कुल पाठक

रविवार, 24 मई 2020

नवगछिया में 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे 1031 प्रवासी GS NEWS

 नवगछिया स्टेशन पर रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से विभिन्न जिलों के कुल 1031 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी प्रवासियों का नवगछिया स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के द्वारा बस मुहैया कराकर अपने-अपने जिले में भेजा गया. सुबह 7:20 बजे पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन नवगछिया स्टेशन पहुंची उक्त ट्रेन से कुल 156 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 98, बांका जिले के 45, मधेपुरा जिले के सात, मुंगेर जिले के पांच एवं गोड्डा जिले के 1 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर उतरे. दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन 8:30 बजे नवगछिया स्टेशन पर पहुंची. उक्त ट्रेन से कुल 396 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. ट्रेन से भागलपुर जिले के 321, बांका जिले के 46, गोड्डा जिले के 18, साहिबगंज जिले के दो, मधेपुरा जिले के दो, मुंगेर जिले के एक, कटिहार जिले के एक प्रवासि स्टेशन पर उतरे, तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 183 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले के 32, बांका जिले के 20, मधेपुरा जिले के 120, पूर्णिया के 10 एवं सहरसा के एक प्रवासी स्टेशन पर उतरे. चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 57 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिला के 46, बांका जिले के चार, पूर्णिया के तीन, मुंगेर के एक, मधेपुरा के तीन प्रवासी स्टेशन पर उतरे. पांचवीं श्रमिक स्पेशल से कुल 8 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर के पांच एवं साहिबगंज से 3 प्रवासी शामिल थे. छठे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 231 प्रवासी स्टेशन पर उतरे. जिसमें भागलपुर जिले का 122 बांका जिले के 37 गोड्डा जिले के 22, मधेपुरा के 11, पूर्णिया के 15, कटिहार के दो , मुंगेर के 15, जमुई के दो प्रवासी उतरे थे.

नवगछिया के पुनामा कोसी धार में डूबने से बच्ची की मौत GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के पुनामा कोसी नदी के धार में स्नान के दौरान पैर फिसल जाने से डूबने के कारण थाना क्षेत्र के उजनी वार्ड सात निवासी मो कुद्दुस की 13 वर्षीय पुत्री संगम खातून की मौत हो गई है. घटना सुबह दस बजे के आसपास की है जब संगम अपनी मां रेहमूना खातून के साथ नदी के उस पार कोरचक्का बहियार से बकरी का चारा लेकर लौट रही थी. नाव से उन्होंने नदी पार किया. नदी पार करने के बाद वह नदी में स्नान करने लगी. इसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गई. इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा उसके शव की खोज की जाने लगी लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद स्थानीय लोगों ने नवगछिया पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलने पर सीओ एवं नवगछिया पुलिस पहुंची. जिसके बाद गोताखोर के द्वारा शव की तलाश किया जाने लगा. दोपहर बाद बच्ची का शव गोताखोर की मदद से बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया. बच्ची की मौत से परिजन सदमे में है. मुहल्ले में शोक का माहौल है.

नवगछिया:ढोलबज्जा में स्वस्थ रहने के लिए आज से शुरू होगा योग GS NEWS

 ढोलबज्जा : लॉक डाउन के बाद ढोलबज्जा के विनीत आनंद लगातार समाजसेवा से जुड़े हुए हैं. शुरू से हीं विनीत पंचायत के विभिन्न गांव मुहल्ले में मास्क, साबुन व सैनिटाइजर बांट उसका छिड़काव  करवाया तो वहीं जरूरतमंद को राहत सामग्री भी दिए. कोरोना वायरस को लेकर पंचायत के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए समाजसेवी विनीत आनंद के द्वारा सोमवार की अहले सुबह 04:30 बजे से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा के परिसर में योग भी शुरू करवाया जा रहा है.,

