कुल पाठक

सोमवार, 1 जून 2020

नवगछिया में अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा का आयोजन GS NEWS

नवगछिया के अधिवक्ता भवन में सोमवार को नवगछिया बार एसोसिएशन अधिवक्ता खगड़ा निवासी किशोर मिस्त्री के निधन पर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. शोक सभा के मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव जयनारायण यादव ने दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को अधिवक्ता कल्याण कोष से एक लाख रुपये की राशि दिए जाने की घोषणा की. इस मौके पर नीरज झा, रजनीश कुमार सिंह, कुंदन चौधरी, जयप्रकाश यादव, अरुण कुमार साह सहित अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद थे. मालूम हो कि 30 मई को अधिवक्ता  किशोर मिस्त्री का पटना के हास्पीटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वे अपने पीछे तीन पुत्र एवं पुत्री से भरापूरा परिवार पीछे छोड़ कर गये हैं.

नवगछिया नगर पंचायत में मांगों को लेकर संकेतिक धरने पर बैठे पार्षद , उप मुख्य पार्षद कर रहे थे नेतृत्व GS NEWS

नवगछिया नगर क्षेत्र के नगर उपाध्यक्ष अभिषेक रमण एवं वार्ड पार्षद सह राजद के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव सहित सामाजिक संगठनों की अगुवाई में आठ सूत्रीय मांगों के साथ सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया गया.  जिसमें शहर में साफ सफाई, नाला सफाई, आवास योजना, राशन कार्ड, स्ट्रीट लाइट, कबीर अंत्येष्टि योजना, वार्डों को ब्लीचिंग व सैनिटाइज कराने, सफाई कर्मी के मानदेय का समय पर भुगतान सहित वार्ड 16 के समीप खरनय नदी पास राजू गरोदिया के घर के पीछे कूड़ा डंप को बंद कर, शौचालय चालू कराने की मांगों का प्रतिवेदन नगर कार्यपालक पदाधिकारी को समर्पित किया गया. वहीं वार्ड पार्षद अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव ने कहा कि नगर पंचायत किसी भी मामले में अग्रसर नहीं हो रहा है. यह देख कर बहुत दुख होता है कि यह नगर परिषद किस तरह से बन पाएगा. यहां पर तो असुविधाओं का अंबार लगा पड़ा है. मौके पर उप मुख्य पार्षद अभिषेक रमन, वार्ड पार्षद सह जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार उर्फ प्रमोद यादव, पार्षद माहिल सिंह,  मुकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पुलकित मंडल, मो. अंजार आलम, विनोद सिंह, हिमांशु यादव, मो. जहांगीर खान, गोपाल  कुमार ने सांकेतिक उपवास देकर समस्याओं से निजात दिलाने का मांग किया.

नवगछिया की खरीक में ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार मां और पुत्र गंभीर रूप से घायलमायागंज अस्पताल रेफर GS NEWS

खरीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अम्भो के समीप सुबह करीब 6:00 बजे नवगछिया श्रीपुर से खगड़िया बासा जा रहे पूर्णिया टीकापट्टी निवासी विष्णुदेव सिंह  की पत्नी  हवा देवी 55 वर्ष और उसका पुत्र भोलू कुमार 20 वर्ष मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.स्थानीय लोगों की सूचना पर खरीक पुलिस एसआई श्यामानंद मिश्र घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मां और पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.वहां से बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मां और पुत्र को बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया.मां और पुत्र दोनों टीकापट्टी पूर्णिया से नवगछिया केसरी पुर में एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.आज सुबह मां और पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलने खगड़िया बासा जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अम्भो के समीप अचानक एक कुत्ता सड़क पार करने लगा. उसी को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल और असंतुलित हो जाने से पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से ट्रक ने मोटरसाइकिल समेत मोटरसाइकिल सवार मां और पुत्र को बुरी तरह रौंद दिया.जिससे मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.ट्रक चालक भागने में सफल रहा.पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक अवर निरीक्षक श्यामानंद मिश्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है ट्रक और चालक के विरुद्ध खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नवगछिया में महाराष्ट्र से आए युवक कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 नवगछिया प्रखंड के श्रीपुर अमघट्टा निवासी युवक कोरोना पोजेटिव पाए गए हैं. सोमवार की उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है. कोरोना पोजेटिव पाए गए युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर के हैं. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री रही है. युवक महाराष्ट्र के मुंबई शहर में मजदूरी करता था. युवक 29 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नवगछिया पहुचा था. नवगछिया आने के बाद युवक को बनारसी लाल सर्राफ क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक में कोरोना से संदर्भित लक्षण पाए जाने पर रविवार को युवक का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार की उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है.

