कुल पाठक

रविवार, 14 जून 2020

नवगछिया : व्यापार प्रकोष्ठ ने किया जनसंपर्क GS NEWS





नवगछिया - व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक कुमार भगत के द्वारा भारतीय जनता पार्टी का महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विनोद मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जिला मंत्री मुकेश राणा, वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण भगत, विकास भगत, अजीत कुमार पटेल, कौशल जैयसवाल आदि भी थे.




नवगछिया : जिलाध्यक्षा के निधन पर शोक सभा GS NEWS






नवगछिया - जाह्नवी चौक जाह्नवी विहार कॉलोनी में गंगोत्री जागरण मंच के बैनर तले सड़क हादसे में मारी गयी विधायक नरेंद्र कुमार नीरज की सरहज देव प्रिया कुमारी की मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. देव प्रिया कुमारी नवगछिया गंगोत्री जागरण मंच की जिलाध्यक्ष भी थी. मालूम हो कि पिछले दिनों एक ट्रक के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी थी. शोक सभा में गंगोत्री जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन मंडल ने कहा कि हमारे संगठन ने एक मृदुभाषी और विदूषी महिला साथी को खो दिया है. यह संगठन के लिये अपूरणीय क्षति है. इस अवसर पर गंगोत्री जागरण मंच के संयोजक प्रमोद कुमार मंडल, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन कुमार, समाजसेवी सुबोध बाबू, अभिषेक, दयानंद सरस्वती, विजय, रजनीश, शिक्षक राजेश, चंदन, वरुण, विनोद मंडल, अजय कुमार, कवि श्रवण बिहारी, गीतकार चंद्रकांत मंडल  पूर्व पंसस, सविता देवी, शिक्षक सुनील, अजेश साहू ने श्रंद्धाजलि व्यक्त किया है.

नवगछिया में सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक GS NEWS




नवगछिया - चर्चित सिने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आते ही नवगछिया के कला प्रेमी मर्माहत हो गये. अंगिका के प्रथम ध्वनि वैज्ञानिक डॉ रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास ने कहा कि सुशांत ने अपने प्रशंसकों को बहुत बड़ा धोखा दिया है. वे यूथ आइकॉन ने लेकिन इस तरह की घटना करने के बाद उनके पूर्व में किये कार्यों की तारीफ तो की जा सकती है लेकिन उनका अंतिम कृत्य अनुकरणीय नहीं है वरन निंदनीय है. अभिनेता दिलीप आनंद ने कहा कि वे हर किरदार में ऐसे समां जाते थे जैसे कि अमुक व्यक्ति वही हो. व्योमकेश बक्शी, एमएस धौनी जैसी फिल्में इसके उदाहरण हैं. लोक गायक संगीतकार चेतन परदेशी ने कहा कि कई कालजयी फिल्मों की उम्मीद उनलोगों को सुशांत से थी. लेकिन लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाला यह शख्स कितने दर्द में था यह आज पता चला है. मो जफर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, लोक गायक मिथुन महुवा, नगरह के रूपेश रूप, भवनपुरा के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ बंटी सिंह,  भाजपा रंगरा के मंडल अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, मंदरौनी के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, अदिवक्ता राधाकृष्ण सिंह, रजनीश कुमार, विभाष सिंह, नगरपारा के मुखिया प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

नवगछिया के सोकचा में पीपा पुल का संपर्क हुआ भंग GS NEWS





नवगछिया -  सकुचा रामनगर के पास कोसी नदी पर बना पीपापुल का एक बार फिर से संपर्क टूट गया है. कोसी नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद रविवार को सुबह पुल ने नदी के दक्षिणी तट को छोड़ दिया है. पुल के संपर्क भंग हो जाने से इलाके के पशुपालक और किसान गहरी चिंता में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी पुल को जोड़े जाने की संभावना है क्योंकि नदी का जलस्तर भी उच्चतम स्तर पर नहीं है.

नवगछिया : सिनेस्टार बिहारी सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर अंग सांस्कृतिक लोक मंच ने जताया शोक GS NEWS

फिल्म सिनेस्टार सुशांत सिंह राजपूत के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर से रंगरा प्रखंड क्षेत्र के लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई लोग इस घटना सर मर्माहत हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर "अंग सांस्कृतिक लोक मंच डुमरिया" के निर्देशक चंद्र शेखर सुमन और अध्यक्ष चन्द्रहास मंडल ने कहा कि  सीने स्टार और m.s. धोनी फिल्म के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत मल्डीहा गांव के रहने वाले थे।  जिन्होंने कड़ी संघर्ष कर फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना मुकाम बनाया था जो लगातार ही मेहनत के बदौलत प्रसिद्धि हासिल कर रहे थे। असल परंतु जिंदगी के समस्याओं के सामने हार कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए चिंताजनक है। साथ ही तमाम बिहार वासियों के लिए भी दुख भरी घटना है। "अंग सांस्कृतिक लोक मंच डुमरिया" सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरी  शोक संवेदना व्यक्त करती है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।  वहीं जदयू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी मंडल ने कहा कि बिहार के उभरते सितारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं। आज बिहार का एक उभरता सितारा डूब गया।

नवगछिया में राजद की बैठक आयोजित GS NEWS



नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया ईकाई की बैठक रविवार को आयोजित की गई है. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व संचालन जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने किया. बैठक में सभी प्रखंडों के बूथ लेबल की मजबूती, पर्यवेक्षक का मनोनयन, सभी प्रखंडों में कार्यालय खोलने सहित पंचायत से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने घरों के मेन गेट पर पार्टी का झंडा लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजद घर-घर मजबूतीकरण की ओर बढ़ चला है. जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि पार्टी में युवाओं और बुजुर्गों को साथ लेकर बूथ लेबल तक की मजबूती की जा रही है. बैठक में जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान , प्रदेश नेत्री प्रतिमा सिंहा, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, जिला उपाध्यक्ष राम विलास सिंह, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, नवगछिया नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, इस्माईलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास उर्फ कृष्ण देव, गौरी शंकर यादव, हिमांशु शेखर झा, अनवर हुसैन, मो नासीर उद्दीन, मणिलाल पासवान, अरविंद पासवान आदि उपस्थित हुए.

