कुल पाठक

सोमवार, 25 मई 2020

नवगछिया स्टेशन रोड के तीन दुकान में हुई चोरी GS NEWS


नवगछिया : रविवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा नवगछिया शहर के स्टेशन रोड स्थित दो किराना एवं एक आलू प्याज के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि की तीनो दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा की गई चोरी में दुकान का समान व कुछ खुदरा नगदी की चोरी की गई है. नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ उन्हें कोसी दुकानदार के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है. इधर चोरी की घटना को लेकर नवगछिया स्टेशन के दुकानदारों में भय का माहौल है. दुकानदारों का कहना है कि आए दिन स्टेशन में चोरी की घटना हो रही है. दुकानदारो ने रोड में दो दिन पूर्व भी चोरो द्वारा एक दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी की घटना में नियंत्रण हो इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन से पहल करने की मांग की है.

11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया पहुंचे 2225 प्रवासी GS NEWS

नवगछिया  स्टेशन पर पहुचीं सभी 11 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 2225 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुंचे. जहां सभी प्रवासियों का नवगछिया स्टेशन पर प्रतिनियुक्त किए गए स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग किया गया. स्क्रीनिंग के बाद सभी प्रवासियों को परिवहन विभाग के द्वारा बस मुहैया कराकर अपने-अपने जिले में भेजा गया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर, बांका, मधेपुरा, मुंगेर, गोड्डा, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया जिले के नवगछिया स्टेशन पर उतरे.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नवगछिया में मनाया गया ईद लोगों ने अपने-अपने घरों में ही अता की नमाज GS NEWS

नवगछिया में शांति और भाई चारे का पर्व ईद शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में मनाया गया. नवगछिया में विभिन्न जगहों पर लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अता किया. मुमताज मुहल्ला में लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबादी समारोह पूर्वक सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दिया है. मौके पर जफर अंसारी ने कहा कि आपसी मिल्लत, भाई चारे और अल्लाह के इबादत का यह त्योहार हर एक नेक बंदे के लिये जन्नत से कम नहीं है. जफर ने कहा कि आज के दिन अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों की बारिश करते हैं. समारोह में जफर अंसारी, सादिक रॉक, तनवीर अंसारी, समद अंसारी, शौकत अंसारी आदि मौजूद थे.

बिहार में फिर मिले 43 कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 2686 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 43 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2686 हो गई है.

बिहार में 43 नए मरीजों की पुष्टि
पटना से 8, नालंदा से मिला 1 मरीज, सीवान से 2, सुपौल से मिले 3 मरीज, मधुबनी से 7, सहरसा से मिले 10 मरीज, भागलपुर से 3, अरवल से मिले 3 मरीज, भोजपुर से भी 6 मरीजों की पुष्टि



बिहार बोर्ड ने जारी की आधिकारिक सूचना, कल जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट GS NEWS

बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा देने वाले साढ़े पंद्रह लाख छात्र-छात्राओं के इंतजार की घड़िया कल खत्म हो जायेंगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने औपचारिक तौर पर कह दिया है कि कल दिन के साढ़े 12 बजे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड ने आज के लिए तैयारी कर रखी थी लेकिन ईद के कारण आज रिजल्ट घोषित नहीं किया गया.  दरअसल पहले आ रही खबरों के मुताबिक आज यानि  25 मई को रिजल्ट घोषित करने की बात कही जा रही थी. लेकिन आज परिणाम नही आया.  ऐसे में एक बार फिर से बच्चों का इंतजार बढ़ गया है पर उन्हें सिर्फ एक दिन इंतजार करना होगा.  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि कल यानि 26 मई को दोपहर 12:30 बजे मैट्रिक के परीक्षाफल की घोषणा की जायेगी. शिक्षा विभाग के मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा मैट्रिक परीक्षाफल को जारी करेंगे। 
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले 22 मई  को ही मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन अंतिम समय में परिणाम घोषित नहीं किया गया. बिहार बोर्ड ने कहा कि वो मैट्रिक परीक्षाफल में किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहने देना चाहता. लिहाजा हरेक बिंदु पर फिर से छानबीन की जा ही है. बिहार बोर्ड ने 4-5 का समय लगने की बात कही थी. इसी के बाद से इस बात के कयास लगाने शुरू हो गए थे कि सोमवार को परीक्षा परिणाम आएगा. लेकिन सोमवार को ईद की पड़ गई.  पहले से ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि ईद रविवार को हो सकती है. लिहाजा सोमवार को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. लेकिन ईद सोमवार को मनाई जा रही है तो आज रिजल्ट घोषित करने का कोई सवाल ही नहीं बचा. वैसे भी ईद की छुट्टी के कारण बिहार बोर्ड समेत सारे सरकारी दफ्तर  बंद है.
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस साल कुल 15,29,393 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी. कल जारी होने वाले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर देख पायेंगे.

