नारायणपुर प्रखंड के नगड़पारा दक्षिण पंचायत के नया टोला बीरबन्ना गॉव में सोमवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की मदद की आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया. आग लगने से शराफत अली एवं मुशर्रफ अली का फुस का घर समेत घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया. परिजन गुड़िया खातून व फरीदी खातून ने बताया कि घर में रखे अनाज,चौकी, साईकिल, कपड़ा समेत नगदी जलकर राख हो गया.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली ने पीड़ीत परिवार को ढांढस बंधाया व आपदा पदाधिकारी सह सीओ रामजपी पासवान से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
कुल पाठक
मंगलवार, 9 जून 2020
नारायणपुर में पुआल लगा ट्रेक्टर बिजली तार से सटा, लगी आग, चालक ने खोया नियंत्रण, ट्रेक्टर पलटने से दो मवेशी की गई जान GS NEWS
नारायणपुर प्रखंड के रायपुर गॉव के वार्ड संख्या सात उत्तरवाड़ी टोला में सोमवार की सुबह कोसी दियारा से ओवरलोड मकई के पुआल लदे टेलर में बिजली के तार सटने से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने पर टेलर पलट गया. टेलर पलटने से उसके नीचे दिनेश शर्मा दो बाछी दबकर व झुलसकर मर गई, जबकि एक बाछी झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी है. ग्रामीणों की मदद से लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया. ग्रामीणों की सुचना पर भवानीपुर पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले को लेकर भवानीपुर पुलिस जॉच में जुटी थी. उधर ट्रेक्टर मालिक व पशुपालक के बीच ग्रामीण स्तर पर समझौता करने की बात बताया गया.
नवगछिया में लॉक डाउन में 23 अपराधी, 24 हथियार व गोली हुए है बरामद GS NEWS
नवगछिया : नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नवगछिया पुलिस टीम ने बेहतर कार्य किया है. इस अवधि में जिले के कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. छोटुवा यादव सहित दियारा के कई गिरोह को संचालित करने वाले आपरधी को गिरफ्तार करने में सफल रही है. कई आधुनिक हथियार कारबाईन, राइफल, बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टा, बरामद किया गया है। एसपी कहा कि लॉक डाउन की अवधि में 23 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जबकि कुल 24 हथियार बरामद हुए हैं. 171 जिंदा गोली की बरामदगी हुई है. 11 खोखा भी बरामद किए गए हैं.
नारायणपुर के रायपुर में देशी पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार GS NEWS
नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव से भवानीपुर पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान रायपुर निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र पप्पु शर्मा को एक लोडेड देशी पिस्टल व चार कारतूस के साथ सअनि सुभाष यादव ने पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस वाहन को देखकर भागने के क्रम में शक के आधार पर युवक को खदेड़कर पकड़ा गया. पुलिस ने युवक की तलाशी के क्रम में लोडेड पिस्टल व चार कारतूस बरामद किया. मामले की बाबत आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को आरोपी युवक पप्पु शर्मा को न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा गया. युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया इसके लिये पुलिस छनबीन कर रही है तो दूसरी तरफ जेल भेजने से पहले युवक से सघन पूछ ताछ भी की गयी है.
नवगछिया से 38 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS
नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में मंगलवार को 38 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए गए सेंपल में बिहपुर प्रखंड के नो एवं नारायणपुर प्रखंड के 12 एवं गोपालपुर के 17 लोग शामिल हैं.
नवगछिया में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज GS NEWS
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड में एक पुरूष एवं एक महिला कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पोजेटिव पाए गए दोनो मरीज प्रखंड के कदवा भरोसा सिंह टोला के रहने वाले हैं. पोजेटिव पाए गए दोनो मरीज पोजेटिव पाए गए मरीज के चेन के है. पूर्व में कदवा भरोसा सिंह टोला के आए प्रवासी के पोजेटिव पाए जाने के बाद दोनो की जांच उसके चेन में रविवार को की गई थी. दोनो की रिपोर्ट मंगलवार को पोजेटिव आई है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया नवगछिया प्रखंड में दो मरीज पोजेटिव पाए गए है.
नवगछिया में कटाव निरोधी कार्यों में लगे दो अभियंताओं के तबादले से विभाग सकते में GS NEWS
नवगछिया अनुमंडल में लगभग 100 करोड रुपये की लागत से गंगा व कोसी नदी में कटाव निरोधी कार्य बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है.परन्तु जल संसाधन विभाग द्वारा अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद व नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल डिविजन वन के सहायक अभियंता ई रमेश कुमार का तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है.बताते चलें कि इस्माइलपुर -बिंद टोली व तिनटंगा दियारा में लगभग 40 करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कार्य की देखरेख सहायक अभियंता ई रमेश कुमार के जिम्मे था.परन्तु कार्य अभी समाप्त भी नहीं हुआ है कि उनका तबादला कर दिया गया.परन्तु उनकी जगह किसी की पोस्टिंग नहीं की गई.जिस कारण उनका कार्य दूसरे डिवीजन के सहायक अभियंता को प्रभार में दे दिया गया .जिस कारण इतने महत्त्वपूर्ण साइड का सही तरीके से देखरेख करना आसान नहीं होगा.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद अगले महीने की 28तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.परन्तु इनका तबादला गया कर दिया गया.बिहार सरकार के इस तुगलगी तबादला आदेश की चर्चा जल संसाधन विभाग में जोरों पर है.