नवगछिया:गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी GS NEWS

 गोपालपुर - स्वर्ग से धरती पर पतित पावनी माँ गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा के मौके पर बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने सैदपुर के बुद्धूचक गंगा घाट पर लगाई आस्था की डुबकी.उसके बाद श्रद्धालुओं ने अपने -अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना किया.

नवगछिया:भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का हुआ सम्मान GS NEWS


नवगछिया - भारतीय जनता पार्टी नवगछिया द्वारा बिहपुर के जयरामपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता  आलोक सिंह बंटू एवं मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेश्वर सिंह निषाद का अंग वस्त्र से सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संयोजन पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर भोला कुमर ने किया. सम्मान करने वालों में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास, जिला महामंत्री अरविंद चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी भागलपुर इंदु भूषण झा, कुणाल गुप्ता, कृष्ण कुमार, परमानंद सिंह, जयप्रकाश कुमार ,तेज नारायण सिंह, सन्नी कुमार एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने दिया.

नवगछिया में मारपीट मामले में एक गंभीर रूप से घायल GS NEWS

 नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया में हुए मारपीट में धोबिनिया निवासी  विलास यादव 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायल को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल विलास यादव ने कहा कि वह बरबीघी बासा से अपने घर वापस आ रहा था. इस दौरान रास्ते में छोटे लाल यादव के बासा के आगे गांव के ही राजकिशोर यादव, सुनना यादव, मुन्ना यादव, सुमन यादव ने लोहे के रॉड एवं लाठी-डंडे से मारपीट कर सर फोड़ दिया  घायल के परिजनों  ने बताया कि दस दिन पहले प्रमोद यादव और राजकिशोर यादव के बीच भी मारपीट हुई थी. जिसमें प्रशासन ने दोनों के बीच समझा बुझा कर दोनों को घर भेज दिया था. नवगछिया थाना अध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 443 प्रवासी पहुंचे नवगछिया GS NEWS

नवगछिया स्टेशन पर कुल तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोमवार को कुल 443 प्रवासी नवगछिया स्टेशन पर पहुचे. सभी प्रवासियों को नवगछिया स्टेशन पर तैनात स्वास्थ्य टीम के द्वारा स्क्रिनिंग के बाद बस से विभिन्न जेलों में भेजा गया. नवगछिया स्टेशन पर पहुचे भागलपुर, खगड़िया बांका, गोड्डा, साहेबगंज, दुमका सहित अन्य जिलों के प्रवासियों को बस से अपने अपने गंतव्य भेजा गया.

बिहार में फिर मिले 73 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 3945 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 73 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 3945  हो गई है. 
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आज के दूसरे अपडेट के मुताबिक गोपालगंज से तीन, सीवान से एक, सारण से तीन, पटना के कंकड़बाग समेत दो मामले, पूर्वी चंपारण से छह, जहानाबाद से दो, रोहतास से दो, भागलपुर से एक, मधुबनी से पांच, कटिहार से 10, खगड़िया से 12 और सुपौल से 9 मामले सामने आए हैं.

बिहार सरकार ने दिए 18 निर्देश , सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन जारी GS NEWS

कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो गई है. 1 जून से पूरे देश में स्थितियां सामान्य हो रही हैं. बिहार में भी आज से काफी चहल-पहल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से सरकारी कर्मियों के लिए भी एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. राज्य सरकार ने 18 निर्देश दिए हैं, जिसे कर्मचारियों को ऑफिस में पालन करना है.
अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से विकास आयुक्त, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इन दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई है. सरकारी कार्यालयों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी कर्मियों को इसका पालन करना होगा.



सरकारी कर्मियों के लिए नई गाइडलाइन -

1. सभी कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा 

2. दो कर्मी एक दूसरे के आमने-सामने नहीं बैठेंगे 

3. आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना होगा 

4. खांसते या छींकते समय मुंह को ढकना होगा 

5. फोन, बोर्ड, दरवाजों आदि की नियमित सफाई करनी होगी 

6. दूसरे कर्मियों के सामन का उपयोग करने से बचना होगा 

7. लिफ्ट के बदले यथासंभव सीढ़ी का प्रयोग करें 

8. एक लिफ्ट के अंदर 4 से ज्यादा आदमी नहीं होंगे, दिवार की ओर मुंह करना होगा 

9. लिफ्ट का इंतजार लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए करना होगा 
10. यथासंभव सेंट्रलाइज़्ड AC का प्रयोग फिलहाल नहीं किया जायेगा 
11. ऑफिस में प्रवेश के लिए एक गेट का प्रयोग नहीं करना होगा 