नवगछिया में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू GS NEWS



नवगछिया में  राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया इकाई की बैठक रविवार को राजद कार्यालय में गोपालपुर विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने करते हुए बताया कि बूथ कमेटी का गठन एवं बूथ प्रभारी का मनोनयन जल्द से जल्द किया जाना है। जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल एवं युवा नेता शैलेश यादव ने कहा कि राजद समर्थकों को ऑनलाइन के माध्यम से नए सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाए। आपदा के जिला अध्यक्ष अशोक यादव एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह कोषाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति परिस्थिति का सभी सदस्यों को पता लगाकर देखरेख भी करना है। वहीं जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि कोराना वायरस से उत्पन्न स्थिति एवं प्रवासी मजदूरों को अपने घर वापसी के बाद उनकी मदद के लिए राजद समर्थकों को आगे आना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रदेश महासचिव प्रतिमा सिन्हा, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, अशोक यादव, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, धर्मेंद्र यादव, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, लक्ष्मी कुमारी, रामविलास सिंह, अधिवक्ता हिमांशु यादव, हिमांशु शेखर झा, मुन्ना, मुकेश, बृजेश, लड्डू दास, पंकज दास, गौरी शंकर यादव उपस्थित हुए। वहीं प्रमुख सदस्यों को भागलपुर कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

बिहार में फिर मिले 34 कोरोना मरीज,आंकड़ा पहुंचा 2511 GS NEWS

बिहार में कोरोना का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 34 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2511 हो गई है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 34 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2511 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक शेखपुरा से 3, समस्तीपुर से 4, जमुई से एक, लखीसराय से एक, पूर्णिया से 7, बांका से 11, भागलपुर से 4 और कटिहार से 3 नए मामले सामने आये हैं.

बिहार में कोरोना से 13 मौत, कुल संक्रमित आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS

बिहार में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर
बिहार में कोरोना से 13वीं मौत हो चुकी है। सीवान के रामप्रवेश पंडित 22 मई को पटना के एनएमसीएच में भर्ती हुए थे, जो फेफड़ा, किडनी और डायबिटीज की भी बीमारी से पीड़ित थे। रविवार को उनकी मौत हो गई। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा ने मरीज की मौत की पुष्टि की है। 
इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
बिहार में रविवार को 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राज्य पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले अपडेट के अनुसार रोहतास में 11, कैमूर में 3, अरवल,जहानाबाद, नवादा में एक-एक, औरंगाबाद, नालन्दा, भागलपुर, खगड़िया, बाँका में 2-2, गोपालगंज व मधुबनी में 3-3, कटिहार में 35, बेगूसराय में 9 और मुंगेर में 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई।
653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है।

बिहार :- 5 हजार कोरोना की जांच रोजाना करने की तैयारी में, CM नितीश कुमार GS NEWS

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की पहचान को लेकर स्वस्थ्य विभाग के द्वारा जांच की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। अगले एक सप्ताह में प्रतिदिन पांच हजार सैम्पल की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार में प्रवासियों के आगमन के बाद उनकी सेहत की जांच को लेकर स्वस्थ्य संसाधनों में लगातार वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 7 पुराने और 13 नए जिलों में जांच की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही नए जांच केंद्रों की स्थापना और पुराने जांच केंद्रों की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 30 मई तक पांच हजार सैम्पल की जांच प्रतिदिन की जाने लगेगी। 
बिहार में अभी तीन हजार सैम्पल की जांच प्रतिदिन की जा रही है। राज्य के 7 प्रमुख  अस्पताल सहित आरएमआरआई, पटना में एक हजार प्रतिदिन सैम्पलों की जांच की जा रही थी। वहीं, 15 ट्रू नेट मशीनों को 13 जिलों में स्थापित किये जाने के बाद जांच की क्षमता बढ़कर तीन हजार हो गयी है। अभी इसके बावजूद करीब तीन हजार सैम्पल जांच की प्रक्रिया में रुके रहते हैं। लंबित जांच की प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए आरएमआरआई में तीन शिफ्ट में कोरोना की जांच की जा रही है। वहीं , आईजीआइएमएस में 8 नई जांच मशीन लगाने की दिशा में भी पहल की गई है। इससे जांच की क्षमता में काफी बढ़ोतरी होगी। 
सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा होगी
स्वस्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के सभी जिलों में कोरोना जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सभी जिला अस्पतालों में आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है। ट्रू नेट मशीन के अतिरिक्त अन्य जांच के उपकरणों का उपयोग इन अस्पतालों में किया जाएगा।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

