कुल पाठक

शनिवार, 13 जून 2020

बिहार में सड़कों पर पुलिस भी नहीं सुरक्षित , गश्ती गाड़ी में मारी ठोकर, पुलिस व ट्रक चालक की हुई मौत GS NEWS




बिहार में सड़क पर रफ्तार की कहर से  पुलिस वाले भी बचने वाले नहीं है पुलिस की गश्ती दल को भी तेज रफ्तार वाहन का  कहर झेलना  पड़ रहा है ।

 बताते चलें कि मुज़फ़्फ़रपुर जिला के ही कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 टरमा छपरा काली मंदिर के समीप अलहे सुबह दो ट्रक आपस मे टकरा गई 

और कांटी पुलिस के गश्ती गाड़ी में ठोकर मार दी , जिसमें होमगार्ड जवान रामकुमार सिंह  की मौत हो गई। वही ट्रक के चालक की भी मौके पर मौत हो गई।

शुक्रवार, 12 जून 2020

शिक्षा विभाग :- सभी स्कूलों को सेनेटाइज करने का दिया निर्देश, स्कूल खोलने की हो रही है तैयारी GS NEWS

 कोविड-19 महामारी की वजह से देश भर में मार्च के आखिरी हफ्ते से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शैक्षिक संस्थान बंद हैं. अब शिक्षा विभाग अगले महीने से स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पंचायती राज विभाग और नगर विकास और आवास विभाग को पत्र लिखकर सभी स्कूलों को सेनेटाइज करने को कहा है.

 अपर मुख्य सचिव ने 15 जुलाई तक अन्य राज्यों से बिहार वापस आए बच्चे और शहरी इलाके से ग्रामीण इलाकों में गए बच्चों के सर्वेक्षण का काम पूरा करने का भी निर्देश दिया है.

स्कूल खोलने को लेकर जल्द हो सकता है निर्णय
अपने पत्र में आरके महाजन ने लिखा है जल्द ही स्कूलों में कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जाना है. इसके लिए स्कूलों को सेनेटाइज करना जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित स्कूलों का सैनिटाइज का कार्य पंचायती राज विभाग के माध्यम से किया जाएगा.


 शहरी क्षेत्र में विद्यालयों को संगठित करने की जिम्मेदारी नगर विकास एवं आवास विभाग की है. अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में स्थित स्कूलों की सूची पंचायती राज विभाग और नगर विकास और आवास विभाग को उपलब्ध कराएं. जिन्हें सेनेटाइज किया जाना है.शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया हुआ पत्रशिक्षा विभाग की ओर से जारी किया हुआ



शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी हाई स्कूलों को भी निर्देश जारी किया है. स्कूलों को विद्यालय के विकास कोष से एक व्हीलचेयर अनिवार्य रूप से रखने का निर्देश जारी किया गया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को बिहार के बाहर से आए और बिहार के शहरी क्षेत्र से गांव आए बच्चों के नामांकन अभियान चलाने का निर्देश भी दिया गया है.


 बच्चों के नामांकन को लेकर उन्होंने ग्राम वार और टोला वार्ड सर्वेक्षण कर बाल पंजी बनाया जाएगा. उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को बच्चों और अभिभावकों के साथ संपर्क कर नामांकन के बारे में उन्हें सूचना देने को कहा है. 15 जुलाई से पहले सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा पूरा
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव में निर्देश में यह साफ कहा गया है कि 15 जुलाई से पहले अभियान चलाकर सर्वेक्षण का काम पूरा किया जाए और स्कूल खुलने के बाद निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जाए.



 बच्चों का नामांकन आयु के मुताबिक होगा. 5 वर्ष से 6 वर्ष आयु के बच्चे कक्षा 1 में जबकि 7 वर्ष आयु के बच्चे कक्षा दो में नामांकित होंगे. बच्चे का ट्रांसफर सर्टिफिकेट या एजुकेशनल सर्टिफिकेट जांच करना जरूरी नहीं है. लेकिन क्लास में नामांकन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या प्रधान शिक्षक बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे. जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में अभिभावक से घोषणा पत्र लिया जा सकता है.