नवगछिया : मजदूरी करने यूपी गए कदवा के मजदूर 5 साल से हैं लापता GS NEWS


 ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली टोला कदवा निवासी झकसू शर्मा के पुत्र हिसाबी शर्मा (55) पांच साल से यूपी के मेरठ जिला अंतर्गत दुरालय थाना क्षेत्र के इक्तियारपुर गांव से लापता हैं. वहां अपने गांव के हीं कोयली शर्मा व मंटू शर्मा के साथ गन्ना की कटाई छीलने का काम करने गया था. जहां से लापता है. हिसाबी की मानसिकत संतुलन भी ठीक-ठाक है. वह अपनी भाषा में सबकुछ बोलचाल करते हैं. हिसाबी को एक भी पुत्र नहीं है. एक शादीशुदा बेटी हैं. पत्नी देवकी देवी उर्फ मंजू 5 साल से अपने पति के खोज में भटक रही है. लेकिन, कहीं से उसका आता-पता नहीं चल पा रहा है. पति के लापता होने से पत्नी की ऐसी माली हालत हो गई है कि-  उसके दो वक्त के चूल्हा चलना मुश्किल है. वह काफी करीब परिवार हैं. दूसरे के यहां बिना मजदूरी मिले हीं सिर्फ खाना मिलने पर काम कर किसी तरह गुजर अपना गुजर-बसर बसर कर रही हैं.

 


नारायणपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 40 लोगों का सैंपल जांच में भेजा GS NEWS

 


नारायणपुर - प्रखंड के नगरपारा और मनोहरपुर में एक एक कोराना पॉजिटिव मिलने के दुसरे दिन रविवार को संपर्क में आए परिजन सहित अन्य चालीस लोगों को सैंपलिंग जांच के लिए भेजा गया है.आश्य की जानकारी पीएचसी प्रभारी डा विजयेंद्र  कुमार बिद्धार्थी ने देते हुए बताया कि नवगछिया में सैंपलिंग जॉच देने के बाद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

नवगछिया में अपहृत लड़का लड़की बरामद GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने रविवार को अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि अपहृत लडक़ी की मां ने नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अररिया जिला के रानीगंज निवासी पंकज कुमार सहित अन्य को नामजद किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की को नवगछिया एनएच 31 से बरामद किया गया है। जिसका 164 का बयान करवाया जाएगा. 


नवगछिया में 89 संदिग्ध का जांच के लिए लिया गया सैंपल GS NEWS



नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के कोरोना सेंटर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में रविवार को 89 संदिग्ध लोगों का सेंपल जांच के लिए लिया गया. जांच के लिए गए सेंपल में रंगरा प्रखंड के 50 एवं नारायणपुर प्रखंड के 39 लोग शामिल हैं.

नवगछिया : व्यवस्था के अभाव का डंडा खेलते हैं ट्रक मालिक GS NEWS




नवगछिया : भगालपुर नवगछिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय में रविवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा लिए गए ज्ञापक 1185/ सी का विरोध किया. और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन सिंह ने कहा कि ट्रक ऑनर एसोसिएशन हमेशा से प्रशासन का पक्षधर रहा है लेकिन प्रशासन एसोसिएशन की मांग को पूरा करे. एसोसिएशन की ओर से कांटा और माइनिंग चलन की व्यवस्था करने, सड़क की मरम्मती करने की व्यवस्था करने की मांग की जाती रही है. लेकिन प्रशासन द्वारा मांगो को अनदेखा कर दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में ट्रक चालक को ही आर्थिक दंड भुगतान पर रहा है. पुल पर अगर वाहन खराब हो जातो है तो ट्रक मालिक ही दंडित होते हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में एसोसिएशन के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि एक तरह जहां कोविड 19 के कारण जारी लोकडॉन में ट्रक मालिकों की दयनीय स्थिति बन गई है. इस परिस्थिति में अब जाकर कुछ स्थिति सामान्य हुई है तो ट्रक से जगह जगह अवैध वसूली हो रही है. जिसके कारण ट्रक मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा जगह जगह पुलिस के द्वारा भी ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है.  इसके अलावा मिर्जाचौकी से भगालपुर के बीच सड़क की जर्जर स्थिति है  सड़क के जर्जर हालत के कारण जाम की स्थिति उत्त्पन्न होती है. 80 किलोमीटर का सफर जो तीन घंटे में तय हो सकता है उसे पूरा करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. इसके अलावा पुल पर ट्रक खराब होने की स्थिति में ट्रक से जुर्माना वसूला जाता है जो ट्रक मालिकों पर एक ओर बोझ बन गया है. जबकि पुल पर खरब होने वाले ट्रक को तत्काल वहां से हटाने कंव लिए क्रेन की मुकम्मल व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता थी. मौके पर अध्यक्ष डी एन सिंह, बबलू मंडल, राजेश यादव,राजा यादव, बबलू यादव, श्वेतकमल चौधरी, नरेश पंडित, चंदन झा, लाल सिंह, अरविंद मंडल, रूपेश सहित अन्य ट्रक ऑनर मौजूद थे.