कुल पाठक

बुधवार, 3 जून 2020

अगर नहीं सुधरा गोपालगंज तो छोड़ दूंगा नौकरी : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे GS NEWS

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने गोपालगंज मामले पर अपनी सफाई दी है। डीजीपी ने यहां तक कह डाला कि अगर ऐसा ही रहा तो नौकरी छोड़ दूंगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ किया कि मैने आज तक जात-पात के नाम पर किसी भी अपराधी को संरक्षण नहीं दिया। 


डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज सोशल मीडिया पर लाइव हुए और उन्होनें गोपालगंज मामले पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान वे राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाये गये आरोपों से खासे आहत दिखे। उन्होनें कहा कि मैं 35 साल से पुलिस की नौकरी कर रहा हूं। दस जिलों में एसपी और 20 जिलों में बतौर आईजी-डीआईजी काम किया है लेकिन आज तक मुझ जात दल मजहब संप्रदाय के नाम पर कभी भेदभाव करने का आरोप नहीं लगा।

बिहार में फिर मिले 177 नए कोरोना मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुंचा 4273 GS NEWS

बिहार में लगातार बढ़ रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 177  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4273 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 26 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 177  लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 4273 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुधवार को पहली अपडेट के मुताबिक पटना से 2, शिवहर से एक, कैमूर से 5, भागलपुर से 4, समस्तीपुर से 12, सीतामढ़ी से 14, बक्सर से 3, मधेपुरा से 2, मुजफ्फरपुर से 6, सहरसा से 4, बेगूसराय से एक, दरभंगा से 8, अररिया से 4, सारण से 3, खगड़िया से 85, सीवान से 2, नवादा से 4, गोपालगंज से 2, कटिहार से 6, जमुई से एक, शेखपुरा से 3, लखीसराय से 5, पूर्वी चंपारण से 2 और किशनगंज से एक नया मामला सामने आया है.

बिहार में कोरोना से एक और मौत, अब तक 25 ने तोड़ा दम; 4096 हुए मामले GS NEWS



बिहार के जमुई में कोरोना से एक और मौत हो गई है। इसके एक दिन पहले सीतामढ़ी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। राज्‍य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 25 हो चुकी है। इस बीच मिले 151 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4096 हो गई है। हालांकि, इनमें से अब तक 1803 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में राज्य में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 2269 है। इनमें 99.9 फीसद प्रवासी श्रमिक हैं।
एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत

बुधवार को जमुई में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वह पहले से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके साथ राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 25 हो गई है। इसके एक दिन पहले मंगलवार को भी सीतामढ़ी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी।
मंगलवार को मिले 151 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटना के सात मामलों सहित राज्‍य में कुल 151 नए पॉजिटिव मामले मिले। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4096 हो गई है। पटना में मिले सात संक्रमितों में चार बख्तियारपुर के हैं। एक छोटी पहाड़ी से है। जबकि, दो की हिस्ट्री पता की जा रही है। पटना में अब तक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है। मंगलवार को पटना छोड़ राज्‍य के अन्‍य 27 जिलों में कुल 144 संक्रमित मिले।
मंगलवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मामले, एक नजर

- पूर्णिया: 19

- लखीसराय: 19

- अररिया: 12

- सिवान: 11

- भागलपुर: 8

- मधेपुरा: 8

- पटना: 7

- शेखपुरा: 6

- समस्तीपुर: 6

- मधुबनी: 6

- कैमूर: 5

- गया: 5

- पू. चंपारण: 5

- बांका: 5

- किशनगंज: 4

- खगडिय़ा: 3

- बेगूसराय: 3

- वैशाली: 3

- सुपौल: 2

- सारण: 2

- गोपालगंज: 2

- जहानाबाद: 2

- बक्सर: 1

- मुंगेर: 1

- शिवहर: 1

- जमुई: 1

- नालंदा: 1

- सीतामढ़ी: 1

मंगलवार, 2 जून 2020

बिहार में अब इस तारीख़ से क्वारेंटीन सेंटर बंद, डोर टू डोर स्क्रीनिंग रहेगा जारी GS NEWS

बिहार में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोग अब क्वारंटीन सेंटरों में नहीं रखे जाएंगे. सरकार की योजना 15 जून से सभी क्वारंटीन सेंटरों को बंद कर देने की है. इस बीच हालांकि डोर टू डोर स्क्रीनिंग जारी रहेगी और रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैंप कार्यरत रहेंगे.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब आपदा राहत केन्द्रों की संख्या कम हो रही हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. बिहार के विभिन्न शहरों में ठेला वेंडर, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक एवं अन्य जरूरतमंद लोगों के भोजन, आवासन एवं उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए वर्तमान में 53 आपदा राहत केंद्र कार्यरत है, जिससे लगभग 11,789 लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर की संख्या अभी 11,581 है, जिसमें 5 लाख 26 हजार 768 लोग रह रहे हैं. अभी तक ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर में कुल 14 लाख 3 हजार 576 लोग रह चुके हैं, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 808 लोग क्वारंटीन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं.'
 15 जून से क्वारंटाइन सेंटर बंद करने का 

फैसला'आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी कहते हैं कि बिहार आने वाले अधिकतम लोग वापस आ चुके हैं. 15 जून से क्वारंटाइन सेंटर बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डोर-टू-डोर स्वास्थ्य निगरानी जारी रहेगी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में कोरोना को लेकर चिकित्सा सुविधाएं मौजूद रहेंगी.