Weather Update : बिहार के इन जिलों में प्री मानसून की बारिश शुरू GS NEWS

अगले दो दिन बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। शुक्रवार को पूर्णिया और भागलपुर में प्री मानसून की बारिश हुई। सुबह ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। 
पटना में भी दिन के दस बजे के बाद बादलों ने डेरा जमाया लेकिन बूंदाबांदी के बाद फिर से कड़ी धूप ने लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान किया।वहीं त्रिवेणीगंज में 70 मिमी, फारबिसगंज में 30 मिमी, जयनगर और तैयबपुर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

पूर्णिया में 6.6 और भागलपुर में 7.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि शनिवार को पटना, भागलपुर, गया व मुजफ्फरपुर में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश होगी।
सुबह से छाए रहे बादल
शुक्रवार को पटना सहित उत्तर बिहार और पूर्व व दक्षिणी मध्य बिहार के इलाके में बादल छाए रहे। कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्णिया और भागलपुर में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई।


 पटना में भी दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी जारी रही और ठंडी हवा से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की। पटना में शुक्रवार को कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। पटना का तापमान डेढ़ डिग्री सेल्सियस गिरकर 34.4 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने सामान्य अलर्ट जारी कर कहा कि शुक्रवार देर रात और शनिवार को गरज तड़क के साथ पूर्वी व दक्षिणी मध्य बिहार में कई जगहों पर व शेष बिहार में कुछ जगहों पर बारिश होगी।

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 148 नए मामले राज्य में आंकड़ा पहुंचा 6096 GS NEWS

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं पूरे प्रदेश में अब तक कुल 35 लोगों की मौत भी  हुई है। 

बिहार में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है गुरुवार को 148 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 6096 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1,16,671 जांच किए जा चुके हैं. इस वायरस के कारण अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.

3316 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 1,16,671 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 230 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 3316 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण

आज 13 जून से खुल रहा महाराज जी बेकर्स, दे रहा बंपर ऑफर, मौका हाथ से छूट ना जाएं GS NEWS

क्या लॉकडाउन के लगभग 3 माह में आप एक ही तरह के भोजन से  बोर हो चुके हैं .?? घर में रहकर घरेलू सामान खाकर तंग हो चुके हैं .?? तो कोई बात नहीं घरेलू स्वाद और घर की तरफ बना हुआ खाने के सामान का नवगछिया का एकमात्र महाराज जी बेकर्स आज 13 जून से लॉक डाउन के बाद दुकान खोलने जा रहा है साथ ही एक बड़ा बंपर धमाका लेकर आया है जिसमें बेकर्स के सभी प्रोडक्ट पर 10% की भारी छूट हैं । बताते चलें कि  नवगछिया शहर का सबसे जाना पहचाना नाम महाराज जी बेकर्स  जो नवगछिया में शाकाहारी केक का एक मात्र प्रतिष्ठान है आज 13 जून से एक बम्पर ऑफर के साथ  आपकी सेवा में पुनः नए अंदाज और स्वाद के साथ खुल रहा  है। आप फिर से अपने घर परिवार के उत्सव जैसे जन्मदिन, सालगिरह और किसी भी प्रकार की जीत को केक काट कर उत्साह के साथ मना सकते हैं। आपको यहां केक के अलावा विभिन्न प्रकार के चॉकलेट, पेस्ट्री, कूकीज, पिज्जा, बर्गर, पेटीज, हॉट डॉग, पनीर रोल, पास्ता, चाऊमीन, पनीर चिल्ली, मंचूरियन, कोल्ड ड्रिंक्स और जन्मदिन मनाने के लिए सभी प्रकार के सामान भी उपलब्ध हैं । 

वहीं महाराज जी बेकर्स के संचालक मौसम खंडेलवाल ने बताया कि पूरे विश्व को कोरोना जैसे वैश्विक बीमारी से जूझना पड़ा जिससे अपने देश भारत भी अछूता नही रह पाया और देश को इस बीमारी से बचने के लॉकडाउन को भी झेलना पड़ा। इसके मद्देनजर दुकान को बंद रखा गया और समय समय पे सैनिटाइज किया गया और हमेशा किया जाता रहेगा एवं अभी स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिक्विड सोप और सैनिटाइजर की सुविधा हर ग्राहकों के लिए की गई है।

