कुल पाठक

सोमवार, 15 जून 2020

नवगछिया : भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री ने सरकार के विकास कार्यों की दी जानकारी GS NEWS





नवगछिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष के विकास कार्यों का लेखा-जोखा का पत्र का वितरण भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सह नगर पार्षद चम्पा कुमारी नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकर्ता रिंकी देवी गुड़िया देवी ने सोमवार को नवगछिया नगर के बुथ सं 63, 64 पर घर घर जाकर वितरण किया. इस दौरान लोगो को केंद्र सरकार के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम के क्रम में  केंद्र सरकार से लाभान्वित परिवारों के महिला सदस्यों को सम्मानित किया गया.



नारायणपुर - अग्नीपीड़ीत परिवार के बीच बॉटे राहत सामग्री GS NEWS



नारायणपुर - प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गॉव में विगत २० दिन पुर्व बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आधा दर्जन फुस का घर सहित घर में रखे सारा समान मवेशी सहित नगदी जल कर राख हो गया था.अखबार में प्रकाशित होने के साथ ही सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने अपने पुरे टीम के साथ गनौल पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर राशन सामग्री वितरण किया था.दुबारा सोमवार को पुनः गौतम कुमार प्रीतम व रविन्द्र कुमार सिंह के अगुवाई में पुरे टीम के सहयोग से उस पीड़ित परिवार को बर्तन सेट(बाल्टी, लोटा, ग्लास, थाली, कल्छुल व छोलनी) व वस्त्र(साड़ी,नुंगी,गंजी,टिसर्ट) अन्य कपड़ेदिया गया साथ ही आश्वासन दिया कि हमारी टीम आपको हर संभव आपको सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगें. मौके पर सुमित कुमार यादव, कौशल किशोर मिश्रा, बलाहा के संतोष यादव, बिहपुर से श्याम कुमार सक्सेना, सूरज कुमार, अभिनाश कुमार व ऋतु राज सहित अन्य मौजूद थे.

खरीक : ध्रुवगंज पंचायत में मास्क और साबुन वितरण कराने की मांग GS NEWS



खरीक : भाजपा युवा मोर्चा नवगछिया के प्रवक्ता प्रभु प्रिंस  ने खरीक बीडीओ को आवेदन देकर ध्रुवगंज पंचायत के मुखिया से  पंचायत के लोगों को अबिलम्ब मास्क और साबुन व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने की मांग की है
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के द्वारा  कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने मुखिया को पंचम वित्त योजना की राशि से पंचायत में प्रत्येक परिवार में चार मास्क व दो साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है.जीविका दीदी द्वारा तैयार मास्क लेने का भी निर्देश है. पंचायतों के जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है.इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
ध्रुवगंज पंचायत में पंचम वित्त योजना की राशि से मुखिया द्वारा प्रत्येक वार्ड में मास्क व साबुन वितरण नहीं किया गया है जो गलत है.

नारायणपुर : भाजपा ने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित GS NEWS



 नारायणपुर -प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉवों में सोमवार को मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चला प्रधानमंत्री के पत्रक को वितरण कर केन्द्र सरकार द्वारा कार्य को बताया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पुर्व बिधायक ई.शैलैन्द्र ने मंडल अध्यक्ष के तत्वावधान में  जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के आशाटोल गॉव में वरिष्ठ कार्यकर्ता पुर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा, अधिवक्ता विमल कुमार त्रिवेणी,जिला संघचालक राजेंद्र यादव,शिक्षाविद् सियाराम यादव,सकलदेव सिंह,मंडल अध्यक्ष पवन यादव सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विजय सिंह कुशवाहा, दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,पुर्व मुखिया संजय शर्मा, प्रशांत शर्मा, पंकज झा,डब्लू मंडल, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार,रंजीत गुप्ता,शशि मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

नारायणपुर -बनमा बहियार से देशी शराब की भट्ठी शराब बनाने के उपकरण समेत दो गिरफ्तार GS NEWS


 नारायणपुर -भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा के बनमा बहियार में सोमवार को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर नागड़पारा के लाल सिंह के बासा पर से कई लीटरशराब, शराब बनाने के उपकरण सहित लाल सिंह व डोमी सिंह को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कोसी दियारा के लाल सिंह के बासा पर से दो लीटर देशी शराब,आधा लीटर कच्चा शराब, गैस सिलिंडर, चूल्हा, शराब बनाने के उपकरण में बर्तन को बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लाल सिंह कोसी दियारा में सहयोगियों के साथ लंबे समय से अवैध देशी शराब बनाने का काम कर व्यवसाय कर रहा था. भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार दोनो व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नारायणपुर में मेडिकल जॉच करवाया गया है. मामले में प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.