12. कोरोना संक्रमित के टच में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन रखना होगा 

13. लंच के दौरान समूह में भोजन करने से बचना है 

14. लंच के लिए Staggered time रखा जायेगा 

15. जो कर्मी कोरोना का सैंपल दिए रहेंगे, रिपोर्ट आने तक उनको ऑफिस नहीं आना होगा

16. ऑफिस में भीड़ नहीं जुटाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा 
17. सार्वजनिक स्थल पर थूकना मना होगा, पकड़े जाने परदण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी 

18. मीटिंग यथासंभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी

शाह से लेंगे टक्कर, 9 जून को गरीब अधिकार दिवस पर थाली बजवायेंगे तेजस्वी यादव GS NEWS

लालू की गैरमौजूदगी में तेजस्वी बीजेपी को सामने से टक्कर देंगे. भारतीय जनता पार्टी के इस ऐलान के बाद कि 9 जून को अमित शाह डिजिटल रैली के जरिए शंखनाद करने वाले हैं. तेजस्वी उनके साथ मुकाबले के लिए सामने आ खड़े हुए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी 9 जून को गरीब अधिकार दिवस मनाएगी. सुबह 11बजे से बिहार के सभी गरीब हाथ में थाली लेकर बजाएंगे.  आपदा के इस दौर में सरकार के रवैए पर प्रतिकार करेंगे.

तेजस्वी यादव ने साफ कह दिया है कि बीजेपी भले ही डाटा की बात करती हो, लेकिन यहां लोगों के पास खाने को आटा नहीं है. 9 जून को भूखे पेट रहने वाला गरीब अपने हाथ में खाली बर्तन लेकर बजाएगा और सरकार को अपनी आवाज सुनाएगा.

कोरोना संकट में अपनी अपनी करतब दिखाने मैदान में उतर रहें पक्ष - विपक्ष GS NEWS

कोरोना संकट से बिहार के लोगों को उबारने में जुटे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के सीएम नीतीश कुमार सरकार और अपने दल के संगठन दोनों पर ध्यान दे रहे हैं। एक तरफ जहां वे अफसरों के संग दिन-रात इस संकट से लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे हैं, वहीं अपने दल जदयू को भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कसने में लगे हैं। 
ऊपर के सभी स्तरों के प्रमुख नेताओं के संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने के बाद अब बूथ स्तर पर संवाद की तैयारी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपने दल के दूसरे प्रदेशों के अध्यक्षों से भी बीच-बीच में संवाद कर उनके राज्यों में फंसे बिहारवासियों की मदद करने के काम में उन्हें लगाया है। 
गौरतलब है कि यह बिहार विधानसभा के चुनाव का वर्ष है। लॉकडाउन की वजह से संवाद का पूरा स्वरूप बदल गया है। इसे देखते हुए जदयू ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सोशल मीडिया का अधिकाधिक उपयोग आरंभ कर दिया है। पिछले तीन सप्ताह से हर रविवार को जदयू के विभिन्न स्तरों के प्रमुख नेता अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़ रहे हैं। लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं, आपदा की इस स्थिति में लोगों के करीब होने का भरोसा दे रहे हैं तथा सरकार के कामकाज की जानकारी उन तक पहुंचा रहे हैं। 31 मई को भी मंत्री से लेकर जिलाध्यक्ष तक कई नेता लोगों से फेसबुक लाइव के जरिए जुड़े।

रविवार, 31 मई 2020

पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ कुख्यात चंदन साथियों के साथ गिरफ्तार GS NEWS

 नवगछिया से  एक बड़ी खबर आ रही है, जहां रविवार की देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई, जिसमें बिहपुर के कुख्यात चंदन कुंवर को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भागलपुर के नवगछिया क्षेत्र में कारगिल दियारा इलाके में  कुख्यात चंदन के होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दल बल के साथ वहां पहुंच गई. पुलिस को देखते ही चंदन ने पुलिस पर हमला कर दिया. दोनों ओस से फायरिंग शुरू हो गई. इस बीच चंदन वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए चंदन और पुरूषोत्तम को तीन-चार साथियों के साथ पकड़ लिया गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. 

बताया जाता है कि कुख्यात चंदन कुंवर पर इलाके में कई मामले दर्ज हैं. का‍रगिल दियारा में बिहपुर, सोनवर्षा और नाथनगर के जमीनों पर उगे फसलों पर  चंदन अपने गिरोह के अन्‍य साथियों के साथ कब्‍जा कर लेता है. रविवार की रात भी वह इसी इरादे से आया था, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने दल बल के साथ धावा बोल दिया. तभी मुठभेड़ के दौरान कुख्यात चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया.