कुल पाठक

मंगलवार, 2 जून 2020

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन बंद GS NEWS

 गोपालपुर - प्रवासी मजदूरों हेतु प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये पंजीयन केन्द्र व स्क्रीनिंग का कार्य मंगलवार से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है.अब जिला मुख्यालय में ही सभी प्रखंडों के मजदूरों का पंजीयन कर स्क्रीनिंग कर कोरंटीन हेतु भेजा जायेगा. हालाँकि सरकार के इस नये निर्देश के आलोक में गंगा पार नवगछिया अनुमंडल के प्रखंडों में आने वाले प्रवासी मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पडेगा. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी.

नवगछिया में 18 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को 18 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए लिए गए सेंपल में नारायणपुर प्रखंड के छह संदिग्ध एवं नवगछिया प्रखंड के दस, रंगरा के एक एवं गोपालपुर के एक संदिग्ध का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. 

नवगछिया के गोपालपुर में दिल्ली से आए वृद्ध पाए गए कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना पोजेटिव पाया गया. वृद्ध की ट्रेवल हिस्ट्री है. वृद्ध दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. सोमवार को ही वृद्ध दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से नवगछिया पहुचे थे. नवगछिया पहुचने के बाद प्रशासन द्वारा उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में चिकित्सक की टीम के द्वारा जब वृद्ध की स्क्रीनिंग की जा रही थी तो उसे कोरोना संदिग्ध पाते हुए जांच के लिए भागलपुर भेज दिया. भागलपुर मायागंज में सोमवार को उसकी जांच की गई. मंगलवार को वृद्ध की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है.iगोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि वृद्ध सोमवार को ही दिल्ली से आए थे. स्क्रीनिंग के दौरान उसकी स्थिति चिंताजनक पाई गई. उनकी स्थिति को देखते हुए उसे जांच के लिए संध्या चार बजे भागलपुर भेज दिया गया. जहां उसकी जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है.

नवगछिया में विश्व हिंदू परिषद का हुआ अभ्यास वर्ग GS NEWS


नवगछिया : विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के नवगछिया जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत के नेतृत्व में नवगछिया स्टेशन रोड स्थित अपने आवास पर मंगलवार को विश्व हिन्दु परिषद का अभ्यास वर्ग करवाया गया. इसका शुभारंभ अध्यक्ष प्रवीण भगत ने दीप प्रज्वलन कर किया. साथ ही एकात्मता मंत्र,विजय मंत्र, गणेश वन्दना, गुरूवन्दना, संकीर्तन के साथ बौद्धिक कार्यक्रम भी किया गया. संगठन के विस्तारीकरण पर भी चर्चा हुई. इस मौके पर विहिप के अध्यक्ष प्रवीण भगत, महामंत्री गौरव कुमार, जिला पालक पंकज कुमार भारती, बजरंग दल संयोजक प्रह्लाद कुमार, शुभम कुमार, विजय आनंद, मिथुन महुआ मदेशिया, प्रभाष कुमार, आशुतोष कुमार, राजु सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.

नवगछिया में शादी की सालगिरह पर किया गया वृक्षारोपण GS NEWS


नवगछिया - क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा संचालित जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह के मौके पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम के तहत मंगलवार को संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया की शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर नवगछिया रेलवे माल गोदाम के पास वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. संस्था के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह ने  इस अवसर पर इस युगल जोड़ी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक कार्य है. हम लोग किसी भी शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हैं. आज इसी का परिणाम है कि नवगछिया रेलवे स्टेशन के गोलंबर में यह लहराते वृक्ष उन प्रवासी मजदूरों को छांव देने का काम कर रहे हैं. ट्रेन से थके हारे उतरते हैं और यह वृक्ष के आगे आराम कर रहे हैं. इस मौके पर संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा ने सबो का मुंह मीठा कराया और  शुभकामना दी. इस कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा, अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, उपाध्यक्ष राकेश चिरानिया, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम भुड़ोलिया, अरूण मावंडिया भी थे.

भागलपुर में एसडीओ को पुलिस ने किया गिरप्तार GS NEWS

भागलपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड BSNLके SDO को अरेस्ट किया है. गिरफ्त एसडीओ से पुलिस पूछताछ कर रही है.

