0 किट, दवाओं एवं जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि आवश्यकतानुसार समुचित उपयोग हो सके, इसके लिये राशि की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। कोविड-19 संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रोटोकॉल तैयार रखा जाय ताकि आवश्यकतानुसार इसे तुरंत कार्यान्वित किया जा सके। उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा, लोग धैर्य बनाये रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमलोग सभी के हित में सोचते हैं। सरकार द्वारा लोगों की हरसंभव मदद की जा रही है। लोगों के सहयोग से ही हम सब इस महामारी से निपटने में सफल होंगे।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
पति की लंबी आयु के लिए कोरोना काल में कैसे करें वट सावित्री व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि GS NEWS
वट सावित्री व्रत के लिए अमावस्या तिथि की शुरुआत: 21 मई को रात 9.35 बजे और अमावस्या तिथि की समाप्ति: 22 मई की रात 11.08 बजे तक रहेगी. इसके अनुसार कोई भी व्रती 22 मई को दिनभर में किसी भी समय इसका पूजन कर सकती हैं.
पति कि लम्बी आयु के लिये किया जाने वाला वट सावित्री व्रत इस बार 22 मई यानी शुक्रवार को है ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन कि जाने जाने वाले इस व्रत के दिन महिलाएं मंदिरों में पूजा करती हैं और वट वृक्ष में कच्चा सूत बांधकर अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करती हैं. इस बार ये व्रत कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन में किया जा रहा है. कोरोना काल में होने वाली इस पूजा-व्रत को लेकर व्रतियों में कुछ संशय भी है. संशय लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस व्रत को कैसे पूरा करें. दरअसल इसमें वट वृक्ष के पास जाना अनिवार्य होता है और वहां काफी भीड़ हो जाया करती है.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
For Advertisement on GS NEWS :
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)