बिहार में फिर मिले 69 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2643 GS NEWS


कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 69 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2643 हो गई है. 

9 कटिहार, 3 खगड़िया, 9 बेगूसराय, 2 औरंगाबाद
1 लखीसराय, 1 समस्तीपुर, 1 शेखपुरा, 3 मधुबनी
3 गोपालगंज, 2 सारण, 1 भोजपुर, 2 मुंगेर, 1 रोहतास
13 दरभंगा, 6 अररिया, 1 मधेपुरा, 11 सहरसा के मरीज मिले

रविवार, 24 मई 2020

नवगछिया:- अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हो रहा नियमित ऑनलाइन शिक्षण, ऑन लाइन कक्षाओं की गुणवत्ता को लेकर किये गए कई प्रयोग हो रही है शतप्रतिशत उपस्थिति GS NEWS




नवगछिया - कोरोना काल में राज भवन, टीएमबीयू एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के मंदरौनी गांव स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 15 अप्रैल से ऑन लाइन शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है. महाविद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास नियमित क्लास से भी ज्यादा प्रभावशाली और गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिये महाविद्यालय में पिछले दिनों कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं. छात्र छत्राओं को वीडियो कंटेंट आसानी और सहजता से उपलब्ध हो और शिक्षकों के उनका सीधा संपर्क स्थापित हो इसके लिये जूम एप्प, व्हाट्सएप, फेसबुक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री रंजन ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में नियमित क्लास से ज्यादा उपस्थिति हो रही है जो आश्चर्य का विषय है. प्रेस नोट में महाविद्यालय की अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय नियमित रूप से खुला है और महाविद्यालय में 33 फीसदी कर्मियों से ही काम लिया जा रहा है. अभी कर्मी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पठन पाठन का कार्य कर रहे हैं. श्री मति नीलम देवी ने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए वे लोग सामाजिक दायित्वों को भी निभा रहे हैं. पिछले दिनों महाविद्यालय द्वारा 18000 लोगों के बीच राशन, मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया था.

आज भी छात्रों को बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट का रहेगा इंतजार GS NEWS

आज भी बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। पिछले सप्ताह शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने पूरी संभावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बताया गया कि अगले चार-पांच दिनों में कभी भी समय दसवीं के परिणाम आ सकते हैं। संभवत: बोर्ड ने अब तक पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया, वेरिफिकेशन और रिजल्ट अपलोडिंग से जुड़े कार्य पूरे कर लिए होंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा आज दोपहर या उसके बाद कभी भी की जा सकती है। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुईं थी।
रिजल्ट में हुई देरी
24 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड को योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा। 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया। 6 मई तक मूल्यांकन का 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका था।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in या www.biharboard.ac.in पर जारी किया जाएगा, जिसे स्टूडेंट ऑनलाइन देख सकते हैं. खबर के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर के बाद कभी भी नतिजों का ऐलान किया जा सकता 

- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

लॉकडाउन में दिल्ली से पहली फ्लाइट पहुंची पटना , यात्रियों के चेहरे खिल उठे GS NEWS




