कुल पाठक

मंगलवार, 16 जून 2020

नवगछिया गनौल के युवक का शव हिमाचल में मिला GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के गनौल गांव के उचित मंडल के पुत्र करीब चालीस वर्षीय अमित कुमार मंडल का शव हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर पुलिस ने नवंबर 2019 में बरामद किया था. जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर पंचनामा कराया. तब से इस मृतक की पहचान नहीं हो रही थी.उसके पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर नवगछिया नारायणपुर के भवानीपुर पुलिस को मेल करने पर बातचीत हुआ. पहचान के लिए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने भवानीपुर साइबर सेनानी ग्रुप में मृतक की फाइल फोटो, पहचान पत्र को पोस्ट किया गया तो गनौल के सरपंच संजय सहनी ने मृतक अमित मंडल के पड़ोसी डबलू साह को फोटो दिखाया जिसपर पहचान करने पर  अमित के पिता की मौत पहले हो चुका है.इसलिए उसके पड़ोसी ने उनकी पहचान करके बताया कि अमित अकेले हिमाचल में रह एक होटल में काम करके जीविका चलाता था. संजय सहनी ने बताया की पंद्रह साल पूर्व अमित हिमाचल चला गया था.अमित का गॉव नहीं आने के कारण उसकी पत्नी गनौल में रहकर तीन साल बाद दूसरी शादी कर ली.अमित कभी वापस घर नहीं आया जबकि अमित का भाई पंजाब में रहकर मजदुरी करता है. उनके पड़ोसी द्वारा पहचान होने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की उससे मृतक के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके परिजनों का मोबाइल नंबर उपलब्ध करके जानकारी एकत्र होने पर पुष्टि हो सकेगा कि यह फोटो अमित का है या नहीं.

नारायणपुर में संगठन दुरुस्त करने में जुटी भाजपा टीम GS NEWS



 नारायणपुर - प्रखंड के विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉवों में मंडल अध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को जनसंपर्क के तहत आम लोगों के बीच पत्रक बॉटकर भाजपा टीम जागरूक कर रही है.इस दौरान मंडल अध्यक्ष के सानिध्य में जहॉ नए कार्यकर्ता को पद के साथ साथ साथ लिया जा रहा है. वहीं वरिष्ठ बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर मार्गदर्शन ले रहे हैं. इस क्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता संगठन को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. मौके पर विजय सिंह, दिनेश यादव, शशिभूषण यादव,पंकज झा, डब्लू मंडल, रंजीत गुप्ता, संजय शर्मा, मो.मुन्ना, सोनू शर्मा, पिंटु साह, कौशल किशोर मिश्रा, चित्तरंजन सिंह सहित अन्य बड़ी संख्या में भाजपा टीम जुटे हुए हैं.

नवगछिया : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक सभा GS NEWS



नवगछिया - क्षत्रिय संघ पुनामा प्रताप नगर के सदस्य द्वारा मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्मा के शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई तथा एक मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवसर पर नन्हे सिंह राजपूत, ठाकुर शुभम सिंह, छोटू सिंह, सूरज सिंह, राजा सिंह, विक्कू सिंह, रोशन सिंह, हर्ष सिंह, मायाशंकर सिंह, अशोक सिंह शामिल थे. सबों ने एक स्वर में कहा कि पहले राजनीति में भाई भतीजावाद चरम पर था. अभी बॉलीवुड में भाई भतीजावाद सुशांत जैसे युवकों के सपने को कुचल रहा है. युवाओं ने निर्णय लिया कि वे लोग भाई भतीजावाद करने वाले अभिनेता और फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों की फिल्मों का बहिष्कार करेंगे.

नवगछिया के वरिष्ठ समाजसेवी का निधन GS NEWS




नवगछिया - नवगछिया नवगछिया बाजार के वयोवृद्ध समाजसेवी  नवाह परायणय यज्ञ समिति के अध्यक्ष, महर्षि मेंही संतसेवी सतसंग नवगछिया मंदिर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केडिया का मंगलवार को शाम में देहान्त हो गया. वे 85 साल के थे. उनके चार पुत्र, एक पुत्री और पोते पोतियों से भरा पूरा परिवार है. बताते चलें कि श्यामसुंदर केडिया हमेशा समाज के काम में अग्रसर रहते थे और सत्संग प्रेमी थे. इनके देहांत से पूरा नवगछिया में शोक की लहर दौड़ गयी है. स्व श्यामसुंदर केडिया के पुत्र एवं क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि उनके पिताजी की एकाएक तबीयत खराब हो गई और जब तक वह लोग कुछ करते उनका निधन हो गया. गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.  उनके परिजन गहरे सदमे में हैं. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के श्रीधर शर्मा, चंद्रगुप्त साह, सुनील जोशी विक्रम भुड़ोलिया मारवाड़ी युवा मंच के सुभाष वर्मा, नवाह प्ररायण यक्ष के दिनेश सर्राफ, श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरीवाल, पंकज भारती, अजय रूंगटा, पवन सर्राफ, शिव पंसारी, मुकेश राणा, दयाराम चौधरी, वार्ड पार्षद प्रमोद यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लु यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.