बिहार के कई जिलों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना GS NEWS

बिहार के 10 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है  मौसम विभाग की ओर से , इसके अनुसार तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है. 


इन जिलों को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी और शिवहर समेत दस जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. पांच जून तक 28 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तेजी से पारा चढ़ेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस के साथ गर्मी होगी. 
 बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार स्ट्रीम लाइन बिहार से छत्तीसगढ़ होते जा रही है और पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो रहा है. जिसके कारण बिहार में तापमान में वृद्धि हो रही है. अरब सागर में उठने वाले समुद्री तूफान के कारण बिहार के उत्तर-पूर्व और पश्चिम हिस्सों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग GS NEWS




 आज राज्य के सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों से जुड़ेंगे और उनसे कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों पर फीडबैक लेंगे। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बेहद अहम मानी जा रही है। 
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत और नगर निकाय स्तर पर किए जा रहे उपायों को लेकर मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे। पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे इस दौरान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए लगातार पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका को कोरोना काल में महत्वपूर्ण बताया है। सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी मदद पहुंचाने के लिए माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया है और अब मुख्यमंत्री इन्हीं प्रयासों पर फीडबैक लेंगे। 
सरकार का मकसद अब योजनाओं पर फीडबैक के साथ-साथ जागरूकता अभियान को तेज करने पर है। मुख्यमंत्री पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने पर भी बातचीत करेंगे साथ ही साथ सरकार की तरफ से प्रवासियों को लेकर चलाई जा रही योजना उनके रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा होगी।

गोपालपुर में तालाब में जहर देकर 5 लाख रुपये की मछली मार देने का आरोप लगाकर थाने में दिया आवेदन GS NEWS


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के आजमाबाद स्थित सार्वजनिक दुर्गास्थान मंदिर के तालाब में जहर देकर पाँच लाख रुपये मूल्य की मछली के मर जाने का आरोप लगाकर भीमदास टोला के देवी महलदार पिता स्व गिरो महलदार ने लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में देवी महलदार ने राजेश राय पिता स्व कांति राय व अज्ञात पर तालाब में जहर देकर मछली को मार देने का आरोप लगाया है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के आलोक में आवेदन के आलोक में जाँच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

नवगछिया के 33 करोड़ की लागत से इस्माइलपुर जहान्वी चौक तक रिंग बांध का निर्माण अधर में - अनशन पर बैठेंगे जिप GS NEWS

 
इस्माईलपुर से लेकर जाह्नवी चौक तक बनने वाले रिंग बांध का कार्य इस वर्ष भी बाढ़ के पूर्व पूरा होने की संभावना नहीं है. 33 करोड़ की लागत से बनने वाले दस किलोमीटर रिंग बांध में सिर्फ पांच किलोमीटर तक मिट्टी भराई का कार्य ही पूरा हो पाया है. रिंग बांध के निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग के उदासीन रवैये के कारण इस्माईलपुर प्रखंड के लोगो को इस वर्ष भी बाढ़ का दंश झेलना पड़ सकता है. जल संसाधन विभाग के द्वारा न तो अबतक रिंग बांध के निर्माण का कार्य आरंभ किया गया है. न ही जल संसाधन विभाग के द्वारा रिंग बांध में ली गई किसानों जमीन व जिन किसानों के खेत से मिट्टी ली गई है उन किसानों को मुआवजे की राशि भुगतान की गई है. किसानों की जमीन की मुआवजे की राशि भुगतान किए बिना रिंग बांध का निर्माण कार्य आरंभ होने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं. इधर मंगलवार को इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलकर किसानों को उनकी जमीन व जिन किसानों के खेत से मिट्टी ली गई है उन किसानों को अविलंब मुआवज की राशि भुगतान करने की मांग की साथ ही उन्होंने बाढ़ पूर्व रिंग बांध के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग रखी. जिप सदस्य ने कहा कि पूर्व में भी कई बार जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को रिंग बांध निर्माण का अविलंब पूर्ण करने एवं किसानों को मुआवजा भुगतान करने की मांग की गई थी. लेकिन इन सभी के बावजूद भी जल संसाधन विभाग उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा किसानों को अविलंब मुआवजे की राशि भुगतान नहीं को जाती है. 10 जून को जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन अनशन शुरू करेंगे. जबतक किसानों को मुआवजा भुगतान नहीं किया जाएगा एवं रिंग बांध का निर्माण कार्य आरंभ नहीं होगा तबतक अनशन जारी रहेगा. इस संदर्भ में भी जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन भी दे दिया है.