शनिवार, 23 मई 2020

बिहार में फिर मिले 83 नए कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2477 GS NEWS



बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा  राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 83 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार को मरीजों का आंकड़ा दिया गया है उसमें रोहतास के 11, कैमूर में 3, बेगूसराय में 9, जहानाबाद में 1, अरवल 1, नवादा 1 औरंगाबाद में 2, नालंदा में 2, बांका में 2, खगरिया में 2, भागलपुर में 2, गोपालगंज में 3, मधुबनी में 3, कटिहार में 35, मुंगेर में 6 मरीज मिले हैं.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

104 ट्रेनों से 1.70 लाख लोग आज आएंगे बिहार, जानें किस राज्य से आ रही हैं कितनी ट्रेनें GS NEWS



दूसरे राज्यों से एक लाख 70 हजार लोग रविवार को 104 ट्रेनों से बिहार आएंगे। वहीं शनिवार को 115 ट्रेनों से एक लाख 88 हजार लोग आए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी। 
रविवार को आने वाली विशेष ट्रेनों में सबसे अधिक 24 ट्रेनें गुजरात और 18 महाराष्ट्र से आएंगी। गुजरात से 39 हजार 600 और महाराष्ट्र से 29 हजार 700 लोग आएंगे। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश से सात, दिल्ली और पंजाब से पांच-पांच, हरियाणा और राजस्थान से चार-चार, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ से तीन-तीन, दो तमिलनाडु, एक-एक ट्रेन केरल और नागालैंड से आएंगी। 

बिहार में  तेजी से मिल रहे नए कोरोना मरीज 

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना के 21 जिलों में 179 मरीज शनिवार को मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2345 हो गयी। वहीं, बिहार में सारण निवासी 48 साल के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गयी। मौत के बाद हुए कोरोना जांच में मृतक पॉजिटिव पाया गया। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गयी। पीएमसीएच प्रशासन ने मौत की पुष्टि की।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले जिलावार अपडेट के अनुसार राज्य में 97 और दूसरे अपडेट के अनुसार 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही एक दिन पूर्व के 2166 और 179 पॉजिटिव मरीज को जोड़कर कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2345 हो गयी।  विभाग के अनुसार  वैशाली में 23, सुपौल में 15, सीवान में 3, पटना में 10, जमुई,  नालन्दा , बक्सर व भागलपुर में एक-एक, औरंगाबाद-लखीसराय में 2-2, बेगूसराय में 5, नवादा में 3, मधुबनी में 18, खगड़िया में 12, कटिहार में 13, गया में 2, दरभंगा में 9, मधेपुरा में 19, रोहतास में 31, अरवल में 2, बांका में 6 मामले सामने आए। 
653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 653 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि राज्य में 1680 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राज्य में अब तक 61 हजार 220 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना जांच को लेकर सैम्पल एकत्र किए जा रहे हैं - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया के ख़रीक में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन GS NEWS


नवगछिया - खरीक के कृष्णा नगर विश्वपुरिया गांव में जीविका द्वारा संचालित मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन खरीक भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ई चंदन यादव ने किया. जानकारी दी गयी कि इस केंद्र पर सस्ते और प्रभावी मास्क बना कर लागत मूल्य पर लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा.

नारायणपुर में प्रवासी मजदूर को छात्र राजद भोजन के साथ साथ बांट रहे मास्क GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के एन एच 31 बिजली सबग्रीड के पास प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव के नेतृत्व में छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह के द्वारा प्रवासी मजदुर को लगातार भोजन दिया जा रहा है साथ ही शनिवार से एन एच 31 पर रिक्शा, साईकिल व सैकड़ों मील पैदल चल कर लौट रहे श्रमवीरों को मॉस्क भी दिया जा रहा है.ग्रामीण क्षेत्र में भी मास्क वितरण कर रहे छात्र राजद द्वारा बेवजह घर से न निकलें घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टैंस का पालन करें बताया जा रहा है. मौके पर  मुकेश सिंह सिंटू कुमार, सोनू कुमार, सुमन कुमार,कमल यादव,सिद्धू, प्रशांत सहित अन्य छात्र राजद के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं.