संचालक सहयोगी युवा विवेक खंडेलवाल ने सभी नगर वासियों एवं ग्राहकों से मास्क या गमछा का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है जिससे कोरोना जैसी बीमारी को खुद से दूर रखा जा सके।
वही बताते चलें कि महाराज जी बेकर्स के खुलने पर आज 13 जून को बेकर्स के सभी आइटम्स पर 10 परसेंट की भारी छूट रहेगी जिसके लिए बस बेकर्स से खरीददारी करनी होगी या ऑफर 13 जून को ही मात्र लागू रहेगा जो दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा । 
अग्रिम बुकिंग अन्यथा किसी भी तरह के जानकारी के लिए संपर्क करें 

मौसम खंडेलवाल 
संपर्क सूत्र 9931344 233

-------------------------------------------------------------
GS NEWS पर अपना विज्ञापन हेतु संपर्क करें , 9709894194, 7004826539

नवगछिया : भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क GS NEWS


नवगछिया - केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा के जिला पदाधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को अभियान चलाया गया.
इस दौरान शुक्रवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह पंचायत और नगर पंचायत में जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा के नेतृत्व में जनसंपर्क कर सप्तऋषि कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, शक्ति केंद्र प्रमुख शंकर झा, बुथ अध्यक्ष विक्रम सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह बुथ महामंत्री संपूर्णानंद पांडेय, सप्तर्षि टीम के राहुल ठाकुर, केसर सिंह, कला संस्कृति मंच के जिला संयोजक अरूण कुमार सिंह, सरपंच शंभु सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक दीपक, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल कुमार गुप्ता, सप्त ऋषि के मृत्युंजय, संतोष, राहुल, रितेश, मनीष पासवान आदि अन्य भी थे. 
नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में भी किया गया जनसंपर्क
नवगछिया नगर के सती बिहुला शक्ति केंद्र पर नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल के नेतृत्व में बूथ संख्या 63 पर जनसंपर्क अभियान से महा जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया गया. इस मौके पर मेरे साथ शक्ति केंद्र प्रमुख मुरारीलाल चिरानिया, जिला कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिंह, नगर उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव, छोटू सिंह भदोरिया, नगर मंत्री सूरज कुमार, बूथ अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, नरसिंह महतो आदि भी थे.



नारायणपुर में तीन प्राथमिकी दर्ज GS NEWS



नारायणपुर  - भवानीपुर थाना क्षेत्र के तीन मामले में  अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.आश्य की जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मधुरापुर निवासी बबीता देवी ने गॉव के ही पटवारी यादव, मनिंन्दर कुमार, सोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और  नारायणपुर निवासी जितेंद्र यादव ने गॉव के ही बादल यादव सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.इधर नारायणपुर निवासी के अजीत रविदास ने गॉव के ही विकास, राजा,भानु,प्रकाश सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है.कांड को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

नवगछिया के इस्माईलपुर का शातिर पप्पू यादव अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा GS NEWS