लॉकडाउन के बीच दिल्ली से पटना के लिए उड़ी फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी है। फ्लाइट से पटना पहुंचने वाले यात्रियों के चेहरे खिल उठे । इसके साथ ही आज से फ्लाइट के उड़ानों का सिलसिला शुरु हो गया। दिल्ली से पहले मुंबई से पहली एक फ्लाइट ने पटना में लैंड किया। 
पहली फ्लाइट से पटना पहुंचे यात्रियों की हाथ पर मोहर लगाया गया है। इसके तहत पटना पहुंचे यात्रियों को होम क्वारेंटाइन करना होगा। यात्रियों ने बताया कि पहले से चेक इन करने में ज्यादा वक्त लग रहा है खैर जो भी हो इतने लंबे समय के बाद घर पहुंच कर अब सकून महसूस हो रहा है। लॉकडाउन के बीच पहली उड़ान से सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि सभी यात्रियों को पीपीई किट मुहैया कराया गया था। यात्रियों को रास्ते में खाने को फल दिए गये। सीटिंग अरेंजमेंट के बारे  में उन्होनें बताया कि वो पहले की ही तरह किया गया था।
इससे पहले डीजीसीए ने रविवार को 25 मई से पटना एयरपोर्ट को 17 फ्लाइट का शिड्यूल जारी किया। यह 30 जून तक प्रभावी रहेगा। पर आज पहले दिन 17 की बजाय 11 विमान ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए ऑपरेट करेंगे। जारी शिड्यूल में इंडिगो को 6, गो एयर को 4, स्पाइस को 5, एयर इंडिया व विस्तारा को एक-एक विमान की अनुमति मिली थी।


दिल्ली के लिए जो 6 विमान पहले दिन ऑपरेट करेगी उनमें इंडिगो की 3, स्पाइस की 2 और एक एयर इंडिया की है। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 8 बजे है, जबकि आखिरी फ्लाइट इंडिगो की ही शाम 7.40 बजे है। मुंबई के लिए इंडिगो और स्पाइस की एक-एक फ्लाइट है। मुंबई के लिए पटना से पहली फ्लाइट इंडिगो की सुबह 7.10 बजे जबकि आखिरी स्पाइस की दोपहर 1.10 बजे जाएगी। शिड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट ने मुंबई से सुबह 6.30 बजे लैंड किया।
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

लॉकडाउन के बीच पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान, चार शहरों के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत GS NEWS



लॉक डाउन 4 के बीच आज पटना एयरपोर्ट से पहली उड़ान की शुरुआत हो रही है. 63 दिनों के लंबे इन्तजार के बाद सुबह सवेरे उड़ान भरने वाले सभी यात्री एयरपोर्ट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और अमृतसर के लिए 11 जोड़ी उड़ानें शुरू की गई हैं.
बता दें कि पटना के लिए सबसे पहली फ्लाइट सुबह 7:15 पर मुंबई से आएगी जबकि सुबह 8 बजे पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट जाएगी. यह दोनों उड़ाने इंडिगो एयरलाइंस की हैं. दिल्ली के लिए यात्रा करने वाले पैसेंजर सुबह से ही एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं.

पटना एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए पहुंचे यात्रियों की मेडिकल स्कैनिंग की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी के लोग लगातार यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बोर्ड कराने में लगे हुए हैं.
पटना के डीएम कुमार रवि व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने सोमवार से पटना एयरपोर्ट पर शुरू हो रहे परिचालन व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने विमानों के परिचालन के दौरान एयरपोर्ट परिसर और टर्मिनल एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया. एयरपोर्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने और यात्रियों की सुविधा को लेकर हेल्पडेस्क की व्यवस्था रहेगी. एयरपोर्ट पर कार्यरत पदाधिकारी और सभी कर्मी के साथ ही सभी यात्री मास्क लगा कर रहेंगे. उनके सैनिटाइज को लेकर भी व्यवस्था रहेगी.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