कहते हैं अभियंता
नवगछिया के कदवा में कनीय अभियंता ने नल जल योजनाओं की की जांच GS NEWS
ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के विभिन्न वार्डों में, पीएचईडी के द्वारा चल रहे नल-जल योजनाओं के पाइप लाइन कार्य को सोमवार के दिन लोक स्वास्थ्य प्रशाखा नवगछिया के कनीय अभियंता अजय कुमार ने जांच किया. जांचोपरांत पीएचईडी के द्वारा खैरपुर कदवा पंचायत के वार्ड नंबर- 1, 2, 3 व 4 में चल रहे नल-जल योजनाओं के पाइपलाइन काम की सराहना करते हुए अजय कुमार ने सब ठीक-ठाक बताया है. हर वार्डों में जमीन के अंदर बिछाए गए पाइप को जगह-जगह जमीन के अंदर खुदाई कर उसकी गहराई की भी जांच अजय कुमार के द्वारा किया गया. वहीं बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने को सभी संवेदकों को कहा गया है. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल व भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
नवगछिया में बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे मक्का व्यवसाई से साढे तीन लाख की लूट GS NEWS
नवगछिया - बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे मक्का व्यवसाई से बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर साढे तीन लाख रूपये लूट लिया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के एन एच 31 सड़क मार्ग के मुरली चौक के समीप लगभग सात बजे की करीब की बताई जा रही है. लाल रंग की अपाचे एवं काले रंग की पल्सर बाईक पर सवार चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधीयों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एन एच 31 के जरीये रंगरा चौक की ओर भाग निकले. घटना के बाद पीडीत व्यवसाई द्वारा थाना पहुंच कर इसकी सूचना रंगरा पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. घटना को लेकर रंगरा थाना क्षेत्र के नवटोलीया निवासी पीड़ित व्यवसाई विकास कुमार साह ,पिता तपेश्वर साह द्वारा अज्ञात अपराधीयों के विरूद्ध रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना से डरे सहमे पीड़ित व्यवसाई ने पुलिस को बताया है कि वे किसानो के बकाया रकम के भुगतान के लिए नवगछीया स्थित आईसीआईसीआई बैंक से शाम के 3:30 बजे के करीब साढे तीन लाख रूपये निकालकर नवगछिया बाजार में कुछ सामान की खरीदारी की इसके बाद वे शाम के 6:30 के करीब अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान जब वह मुरली चौक के समीप पहुंचे तो पीछे से एक लाल रंग की अपाचे एवं काले रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने पीछा करते हुए हथियार का भय दिखाकर मेरे गाड़ी को रुकवा दिया और अपराधियों ने अपनी मोटरसाइकिल से मेरे गाड़ी में धक्का मार कर मुझे नीचे गिरा दिया. इसके बाद मेरे कनपटी में पिस्टल सटा दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने जान मारने की धमकी दी. पिछे पल्सर गाड़ी पर सवार दोनों अपराधीयों ने इस दौरान मेरा रुपयों से भरा हुआ बैग छीन कर सभी अपराधी रंगरा चौक की ओर भाग निकले. इस बाबत रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम ने बताया कि पीड़ित व्यवसाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना में संलिप्त अपराधीयों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया.
नवगछिया एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी को बताया बड़ी उपलब्धि, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी GS NEWS
नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार हुए सभी तीनो अपराधी दियारा में किसानों को परेशान करते थे. मौसम यादव पर पांच हजार का इनाम था. उक्त राशि से पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. वहीं पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम को भी सम्मानित किया जाएगा.