नवगछिया  - इस्माइलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शातिर अपराधी इस्माइलपुर निवासी पप्पू यादव और उसके सहयोगी को गुड्डू यादव को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है. इस्माइलपुर पुलिस को सूचना थी कि  पप्पू यादव ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के लिए सुपारी ली है और वह जल्दी ही घटना को अंजाम देने वाला है. हरकत में आई पुलिस ने सबसे पहले पप्पू को रडार पर लिया और पुलिस बलों के साथ छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते हुए भागने लगा लेकिन पुलिस में चारों तरफ से घेराबंदी कर ली थी और पप्पू को भागने का मौका नहीं दिया और उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया. पप्पू और गुडडू दोनों से तलाशी के क्रम में एक देसी पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष प्रेम कुमार साहनी बताते हुए कहा कि इन दिनों पप्पू ने एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी ले रखा था. वह रेकी भी कर चुका था. थानाध्यक्ष प्रेम शाह ने बताया कि इस्माइलपुर के ही सुदन टोला में अनिल मंडल और कैलाश डीलर के बीच पुराना विवाद चल रहा है.  इसी विवाद में अनिल मंडल ने पप्पू यादव को ₹50000 की सुपारी कैलाश डीलर की हत्या कर देने के लिए दी थी.  थानाध्यक्ष प्रेम साह बताते हैं कि अनिल मंडल ने पप्पू को बताओ ₹10000 एडवांस भुगतान कर दिया था. हत्या के लिए हथियारों का इंतजाम भी अनिल मंडल के सौजन्य से किया गया था. इस मामले का पटाक्षेप होते ही एक तरफ जहां पुलिस ने एक हत्या की वारदात को टाल दिया है वही पप्पू यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिये उपलब्धि से कम नहीं है. मालूम हो कि पप्पू यादव कुछ माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. वह इस्माइलपुर के ग्रामीण चिकित्सक के 13 वर्षीय पुत्र की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में मुख्य आरोपी बतौर सुपारी किलर था. थानाध्यक्ष प्रेम साह ने कहा कि पप्पू से सघन पूछ ताछ की गयी है. मामले में पप्पू के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. पप्पू के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.




रंगरा में मक्के से लदा ट्रैक्टर ने मारी पलटी बाल-बाल बचा चालक GS NEWS




नवगछिया : नवगछिया के रंगरा गांव के तिवारी टोला के समीप मक्के से लदा ट्रैक्टर पलट जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में चालक बाल बाल बच गया.

नवगछिया के ख़रीक में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


खरीक थाना क्षेत्र के गोटखरीक पंचायत में विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है.इस संदर्भ में नवगछिया महिला थाना में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें अम्भो के कारेलाल सिंह उर्फ युवराज सिंह और उसका बड़ा भाई विलास सिंह को दुष्कर्म का प्रयास मामले में आरोपित किया है.
पीड़िता ने बताई कि उसके साथ परोस का युवक कारेलाल सिंह उर्फ युवराज सिंह अक्सर छेड़खानी किया करता था.बीते 15 मई को वह छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था.ग्रामीणों ने पंचायत की थी.पंचायत में युवक ने बॉन्ड भरा था कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी लेकिन आज सुबह 4:00 बजे आरोपित युवक ने विवाहिता को अकेली देखकर बुरी नियत से हमला बोल दिया शोरगुल करने पर आसपास के लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया.गांव के लोगों द्वारा युवक को पकड़े जाने की सूचना मिलने पर आरोपित का बड़ा भाई विलास सिंह थ्रीनट लहराते हुए आया और दहशत पैदा कर युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा कर वापस चला गया.इस संदर्भ में पीड़िता ने नवगछिया थाना में दुष्कर्म का प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है.महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सनहौला से अपहृत लड़की नवगछिया में बरामद GS NEWS



नवगछिया : सन्हौला थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार को शादी की नियत से अपहृत लड़की को शुक्रवार को नवगछिया के उजनी से बरामद कर लिया गया है. मालूम हो कि मंगलवार को लड़की की मां ने सन्हौला थाना में शादी की नियमित से पुत्री के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने नवगछिया के उजानी निवासी मो तरबेज, मो साबिर, सज्जाद आलम, मो साजन को नामजद किया था. नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि लड़की का मौसी घर उजानी है. जिसका यहां पर आना जाना लगा रहता था. लड़का मो तरबेज सहित अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है. जिसे सन्हौला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.




नवगछिया : 69 लीटर विदेशी शराब का किया गया विनिस्टिकरण GS NEWS

नवगछिया : नवगछिया जीआरपी थाना में  जब्त किए गए कुल 69 लीटर विदेशी शराब का शुक्रवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में विनष्टीकरण किया गया. कुल 169 बोतल शराब को जीआरपी थाना के पीछे खुदाई कर विनष्ट किया गया. मौके पर अंचला अधिकारी विद्यानंद राय, भागलपुर निरीक्षक अधिकारी राजकुमार, जीआरपी थाना अध्यक्ष एस पी राय मौजूद थे.