नवगछिया पुलिस जिला में अलग-अलग जगहों पर दो नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म खरीक एवं गोपालपुर की नाबालिक बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म GS NEWS

 नवगछिया के गोपालपुर एवं खरीक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से गूंगी बहरी नाबालिक बच्ची के साथ रिश्ते के चाचा ने मुंह काला कर दिया घटना को लेकर के दोनों ही परिवार की ओर से नवगछिया महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के नजदीक आम के बागान में नाबालिक बच्ची के साथ सिंघिया मकंदपुर निवासी मिथुन कुमार द्वारा दुष्कर्म किया गया. जिसको लेकर के महिला थाना में आवेदन दिया महिला थाना में मामला दर्ज नहीं करने को लेकर के पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव के द्वारा नवगछिया एसपी से लेकर के पुलिस महकमा के उच्च पदाधिकारी से बात कर बच्ची को न्याय दिलाने की बात कही जिस पर महिला थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल मामला दर्ज कर उसे अनुमंडल अस्पताल मेडिकल हेतु भेजा गया. वही दूसरा मामला खरीक थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पर घर में सोई गूंगी बच्ची के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म कर दिया. घटना तीन-चार दिन पुराना होने के कारण मामले को लेकर के महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा मामला दर्ज नहीं कर रही थी. जिसको लेकर के परिजनों ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक से बात कर न्याय का गुहार लगाया. जिसके उपरांत मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराने भागलपुर लेकर के जाने की बात कही. थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि दोनों ही मामला पूराना होने के कारण थोड़ा संवेदनशील हो जाता है. लेकिन मामला दर्ज कर मेडिकल जांच कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है वही गोसाई गांव पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने बताया कि जिस तरह से महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा पीड़ित परिजनों के साथ व्यवहार किया गया अगर हम लोग उच्च पदाधिकारी से गुहार नहीं लगाते तो बच्ची के साथ न्याय नहीं होता उच्च पदाधिकारी के निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया है.

नवगछिया के गोपालपुर में एक सप्ताह में गोसाई गांव पंचायत में दो नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश, बोले मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव GS NEWS

नवगछिया के गोपालपुर  थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव पंचायत में एक सप्ताह के अन्दर दो नाबालिक बच्चियों से बलात्कार की घटना से पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. गोसाईंगाँव पंचायत के मुखिया धनंजय कुमार उर्फ दमदम यादव ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि लगातार दो मासूम बच्चियों के साथ एक सप्ताह के अन्दर बलात्कार की घटना से पंचायतवासियों में काफी आक्रोश है.उन्होंने महिला थाना पर भी पीडिता के साथ अनदेखी करने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि प्राथमिकि दर्ज करवाने हेतु भी वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पास जाना पडता है.उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में मासूमों की इज्जत को तार -तार किया जा रहा है.मुखिया दमदम यादव ने कहा कि जनता को गोलबंद कर पीडितों व शोषितों की लडाई को अंजाम तक पहुँचाया जायेगा.

नारायणपुर में समाजस्तरीय कोरनटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूर को खिला रहे हैं भोजन GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के विभिन्न पंचायत में प्रवासी मजदुर के लिए बनाए गए समाजस्तरीय कोरनटाइंन सेंन्टर पर प्रवासी मजदुरों के बीच मध्य विधालय आशाटोल,मध्य विधालय पुरब बलाहा,उत्तक्रमित उच्च विधालय भवानीपुर, उच्च विधालय रायपुर सहित अन्य गॉव में बने विधालय में मजदूरों के बीच प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव के नेतृत्व में भोजन मुहैया कराया जा रहा है.साथ ही एन एच 31 पर प्रवासी मजदुरों एवं महादलित मुहल्ले में भोजन कराया जा रहा है.मौके पर आप के पप्पु यादव,कौशल किशोर मिश्रा,सरफरोज खान,अखिलेश यादव,भवेश शर्मा, उदय शर्मा, प्रमोद शर्मा सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.