नारायणपुर:नेपाल में लॉक डाउन में फंसे हैं नारायणपुर के 20 मजदूर GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक नारायणपुर गॉव एवं खरिक के बगरी गॉव से नवंम्बर माह में मजदुरी के लिए सहरसा के ठिकेदार के साथ नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर नगर में नगरपालिका वार्ड संख्या चार के नौरंग चौक के पास लॉकडाउन में फंसे हुए हैं.लगातार लॉकडाउन रहने काम बंद होने के कारण भुखमरी उत्पन्न हो गई है.लिंक के माध्यम से प्रवासी मजदुर लगातार प्रयास कर रहे हैं नेपाल सरकार द्वारा उन्हें जाने के लिए पास दिया गया है लेकिन बोर्डर पर सरकारी वाहन होने के बाद ही उसे जाने देने की बात कही जा रही है.प्रवासी मजदुर ने दुरभाष पर बताया कि हमलोग नाला खुदाई के साथ साथ नाला निर्माण का काम कर रहे थे जो कि तीन माह से बंद है घर जाने के लिए मुखिया सहित अन्य कई पदाधिकारी को भी दुरभाष से मिन्नतें कर रहे है किसी तरह हमलोगों को घर पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया जाए अन्यथा हमलोग भुखे मर जायेंगे.नेपाल में रह रहे प्रवासी मजदुर गौरव रविदास,अजय कुमार,रंजीत दास,आदर्श कुमार, मिथून दास,बिन्देश्वरी दास,अंकेश यादव,गीता देवी, सीता कुमारी,केशव कुमार, सौरव कुमार,शक्ति कुमार,पवन रविदास, बाबुलाल दास,सोनु कुमार, गौतम कुमार, अमर कुमार, सलोनी कुमारी सहित लगभग 20 महिला एवं पुरूष मजदुर भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के खरीक एवं नारायणपुर प्रखंड से हैं जो कि घर जाने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ पदाधिकारी से फरियाद कर रहे हैं.

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में शिक्षकों का बनेगा पहचान पत्र GS NEWS


रंगरा - प्रखंड रंगरा चौक के 275 नियमित एवं नियोजित शिक्षकों का पहचान पत्र निर्धारित प्रारूप में जल्द ही बनेगा. प्रखंड रंगरा चौक के वरीय साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान शिक्षकों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही थी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान कार्यालय कर्मी को कार्यालय के विभिन्न कार्यों के लिए निकलने पर अपना परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया गया था जबकि प्रखंड रंगरा चौक सहित जिले के करीब 8000 शिक्षकों को औपचारिक रूप से अभी तक विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका था. शिक्षकों की कठिनाई को देखते हुए शिक्षा विभाग भागलपुर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लॉक डाउन के दौरान ही मुकेश मंडल ने वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई कि सभी शिक्षकों/कर्मियों एवं पदाधिकारियों का एक सुंदर एवं आकर्षक पहचान पत्र होना चाहिए जो कि उनके नियंत्री पदाधिकारी निर्गत करेंगे. मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर श्री सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया है. नियमित शिक्षकों का पहचान पत्र उनके स्तर से एवं नियोजित शिक्षकों का संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पहचान पत्र निर्गत किए जा सकेंगे. श्री मंडल ने बताया शिक्षकों की लंबे अरसे से यह मांग थी. इससे आपदा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के समय जब आम लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी होती है ऐसे में यह कर्मी परिचय पत्र दिखाकर कार्य कर सकेंगे. श्री मंडल ने बताया एक आकर्षक टिकाऊ पहचान पत्र बनाने वाले एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है जल्द ही इस संबंध में प्रखंड द्वारा सूचना निर्गत की जाएगी.