नवगछिया - रंगरा प्रमुख ने ढोलबज्जा में किया जनसंपर्क GS NEWS



नवगछिया - रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख सह राजद के युवा नेता संजीव कुमार यादव ने सोमवार को नवगछिया के ढोलबज्जा पंचायत ने जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों की समस्याओं से रू ब रू हुए और लोगों को राजद की विचारधारा से अवगत कराया. लोगों के बीच उन्होंने धोषणा करते हुए कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जिसके लिये वे इलाके की जनसमस्या को लेकर संघर्ष शुरू कर चुके हैं. श्री यादव ने कहा कि ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने को लेकर वे आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं. साथ ही नवगछिया को जिला बनाने को लेकर भी संघर्ष करने की बात कही. इस अभियान में पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव, आईटी सेल प्रभारी राहुल सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, राहुल यादव, सन्नी यादव, सुमित यादव आदि अन्य भी उपस्थित थे.

नारायणपुर प्रखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष बने अरुण GS NEWS


  नारायणपुर -प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंन्दिर परिसर नारायणपुर में सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष ने नारायणपुर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के लिए अरुण यादव को मनोनीत कर घोषणा किया.बैठक में मुख्य अतिथि भागलपुर जिला के राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव  नवगछिया पुलिस राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शोएब अली,वरिष्ठ नेता  नंदू यादव,पुर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव,मुखिया इशो यादव,  जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह नवगछिया पुलिस के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष  अविनाश कुमार सिंह,मुखिया नरेंद्र कुमार, वंशराज यादव,छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह,कमल साहब सहीत अन्य मौजूद थे.

गोपालपुर : जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाए गए तालाब का वरीय उप समाहर्ता ने किया जांच GS NEWS



 गोपालपुर - डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर वरीय उप समाहर्त्ता मो मोईज  जिया ने चालीस लाख रुपये की लागत से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सैदपुर गाँव में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा खोदे गये तालाब की जाँच अभियंताओं की टीम के साथ किया. उन्होंने कहा कि सिर्फ मिट्टी का काम ठेकेदार द्वारा किया गया है. वृक्षारोपण व तालाब में आने -जाने का रास्ता बनाया गया है. आपसी विवाद के कारण करचीरा गाँव में तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है.उन्होंने बताया कि रिपोर्ट डीएम कार्यालय को सौंप दी जायेगी. ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ई अनिल कुमार,कनीय अभियंता ई रोहित कुमार व कनीय अभियंता लघु जल संसाधन विभाग सरोज कुमार जाँच दल में शामिल थे.




नवगछिया : बैंक धोखाधड़ी मामले में एक गिरफ्तार GS NEWS



नवगछिया - गोपालपुर के तिरासी निवासी तेजस सिंह को बैंक से धोखाघडी के मामले में गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.




खरीक : यूपी से अपहृत युवती खरीक से बरामद GS NEWS


खरीक : 27 मई को युपी के जहाँगीरगंज जनपद अंम्बेडकरनगर से अपहृत हुई युवती को खरीक बाजार से खरीक पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस ने बरामद कर लिया. मौके पर आरोपी सोनू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.दोनों को यूपी पुलिस साथ लेकर गयी.यूपी पुलिस ने बताया कि अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

खरीक : बैंक से रुपए निकाल कर जा रहे वृद्ध से 54800 की झपट मारी GS NEWS



खरीक : खरीक बाजार  एसबीआई शाखा से सोमवार को निकासी कर घर जा रहे ध्रुबगंज निवासी अब्दुल बदुद अंसारी का बाइक सवार झपटमारों ने रूपया से भरा थैला छिन लिया.झपटमारों का सारा करतूत घटना स्थल के समीप एक व्यवसायी के दुकान के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि  बैंक से रूपया निकासी कर साइकिल से कर घर जा रहा था.इसी दौरान बाबा गणिनाथ धाम के समीप फोटो स्टेट की दुकान के सामने साइकिल लगाकर फोटो कराने गया.इसी दौरान साइकिल में रखा थैला बाइक सवार दो झपटमार छिनकर खरीक महाविद्यालय चौक की ओर भाग गये.थैले में 54 हजार आठ सौ रूपया था ,थैला में पासबुक समेत अन्य कागजात थे.मामले को लेकर पीड़ित ने खरीक थाना में आवेदन दिया है.पुलिस मामले की जाँच कर  रही है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि झपटमार की पहचान की जा रही है. घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है.



नवगछिया : फुटकर विक्रेताओं एवं रिक्शा चालकों के बीच साबुन एवं मार्क्स का किया गया वितरण GS NEWS




नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय में जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत डे नुलम शाखा के द्वारा 662 फुटकर विक्रेता, रिक्सा वाला, सफाई कर्मी को चिन्हित किया गया. इस कार्यक्रम के  तहत सोमवार को एक सौ फुटकर विक्रेताओं  एवं रिक्सा चालकों के बीच एक साबुन एवं चार माक्स का वितरण किया गया.  इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विवेकानंद मंडल, मो फिरोज आलम, संजीव गुप्ता, सुभाष सिंह, दीपक कुमार सहित प्रधान सहायक आलोक कुमार, संदीप कुमार,  प्रीतम कुमार, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.