कुल पाठक

शुक्रवार, 29 मई 2020

पिछले 24 घंटे में मिले 149 नये मरीज, राजधानी पटना बना कोरोना हॉटस्पॉट GS NEWS



बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो गया है. बिहार में गुरूवार को 149 नये कोरोना मरीज मिले . इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3185 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले तीन हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.
एक हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार में सियासी घमासान, पुलिस ने तेजस्वी संग आरजेडी नेताओं को गोपालगंज जाने से रोका GS NEWS



पटना : गोपालगंज हत्याकांड को लेकर बिहार में सियासत में आया उफान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गोपालगंज कूच करने के लिए आज पटना से रवाना हो रहे हैं. आवास के गेट से बाहर निकली गाड़ी को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है. तेजस्वी के घर के बाहर पार्टी समर्थकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है और वहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है.
पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि शासन को पूर्व सूचना देकर मैं पीड़ितों से मिलने जा रहा हूँ तो अब मुझे क्यों रोक रहे है? प्रशासन जबरदस्ती भीड़ लगाकर हमारे आवास के सामने सोशल डिस्टन्सिंग की धज्जियां उड़ा रही है. बता दें कि इससे पहले सुबह तेजस्वी ने आवास पर आरजेडी नेताओं की बैठक की , जिसमें पार्टी के कई विधायक शामिल हुए. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों के साथ मामले को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की.


गौरतलब है कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकरबिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसकी जांच CBI के कराने की मांग की थी. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरूवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड की घटना की जांच सीबीआई से कराने के मांग था. इसके पहले तेजस्वी ने कहा था कि, गुरुवार शाम तक हत्याकांड के आरोपित गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अपनी पार्टी के सारे विधायकों के साथ गोपालगंज जाएंगे.
बता दें कि गोपालगंज हत्याकांड जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन बुधवार को कर दी थी. सारण रेंज के डीआइजी को इसकी कमान सौंपी गयी है. पुलिस इस मामले में जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय की संलिप्तता की जांच कर रही है. बुधवार की शाम एडीजी, मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हत्याकांड में स्थानीय विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय की संलिप्तता की जांच चल रही है. इस मामले में उन पर साजिश करने का आरोप लगा है.

गुरुवार, 28 मई 2020

GS NEWS के ख़बर का असर : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नें कहा - शिक्षक घबरायें नहीं , विद्यालय प्रबंधन समिति हैं प्रयासरत, जरूर करेंगें मदद




नवगछिया में लॉक डाउन में लगातार मार्च महीने से बंद पड़े निजी विद्यालयों के विषय को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष विश्वास झा ने कहा कि निजी विद्यालय के शिक्षकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, हम लोग लगातार प्रयासरत हैं. विद्यालय संचालकों के साथ बातचीत जारी है कि किस तरह से इस विश्वव्यापी महामारी के बीच शिक्षकों के कष्टों को दूर किया जाए. शिक्षक विद्यालय के अभिन्न अंग है. बिना शिक्षकों के विद्यालय संचालित नहीं किया जा सकता. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनके द्वारा सरकारी महकमों को यह सुझाव प्रेषित किया जाए कि विद्यालय को ऑड- ईवन सिस्टम या अन्य मापदंड के हिसाब से जल्द से जल्द संचालित कराया जाए ताकि लाखों शिक्षकों के आय और रोजीरोटी का साधन सशक्त हो सके. वहीं उन्होंने इस काल में विद्यालय संचालन की भी समस्या को बताते हुए कहा कि विद्यालय की आमदनी पूरी तरह से ठप है. अभिभावक के द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं कराया जा रहा है. जिससे कि विद्यालय समिति को कोई मदद मिल सके. शिक्षकों के साथ साथ विद्यालय प्रबंधन समिति भी उतना ही मजबूर है कितना कि इस समस्या से आमजन. लेकिन अटूट विश्वास है जल्द ही अच्छी आगाज के साथ पुनः विद्यालय की रौनक बरकरार होगी और सबों का कष्ट दूर होगा.
- - - - - - -- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
For Advertisement on GS NEWS : 
Call on 7004826539
Whatsapp 9709894194