गोपालपुर के सुकटिया बाजार में सील बेअसर GS NEWS




 गोपालपुर - सुकटिया बाजार में एक ही मुहल्ले से चार कोरोना मरीज मिलने से दो दिन पूर्व मुखिया गौतम शर्मा व सरपंच देवन हरिजन द्वारा पदाधिकारियों के निर्देश पर सुकटिया बाजार को तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर बाजार की दुकानों को बंद करवा दिया गया था और चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी. परन्तु कुछ आवश्यक कार्यों का हवाला देकर ग्रामीणों द्वारा मुख्य सडक से सील को हटा दिया गया.मुख़् सडक से सील के हटते ही लोगों की आवाजाही बढ गई और लगभग सभी दुकानें खुल गई. दूसरी ओर कोरोना मरीज के परिजन भी खुलेआम दिन भर सुकटिया बाजार की सडकों पर घूमते रहते हैं. जिस कारण आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. बताते चलें कि गोपालपुर प्रखंड में अबतक 16 कोरोना के मरीज पाये गये हैं. बीडीओ प्रियंका ने बताया कि बुधवार को सुकटिया बाजार को पुनः सील किया जायेगा.

मुजफ्फरपुर : 3 दिनों से लापता हुए युवती का शव बरामद होने के बाद इलाके में मचा कोहराम GS NEWS

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के ही अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के समीप वार्ड नं 1 के निवासी मदन पासवान के 8 वर्षीय बच्ची का शव  करीब 10 बजे नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर मन से बरामद होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया।

युवती के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ से चेहरा भी बिगाड़ा हुआ था, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही थी।  जिससे के बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आनन फानन में SKMCH अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं बीते दिनों अहियापुर थाना में अपने बच्ची की गायब होने की मामला दर्ज कराया था मदन पासवान ने जिसके आधार पर पुलिस ने आज इनको सिकन्दरपुर मन से बरामद हुए शव का पहचान करने के लिए मेडिकल अस्पताल में बुलाया तो पिता मदन पासवान ने अपनी पुत्री को कपड़े और बाल के कटिंग से पहचान लिया। इसके बाद परिजनों के बीच हड़कम्प मच गया।
वही पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने घर पर लाया तो आस पास के लोग हजारों की संख्या में जुट गए। 

इसी कड़ी में बच्ची के पिता ने बताया कि बीते 3 दिनों पहले रविवार को हमारी बहन में मेहसी से आई थी उसने हमारी पुत्री को 50 रुपये दी थी जिसके बाद वह करीब 12 बजे दिन में तेज धूप में ही चूड़ी खरीदने की बात अपनी माँ से कह रही थी जिसके बाद माँ ने शाम को खरीदने के लिए बोली लेकिन फिर भी बच्ची घर से निकलकर सामने के दुकान में चूड़ी खरीदने गई तभी से बच्ची गायब हो गया। जिसके बाद अधिक समय तक घर न लौटने के बाद हमने खोजबीन शुरू किया। बच्ची हमारी कहि नहीं मिली फिर हमने स्थानीय अहियापुर थाना मे मामला गायब होने का दर्ज करवाए। जिसके बाद आज हमारी बच्ची का शव बरामद हुआ है।

वहीँ आप को बता दे की जिस दुकान पर बच्ची चूड़ी खरीदने गई थी उस दुकान से ब्लड जैसा कुछ शटर के अन्दर से निकला हुआ था। जिसको पुलिस ने स्थानीय लोगों के द्वारा हंगामा करने पर सील कर दिया गया और फॉरेंसिक टीम जाँच के लिए बोला गया हैं। जिसके बाद पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

वही इस दौरान मौजूद रहे नगर DSP रामनरेश पासवान, अहियापुर थाना प्रभारी विकास कुमार और पुलिस बल।

नारायणपुर से 110 लोगों का सैंपल जांच में भेजा GS NEWS



 नारायणपुर - पीएचसी नारायणपुर से कोराना महामारी को लेकर पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी,पीएचसी कर्मी, एएनएम,आशा,ममता, पत्रकार, पुलिस पदाधिकारी, मुखिया,डॉक्टर सहित लगभग 110 लोगों का सैंपल जॉच के लिए भेजा गया.आश्य की जानकारी पीएचसी पदाधिकारी डॉ बिजयेन्द्र कुमार विद्यार्थी ने दिया.