 भागलपुर जिले के ललमटिया थाना इलाके की है. जहां ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ को अरेस्ट कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बैट्री चोरी कर बेचने के आरोप में बीएसएनएल एसडीओ फोन राकेश कुमार को अरेस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार नाथनगर के टेलीफोन एक्सचेंज से करीब 48 पीस बैटरी जिसका कीमत 6 लाख 80 हजार 534 रुपए कीमत बताई जा रही है.
एसडीओ की गिरफ़्तारी के बाद बताया जा रहा है कि ललमटिया ओपी थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्स्चेंज के वर्तमान  एसडीओ अर्देन्दु कुमार ने 15 मई को थाना में बैट्री गायब का आरोप  लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसको लेकर ललमटिया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कार्रवाई करते हुए भागलपुर के मुख्य कार्यालय से गिरफ्तार किया है.

अमित शाह की वर्चुअल रैली की तारीख बदली, अब 9 की बजाय 7 जून को होगा आयोजन GS NEWS

बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली की तारीख बदल गई है. अमित शाह अब 9 की बजाय 7 जून को वर्चुअल रैली करेंगे. 


भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया था कि अमित शाह 9 जून को पहली रैली को संबोधित करेंगे. वर्चुअल तरीके से होने वाली इस रैली में दक्षिण और उत्तर बिहार के कार्यकर्ताओं को जोड़ना है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने खुद तारीख का ऐलान किया था, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए 9 की बजाय 7 जून को पहली रैली का वक्त तय किया गया है.

चुनाव आयोग ने राज्य के सभी DM-SP से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू GS NEWS

लॉकडाउन से अनलॉक मोड में जाते ही बिहार के अंदर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आज सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है. इसके साथ ही चुनाव की तैयारी शुरू हो गई. चुनाव आयोग ने सभी डीएम और एसपी को यह निर्देश दिया है कि अब चुनावी तैयारी के लिए चरणबद्ध तरीके से कदम आगे बढ़ाएं.


मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अब जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए नया शेड्यूल जारी होगा. आपको बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने है. लेकिन कोरोना वायरस जी के कारण चुनाव को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ अब आयोग भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ गया है.
आयोग का फोकस सबसे पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने पर है. इसमें नए मतदाताओं का नाम जोड़ने साथ ही साथ सुधार करने और जिनका निधन हो गया है उनका नाम विलोपित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और उसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी माना जा रहा है कि डीएम और एसपी के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही साथ अन्य राज्यों से ईवीएम को मंगाए जाने का काम भी शुरू किया जायेगा. अगर सब कुछ सही समय पर होता रहा तो बिहार के अंदर अक्टूबर और नवंबर महीने में चुनाव होंगे.

बिहार में फिर मिले 104 और कोरोना मरीज, राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4049 GS NEWS

बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 104 और कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 4049 हो गई है. बिहार के पटना, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी हो चुकी है.

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 104 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 4049 हो गई है.

बिहार में अब तक 23 की मौत
बिहार में अब तक कुल 1741 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 23 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक खगड़िया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बिहार में पटना, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में अभी भी कुल 2 हजार से ज्यादा केस  एक्टिव हैं.

तेजस्वी यादव :- गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी जदयू विधायक का कॉल डिटेल और व्हाट्सएप मैसेज निकलवाये बिहार सरकार GS NEWS

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की है कि बिहार सरकार जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के तीन महीने का कॉल डिटेल निकाले। साथ ही उनके मोबाइल में व्हाट्सएप मैसेज का विवरण निकाले।
मंगलवार को राजधानी पटना के पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कहीं। तेजस्‍वी ने कहा कि यदि बिहार पुलिस जदयू विधायक पप्पू पांडेय को गिरफ्तार कर लेती है तो कई घटनाओं से पर्दा उठ जाएगा। तेजस्वी ने पूछा कि राज्य सरकार समय बताए कि जदयू विधायक की गिरफ्तारी कब तक होगी और आईजी रैंक का कौन अधिकारी विधायक को बचाने में शुरू से लगा है। 
नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा से भी सवाल किया कि गोपालगंज में उनकी पार्टी के नेता पर भी गोलीबारी हुई। आरोप उसी विधायक पर है जो अब तक सभी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। फिर भाजपा किस मजबूरी में चुप है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा अपनी पार्टी के नेता का न्याय नहीं दिला पा रही है तो आम जनता को क्या न्याय दिलाएगी।

सोमवार, 1 जून 2020

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के करीब, अब तक 23 की हो चुकी है मौत GS NEWS



बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के आंकड़े के करीब आ चुका है. बिहार में सोमवार को 138 और नये पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3945 हो गयी है. 

इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले चार हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1741 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

गरमाने लगी बिहार की सियासत, 9 जून को भाजपा की वर्चुअल रैली, राजद करेगा प्रतिकार GS NEWS

 बिहार बीजेपी द्वारा बिहार में वर्चुअल रैली की घोषणा करते ही सियासत गरम हो गयी है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि 9 जून को भाजपा की प्रस्तावित वर्चुअल रैली का उनकी पार्टी प्रतिकार करेगी. इस दिन पार्टी शोक दिवस मनायेगी. ऐसे समय जब प्रदेश में मजदूर पीड़ित हैं. बेरोजगार हैं. भूखे हैं. इस तरह की रैली शर्मनाक है. इसलिए राजद बेबस मजदूर के सम्मान,गरीबों की भूख मिटाने और उनके अधिकार के समर्थन में लोगों से आग्रह करेगा कि वह अपने -अपने घरों के बाहर थाली,कटोरा और लोटा बजाएं. अगर किसी के घर में यह बर्तन भी नहीं है, तो वह केले का पत्ता दिखाकर मजदूरों का सम्मान और भाजपा की वर्चुअल रैली का विरोध कर सकता है.
तेजस्वी यादव ने यह बातें अपने प्रदेश कार्यालय में औपचारिक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने बताया कि मजदूरों के सम्मान में थाली बजाने का कार्यक्रम सुबह 10 बजे रखा गया है. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की वर्चुअल रैली इस बात का प्रमाण है कि उसे गरीबों की नहीं केवल चुनाव की चिंता है. भाजपा सत्ता की मद में डूबी पार्टी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के इस काल में सबसे दो महत्वपूर्ण विभाग चिकित्सा और श्रम भाजपा के खाते में हैं. इन दोनों ही विभागों की स्थिति दयनीय है. इन विभागों के मंत्री पूरी तरह गैर जवाबदेह हैं.

वर्चुअल रैली असंवेदनशीलता - कांग्रेस
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के छह साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा जश्न मनाने और सोशल मीडिया के माध्यम से रैली आयोजित करने पर कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य प्रेमचंद मिश्रा इसे जनता के प्रति असंवेदनशील बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन भाजपा राजनीति से प्रेरित होकर कर रही है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख और बिहार में अब तक लगभग चार हजार लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 5400 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन की वजह से सड़क और ट्रेन हादसे में 80 श्रमिकों की मौत हुई है. वैसी सूरत में भाजपा द्वारा मोदी सरकार के छह साल पूरे होने पर जश्न मनाने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वर्चुअल रैली करने का फैसला राजनीति से प्रेरित होने का प्रमाण है.
तेजस्वी यादव भाजपा फोबिया से ग्रसित : भाजपा
वहीं भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने अपनी पार्टी की तरफ से 9 जून की प्रस्तावित वर्चुअल रैली का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विरोध करने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी भाजपा फोबिया से ग्रस्त दिखायी देते हैं. ऐसे में वे जल्द ही क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट से कॉउंसेलिंग कराये. तेजस्वी को राजनीति को परिवार और निजी प्राथमिकता के दायरे से बाहर आकर संगठन और विचारधारा के नजरिये से देखना शुरू कर देना चाहिए. तब उनकी यह घबराहट दूर होगी. उनके दिल में भाजपा के नाम से ही दहशत हो गयी है. प्रवक्ता ने कहा कि वर्चुअल रैली का मतलब कोरोना दौर में ‘मॉस ऑनलाइन कंयूनिकेशन और इंटरैक्शन’ है. इस मध्यम से बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री अमित शाह संदेश देंगे. दुखद है कि तेजस्वी जाति-धर्म का कॉकटेल तैयार कर नेता बनना चाहते हैं.

नवगछिया के खरीक में डूबने से बालक की मौत GS NEWS

नवगछिया के खरीक अंचल के अठगामा गंगा नदी धार में सोमवार को मछली मारने गये अठगामा निवासी मोहम्मद शमीम आलम का 12 वर्षीय पुत्र फिरदोस अलम की नदी में डूबने से मौत हो गई. देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश खोजने की कोशिश की गई लेकिन लाश नहीं मिली.खरीक अंचलाधिकारी विनय शंकर पंडा ने बताया कि नदी में बालक की डूबने की सूचना एसडीआरएफ खगड़िया को दी गई है. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम खरीक नहीं पहुंच सकी है. नदी में डूबे बालक की बरामदगी के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है.