आज मुख्यमंत्री की हाई लेवल मीटिंग, सभी जिलों के DM-SP से भी करेंगे बात GS NEWS

कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार की तरफ से उठाए जा रहे हैं कदमों की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई लेवल मीटिंग में करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रमंडलीय आयुक्तों पुलिस महानिरीक्षकों और जिलों के डीएम-एसपी से बात करने वाले हैं। कोरोना संक्रमण और उससे निपटने के लिए सरकार ने जिन स्तरों पर तैयारी की है उनकी ग्राउंड रियलिटी पर मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री की इस हाई लेवल मीटिंग में मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावे राज्य के अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार आपदा के बीच अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर कई स्तर पर काम करने का निर्देश अधिकारियों को दे रखा है। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि दूसरे राज्यों में फंसे ऐसे बिहारियों को एक-एक हजार की आर्थिक मदद से उन्हें तुरंत भेजी जाएनजो अब तक इससे वंचित रहे हैं। आपको बता दें कि पहले चरण में उन्हें राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक मदद भेजी गई थी उनका बैंक खाता बिहार में था लेकिन अब जिन बिहारियों का बैंक खाता बिहार में नहीं होगा सरकार उन्हें भी आर्थिक मदद देगी। 
आज होने वाली हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के अलावे बिहार में किसानों को दी जाने वाली अनुदान राशि की समीक्षा भी करेंगे। आपको बता दें कि सरकार ने मार्च और अप्रैल में हुई और असमय बारिश के कारण किसानों को जो फसल क्षति हुई उस पर अनुदान देने का फैसला किया था और अब मुख्यमंत्री इस बात की समीक्षा करेंगे कि कितने किसानों को अनुदान की राशि दी जा चुकी है।

जान मारने की नियत से अपराधियों ने युवक को नारायणपुर से किया अगवा खरीक में बरामद GS NEWS


 जान मारने की नीयत से अपराधियों ने नारायणपुर के मोहम्मद मंसूर के पुत्र मोहम्मद सोहेल 18 वर्ष को नारायणपुर से अगवा कर खरीक के कररू में गुरुवार की देर रात जान मारने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. किसी तरह अगवा युवक अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर कलवरी आधार की ओर चला गया. अपराधियों ने पीछा किया इसी तरह युवक जान बचाकर तेलघी गांव की ओर बाहर आया. युवक के चीखने पर गांव के कुछ लोग सामने आए और तेलघी सरपंच के समीप ले गए. सरपंच ने युवक से पूछताछ की किया तो उसने अपना नाम सोहेल बताया. युवक ने सरपंच को बताया कि उसे नारायणपुर बाजार से अपहर्ताओं ने अगवा कर लिया और कररु के समीप अपराधी जान मारने का प्रयास कर रहे थे बड़ी मुश्किल से किसी तरह अपना जान बचाकर  अपहर्ताओं  के चंगुल से भागकर तेलघी गांव की ओर आया. युवक काफी डरा सहमा हुआ है.सरपंच ने मामले की सूचना खरीक थाना को दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

नवगछिया:गोपालपुर में लघु सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने गोपालपुर पोखर के जीणोद्धार का किया निरीक्षण GS NEWS

 गोपालपुर - जल जीवन हरियाली मिशन के तहत लघु जल सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पोखर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कार्यपालक अभियंता द्वारा किया गया.मशीन के द्वारा पोखर की गई खुदाई की मापी करवाई गई.निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हर हाल में 15 जून तक कार्य को पूरा करने का निर्देश विभागीय ठेकेदार व कर्मियों को दिया गया है. जल्द ही वृक्षारोपण करवाया जायेगा.

नवगछिया:गोपालपुर में जल संसाधन विभाग पटना के द्वारा अभियंताओं की टीम ने कटाव निरोधी कार्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु किया कार्य स्थल का निरीक्षण GS NEWS

 गोपालपुर - बाढ व कटाव से बचाव हेतु जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा लगभग चालीस करोड रुपये की लागत से इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा है. पिछले एक दशक से लगाता कटाव होने के कारण गंगा नदी स्पर संख्या पाँच से लेकर सात के डाउन स्ट्रीम तक सुरक्षात्मक बाँध के करीब बह रही है.जिस कारण दर्जनों गाँवों पर गंगा के कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस वर्ष जल संसाधन विभाग द्वारा स्पर संख्या पाँच एन टू से लेकर स्पर संख्या छह तक बल्ला व जिओ बैग का कार्य करवाया गया है. पिछले दिनों अनुवीक्षण दल के अध्यक्ष सेवा निवृत मुख्य अभियंता ई उमाशंकर सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बल्ला -जिओ बैग कार्य को बाढ के दौरान और आगे तक कार्य करवाये जाने की आवश्यकता बताते हुए मुख्यालय को अपना प्रतिवेदन दिया था. इसी कडी में जल संसाधन विभाग पटना से डिजाइन के अधीक्षण अभियंता ई सफदर आलम अपने सहयोगी अभियंता के साथ कार्यस्थल पर पहुँचे और मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे, अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व कार्यपालक अभदियंता ई अनिल कुमार व सैदपुर के ग्रामीण सह अधिवक्ता मुकेश कुमार व सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन कुँवर के साथ गहन विचार विमर्श किया.उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट मुख्यालय में रखी जाएगी. एक -दो में मुख्यालय से निर्देश मिल जायेगा. मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया गंगा नदी में जलस्तर में वृद्धि होने पर पानी का दवाब तटबंध पर कम से कम आये. इस पर चर्चा किया गया. पायलट चैनल सहित अन्य विकल्पों पर बातचीत की गई. फिलहाल प्राक्कलन के अनुसार कार्य करवाया जा रहा है.

नवगछिया में इस्माइलपुर से लेकर जाहन्वी चौक तक तटबंध कार्य पूरा नहीं होने से पुनः बाढ़ का होगा तांडव - मुख्य अभियंता ने किया रिपोर्ट तलब GS NEWS

 गोपालपुर - पिछले तीन सालों से इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक जल संसाधन विभाग द्वारा आधा -अधूरा तटबंध बनाये जाने के कारण पुनः इस वर्ष इस्माइलपुर प्रखंड सहित अनुमंडल मुख्यालय नवगछिया को बाढ की त्रासदी को झेलने के लिये मजबूर होना पडेगा.बताते चलें कि बाढ से बचाव हेतु दस किलोमीटर लंबा निर्माणाधीन तटबंध पिछले तीन वर्षों से पूरा नहीं हो सका है.जिला पार्षद विपिन मंडल द्वारा लगातार तटबंध निर्माण कार्य पूरा कराये जाने को लेकर मुख्य अभियंता से आग्रह किया जाता रहा है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण कार्य नहीं होने के कारण तटबंध निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है.मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे ने बताया कि गाँवों में शिविर लगा कर भूस्वामियों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. जिला पार्षद विपिन मंडल ने बताया कि आने वाले विधान सभा चुनाव से पूर्व पुनः हमलोग चुनाव बहिष्कार व धरना -प्रदर्शन आयोजित कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे.

नवगछिया में 1062 लीटर देशी व विदेशी शराब का हुआ विनष्टीकरण GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के थाना कैंपस में ही गुरुवार को उत्पाद अधिक्षक राज कुमार व नवगछिया अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा के नेतृत्व में देशी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिसमें नवगछिया थाना, रंगरा थाना, बिहपुर झंडापुर थाना, ढोलबज्जा थाना के कई कांडों में पकड़ाया गया शराब का विनष्टीकरण किया गया है. जिसमें विदेशी शराब कुल  519.345 लीटर और देशी शराब 543 लीटर को मट्टी के अंदर गड्ढा खोदकर उसमें आग लगाकर विनष्ट किया गया.

नवगछिया के ख़रीक PHC सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से टला बड़ा हादसा , सड़क हुआ अवरुद्ध GS NEWS