नवगछिया में राजद मनायेगा "गरीब अधिकार दिवस GS NEWS

 राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के आह्वान पर 9 जून को दिन के 10 बजे प्रवासी मज़दूरों के मानसिक, शारीरिक, आर्थिक पीड़ा को लेकर राजद कार्यकर्ता अपने-अपने दरवाजे पर खड़े होकर थाली, कटोरा और ग्लास को पीटकर सोई हुई नीतीश सरकार को जगायेगें. जिनके पास थाली नही है वे केला के पत्ते को हिला कर समर्थन करेंगे. केन्द्र व राज्य सरकार  के द्वारा प्रवासी मज़दूरों के साथ अमानवीय व्यवहार सहित आदि मुद्दों को लेकर 9 जून को गरीब अधिकार दिवस पूरे बिहार में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा. श्री झा ने श्रम वीरों सहित सभी राजद समर्थकों को विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की है.

नवगछिया में भाकपा ने दिया धरना GS NEWS

 
नवगछिया - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लॉक डाउन की अवधि में बिहार में बरतें अपराध पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त की तथा बढ़ते अपराध के खिलाफ धरना राज्य भर में दिया गया. यह धरना  11:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक  दिया गया. इस धरना मे शारिरीक दूरी और मास्क का भी उपयोग किया गया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य कामरेड सीताराम राय ने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में अपराधी और राजनीतिक वजूद रखने वाले दबंगों द्वारा दलित कमजोर वर्गों  और महिलाओं पर अपराध की घटनाएं दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है. जिस पर पुलिस प्रशासन और सरकार चुप है. बिहार की राजधानी पटना सहित बेगूसराय, वैशाली, गया एवं अन्य जिलों में इन दिनों अपराधी घटना बढ़ रही है. गोपालगंज में हुई ट्रिपल हत्याकांड इस संदर्भ में उसका ताजा उदाहरण है. गोपालगंज की घटना राजनीति जुड़ाव और सत्ता के संरक्षण को भी  जाहिर करता है. जिसमें सरकार के पक्ष के लिए जदयू विधायक की संलिप्तता की चर्चा है. जिस वजह से पुलिस प्रशासन चुप है और किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने में असक्षम है. धरना में कामरेड शिवचंद्र सिंह, कॉमरेड असलम खान, कामरेड सुजीत यादव कॉमरेड विराट लहरी, कॉमरेड मिथुन कुमार राय, कॉमरेड दीपक कुमार राय, कामरेड  आर्यन कुमार, कॉमरेड हर्षित कुमार एवं  अन्य दर्जनों साथी गण भी उपस्थित थे.

नवगछिया:गोपालपुर प्रखंड में प्रवासी मजदूरों का पंजीयन बंद GS NEWS

 गोपालपुर - प्रवासी मजदूरों हेतु प्रखंड मुख्यालयों में बनाये गये पंजीयन केन्द्र व स्क्रीनिंग का कार्य मंगलवार से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है.अब जिला मुख्यालय में ही सभी प्रखंडों के मजदूरों का पंजीयन कर स्क्रीनिंग कर कोरंटीन हेतु भेजा जायेगा. हालाँकि सरकार के इस नये निर्देश के आलोक में गंगा पार नवगछिया अनुमंडल के प्रखंडों में आने वाले प्रवासी मजदूरों को कठिनाई का सामना करना पडेगा. यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने दी.

नवगछिया में 18 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS

 नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को 18 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए लिए गए सेंपल में नारायणपुर प्रखंड के छह संदिग्ध एवं नवगछिया प्रखंड के दस, रंगरा के एक एवं गोपालपुर के एक संदिग्ध का सेंपल जांच के लिए भेजा गया है. 

नवगछिया के गोपालपुर में दिल्ली से आए वृद्ध पाए गए कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

 गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार निवासी 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना पोजेटिव पाया गया. वृद्ध की ट्रेवल हिस्ट्री है. वृद्ध दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. सोमवार को ही वृद्ध दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से नवगछिया पहुचे थे. नवगछिया पहुचने के बाद प्रशासन द्वारा उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया. क्वॉरेंटाइन सेंटर में चिकित्सक की टीम के द्वारा जब वृद्ध की स्क्रीनिंग की जा रही थी तो उसे कोरोना संदिग्ध पाते हुए जांच के लिए भागलपुर भेज दिया. भागलपुर मायागंज में सोमवार को उसकी जांच की गई. मंगलवार को वृद्ध की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है.iगोपालपुर पीएचसी प्रभारी डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि वृद्ध सोमवार को ही दिल्ली से आए थे. स्क्रीनिंग के दौरान उसकी स्थिति चिंताजनक पाई गई. उनकी स्थिति को देखते हुए उसे जांच के लिए संध्या चार बजे भागलपुर भेज दिया गया. जहां उसकी जांच रिपोर्ट पोजेटिव आई है.