नवगछिया के सिंटू यादव गिरोह के दो सदस्य एक रायफल और मैगजीन के साथ दबोचे गए, 5 हजार का इनामी है मौसम GS NEWS
नवगछिया: नवगछिया के कोसी दियारा इलाके के शातिर अपराधी सिंटू यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य खरीक थाना क्षेत्र के भवनपुरा नयाटोला खरीक रेलवे स्टेशन निवासी मौसम यादव एवं खरीक थाना क्षेत्र के सिंहकुंड निवासी सतन यादव को पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान सिंटू यादव रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दोनों अपराधियों के पास से एक राइफल मैगजीन के साथ, एक देसी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मौसम यादव पर पांच हजार का इनामी अपराधी है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी बेलोरा बहियार से किया गया है. मौसम यादव पर हत्या लूट आर्म्स एक्ट रंगदारी के कुल 12 मामले दर्ज हैं. पिछले वर्षों खरीक थाना क्षेत्र के खरीक रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. उक्त हत्या के मामले में भी मौसम यादव फरार चल रहा था. मौसम यादव एवं सत्यम यादव की गिरफ्तारी के बाद नवगछिया एसपी निधि रानी ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कोसी दियारा इलाके में अपराधी किसानों से रंगदारी व फसल लूटने का काम करते हैं. दोनो अपराधी कुख्यात पप्पू यादव गिरोह में सक्रिय थे. चार माह पूर्व पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद सिंटू यादव गिरोह की कमान संभाले हुए थे. हाल के दिनों में सिंटू यादव के ये सभी अपराधी दियारा में किसानों से रंगदारी मांगने जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. सोमवार की देर रात सूचना मिली की सिंटू यादव अपने अपराधी साथियों के साथ दियारा में अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. दियारा में पप्पू यादव के बासा पर सभी अपराधी एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने पर एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने नेतृत्व में गोपालपुर थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती, बिहपुर थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष शिव प्रसाद रमानी, खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नदी थानाध्यक्ष मो महताब खां, सअनि ओम प्रकाश सिंह व पुलिस बल के साथ देर रात ही बेलोरा बहियार में कार्रवाई की गई. पुलिस टीम के द्वारा जब बासा पर छापेमारी की गई तो सिंटू यादव गोली फायर करते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गए. जबकि पुलिस ने कुख्यात अपराधी मौसम यादव व सतन यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनो अपराधियों के पास से एक राइफल मैगजीन के साथ, एक देसी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि मौसम यादव हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक के कुल 11 मामले दर्ज है. खरीक थाना में चार, नदी थाना में चार , कुर्सेला थाना में एक, नवगछिया रेल थाना में एक, खगड़िया थाना में एक दर्ज है. पिछले वर्षों खरीक थाना क्षेत्र के खरीक रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी. सिंटू यादव के साथ मिलकर मौसम यादव ने महिला की हत्या की थी. उक्त हत्याकांड में भी पुलिस को उसकी तलाश थी. एसपी ने कहा कि सतन यादव का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. एसपी निधि रानी ने कहा कि रविवार की देर रात किराना व्यवसाई पप्पू पंडित हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र राय उर्फ बाबा एवं अंशु कुमार सिन्हा को दियारा में मौसम यादव ने ही पनाह दिया था. एसपी ने बताया कि मौसम यादव से जितेंद्र राय एवं अंशु कुमार सिन्हा से खगड़िया जेल में दोस्ती हुई थी. मौसम यादव आर्म्स एक्ट के मामले में खगड़िया जेल में था. उस समय अंशु सिन्हा भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में था. जबकि जितेंद्र राय मध निषेध के मामले में खगरिया जेल में था. इसी दौरान तीनों में दोस्ती हुई थी. पप्पू पंडित की हत्या के बाद जितेंद्र राय और अंशु कुमार सिन्हा जब पुलिस के भय से दियारा की ओर भागे. दियारा में मौसम यादव से उनका परिचय होने के कारण दोनों अपराधी उन्हीं के साथ छिपकर रह रहे थे. एसपी ने कहा बड़ी उपलब्धि, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार हुए सभी तीनो अपराधी दियारा में किसानों को परेशान करते थे. मौसम यादव पर पांच हजार का इनाम था. उक्त राशि से पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा. वहीं पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम को भी सम्मानित किया जाएगा.
इस्माईलपुर जिप द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन आज बुधवार से, तैयारी पूरी GS NEWS
गोपालपुर - इस्माइलपुर से लेकर जहान्वी चौक तक ततकाल तटबंध निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने व कराये गये तटबंध निर्माण के भूस्वामियों की फसल व जमीन का मुआवजा ततकाल भुगतान करने की माँग को लेकर इस्माइलपुर के जिला पार्षद निपिन कुमार मंडल बुधवार दिनांक 10 जून से नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे.
उन्होंने बताया इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, कार्यपालक अभियंता, नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल व आदर्श थाना नवगछिया को लिखित जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस्माइलपुर प्रखंडवासी बाढ के कारण तीन -चार महीने तक खानाबदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं. उन्होंने बताया कि तटबंध निर्माण कार्य शुरु नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जायेगा.
नवगछिया के दीपक बने व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक GS NEWS
नवगछिया - भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश संयोजक सह सदस्य बिहार विधान परिषद राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता ने दीपक कुमार भगत को नवगछिया व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया है. मनोनयन पत्र मिलते ही दीपक ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पार्टी ने जो नई जिम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन बखूबी करने का प्रयास करूंगा. दीपक के मनोनयन पर प्रवीण कुमार भगत, नवगछिया भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव आदि ने खुशी व्यक्त की है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)