 खरीक बाजार उर्दू चौक से उच्च विद्यालय खरीक  कोरेंटिन सेंटर  कस्तूरबा विद्यालय  मध्य विद्यालय खरीक  होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक से गोटखरीक तक जाने वाली महत्वाकांक्षी सड़क जर्जर और जीर्ण हालत में है. लाखों की लागत से गोटखरीक पंचायत मुखिया की ओर से मिट्टी भराई का काम किया गया लेकिन सड़क चलने लायक नहीं है.जर्जर सड़क निर्वाचित सांसद विधायक और निर्वाचित मुखिया स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त आवागमन बाधित
खरीक पीएचसी जर्जर संपर्क पथ पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से बाल-बाल बचा जिससे बड़ा हादसा टल गया. बीच सड़क ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचना हुआ मुश्किल
सड़क पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक और उच्च विद्यालय खरीक कोरेंटिन सेंटर पहुंचना चिकित्सकों की टीम और पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया है. बीती रात देर रात्रि से आवागमन बाधित है. गिट्टी लदे ट्रक से गिट्टी को निकालकर टेलर पर लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ज्यादा मात्रा में गिट्टी लदे होने के कारण ओवरलोडेड ट्रक को खाली कर सड़क पर से हटाने में काफी परेशानी हो रही है जिससे आप लोग परेशान हैं. सड़क पर पैदल साइकिल और मोटरसाइकिल वाले का भी गुजरना मुश्किल हो गया है. इसके पूर्व भी कई बार खरीक पीएचसी सड़क पर हादसा हो चुका है लेकिन सांसद, विधायक जिला पार्षद और मुखिया को इसकी तनिक भी सुध नहीं है.चुनाव के सभी प्रत्याशियों ने आम लोगों से वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद इस सड़क का पक्की करण जरूर कराएंगे स्थानीय लोगों भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रसाद यादव और उस जगह आसपास के व्यवसाय मोहम्मद मंटू मोहम्मद सत्तार मोहम्मद पप्पू नरेश यादव मोहम्मद छक्कों मोहम्मद रोशन ने बताया कि सड़क पर चुनाव जीतने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं रहा है. इस सड़क से इलाके की लड़कियां स्कूल पढ़ने जाती है. कोरोना संकट के समय इसी रोड में उच्च विद्यालय खरीक कोरेंटिन सेंटर बनाया गया इसी रोड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक है दिन-रात लोगों का अस्पताल आना आना जारी रहता है. प्रसूता महिलाओं को अस्पताल जाना होता है. कई बार हम लोगों ने सांसद विधायक जिला पार्षद मुखिया को ज्ञापन दिया लेकिन आश्वासन और कुछ टेलर  टूटी फूटी  ईट के सिवा कुछ नहीं मिला सड़क की स्थिति नार की बनी हुई है बारिश होने पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है.
क्या कहते हैं मुखिया
गोट खरीक पंचायत के मुखिया रोजी कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि निर्भय शर्मा ने कहा कि पीएचसी सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराई का काम मनरेगा के तहत पूरा कराया. सांसद और विधायक ने सड़क पीसीसी करण करने  का आश्वासन दिया था किन सड़क नहीं बन पाया.सड़क को तत्काल मोरटेबल बनाने के लिए गड्ढे पर ईट डाल देंगे और विधायक से मिलकर सड़क का पक्की करण कराने का प्रयास करवाएंगे.
क्या कहते हैं कार्यक्रम पदाधिकारी
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार सुंदरम ने कहा कि मनरेगा से किया जा रहा अधूरा सड़क निर्माण कार्य का जांच कराया जाएगा. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सड़क बनवाने की दिशा में पहल की जाएगी.

नवगछिया के टिनटंगा करारी में मारपीट के कारण युवक की मौत के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार GS NEWS

 गोपालपुर - थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव के आजाद नगर में जमीन संबंधी विवाद के कारण दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में गंभीर रूप से घायल रूपेश ठाकुर की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मंगलवार की देर रात को हो गई थी. इस मामले के दो नामजद आरोपितों विभाष ठाकुर व निवास ठाकुर को गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने दी.

नवगछिया में बैठक कर आईटी सेल के संयोजकों की घोषणा GS NEWS


नवगछिया - आनंद विवाह भवन नौगछिया में भाजपा जिला आईटी सेल के जिला संयोजक सुबोध कुमार की अध्यक्षता में आईटी सेल की बैठक की गई. नवगछिया जिला अंतर्गत स्थित दोनों विधानसभा आईटी सेल संयोजकों एवं सह संयोजकों की घोषणा की गई. बिहपुर विधानसभा का आईटी सेल संयोजक संजय कुमार को तथा सहसंयोजक कृष्ण कुमार एवं रूपेश झा को बनाया गया है. जबकि गोपालपुर विधानसभा आईटी सेल संयोजक विभाकर झा, सहसंयोजक रवि पोद्दार एवं मितेश रंजन को बनाया गया है.
बैठक में नौगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अर्जुन शर्मा जी, अनिल यादव और सुबोध सिंह कुशवाहा ने आईटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व मार्गदर्शन किया. इस मौके पे जिला प्रवक्ता राजेश मणि, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, रमेश कुमार, सुमित भगत, बिजेंद्र शर्मा सहित आईटी सेल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

नवगछिया:शंभु मिश्र बने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के ने पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की विधिवत घोषणा करते हुए नवगछिया जिला वायु सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी बिहपुर निवासी शम्भु मिश्रा को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ नवगछिया के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है. मालूम हो कि श्री मिश्र वायु सेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं और वे पूर्व में भी इस दायित्व को निभा चुके हैं. इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि अवकाश प्राप्त करने के बाद वे लगातार पार्टी में रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इस मौके पर भाजपा जिलध्यक्ष विनोद मंडल, पूर्व सांसद अनिल यादव, पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र, सुबोध सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री आलोक सिंह, महंत नवलकिशोर दास, गगन चौधरी, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, भोला कुवर, मुकेश राणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए इन्हें बधाई दी. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रवि कुमार साह ने प्रेस को दी.