नवगछिया : युवा राजद का युवा संवाद कार्यक्रम आज GS NEWS




नवगछिया के जिला राजद कार्यालय में 17 जून बुधवार को नवगछिया में वर्तमान जन परिस्थितियों पर युवाओं के साथ विचार - विमर्श हेतु "युवा संवाद कार्यक्रम" आयोजित किया गया हैं. युवा संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव होंगे. इस कार्यक्रम में पुलिस जिला नवगछिया के युवा राजद से जुड़े कार्यकर्ता भाग लेंगे.

नवगछिया : विक्रम बने महामंत्री सोनू बने अध्यक्ष GS NEWS



नवगछिया - संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन एवं प्रदेश महामंत्री प्रवीण भगत ने प्रदेश कमिटी के निर्णय पर नवगछिया के युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जयसवाल को सम्पूर्ण वैश्य समाज भागलपुर प्रमंडलीय युवा अध्यक्ष एवं विक्रम स्वर्णकार को भागलपुर प्रमंडलीय महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया. मनोनयन पत्र मिलते ही सोनु जयसवाल ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन बखूबी से करने का प्रयास करूंगा.



गोपालपुर : दो प्रखंड के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली अभिया बाजार जाने वाली सड़क बदहाल GS NEWS

गोपालपुर - गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के दर्जनों गाँवों को जोडने वाली अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से बदहाल होकर अपने उद्धारक की बाट जोह रहा है. बताते चलें कि अभिया बाजार नवगछिया बाजार बसने से पूर्व इस इलाके का महत्तपूर्ण बाजार हुआ करता था. नवगछिया बाजार के अधिकांश मारवाडी समाज के व्यववसाई अभिया बाजार से पलायन कर नवगछिया को अपना आशियाने बनाये हैं. लत्तीपाकर से अभिया बाजार जाने वाली सडक पिछले पन्द्रह वर्षों से रखरखाव के अभाव में जीर्ण -शीर्ण हो गया है. काफी जद्दोजहद के बाद लोकसभा चुनाव के करीब छह माह पूर्व स्थानीय जदयू विधायक सह सचेतक नरेन्द्र कुमार नीरज ने इस सडक के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. उसके बाद सडक के जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाया गया. परन्तु सडक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण यह सडक पुनः पुरानी अवस्था में पहुँचने लगा है तथा हल्की बारिस में ही सडक पर जल जमाव हो जाता है.जिससे ग्रामीणों को आने -जाने में काफी परेशानी होती है. अभिया निवासी राजद के प्रखंड सचिव सह मीडिया प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने कहा कि अब इस सडक निर्माण हेतु राजद कार्यकर्त्ता आर -पार की लडाई लडेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस निर्माणाधीन सडक का प्राक्कलन नये सिरे से बना कर स्वीकृति हेतु मुख्यालय भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही सडक निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा.

भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद,चीन को भी हुआ है काफी नुकसान: सूत्र GS NEWS

पूर्वी लद्दाख में गालवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों की शहीद हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकार के सूत्रों से हवाले इस बात की जानकारी दी है। हालांकि चीन की क्षति के बारे में सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कहा है कि गया है कि चीन को भी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
इससे पहले आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में ''यथास्थिति" को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी पक्ष के प्रयास के कारण हुई। मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व में शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था।

वहीं, एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीन के 43 सैनिकों को नुकसान पहुंचा है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''सीमा प्रबंधन पर जिम्मेदाराना दृष्टिकोण जाहिर करते हुए भारत का स्पष्ट तौर पर मानना है कि हमारी सारी गतिविधियां हमेशा एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के भारतीय हिस्से की तरफ हुई हैं। हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं।" श्रीवास्तव ने कहा, ''हमारा अटूट विश्वास है कि सीमाई इलाके में शांति बनाए रखने की जरूरत है और वार्ता के जरिए मतभेद दूर होने चाहिए।" उन्होंने कहा, ''इसके साथ ही हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

चीन ने भी माना कि मारे गए उसके सैनिक
चीन ने भी मान लिया है कि सोमवार (15 जून) रात वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान उसके भी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि उसके कितने सैनिक हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी। चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के हवाले से चीन की सेना (पीएलए) का यह बयान जारी हुआ है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ताजा घटनाक्रम के बाद एक चीनी सैन्य प्रवक्ता ने मंगलवार (16 जून) को भारतीय सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वे सीमा पर चीनी सैनिकों के खिलाफ सभी भड़काऊ कार्रवाइयों को तुरंत रोके और बातचीत के माध्यम से विवादों को सुलझाने के सही रास्ते पर वापस आए। पीएलए ने कहा, "भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर गलवान घाटी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार किया और जानबूझकर उकसाने वाले हमले किए, जिससे गंभीर संघर्ष हुआ और सैनिक हताहत हुए।"